ई मित्र कैसे खोले? : Emitra Rajasthan, रजिस्ट्रेशन

Emitra Rajasthan : यह एक एसी सुविधा है जो राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के लोगो को दी है इस पोर्टल के जरिये आप मोबाइल के बिल ,पानी के बिल ,बिजली के बिल ,मूल निवास बनाना ,विवाह प्रमाण पत्र ,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र ,रेवेन्यु कोर्ट मैनजमेंट ,रोजगार के लिए आवेदन करना ,परीक्षा की फीस भरना आदि काम राजस्थान के लोग अपने घर पर बैठेकर कर सकते है | इस आर्टिकल में हम जानेगे की ई मित्र राजस्थान क्या है और इसके क्या लाभ है साथ ही हम यह भी जानेगे की अगर हमे Emitra Rajasthan लगाना हो तो हम इसके लिए किस प्रकार से आवेदन कर सकते है इसलिय आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े |

ई-मित्र राजस्थान
Contents hide

Rajasthan Emitra Rajasthan 2024

आप ई मित्र के द्वारा अब कोई भी काम ऑनलाइन अपने घर पर बैठे कर सकते है कोई भी अगर आपको डॉक्यूमेंट बनाना हो तो वो आप ई मित्र की सहयता से कर सकते है | राजस्थान सरकार ने अपने सभी जिलो में इस पोर्टल की शुरुवात की है | अगर आप एक बरोजगार शिक्षित है तो आप अपना खुद का ई मित्र करके रोजगार प्राप्त कर सकते है | इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप अपना खुद का Emitra Rajasthan कैसे खोल सकते है | अगर आप ई मित्र राजस्थान के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप emitra.rajasthan.gov.in portal पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

ई मित्र में एक संचालक होता है राज्य सरकार ने सभी काम के लिए कोई ना कोई शुल्क फिक्स किया है वह शुल्क ई मित्र संचालक आपसे लेता है और उसी से उसकी आमदनी होती है अगर आप भी अपना खुद का ई मित्र राजस्थान लगाना चाहते है तो आप प्रति महीने के 20 हजार से लेकर के 40 हजार रूपये तक कमा सकते है |

emitra Rajasthan Highlights

योजना का नाम ई मित्र कैसे खोला जाता है
टाइप राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गया पोर्टल
राज्य राजस्थान
लाभार्थी राज्य के सभी लोग
उद्देश्य लोगो को सरे काम ऑनलाइन करने की सुविधा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट emitra.rajasthan.gov.in

ई मित्र राजस्थान पर होने वाले काम

Emitra Rajasthan के जरिये अनेक प्रकार के काम किये जाते है जो की हम निचे देखेंगे::-

  • ई मित्र के जरिये जनसुनवाई और प्रकशिक्ष्ण की सुविधा उपलब्ध है |
  • आधार कार्ड बना सकते है
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन
  • जन जन आधार कार्ड
  • मोबाइल रिचार्ज
  • बैंकिंग काम किये जाते है
  • बिजली ,पानी आदि के बिल भरे जाते है
  • फर्टिलाईजर बेचने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है |
  • सेल परमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है
  • वाटर स्टोरेज टैंक सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते है |
  • Utility Bill Payment सेवा प्रदान की जाती है |
  • राज्य में लगभग 15 हजार से अधिक ई मित्र बैंकिंग सेवा दे रहे है |
  • ई मित्र राजस्थान की मदद से आप नगद पैसे निकाल सकते है |

emitra Rajasthan का उद्देश्य

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ के ही छत्त के निचे देना है | राज्य का कोई भी व्यक्ति राज्य के किसी भी कोने से इस ई मित्र की सुविधा लेकर के लिए किसी किसी भी जॉब के लिए आवेदन कर सकता है या फी कोई ही सरकारी काम के लये आवेदन कर सकता है | पहले जब ई मित्र नहीं होता था तो गावं के लोगो को कोई भी सरकारी काम करने के लिए ओफ्फिसो के चक्कर काटने पड़ते है अगल अगल काम के लिए अगल अगल ऑफिस में जाना पड़ता था लेकिन ई मित्र राजस्थान के जरिए अब लोग एक ही जगह पर अनेक प्रकार के काम कर सकते है |

ई मित्र राजस्थान के लिए पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए |
  • राज्य का कोई भी व्यक्ति emitra rajasthan registration कर सकता है |
  • अगर आप भी ई मित्र लगाना चाहते है तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आपके ईमेल पर लोगिन आईडी और पासवर्ड आते है उससे आप emitra Login कर सकते है |
  • emitra लगाने के लिए आपके पास कोई छोटी जगह होनी चाहिए या अप अपने घर पर भी ईमित्र लगा सकते है |
  • आवेदक कम से कम क्लास 10 th पास होना चाहिए
  • आवेदक को हिंदी और इंग्लिश की टाइपिंग आणि चाहिए
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल होनी जरुरी है |
  • आपके पर इन्टरनेट कनेक्शन होना जरुरी है |

emitra Rajasthan लगाने के लिए आवश्यक चीजे

अगर आप अपना खुद का ई मित्र लगाना चाहते है तो आपको कुछ चीजो की जरूरत पड़ेगी जो की कुछ इस प्रकार है :-

  • आपके पास कंप्यूटर होना चाहिए
  • इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए
  • प्रिंटर
  • कंप्यूटर देस्ख टेबल होनी चाहिए
  • लेमिनेशन मशीन
  • फाइल बनाने के लिए बाइंडिंग मशीन
  • बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्केनर

ई मित्र राजस्थान रजिस्ट्रेशन लगाने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • क्लास 10 की मार्कशीट
  • 100-100 रूपये के दो स्टाम्प पेपर
  • बैंक पासबुक
  • चरित्र प्रमाण पत्र यानि को पुलिस वेरिफिकेशन
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

ई मित्र राजस्थान के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

अगर आप भी अपना खुद का ई मित्र लगाना चाहते है अगर आप भी लोगो की मदद करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे :-

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले ई मित्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Login का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | लॉग इन पर क्लिक करने के बाद आप राजस्थान SSO की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाते है | emitra registration करने के लिए आपको सबसे पहले SSO registration करना होता है |
rajasthan sso
  • राजस्थान SSO वेबसाइट पर आने के बाद अगर आपकी SSO आईडी बनी हुई है तो आपको Login करना है और अगर SSO ID नहीं बनी है तो आपको SSO ID बनानी होगी |
  • आप राजस्थान SSO ID जन आधार कार्ड ,भामाशाह कार्ड ,फेसबुक या google account से बना सकते है | रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड मिल जाता है उसके बाद आपको Login करना होता है |

Emitra Rajasthan के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • बहुत सी कम्पनियां एसी होती है जो ई मित्र खोलने में आपकी मदद करती है इन कम्पनिओं को LSP (Local Service Provider) कहा जाता है | LSP ई मित्र के अलावा अन्य सेवाएँ भी आपको प्रदान करती है | आपको अपने सभी दस्तावेज लेकर के अपने नजदीकी LSP में जाना है और जमा करवाना है |
  • यह कम्पनी कुछ निर्धारित शुल्क आपसे लेगी और आपको लाइसेंस देगी | अलग अलग LSP कम्पनिओं का शुल्क और लाइसेंस देने के लिए नियम अलग अलग हो सकते है |
  • Rajasthan eMitra LSP कम्पनिओं से कांटेक्ट करने के लिए आपको सस्बे पहले ई मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर आपको ई मित्र LSP का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
rajasthan emitra contact number
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपके सामने Rajasthan eMitra LSP कम्पनिओं की डिटेल और उनके सम्पर्क नंबर ओपन हो जायेंगे |

Emitra Rajasthan Login करने की प्रक्रिया

  • लॉग इन करने के लिए सबसे पहले ई मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद राजस्थान sso id की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी |
  • उसके बाद आप sso id की मदद से लॉग इन कर सकते है |

ई मित्र कैसे खोले eMitra App Download कैसे करे

  • emitra एप डाउनलोड करने के लिए आपको राजस्थान सरकार के emitra.rajasthan.gov.in पोर्टल पर आना होगा |
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको Download App का आप्शन दिखाई देगा | Download App के आप्शन में आपको तीन आप्शन पहला Android eMitra App Download
rajasthan emitra new rate list
  • दूसरा iPhone eMitra App Download
rajasthan emitra lsp
  • तीसरा Windows eMitra App Download का आप्शन दिखाई देगा | आपको जो एप डाउनलोड करना है आप कर सकते है |
rajasthan emitra all form

Emitra Rajasthan Status देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Verification Section (Track Transaction) का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
rajasthan emitra form
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है | न्यू पेज पर आपको दो आप्शन दिखाई देंगे एक होगा Transaction ID और दूसरा होगा Receipt Number का आप दोनों मेसे कोई एक सेलेक्ट कर सकते है |
  • उसके बाद आपको Enter Number बॉक्स में नंबर डालने होते है और Search बटन पर क्लिक करना होता है और आपके सामने स्टेटस आ जाता है |

राजस्थान ई मित्र न्यू रेट लिस्ट देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले राजस्थान ई मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Service Rate List का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
rajasthan emitra new rate list
  • न्यू पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा इस पेज पर आपके सामने service की लिस्ट ओपन हो जाएगी |

Transaction History कैसे जाने

  • अगर आप Transaction History जानना चाहते है तो आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Transaction History का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा |
rajasthan emitra whatsapp group
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज ओपन हो जाता है | जहा पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा | इस फॉर्म में आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जो की आपको देनी है जैसे की Department,Consumer Key ,From Date To Date |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Search बटन पर क्लिक करना है | सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Transaction History ओपन हो जाती है |

ई मित्र कैसे खोले कीओस्क लोकेट कैसे करे

  • Kiosk Locator की प्रक्रिया करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |वेबसाइट के होम पेज पर आपको Kiosk Locator का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है |
rajasthan emitra login
  • न्यू पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है इस फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जैसे की District ,Address Type ,Muncipality ,Ward ,Search By और Enter Value देनी होती है | सभी जानकारी देने के बाद आपको Search बटन पर क्लिक करना होता है और इस प्रकार से आप कीओस्क डिटेल्स देख सकते है |

Rajasthan eMitra All Form डाउनलोड करें ?

निचे हम आपको Emitra Rajasthan आल फॉर्म दे रहे है आपको जो फॉर्म डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैः :-

फॉर्म का नाम डाउनलोड लिंक
अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाती प्रमाण पत्रDownload
बकरी विकास योजनाDownload
विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतू आवदेनDownload
निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए
आवेदन
Download
निर्वाचक नामावली से नाम हटाए जाने के लिए आवेदनDownload
ग्रामीण क्षेत्रवासियों के लिए राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम
में नाम जुडवाने के लिए आवेदन पत्र
Download
शहरी क्षेत्रवासियों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में
नाम जुडवाने के लिए आवेदन पत्र
Download
मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्रDownload
सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्रDownload
अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्रDownload
अन्य पिछड़ी जाती प्रमाण पत्र डाउनलोड करें
अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाती प्रमाण पत्र डाउनलोड करें
अन्य पिछड़ी जाती प्रमाण पत्रडाउनलोड करें
राज्य के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के
लिए आय एवं एसेट प्रमाण पत्र का आवेदन
डाउनलोड करें
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्रडाउनलोड करें
गैर खातेदारी से खातेदारीडाउनलोड करें
हैसियत प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्रडाउनलोड करें
आई आर सी टी सी रजिस्ट्रेशन फॉर्मडाउनलोड करें
जन्म प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें

GSP Suvidha Provider देखने की प्रक्रिया

  • अगर आप GSP सुविधा प्रोवाइडर की प्रक्रिया देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर आपको GSP Suvidha Provider का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा |
rajasthan emitra list
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है | न्यू पेज पर आपको डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करना होता है उसके बाद आपके सामने GSP सुविधा प्रोवाइडर की डेटल आ जाती है |

eMitra Rajasthan All Services देखने की प्रक्रिया

  • ई मित्र के माध्यम से अनेक सुविधाएँ ऍम लोगो तक पहुंचाई जाती है | इन सेवाओ के बारे में जानने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान ई मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Service Rate List का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद ई मित्र के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी |

Contact Us

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ई मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
rajasthan emitra portal
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सारी कांटेक्ट डिटेल आ जाती है आप सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर सकते है |

ई मित्र कैसे खोले हेल्प डेस्क नंबर

  • ई मित्र स्पोर्ट हेल्पलाइन नंबर देखने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान ई मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर Help Desk में eMitra-Support का आप्शन आपको दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
rajasthan emitra app
  • न्यू पेज पर आने के बाद पीडीएफ फोर्मेंट में हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट ओपन हो जाएगी |

हेल्पलाइन नंबर

  • Helpline Number : 01412221424, 01412221425
  • Toll Free Number : 181
  • Email Id- helpdesk.emitra@rajasthan.gov.in , helpdesk1.emitra@rajasthan.gov.in

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको ई मित्र कैसे खोले ? के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है | अगर आपको Emitra Rajasthan के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप इसके ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट कर सकते है।

1 thought on “ई मित्र कैसे खोले? : Emitra Rajasthan, रजिस्ट्रेशन”

  1. govt employee emitra apne nam se emitra khol skta h kya ………..apne kisi bache k nam se emitra khol kr use koi dusra chala skta h kya

    Reply

Leave a Comment

sarkari yojana