DDA Housing Scheme 2024: डीडीए हाउसिंग स्कीम रजिस्ट्रेशन

DDA Housing scheme 2024: दिल्ली घर योजना की शुरुआत दिल्ली सरकार द्वारा की गयी है। इस योजना के शुरू करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य माध्यम वर्गीय, सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति तथा जनजाति के ऐसे सभी लोग जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है। इस प्रकार के घर की जरुरत वाले लोगों को कम कीमत पर घर उपलब्ध करवाने के लिए दिल्ली आवासीय योजना (डीडीए हाउसिंग स्कीम योजना)की शुरुआत की गयी है। डीडीए हाउसिंग स्कीम कुछ हद तक लोगों के लिए छत का इंतजाम कर देगी। dda housing scheme lucky draw date निर्धारित करने के बाद उस दिन लक्की ड्रा के द्वारा फ्लेट्स आवंटित किये जाते हैं। डीडीए की हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत घर लेने वाले लोगों के लिए 5 लाख की रियायत दी गयी है। इस आर्टिकल में हम आपको डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं। अतः इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।

DDA Housing Scheme 2021 : डीडीए हाउसिंग स्कीम ऑनलाइन आवेदन

What Is DDA Housing Scheme 2024

दिल्ली डेवलपमेंट हाऊसिंग स्कीम के तहत इस वर्ष 5000 घरो का निर्माण करवाया जायेगा। फ्लैट्स बनाने की जिम्मेदारी दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की होगी। current dda housing scheme का लाभ निम्न आय वर्ग (LIG), मध्य आय वर्ग (MIG) तथा उच्च आय वर्ग (HIG) के लोग ले सकते हैं। dda housing scheme delhi के अंतर्गत 10,300 नए घरों की नीलामी की जाएगी। जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग है अर्थात जो लोग EWS श्रेणी के अंतर्गत आते हैं, उन्हें 960 फ्लैट नरेला में दिए जायेंगे।

निम्न आय वर्ग (LIG) के लोगो को 8383 फ्लैट और माध्यम आय वर्ग (MIG) के लोगों को 579 फ्लैट बसंत कुंज में फ्लैट दिए जायेंगे। विधवाओं के लिए नरेला और रोहिणी में एक हजार फ्लैटों की सुविधा की जाएगी। डीडीए फ्लैट योजना में महिलाओं द्वारा ख़रीदे जाने वाले फ्लैट की कीमत 10-40 प्रतिशत कम होगी। आप डीडीए वेबसाइट की मदद से भी इस योजना के बारे में जानकारी ले सकते है।

New DDA Housing Scheme

नई डीडीए हाउसिंग योजना के लिए एक नया आवास सॉफ्टवेयर बनाया गया है। इसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से योजना का सम्पूर्ण कार्य किया जायेगा जिसमें फ्लेटों की नीलामी आवेदन से लेकर आवंटन तक की प्रक्रिया शामिल है। यह योजना वर्ष 2021 में लांच की जाएगी। इसके तहत सभी कार्य ऑनलाइन किये जायेंगे अतः इसे ऑनलाइन हाउसिंग स्‍कीम भी कहा जा रहा है। इस योजना के तहत कुल 1210 फ्लैट होंगे जिन्हें सरकार द्वारा ऑनलाइन रूप में बेचा जायेगा।

What is New Flats Scheme

दिल्‍ली के उप-राज्‍यपाल और डीडीए चेयरमैन अनिल बैजल की अध्‍यक्षता में की गयी DDA की बैठक में डीडीए ऑनलाइन हाउसिंग स्‍कीम को मंजूरी दी गयी है। DDA Housing scheme को अगले वर्ष लांच किया जायेगा। इसमें 15 प्रतिशत फ्लैट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित किये गए हैं ताकि उनको भी अपनी इच्छा के अनुसार घर मिल सके। डीडीए फ्लैट्स के लिए प्रफेरेंशियल लोकेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा। योजना के अंतर्गत निर्मित फ्लैट्स द्वारका, जसोला, मंगलपुरी और वसंत कुंज आदि जगहों पर होंगे। इन फ्लेटों की ई-निलामी ग्रुप हाउसिंग द्वारा नीलामी की जाएगी।

डीडीए हाउसिंग स्कीम न्यू अपडेट

नव वर्ष पर दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा अवसर : आपको बता दें कि ख़बरों के मुताबिक डीडीए जनवरी के पहले हफ्ते में DDA Housing scheme लॉन्च करने जा रहा है। इसमें कुल 1175 फ्लैट बिक्री के लिए रखे जाएंगे। इनमें जसोला में 3 बेडरूम के 200 फ्लैट और द्वारका में 2 बेडरूम के 700 फ्लैट शामिल किये गए हैं। इस बार ऑफर किए जा रहे सभी फ्लैट जसोला और द्वारका में अच्छी लोकेशन पर हैं। इस बार केवल एचआईजी (HIG) और एमआईजी (MIG) फ्लैट ऑफर किए जा रहे हैं। पिछली स्कीम में 1 बेडरूम वाले फ्लैट्स को लोगों ने ज्यादा भाव नहीं दिया था। इसी कारण से इस बार 1 बेडरूम वाले फ्लैट्स शामिल नहीं किए गए हैं। हालांकि द्वारका के करीब मंगलापुरी में स्थित ईडब्ल्यूएस कैटगरी के 275 फ्लैट इसमें शामिल हैं जिनकी कीमत 25 लाख रुपये से कम है।

मनपसंद लोकेशन के लिए देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

आपको बता दें की अब सरकार के द्वारा आपकी पसंदीदा लोकेशन के हिसाब से फ्लैट लेने पर अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। यदि आवेदनकर्ता या इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाला व्यक्ति दिव्यांग श्रेणी में आता है तो इसके लिए किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क देय नहीं होगा। हालांकि अभी तक शुल्क का निर्धारण नहीं किया गया है कि कितना लिया जाएगा। लेकिन जल्द ही इसके बारे में सुचना आने वाली है। अतः आप अपडेट रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

DDA Housing scheme का उद्देश्य

आज के समय में जब जीवन जीने के लिए मूलभुत आवश्यकताओं की बात की जाये तो सबके दिमाग में तीन चीजें आती हैं-रोटी,कपड़ा और मकान। लेकिन आज भी आपको बड़े शहरों में सड़क के किनारे या फूटपाथ पर बहुत सारे लोग मिल जायेंगे जिनके पास ये तिन चीजें भी नहीं होती हैं| उनके पास इतने पासी नहीं होते है कि वो अपना खुद का घर खरीद सकें। इसलिए सरकार ने उनकी घर खरीदने में सहायता करने के लिए dda group housing scheme की शुरुआत की है। ताकि वो लोग भी अपने घर के सपने को पूरा कर सकें तथा बेघर ना रहें।

DDA Housing scheme Overview

योजना का नामडीडीए फ्लैटों योजना
विभागदिल्ली विकास प्राधिकरण
लाभार्थीदिल्ली के निवासी
उद्देश्यलोगो के लिए सस्ते दर में घर उपलब्ध करवाना
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइटdda.org.in

डीडीए फ्लैट योजना के लिए दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

डीडीए हाउसिंग स्कीम के लिए पात्रता

  • उम्मीदवार दिल्ली का मूल निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास अपना पहले से कोइ घर नहीं होना चाहिए।
  • यदि पति पत्नी दोनों फ्लैट के लिए आवेदन करते हैं और लक्की ड्रा में दोनों का नाम आ जाता है तो उन्हें 1 फ्लैट ही मिलेगा।
  • आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

डीडीए हाउसिंग / फ्लैट स्कीम के लाभ

  • दिल्ली के नागरिकों को सस्ते दर में घर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
  • लाभार्थी का नाम लक्की ड्रा में कम्प्यूटर के द्वारा निकाला जाता है अतः यह DDA Housing scheme निष्पक्षता रखती है।
  • लोगों को 5 लाख तक की छूट पर घर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
  • इन फ्लैटों में लोगो के लिए गाडी पार्किंग तथा लिफ्ट की सुविधा दी जा रही है।
  • गरीब लोगों के घर के सपने को साकार किया जा रहा है।
  • विधवा महिलाओं के लिए भी नरेला में 1000 फ्लैट बनाये जाएंगे।तथा ये फ्लैट 10-40 फीसदी कम कीमत पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

डीडीए हाउसिंग योजना पंजीकृत बैंक

जो इच्छुक आवेदनकर्ता हैं,उनके लिए निचे सारणी में dda housing scheme bank finance की लिस्ट दी गयी है। आपको इन बैंकों की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर dda housing scheme booking के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

क्र.सं.बैंक का नाम 
1HDFC बैंक
2ICICI बैंक
3AXIS बैंक
4IDBI बैंक
5SBI बैंक
6CBI बैंक
7YES बैंक
8KOTAK MAHINDRA बैंक
9INDUSIND बैंक

dda housing scheme price list

वर्गसाइजकीमत
LIG or EWS28.34 TO 52.60 sq m14.95 – 28. 54 लाख
EHS24.19 to 70.57 sq m11.76 – 59.57 लाख
MIG (MIDDLE INCOME GROUP)60.04 to 109.88 sq m30.24 – 70.07 लाख
HIG (HIGHER INCOME GROUP)77.57 to 142 sq m41.62- 1.40 करोड़

डीडीए फ्लैट के लिए आवेदन शुल्क

प्रकार आवेदन शुल्क
EWS (ECONOMICALLY WEAKER SECTION)₹25,000/-
LIG (LOWER INCOME GROUP)₹1,00,000/-
MIG तथा HIG₹2,00,000/-
1BHK₹15,000/-

dda flats scheme online Apply कैसे करें?

DDA Housing scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निचे दी जा रही है। जो इच्छुक आवेदनकर्ता हैं, निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको DDA Flat Scheme की Official Website पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले अपना रजिस्टेशन करना है।
dda-housing-scheme-2021
  • रजिस्टेशन के लिए आपको अपना नाम, जन्म तिथि, पेन कार्ड, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि जानकारी सही सही भरनी है।
  • इसके बाद यूज़र आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिए जायेंगे।
  • आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड से dda flat scheme login करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म आएगा, इस फॉर्म में आपको व्यक्तिगत विवरण ,बैंक विवरण ,पता विवरण ,और आवदेन फॉर्म में श्रेणी और स्थान वरीयताओं का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको अपने हस्ताक्षर और फोटो को अपलोड करना है। आपको इसके नीचे एक घोषणा दी गयी होगी जिसे पढ़कर आपको उस पर क्लिक करके घोषणा के चेकबॉक्स पर टिक करना है।
  • अब आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • इसके पश्चात् आपको राशि का भुगतान करने के लिए आवेदन नंबर, दिनांक और पंजीकरण राशि दिखते हुए सब्मिशन स्क्रीन दिखाई देगी।
  • जमा की जाने वाली धनराशि चालान के माध्यम से, नेट बुकिंग या एनईएफटी /आरटीजीएस के माध्यम से पंजीकरण राशि का भुगतान कर सकते है।
  • मेक पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद एक स्क्रीन दिखाई देगी जिसमे आपको आवेदन पत्र संख्या ,राशि और भुगतान करने का विवरण होगा।
  • राशि का भुगतान करने के बाद एक्सेप्ट पर्ची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • इसके बाद आप इस पर्ची का प्रिंटआउट निकालकर रख सकते हैं और भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

डीडीए हाउसिंग स्कीम के लिए ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान

  • सर्वप्रथम आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइ के होम पेज पर आपको payment का ऑप्शन दिखाई देगा , इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब next पेज खुलेगा आपको इस पेज पर Online Payment For DDA Flats/Plots/Group Housing Properties/cooperative Society/Unauthorised Colonies.के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब next पेज पर आपको make payment का लिंक दिखाई देगा , इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद next पेज खुलेगा, इस पेज पर आपको लॉगिन विवरण जैसे चालान नंबर ,मोबाइल नंबर कैप्चा कोड आदि आदि डालना है और लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आप dda flat के लिए पेमेंट कर सकते है।

डीडीए हाउसिंग स्कीम पेमेंट स्टेटस कैसे देखें?

  • सर्वप्रथम आपको DDA Housing scheme की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइ के होम पेज पर आपको payment का ऑप्शन दिखाई देगा , इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब next पेज खुलेगा आपको इस पेज पर Online Payment For DDA Flats/Plots/Group Housing Properties/cooperative Society/Unauthorised Colonies.के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब एक नया पेज खुलेगा , इस पेज पर आपको payment status का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको नए पेज में चालान नंबर भरना है।
  • फिर आपको सर्च के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर भुगतान की स्थिति आ जाएगी।

Current/ Live Housing Scheme In DDA Housing Scheme

  • Amalgamable LIG FLATS AS PAIR ONLINE RUNNING SCHEME
  • dda flats scheme (for sc/st applicants)
  • DDA Housing Scheme (EWS Flats)

डीडीए हाउसिंग स्कीम हेल्पलाइन नंबर

  • अगर आपको इस योजना के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • होम पेज पर Contact Us के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आपके सामने विभाग के हेल्पलाइन नंबर की सूचि आ जाएगी।

Leave a Comment

sarkari yojana