Delhi DDA PM Uday Yojana : दिल्ली की अवेध कोलोनियों मे रहने वाले लोगो को अब डरने की जरूरत नहीं है क्यूकी सरकार उनके लिए लाई है प्रधानमंत्री उदय योजना जिसके तहत इन लोगो को जो की आवेध कोलोनियों मे रह रहे है उनको मालिकाना हक मिलेगा एसे लोग DDA पीएम ऊदय योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करके अपने घर के मालिक बन सकते है इसका मतलब यह हुआ की अगर आप अपने घर की रजिस्ट्री करना चाहते है तो आपको पीएम उदय योजना के तहत आवेदन करना होगा जो की आप इसकी आधिकारीक वैबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | आपके मन में यह सवाल होगा की पीएम उदय योजना क्या है इसके बारे में हम आपको जानकारी इस आर्टिकल में देंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
Delhi DDA PM Uday Yojana
दिल्ली के अवेध कॉलोनी मे रहने वाले लोगो को अब सरकार पीएम उदय योजना के तहत रजिस्ट्री देगी इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है और आप अपने घर के मेल हो सकते है जारी सरकार ने पहले इस योजना के लिए कोई पोर्टल जारी नहीं किया था इस योजना के तहत आपको DDA प्रधानमंत्री उदय योजना के तहत आप आवेदन करना होगा जिसके तहत आपको बहुत ही कम शुल्क पर आपको आपके घर के रजिस्ट्री के कागजात सोंप दिये जाएंगे |
दिल्ली की ये अवेध कोलोनिआ हमेसा चुनाव का मुधा रही है 2019 मे देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने इन अनिधिकृत कोलोनियों के आरडबल्यूए लोगो के सामने इस पीएम उदय योजना का शुरू करने का ऐलान किया था जेसा की आप जानते है की जिन घरो की रजिस्ट्री नहीं है वो बैंक से लोन नहीं ले सकते है लेकिन अब पीएम उदय योजना के तहत घरो की रजिस्ट्री मिलने के बाद आप किसी भी बैंक से लोन ले सकते है यह दिल्ली के लोगो के लिए एक बहुत बड़ी खुसी की बात है |
प्रधानमंत्री उदय योजना का उद्देश्य
दिल्ली मे बहुत सारी अवेध कोलोनिया है और वह पर बहुत लोग रहते है इन लोगो को हमेसा यह डर रहता था की कब उनको बेघर कर दिया जाएगा लेकिन्न अब सरकार इस योजना के तहत इन लोगो के घर का रजिस्ट्री करेगी अब जिससे ये कोलोनिया अवेध नहीं रहेगी इन लोगो को अपने घर का मालिकाना हक मिल जाएगा अब अगर कोई बाहर का व्यक्ति इन कोलोनियों मे घर लेता है तो वह बिना डर के घर ले सकता है |
मकान / फ्लैट रेजिस्ट्रेसन फीस
पीएम उदय योजना के तहत मकान पर रेजिस्ट्री की फीस बहुत ही कम है अगर कोई 100 गज का प्लॉट है तो उस पर मुश्किल से 5000 हजार रुपए रेजिस्ट्री शुल्क है जो की बहुत ही कम है अगर यह शुल्क सर्कल रेट के अनुसार देखा जाए तो मानलों की 20 हजार प्रति वर्गमीटर है कोई एरिया है उस पर चार फ्लेट है तो ये पेसे चार मे डिवाइड हो जाएगे और बाँट जाएंगे 5000 रुपए मे यानि की चार भागो मे |
प्रधानमंत्री उदय योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण केसे करे
अगर आप दिल्ली के निवाशी है और आपका घर भी किसी अवेध कॉलोनी मे आता है तो आप अपने घर का रजिस्ट्री करने के लिए कुछ इस प्रकार से रेजिस्ट्रेशन कर सकते है –
- आपको सबसे पहले दिल्ली के DDA पीएम उदय योजना के आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होता है।
- इस होम पर आने के बाद आपको Registration का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होता है।
- इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है उसेक बाद आपको Send OTP पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP आता है वो आपको दर्ज करने है | सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है |
- आपको बता दे की यह फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर या फिर आपके ईमेल आईडी पर इस फॉर्म से संबन्धित के जानकारी प्राप्त होगी जो की आपको सेव करके रखनी है इसी पर आपके लॉगिन के डिटेल्स आएगी |
- जब आपके मोबाइल नंबर पर या फिर ईमेल आईडी अपर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड मिल जाता है तो आपको अब लॉगिन करना होता है अब आपको होम पेज पर आना है और आपको यहा पर File Application का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होता है इस पर आपको अपने मोबाइल नंबर डालने होते है फिर Send OTP पर क्लिक करे और ओटीपी दर्ज करे उसके बाद login करे और इस प्रकार से आपका आवेदन पूरा हो जाता है |
मकान / फ्लैट स्टेटस चेक केसे करे
- अगर आपके द्वारा किए गए आवेदन की स्थिति के बारे मे आप जानना चाहते है तो आप कुछ इस प्रकार से जान सकते है :-
- इसके लिए आपको पहले की तरह पीएम उदय योजना की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होता है होम पेज पर आने के बाद आपको Published Applications का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना होता है |
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दिल्ली के अवेध मकान फ्लेट्स का स्टेटस की लिस्ट खुल जाएगी इस पेज पर आने के बाद आप अपना नाम देखकर अपना स्टेट्स चेक कर सकते है |
- अगर आप अस्वीकृत आवेदको की लिस्ट देखना चाहते है तो आप होम पेज पर आइये यह पर आपको Disposed Applications का ऑप्शन देखाई देगा उस पर आप क्लिक करे आपके सामने इन आवेदको की लिस्ट ओपन हो जाएगी |
लागू किए गए आवेदन
- इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम उदय योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Disposed Application का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आने के बाद आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाती है आप Case ID पर क्लिक करने पर आपके सामने विवरण आ जाता है आप प्रिंट पर क्लिक करके इसका प्रिंट निकाल सकते है |
प्रिंट पंजीकरण और जीआईएस सर्वेक्षण विवरण की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Print Registration And GIS Survey Detail का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आने के बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने है उसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आप प्रिंट निकाल सकते है |
PM UDAY Delhi Processing Center
Sr.No | Processing Center Name | Address | Zone |
1. | Pitampura | 2nd Floor, LU Block DDA Market, Pitampura, Delhi | North |
2. | Dwarka | Nagrik Suvidha Kendra, DDA Nursery, Sector 5, Dwarka, Delhi | West |
3. | Hauz Khas | Picnic Hut, Deer Park, Hauz Khas, Near Hauz Khas Village, New Delhi | South |
4. | Laxmi Nagar | Plot No. 4, Shop No. 6, Ground Floor, DDA Building, Laxmi Nagar District Center, Delhi. | East |
हेल्पलाइन नंबर
- दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको पीएम उदय योजना रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी प्रदान की है अगर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क भी कर सकते है |
- इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |वेबसाइट के होम पेज पर आपको Help Desk का आप्शन दिखाई देगा |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जायेगा इस पेज पर आपके सामने साडी कांटेक्ट डिटेल ओपन हो जाएगी |