मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2024-25: Anuprati Coaching Scheme के लिए आवेदन शुरू

Anuprati Coaching Scheme : राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए बेहद संवेदनशील निर्णय लिया है| गहलोत सरकार द्वारा EWS श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त में कोचिंग देने का निर्णय लिया गया है| सरकार द्वारा एक वर्ष के लिए फ्री में कोचिंग, रहने व खाने-पिने का खर्च उठाने के लिए अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की है|

इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के विद्यार्थी उठा सकेंगे | इस आर्टिकल में हम आपको मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है, किस प्रकार से इस योजना का लाभ हम ले सकते है आदि के बारे में विस्तार से जानेगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।

Contents hide

CM Anuprati Coaching Scheme

राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के होनहार विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आर्थिक सहयोग के साथ-साथ रहने तथा खाने-पिने की उचित व्यवस्था करने के लिए एक योजना शुरू की गयी है जिसे मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान नाम दिया गया है| मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान विद्यार्थियों के लिए पुरे एक वर्ष की समयावधि तक राजस्थान तथा केंद्र सरकार द्वारा निकाली जाने वाली भर्तियों की तैयारी करने का अवसर प्रदान करेगी|

इस योजना का लाभ उन विद्यार्थियों को दिया जायेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम है तथा इसके अलावा कक्षा 10 तथा 12 के अंकों को भी आधार मानकर विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा| योजना के तहत यह भी मानदंड रखा जायेगा कि चयनित विद्यार्थियों में कम से कम 50 प्रतिशत बालिकाएं हों|

राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना 

अनुप्रति कोचिंग योजना के लाभ

आर्थिक रूप से पिछड़े बालकों के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के निम्न फायदे मिलेंगे-

  • पात्र विद्यार्थियों को हर वर्ष 40 हजार रुपये रहने तथा खाने पिने के लिए दिए जायेंगे|
  • विद्यार्थी सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे|
  • प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपने कैरियर बनाने के लिए अवसर प्रदान किये जायेंगे|
  • आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने के अवसर मिलेंगे|
  • शिक्षा के क्षेत्र में सुधार तथा प्रगति होगी|
अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत तैयारी करवाई जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं

  • संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाएँ
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं
  • SI (सब इंस्पेक्टर)
  • 3,600 ग्रेड पे अथवा पे-मैट्रिक्स लेवल-10 से ऊपर की अन्य परीक्षाएं
  • राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रेड पे-2400 अथवा पे-मेट्रिक्स लेवल-5 से ऊपर की परीक्षाएं
  • REET (रीट)
  • कांस्टेबल परीक्षा
  • क्लेट परीक्षाएं
  • इंजीनियरिंग तथा मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान की विशेषताएं

  • ST वर्ग के लिए योजना का संचालन जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा किया जायेगा|
  • SC, OBC, MBC और EWS वर्ग के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालन किया जायेगा|
  • अल्पसंख्यक वर्ग के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग के द्वारा की जाएगी इस योजना की निगरानी|
  • चयनित विद्यार्थियों के लिए निर्धारित किये गए विभाग उचित कोचिंग की व्यवस्था करेंगे|
  • योजना के संचालन के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को न्युक्त किया गया है|
  • यह विभाग प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों एवं अन्य संस्थानों के एम्पेनलमेंट का कार्य भी संभालेगा ताकि विद्यार्थियों को उचित कोचिंग करवाई जा सके|

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना की पात्रता

  • अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए |
  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान का लाभ वे ही विद्यार्थी ले सकेंगे जिनकी परिवार की वार्षिक आय 8 लाख/वर्ष से कम हो|
  • UPSC तथा RPSC सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा इस योजना का लाभ|
  • इस योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों में से कम से कम 50 बालिकाओं को शामिल किया जायेगा|
  • योजना के अंतर्गत चयन प्रक्रिया में कक्षा 10 तथा 12 के प्राप्तांकों को भी दी जाएगी अहमियत |
  • EWS श्रेणी के विद्यार्थी ले सकेंगे इस योजना का लाभ|
  • जिनके पिता या माता सरकारी नौकरी कर रहे हैं उन्हें पे मेट्रिक लेवल-11 का लाभ प्राप्त नहीं होने पर ही सरकारी सहायता दी जाएगी |

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रोफेशनल कोर्स ( NEET,JEE,CLAT) तथा इसके अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जैसे- ( IAS, RAS, SI, PATWARI, REET, LDC, CONSTABLE, PAY MATRIC LEVEL- 5 से ऊपर सभी परीक्षाएं ) के लिए संबल प्रदान करना | सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को समान अवसर प्रदान करना |

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना Documents

  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति-प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • गत वर्ष की परीक्षा की उतीर्ण अंकतालिका
  • अभ्यर्थी का स्वयं का बैंक खाता नंबर, बैंक IFSC कोड, ब्रांच का नाम
  • कक्षा 10 व 12 कि अंकतालिका के साथ योजना के अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी दस्तावेज

CM Anuprati Coaching Scheme Eligibility Criteria And full Detail

क्र. सं. परीक्षा का नाम समयावधि न्यूनतम योग्यता पात्र विद्यार्थियों की संख्याप्रदत सहायता राशी
1.UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 1 वर्षस्नातक या स्नातक के अंतिम दो वर्षों में अध्ययनरत तथा कक्षा 12 में 70 % अंककुल :- 200 विद्यार्थी
SC :- 35
ST :- 25
MBC :- 10
OBC :- 105
EWS :- 20
OTHERS:- 65
प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से 75 हजार रुपये
” ” ” 1 वर्ष स्नातक या स्नातक के अंतिम दो वर्षों में अध्ययनरत तथा कक्षा 12 में 60 % अंक ” ” ” अन्य संस्थानों के माध्यम से 50 हजार रुपये
2. RPSC द्वारा आयोजित RAS या अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी रीक्षा 1 वर्ष स्नातक या स्नातक के अंतिम दो वर्षों में अध्ययनरत तथा कक्षा 12 में 65 % अंक कुल :- 500 विद्यार्थी
SC :- 80
ST :- 60
MBC :- 25
OBC :- 105
EWS :- 50
OTHERS :- 180
प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से 50 हजार रुपये
” ” ” ” ” “ स्नातक या स्नातक के अंतिम दो वर्षों में अध्ययनरत तथा कक्षा 12 में 55 % अंक ” ” “ अन्य संस्थानों के माध्यम से 40 हजार रुपये
3. RPSC द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर एवं पूर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे मेट्रिक्स में पे लेवल-10 एवं उपर कि अन्य परीक्षाएं6 माह स्नातक या स्नातक के अंतिम दो वर्षों में अध्ययनरत तथा कक्षा 12 में 50 % अंक कुल :- 800 विद्यार्थी
SC :- 130
ST :- 100
MBC :- 40
OBC :- 170
EWS :- 80
OTHERS :- 280
20 हजार रुपये
4.REET ( रीट ) परीक्षा 4 माहबी.एड. / बी.एस.टी.सी. एवं कक्षा 12 में 50 % अंक कुल :- 1500 विद्यार्थी
SC :- 240
ST :- 180
MBC :- 75
OBC :- 315
EWS :- 150
OTHERS :- 540
15 हजार रुपये
5.RSSB द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे- पटवारी, कनिष्ठ सहायक हेतू , पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान की पे लेवल-5 से ऊपर की तथा पूर्व कि ग्रेड पे 3600 एवं पे लेवल-10 की अन्य परीक्षाएं 4 माह स्नातक में अध्यनरत / कक्षा 12 तथा RS-CIT अथवा कंप्यूटर कोर्स या ओ लेवल / उच्च स्तरीय कंप्यूटर सर्टिफिकेट / डिप्लोमा एवं कक्षा 12 में 50 % अंक कुल :- 1200 विद्यार्थी
SC :- 195
ST :- 145
MBC :- 60
OBC :- 255
EWS :- 120
OTHERS :- 425
10 हजार रुपये
6. कांस्टेबल परीक्षा 4 माह कक्षा 10 में 50 % अंक कुल :- 800 विद्यार्थी
SC :- 130
ST :- 100
MBC :- 40
OBC :- 170
EWS :- 80
OTHERS :- 280
10 हजार रुपये
7. इंजिनीरिंग या मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2 वर्ष (कक्षा 11 एवं 12 में,) कक्षा 10 में 70 % अंक कुल :- 4000 विद्यार्थी
SC :- 640
ST :- 480
MBC :- 200
OBC :- 840
EWS :- 400
OTHERS :- 1440
प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से 70 हजार रुपये
” ” “ ” ” ” कक्षा 10 में 60 % अंक ” ” ” “ अन्य संस्थानों के माध्यम से 55 हजार रुपये
8.क्लैट परीक्षा 1 वर्ष कक्षा 10 में 60 % अंक कुल :- 1000 विद्यार्थी
SC :- 160
ST :- 120
MBC :- 50
OBC :- 210
EWS :- 100
OTHERS :- 360
प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से 40 हजार रुपये
” “1 वर्ष कक्षा 10 में 50 % अंक ” ” ” “ अन्य संस्थानों के माध्यम से 25 हजार रुपये

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको SMJE Portal पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको लोग इन या sign up के दो ऑप्शन दिखाई देंगे
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
  • जैसे ही आप किसी एक आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप राजस्थान SSO की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जायेंगे।
  • SSO की ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना है।
rajasthan sso id login
  • अब आप यदि पहले से SSO पर पंजीकृत हैं तो लोग इन करना है अन्यथा sign up करना है |
  • यदि आप sign up करते हैं तो आपको sso id बनानी है और उसके बाद id पासवर्ड डालकर लोग इन करना है |
  • लॉग इन करने के बाद SJE के आप्शन पर क्लिक करना है |
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • इसके बाद आपको CM Anuprati Coaching का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
अनुप्रति-कोचिंग-योजना-2021-ऑनलाइन आवेदन-प्रक्रिया
  • इसके बाद आपको इस प्रकार का पेज दिखाई देगा|
मुख्यमंत्री-अनुप्रति-कोचिंग-योजना-ऑनलाइन-पंजीकरण
  • आपको इसमें से योजना के चयन में अनुप्रति कोचिंग योजना का चयन करना है |
  • लोग इन टाइप में अगर आप विद्यार्थी है तो उसका चयन करना है और कोचिंग संस्थान हैं तो उसका चयन करना है |
  • आपको अपने स्तर के अनुसार किसी एक का चयन करना है|
  • इसके बाद आपको Proceed के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने नया डैशबोर्ड खुल जायेगा जिसमे आपको Applicant Profile के आप्शन पर क्लीक करना है|
  • अब आपके सामने प्रोफाइल आ जाएगी जिसमें आपको अपनी जानकारी भरनी है जैसे-
  • Personal Information
  • Address Information
  • Financial Information
  • इसके बाद डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है जैसे-
  • मूल-निवास प्रमाण पत्र
  • जाति-प्रमाण पत्र
  • स्वयं द्वारा सत्यापित आय प्रमाण पत्र
  • इसके बाद आपको सेव प्रोफाइल पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आगे की प्रोसेस पूरी करनी है|
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021 ऑनलाइन अप्लाई
  • अब आपको जिस भी एग्जाम की तैयारी करनी है,उसका चयन करना है |
  • इसके बाद जिस कोचिंग संस्थान में अध्ययन करना है,उसका चयन करना है|
  • अब आपको योग्यता का प्रमाण पत्र अपलोड करना है |
  • अंत में आपको आवेदन फाइनल सबमिट करना है|

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना स्टेटस चेक कैसे करें?

इस योजना में आपका एडमिशन हुआ है नहीं कैसे देखें ? अगर ये सवाल आपके मन में चल रहा है तो आपको बता दें कि आप अपने आवेदन को ट्रैक करके इसके बारे में पता लगा सकते हैं और जब आपको इस योजना के तहत कोचिंग मिल जाएगी तो इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी | एप्लीकेशन ट्रेकिंग करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको अपनी sso id को ओपन करना है |
  • इसके बाद आपको अपने id व पासवर्ड डालकर लोग इन करना है |
rajasthan sso id login
  • अब आपको sso का होम पेज दिखाई देगा जिस में आपको SMJE SMS के आप्शन पर क्लिक करना है |
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • इसके बाद आपको अनुप्रति कोचिंग योजना के आप्शन पर क्लिक करना है |
cm anuprati coaching yojna online application track
  • अब आपके सामने नया पेज कुछ इस तरह से दिखाई देगा |
Anuprati-Coaching-Scheme-Online-Application-Form-Tracking-Process
  • इसमें आपको योजना के नाम में अनुप्रति कोचिंग योजना भरना है |
  • लोग इन टाइप में स्टूडेंट का चयन करना है |
  • इसके बाद प्रोसीड के आप्शन पर क्लिक करना है |
राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना एप्लीकेशन ट्रैक
  • अब आपको यहाँ पर Application List के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे से आपको View Trail के आप्शन पर क्लिक करना है |
एप्लीकेशन स्टेटस ऑफ अनुप्रति कोचिंग स्कीम
  • अब आपके सामने आवेदन के सबमिट करने की तिथि तथा अन्य सभी तिथियाँ , आवेदन को रिमार्क करने की तिथि, तथा आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी आ जाएगी |
  • आपको यहाँ पर अपने आवेदन को ट्रैक करने तथा योजना के लिए कोचिंग के allotment की जानकारी भी मिल जाएगी|
  • जब आपको कोचिंग मिल जाएगी तो उस कोचिंग का नाम तथा अन्य सभी जानकारी यहाँ देखने को मिल जाएगी |

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना List 2024 में नाम चेक करना

यदि आपने आवेदन किया है और आपको नहीं पता कि आपका नाम इस योजना में है या नहीं तो इसके लिए आपके पास आवेदन के समय दिए गए एप्लीकेशन संख्या होना अनिवार्य है | इसके बाद ही आप लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं |

  • सबसे पहले आपको SMJE पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको SJMS Application Status के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको योजना के नाम का चयन करना है , शैक्षणिक सत्र का चयन करना है , एप्लीकेशन नंबर डालने है तथा दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करके गेट स्टेटस पर क्लिक करना है |
  • अब आपके एप्लीकेशन का स्टेटस दिखाए दे देगा यदि आपका चयन हुआ है तो आपको योजना के अंतर्गत दी गयी कोचिंग संस्थान का नाम भी आ जायेगा |

अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 कोचिंग चेंज करना

मुख्यमंत्री कोचिंग योजना में यदि आपको कोचिंग बदलनी है तो आप इसके लिए स्वतंत्र हैं तथा ऑनलाइन बदल सकते हैं | कोचिंग बदलने के लिए आपको कोचिंग एलोट होने से पहले बदलना होगा, वरना आप नहीं बदल पाएंगे | यदि आपको कोचिंग बदलनी है तो आप निचे दिए गए पदों को फोलो करें-

  • सबसे पहले आपको SSO ID की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको अपने id व पासवर्ड डालकर लोग इन करना है |
  • अब आपको sso का होम पेज दिखाई देगा जिसमें आपको SMJE SMS के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको SMJE SMS के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको अनुप्रति कोचिंग योजना के आप्शन पर क्लिक करना है |
Anuprati-Coaching-Scheme-Online-Application-Form-Tracking-Process
  • इसमें आपको योजना के नाम में अनुप्रति कोचिंग योजना भरना है |
  • लोग इन टाइप में स्टूडेंट का चयन करना है |
  • इसके बाद प्रोसीड के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने अनुप्रति कोचिंग योजना का डेसबोर्ड ओपन हो जायेगा|
  • अब आपको यहाँ पर Application List के आप्शन पर क्लिक करना है |
अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन कोचिंग चेंज करना
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे से आपको Change Institute के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने सभी कोचिंग के नामों की लिस्ट आ जाएगी, जिनमें से आपको जिस इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेना है उसका चयन करना है |
  • अंत में आवेदन को फाइनल सबमिट करना है |

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना फॉर्म रिन्यू कैसे करें

जिन अभ्यर्थियों ने इस योजना के लिए गत वर्ष आवेदन किया था तथा उनको इस योजना का लाभ नहीं मिला है तो वो इस वर्ष के लिए फिर से आवेदमं कर सकते हैं | इसके लिए उनको अपनी प्रोफाइल को अपडेट करना है , ध्यान रहे की आपकी प्रोफाइल जन आधार से डायरेक्ट डाटा लेगी तो इसके लिए आपको अपने जन आधार को अपडेट कर लेना है | प्रोफाइल को अपडेट करने के बाद आपके सामने अप्लाई के लिए आप्शन आ जायेगा जिसके द्वारा आप अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |

  • सबसे पहले आपको sso को ओपन करना है इसके बाद आपको sso में all application के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको सर्च बॉक्स में SMJE लिखकर सर्च करना है |
  • इसके बाद SMJE का application आएगा उसे ओपन करना है और फिर अनुप्रति कोचिंग योजना के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको लेफ्ट साइड में दिखाई देने वाले प्रोफाइल लिस्ट के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपकी प्रोफाइल आएगी जहाँ पर एडिट प्रोफाइल के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको अपनी प्रोफाइल को जन आधार के साथ अपडेट करना है |
  • अपडेट होने के बाद अपने आप आपको अप्लाई का आप्शन दिखाई देगा जहाँ से आप आवेदन कर सकते हैं |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। कोई भी विधार्थी जो इस योजना के लिए पात्रता रखता है वह आसानी से SSO की ऑफिसियल वेबसाइट से इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के बाद आप अपने स्टेटस में यह चेक कर सकते है की आपका आवेदन सफल हुआ है या फिर नहीं।

Leave a Comment

telegram group join