Indane Gas Cylinder Online Booking : इंडेन गैस बुकिंग कैसे करें

Indane Gas Cylinder Online Booking : इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड ने गैस सिलिंडर की बुकिंग को ऑनलाइन कर दिया है | अब आपको किसी ही ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है अब आप ऑनलाइन अपने घर पर बैठे गैस सिलिंडर की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते है | अब आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है आप SMS के जरिये या फिर फोन करके भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है | दोस्तों आपके मन में सवाल होगा की indane gas cylinder online booking कैसे करें तो हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बुकिंग की जानकारी देंगे और साथ ही इंडेन गैस बुकिंग टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

indane gas booking

Indane Gas Cylinder Online Booking 2024

सरकार लोगो को अनेक प्रकार की सहायता दे रही है | सरकार ने बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट , SMS और फोन नंबर जारी किया है आप अपनी सुविधानुसार आप्शन का चयन करके बुकिंग कर सकते है | इससे लोगो के समय की सबसे बड़ी बचत होगी अब लोगो को बुकिंग करने के लिए Indane Gas Cylinder में जाने की जरूरत नहीं है |

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन Indane Gas Booking Number भी जारी किये है जिन पर कॉल करके आप बुकिंग कर सकते है | जारी किये गए नंबर पर आप 24/7 घंटे बुकिंग की सुविधा ले सकते है | इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा की अगर आप एक टेलीकॉम सर्किल से दुसरे टेलीकॉम सर्किल में जाते है तो आपको इसमें वह सुविधा भी प्राप्त होगी | सरकार ने इसके लिए नए नंबर 7718955555 जारी किये है जो की 1 नवंबर 2020 से सक्रिय हो जायेगा | इस आर्टिकल में आगे indane gas cylinder online booking की विस्तार से जानकारी दी गई है।

इंडेन गैस बुकिंग कैसे करे ?

आपको बता दे की एलपीजी ने अब अपने पुराने वाले नंबर से बुकिंग नहीं कर सकते है एलपीजी ने इसके लिए नए नंबर 7718955555 जारी किये है | बुकिंग करने के लिए आपको इन नंबर पर SMS या फिर कॉल करना होगा यह टोल फ्री नंबर है | पुराने नंबर 31 अक्टूबर 2020 को बंद हो गए है | ये नए नंबर 1 नवम्बर 2020 से शुरू कर दिए है |

आप उन्हें नंबर से Indane Gas Cylinder Online Booking कर सकते है जो नंबर इसमें रजिस्टर्ड है | उन नंबर पर नए नंबर भी सेंड कर दिए गए है | पहले अलग अलग सर्किल के लिए अलग अलग नंबर होते थे लेकिन इंडियन ऑयल ने अब सभी सेवाओं के लिए एक ही इंडेन गैस बुकिंग नंबर जारी कर दिए है |

अगर आप फोन से बुकिंग करवाते है तो आपको रजिस्टर्ड नंबर से कॉल करना होगा अगर आप SMS के जरिये बुकिंग करते है तो आपको रजिस्टर्ड नंबर से SMS करना होगा | lpg gas booking करने के लिए उपभोगता को सबसे पहले आईवीआरएस 16 अंकों की आईडी नंबर दर्ज करनी होगी उसके बाद अगर आपके मोबाइल नंबर इसमें रजिस्टर्ड है तो आपके नंबर पहचान लिए जायेंगे और आपकी बुकिंग सफलतापूर्वक हो जाती है | जो 16 अंको की IVRS आईडी होती है वो आपको इंडेन एलपीजी चालान/कैश मेमो/सब्सक्रिप्शन वाउचर पर देखने को मिलेगी आप वहां पर देख सकते है |

Indane Gas Cylinder Online Booking

इसका मुख्य उद्देश्य लोगो को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना है | अब लोगो को गैस सिलेंडर बुकिंग करने के लिए किसी भी प्रकार की ऑफिस में नहीं जाना होगा | इससे लोगो के समय की बचत होगी | इंडियन ऑयल में पहले अलग अलग सर्किल के लिए अलग अलग मोबाइल नंबर थे लेकिन अब इंडियन ऑयल ने सभी सेवायों के लिए एक ही नंबर जारी कर दिए है |अब आप ऑनलाइन अपने घर पर बैठे Indane Gas Booking कर सकते है | सरकार ने लोगो को लाभ प्रदान करने के लिए वेबसाइट ,SMS और फोन कॉल कर तीनो की सुविधा प्रदान की है |

indane gas cylinder online booking के लाभ

  • अब लोग अपने घर पर बैठे ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है |
  • इससे लोगो के समय की बचत होगी क्युकी लोगो को अब गैस एजेंसी नहीं जाना पड़ेगा |
  • सरकार ने गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए नए मोबाइल नंबर जारी किये है |
  • आप SMS , फोन कॉल करके या फिर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के अपने मोबाइल फोन से indane gas online booking registration कर सकते है |
  • इससे भरष्टाचार कम होगा |

indane gas cylinder online booking न्यू अपडेट

सिलेंडर की चोरी को रोकने के लिए और कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार ने नए नियम जारी किये है | 1 नवम्बर 2020 से नए नियम जारी कर दिए गए है इन नियम के अनुसार सिलेंडर की डिलीवरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो आपको डिलीवरी एजेंट के साथ शेयर करना होगा | इस प्रक्रिया को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन प्रोसेस या फिर डिलीवरी ऑथेंटिकेशन नाम दिया गया है |

नए नियमो के अनुसार इस योजना को राजस्थान के जयपुर जिले में शुरू कर दिया गया है देश के 100 स्मार्ट सिटी में इसे शुरू किया जायेगा और धीरे धीरे पुरे देश में इस indane gas service को शुरू किया जायेगा | जो उपभोगता है उसको उसके मोबाइल नंबर आये नुए OTP एजेंट को बताने होगे तभी उसकी बुकिंग होगी वर्ना नहीं होगी |

ये नए नियम कमर्शियल सिलेंडर पर लागू नहीं होंगे | अगर गैस एजेंसी को आपके द्वारा दी गई जानकारी गलत है या फिर आपके मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो आप जल्दी से अपनी जानकारी को सभी कर वाले अन्यथा आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है |

Indane Gas Cylinder Online Booking कैसे करें ?

अगर आप भी indane gas cylinder online booking का लाभ लेना चाहते है और आप भी ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते है तो आपको इसके लिए निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • बुकिंग करने के ली आपको सबसे पहले इंडेन गैस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर MyLPG.in Transparancy Portal का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
  • इस पेज पर आने के आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी देनी है उसके बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करना है | उसके बाद ईमेल के जरिये आपको यूजर नाम और पासवर्ड मिलते है |
  • बाद में आपको लॉग इन करना है | लॉग इन करने के लिए आपको होम पेज पर आना है | होम पेज पर आपको Consumer Login का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करने है उसके बाद लॉग इन कर लेना है |
  • बाद में आपको LPG का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपको Book Your Cylinder का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है | इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है और Book Now पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपकी इंडेन गैस ऑनलाइन बुकिंग हो जाती है |

व्हाट्सएप से lpg gas booking कैसे करें ?

आप व्हाट्सएप की मदद से indane gas booking कर सकते है | व्हाट्सएप से बुकिंग करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में 7588888824 दर्ज करने है उसके बाद आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना है | आपको बताये गए नंबर की चेट ओपन करनी है उसके बाद आपको इन नंबर पर REFILL  टाइप करके भेजना है और आपको बुकिंग हो जाती है | अगर आप अपनी बुकिंग का स्टेटस देखना चाहते है तो आपको इन नंबर पर STATUS# टाइप करके भेजना है |

मोबाइल से Indane Gas Booking कैसे करें ?

  • friends आप मोबाइल नंबर से भी गैस सिलेंडर बुकिंग कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले IVRS (Interactive voice response system) पर कॉल करना होगा |
  • आपको बता दे की IVRS  नंबर अलग अलग शहर के लिए अलग अलग हो सकता है | अगर आपको यह नंबर पता नहीं है तो आप आप गैस एजेंसी में जाकर के इन नंबर के बारे में जानकारी ले सकते है या फिर आप Indane Gas की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के भी पता कर सकते है |
  • यह नंबर डाइल करने के बाद आपको कुछ जानकारी जैसे की गैस बुकिंग के लिए 1 दबाएँ , शिकायत के लिए 2 दबाएँ इस प्रकार की जानकारी आपको देनी है |
  • आपको सिलेंडर बुक के लिए आप्शन का चयन करना है | उसके बाद आपके गैस बुकिंग नंबर बोले जायेंगे आपको अपने नंबर की जाँच करनी है बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा | जो की आपको बाद में गैस एजेंट हो बताने होते है |

SMS से इंडेन गैस बुकिंग कैसे करें ?

आप sms के जरीये बुकिंग कर सकते है | इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को ओपन करना है | बाद में आपको SMS में जाकर के SMS IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > टाइप करना है और इसे आपको आपके गैस वितरक के मोबाइल नंबर पर भेज देना है | जब आपकी बुकिंग स्वीकार कर ली जाती है तो आपके मोबाइल नंबर पर बोकिंग सेंड कर दिए जाते है |

मोबाइल एप से indane gas cylinder online booking कैसे करें ?

आप अपने मोबाइल फोन से भी गैस बुकिंग कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Google Play स्टोर में आना है बाद में आपको सर्च बॉक्स Indian Oil ONE टाइप करना है | टाइप करने के बाद एप आपके सामने आ जाता है आपको इनस्टॉल पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद यह एप आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाता है आप इसकी मदद से बुकिंग कर सकते है |

गैस एजेंसी का नंबर सर्च कैसे करें ?

अगर आप इंडेन गैस एजेंसी नंबर सर्च करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको Customer Care के आप्शन में  SMS /IVRS BOOKING का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है | इस पेज पर आने के बाद आपको स्टेट , जिला और डिस्टीब्यूटर  का चयन करके सर्च पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने नंबर आ जाते है |

इंडेन गैस मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया

अगर आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले indane गैस की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर Update Mobile नंबर का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है | इस पेज पर आपको मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करके सबमिट करना है और आपके मोबाइल नंबर अपडेट हो जाते है |

State Wise indane gas cylinder online booking Number

राज्य का नाम बुकिंग नंबर
बिहार 9708024365
वेस्ट बंगाल 9088324365
उत्तरप्रदेश 8726024365/9911554411
तेलंगाना 9848824365
तमिलनाडू 8124024365
राजस्थान 9785224365
ओडिशा 9090824365
पंजाब 9781324365
आन्ध्र प्रदेश 9848824365
चंडीगढ़ 9781324365
महाराष्ट्र 9223101260
मध्य प्रदेश 9753569275/9669124365/9425084691/9669124365
कर्नाटक 8970024365
केरला 9961824365
हरियाणा 9911554411
झारखण्ड 9708024365
जम्मू कश्मीर 9876024365
गुजरात 9624365365
दिल्ली 9911554411

हेल्पलाइन नंबर

  • Toll Free Number – 1800-2333-555
  • एलपीजी आपातकालीन सहायता नंबर – 1906

1 thought on “Indane Gas Cylinder Online Booking : इंडेन गैस बुकिंग कैसे करें”

  1. मैंने कुकिंग गैस सिलेंडर का मूल्य गुगल पे से पेमेंट आई डी न.234406732761 से दिनांक 10-12-2022 को किया परन्तु कम्पनी में रूपये नहीं पहूचे,।ऐसा क्यों? गुगल पे कहता है,39 घन्टें लगसकते हैं।
    ऐसे क्यों हो रहा है? गड़बड़ी। ॐश्रीहरिॐ

    Reply

Leave a Comment

telegram group join