CG Misal Bandobast Record 2023: मिसल बंदोबस्त रिकार्ड कोरबा भूमि

CG Misal Bandobast Record | CG misal record online | कोरबा भूमि ऑनलाइन देखें | CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड ऑनलाइन | मिसल रिकार्ड छत्तीसगढ़

मिसल बंदोबस्त रिकार्ड – छत्तीसगढ़ सरकार राज्य को डिजिटलीकरण बनाने के लिए अनेक प्रयास कर रही है | सरकार ने अब मिसल बंदोबस्त रिकार्ड को ऑनलाइन कर दिया है और इसके लिए एक पोर्टल भी लौंच किया है | अगर आप भी यह रिकॉर्ड देखना चाहते है तो आप छत्तीसगढ़ शासन कार्यालय कलेक्टोरेट रायपुर  की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के देख सकते है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको Misal bandobast records chhattisgarh (cg) को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

CG Misal Bandobast Record

राज्य को डिजिटलीकरण बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की यह एक अच्छी पहल है | राज्य के कुछ जिलो जैसे की कोबरा, जांजगीर ,धमतरी ,बिलासपुर ,रायपुर ,रायगढ़ ,दुर्ग में ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है | अगर आप भी अपना मिसल बंदोबस्त रिकार्ड देखना चाहते है तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के देख सकते है | आपको यह रिकॉर्ड देखने के लिए किसी सरकारी कार्यालय के चकंर नहीं काटने पड़ेंगे अब आप ऑनलाइन अपने घर पर बैठे देख सकते है क्युकी सरकार ने इसके लिए एक पोर्टल जारी किया है |

Misal Bandobast Record Highlights

योजना का नामCG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड
योजना टाइप राज्य सरकार की
लाभार्थी राज्य की लोग
उद्देश्य राज्य के लोगो को मिसल बंदोबस्त रिकार्ड ऑनलाइन
देखने की सुविधा प्रदान करना

Misal Bandobast Records Chhattisgarh (CG)

ऑनलाइन पोर्टल की मदद से आप मिसल बंदोबस्त रिकार्ड देख सकते है और इसे डाउनलोड भी कर सकते है | इस रिकॉर्ड को 1929-43 में तैयार किया गया था | किसानो के लिए यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसमे उसके मूल जाती का विवरण होता है | राज्य के कुछ जिलो में ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जबकि कुछ जिलो में अभी नहीं की गयी है | सरकार के द्वारा Misal Bandobast Record को ऑनलाइन उपलब्ध करवाया गया है ताकि लोगो को किसी भी परेसानी का सामना ना करना पड़े |

मिसल बंदोबस्त रिकार्ड का उद्देश्य

ऑनलाइन पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश को डिजिटलीकरण बनाना है अब लोगो को मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड देखने के लिए किसी सरकारी कार्यालय के चकर नहीं काटने पड़ेंगे अब आप ऑनलाइन अपने घर पर बैठे देख सकते है | अगर आपके पास इन्टनेट है तो आप अपने मोबाइल की मदद से अपना मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड देख सकते है इससे राज्य के लोगो के समय की और पैसो दोनों की बचत होगी | Misal Bandobast Record देखने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है राज्य का हर नागरिक इस पोर्टल पर आकर के रिकॉर्ड देख सकते है और उसको डाउनलोड कर सकता है |

CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड ऑनलाइन कैसे देखें ?

अगर आप भी मिसल बंदोबस्त रिकार्ड ऑनलाइन देखना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ शासन कार्यालय कलेक्टोरेट रायपुर की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
Misal Bandobast Records Chhattisgarh (CG)
  • वेबसाइट के होम पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे की जिला ,तहसील ,राजस्व नंबर ,प.ह.नं., गावं ,अभिलेख दर्ज करने है और खोजें पर क्लिक करना है | उसके बाद आपके समाने मिसल बन्दोबस्त रिकॉर्ड ओपन हो जायेगा कुछ इस प्रकार से :-
मिसल बन्दोबस्त
  • यह लिस्ट नाम के अनुसार आपके सामने ओपन हो जायेगा इसमें आपको अपना नाम खोजना है और उस पर क्लिक करना है उसके बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
मिसल बंदोबस्त का अर्थ
  • आपके सामने आपका Misal Bandobast Record आ जायेगा आप प्रिंट पर क्लिक करके इसे डाउनलोड भी कर सकते है |

    CG मिसल बंदोबस्तरि कार्ड कोरबा भूमि ऑनलाइन कैसे देखें ?

    • इसके लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ शासन कार्यालय कलेक्टोरेट रायपुर की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे की जिला ,तहसील ,राजस्व नंबर ,प.ह.नं., गावं ,अभिलेख दर्ज करने है और खोजें पर क्लिक करना है |
    CG mahasamund misal record
    • इस पेज पर आने के बाद आपके सामने नाम के अनुसार मिसल बन्दोबस्त ओपन हो जाएगी इसमें आपको अपने नाम का चयन करना है उसके बाद आपको अपने नाम के आगे Select का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
    • उसके बाद CG मिसल बंदोबस्तरि कार्ड कोरबा भूमि रिकॉर्ड आपके सामने आ जायेगा आप प्रिंट पर क्लिक करके इसे डाउनलोड भी कर सकते है |

    ऐसे गाँव जिनके डाटा उपलब्ध नही है

    तरपोंगालिमतरादावनबोड़कठवा
    कचलोनमोहभटठाखिलोरागवरमुंड
    फरहदारोहासीदिवानपुरभालूडिग्गी
    दयालपुरचंद्रनगरशंकरनगरनरतोरा
    भटगांवकोसमकुंडाओड़काकनताराद्धार वन
    सरसींवारायकोनादगोरीमहाल
    छिरचुंवाचोरभटठीकिसड़ाडुमरघाट
    हरदीमहकमछतवनअड़गड़ी
    अकोलडीह खपरीअकोलीखुर्दभंडारपुरीजरहीडीह
    धोबभटठीक़ागदेहीपारागांवपेन्ड्रा
    अकोलाकलागिधवागौरभाटकोसममुडा
    सोनपैरीचांपाझररवेलीकुसियारबरछा
    मड़वाडीहबेहरावालपीपरछेड़ीचिपरी
    भेन्डरीदेवपरसुलीपीपरछेड़ीखुर्दनगबेल
    गोंडलवायकोनईमुडराबाघमारझोलाराव
    सातधरबारूलाझालखम्हारगरहाडीह
    बुटेंगागरियाबंदनहरगांवधोबनडीह
    भैरामुड़ागरमनतोरानवापाराघोटियाभर्री
    मोहलाईखुर्सीपारसेम्हरढापढोलसराई
    भैंसातराउरतुलीबेलकीवायशुक्लाभाठा
    देवरीबहरादर्रीवायमरदाडीहभूतबेड़ा
    रावनडिगीसेम्हराधमकाठोनीमोंगराभर्री
    पंडरीपानीबालठेमाबोईरगांव खुर्दमोटीपानी
    मारागांवटोरीभुईफुलबहनरक्सापथरा
    अच्छाछड़कालादाबहराकोटेनगरीबा
    तुपेंगामातरमालसातमारभाटापानी
    भैंसामुड़ाआमामोरानगरारगाजीमुड़ा
    अमलोरहथौड़ाडीहजोबामौहानाला
    सोरिदखुर्दअमेठीलोहझरसहबीनकछार
    नवापाराबीजापालकुडेमाकोदोमली
    नागिनबहराघोघराटेंगनभाठागोडेना
    लोहझररानीपरतेवाखड़माकोदोमाली
    फुलझरपोंडकनेसरकोयबा
    कटझरियामढे़लीसोनबहरा अ0षुन्यउदन्ती
    गोनबोरामलियारविजयपुरफरसरा
    केंवटीझरमातरबहराचितामाड़ामरघाट
    दुल्लाजलकीपानीनवाडीहकांडसर
    अंजोरडीहबरपानीभरूवामुड़ापीपलखुंटा
    घोटपानीकोडापालपंडरीपानीगोड़झिरनीखोल
    गहनाबहराडडइपानी वनभीरालाटघूमरगुड़ा
    छोटेगेांबरापंडरीपानीजिडारगाड़ाघाट
    मोखागुड़ाघुघियामुड़ालाटापारादेवभोग
    अमाड़दावरीभाटापिसीपारा

      नाम के अनुसार रिकॉर्ड देखने की प्रक्रिया

      • सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ शासन कार्यालय कलेक्टोरेट रायपुर की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर आपको नाम के अनुसार खोजें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
      नाम के अनुसार रिकॉर्ड देखने की प्रक्रिया
      • आपको अपना नाम दर्ज करना है उसके बाद तह्सली का चयन करना है और खोजें पर क्लिक करना है विवरण आपके सामने आ जायेगा |

      ग्राम अनुसार डाटा देखने की प्रक्रिया

      • इसके लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ शासन कार्यालय कलेक्टोरेट रायपुर की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | site के होम पेज पर ग्राम अनुसार डाटा देखें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
      मिसल रिकार्ड महासमुंद
      • मांगी गई जानकारी दर्ज करके खोजें पर क्लिक करना है विवरण आपके सामने आ जायेगा |

        सुझाव देने की प्रक्रिया

        • अगर आप सम्बन्धित विभाग को किसी भी प्रकार का कोई सुझाव देना है तो आपको छत्तीसगढ़ शासन कार्यालय कलेक्टोरेट रायपुर की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर आपको सुझाव का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
        मिसल रिकार्ड कोरबा
        • इस पेज पर आने के बाद मांगी गई जानकारी आपको फॉर्म में दर्ज करनी है और सेंड पर क्लिक करना है |

        Leave a Comment