HP Mukhyamantri Khet Sanrakshan Yojana : हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना

HP Mukhyamantri Khet Sanrakshan Yojana – हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश के किसानो की मदद करने के लिए उनको लाभ प्रदान करने के लिए समय समय पर अनेक प्रकार की लाभकारी योजना लेकर के आ रही है | आज हम हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई एक नई योजना जिसका नाम मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना है के बारे में आपको जानकारी प्रदान करेंगे | जैसा की दोस्तों नाम से ही पता चलता है की यह योजना खेत से सम्बन्धित है | हम इस आर्टिकल में आपको मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना हिमाचल प्रदेश के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

mukhyamantri khet sanrakshan yojana hp

HP Mukhyamantri Khet Sanrakshan Yojana

जैसा की दोस्तों आप जानते है की किसान बहुत मेहतन करके अपनी फसल को उगाता है | लेकिन आवास पशु उनकी फसल को नस्ट कर देते है | हर वक्त खेत की निगरानी करना किसान के बस की बात नहीं होती है | इस लिए किसान इन आवास पशुओ को भगाने के लिए देशी तकनीक जैसे ढोल पीटना , शोर मचाना ,पटाखे फोड़ना आदि अपनाता है | लेकिन यह पुरानी तकनीक है किसानो को अब नई तकनीक को अपनाना होगा | किसानो को अब अपने खेत में सोलर बाड़बंदी सिस्टम लगाना होगा | देश के बहुत से राज्य में इसे शुरू भी कर दिया है | हिमाचल प्रदेश में इस योजना को मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के नाम से जाना जाता है |

Khet Sanrakshan Yojana Highlights

योजना का नाम मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना हिमाचल प्रदेश
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य हिमाचल प्रदेश
लाभार्थी राज्य के किसान भाई
उद्देश्य किसानो को सोलर बाडबंदी लगाने पर सब्सिडी प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट himachalpr.gov.in

Khet Sanrakshan Yojana

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है और अपने खेत में सोलर बाड़बंदी सिस्टम लगाना चाहते है तो हिमाचल प्रदेश सरकार इसके लिए आपको 85% तक अनुदान देगी | HP Mukhyamantri Khet Sanrakshan Yojana को प्रदेश में आवास पशुओ से किसानो के खेत की सुरक्षा करना है |इस सोलर बाड़बंदी के पास जब भी कोई पशु आएगा तो उसे करंट लगता है और आवास जानवर खेतो से दूर भाग जाते है | सोलर बाड़बंदी से लगने वाले करंट का स्तर बहुत तेज नहीं होता है और इसके सम्पर्क में आने पर जानवर की ना हो मौत होती है और ना ही वो अपंग होते है बस जोर का झटका लगता है |अगर कोई जानवर इस करंट को सहते हुए खेत में प्रवेश भी कर जाता है तो यह सोलर मशीन जोर की अलार्म बजाती है जिससे किसान सचेत हो जाता है |

मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य आवास पशुओ से किसानो के खेतो की सुरक्षा करना है | किसानो के खेतो में आवास पशुओ जैसे की नीलगाय , बन्दर ,सुवर और अन्य जगंली जानवर आ जाने से किसानो की फसल नस्ट कर जाते है थे जिससे किसान अपने खेतो में अच्छी उपज नहीं कर पाता है |24 घंटे खेतो की निगरानी करना किसानो के लिए संभव नहि है |इस लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस योजना को शुरू किया है और योजना के तहत खेतो में सोलर बाड़बंदी लगवाने पर सरकार आपको 85% तक सब्सिडी प्रदान करेगी |

खेत संरक्षण योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी

जैसा की हमने आपको बताया की सरकार इस योजना के तहत खेतो के चारो और सोलर बाड़बंदी लगाने पर सब्सिडी प्रदान करती है |इस योजना के तहत 60% सब्सिडी दी जाती है यानि की अगर कोई किसान सोलर मशीन लगाता है तो कुल खर्च का 60 फीसदी सरकार देगी और 40 फीसदी लाभार्थी को देने होंगे |अलग अलग राज्यों में सब्सिडी की राशी अलग अलग हो सकती है उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा यह सब्सिडी 85 फीसदी तक दी जाती है |

सोलर बाड़बंदी सिस्टम लगाने पर आने वाला खर्च

अपने खेत में सोलर फिसिंग सिस्टम लगाने पर 5 एकड़ पर लगभग 40,000 रूपये का खर्च आता है |सोलर मशीन लगाने पर भांस और बलि का इंतजाम किसान को खुद को करना होता है |इस सिस्टम को कैसे चलाना है किस प्रकार से हेंडल करना है इन सब की ट्रेनिग किसानो को सिस्टम की मेंटिनेंस भी कंपनी के द्वारा दी जाएगी |

मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना की मुख्य बातें

  • आपके द्वारा HP Mukhyamantri Khet Sanrakshan Yojana में अवेदन करने के बाद कृषि विभाग के तहत आने वाली कम्पनी की और से लाभार्थी के खेत में लगभग 8 फीट की ऊंचाई वाले पिलर लगाये जाते है जिनको स्पेशल तारो से जोड़ा जाता है |
  • इस सोलर मशीन में के बैटरी लगी होती है जो की पुरे सिस्टम को चलाती है |
  • सोलर फिसिंग सिस्टम से लगने वाला करंट हल्का होता है जिससे ना ही किसी जानवर की मौत होती है और ना ही जानवर अपंग होता है |
  • यह सोलर सिस्टम सिर्फ झोर का झटका लगाता है जिससे जानवर खेतो से दूर चले जाते है |
  • Mukhyamantri Khet Sanrakshan Yojana के तहत सोलर बाडबंदी को कोई एक व्यक्ति है या फिर बहुत सारे व्यक्ति ग्रुप में लगा सकते है |

HP Mukhyamantri Khet Sanrakshan Yojana में आवेदन कैसे करें ?

  • अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने राज्य के कृषि विभाग में सम्पर्क करना होगा |
  • उसके बाद विभाग से जुडी हुई कम्पनि के अधिकारी आपके खेत का आकलन करते है |
  • अगर आप इस योजना के लिए पात्र पाए जाते है तो आपको इस योजना के तहत सब्सिडी प्रदान की जाती है |

Contact Us

  • Nodal Officer:
  • UC Kaundal, Dy. Director (Tech),
  • Helpline Number – +919816638550,
  • Email ID – uttamkaundal@gmail.com

इस आर्टिकल में हमने आपको Mukhyamantri Khet Sanrakshan Yojana Himachal Pradesh के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो प्लीज आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे।

Leave a Comment

sarkari yojana