Kisan Vikas Patra Yojana : किसान विकास पत्र योजना, लाभ कैसे लें

Kisan Vikas Patra Yojana – इस योजना की शुरुवात 2014 मे की गयी थी | यह योजना छोटी बचत करने वालो के लिए शुरू की गयी है | भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी यह योजना वन टाइम इन्वेस्टमेंट योजना है | जो की देश के सभी बेंको और डाकघरो में मोजूद है | इस योजना का मेच्योरिटी पीरियड 9 साल 10 महिना है | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इसमें आवेदन कर सकते है | इसमें यह जरुरी नहीं है की किसान ही आवेदन कर सकता है देश का कोई भी नागरिक इस योजना में आवेदन कर सकता है और इस योजना का लाभ ले सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Kisan Vikas Patra में आवेदन की प्रक्रिया , पात्रता , दस्तावेज आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Kisan Vikas Patra

Kisan Vikas Patra Yojana 2024

यह एक वन टाइम इन्वेस्मेंट योजना है | किसान विकास पत्र योजना के तहत निवेशको को निवेश की गयी रकम का मेच्योरिटी पीरियड के बाद दो गुना मिलता है | निवेशक इस योजना में न्यूनतम 1000 रूपये का निवेश कर सकता है | और अधितकम निवेश की कोई सीमा नहीं है | Kisan Vikas Patra Yojana का मुख्य उद्देश्य देश के किसानो को लाभ प्रदान करना है ताकि किसान भाई अपने पैसो को बचाने के लिए निवेश कर सके | किसान विकास पत्र में जितना आप निवेश करते है मेच्योरिटी समय पूरा होने के बाद आपको उसका दोगुना मिलता है | सरकार ने इस योजना के तहत मनी लोंड्रिंग के जोखिम से बचने के लिए 2014 में 50,000 रूपये से अधिक के निवेश पर पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया है |

Kisan Vikas Patra भारत सरकार की योजना है जिसके कारन इस योजना में निवेश करने पर कोई डरने वाली बात नहीं है | यह एक बचत योजना है | आप इस योजना में लम्बी अवधि तक निवेश करके बचत कर सकते है | इसमें मेच्योरिटी पीरियड 124 महीने का है | इस योजना में आप न्यूनतम 1000 रूपये का निवेश कर सकते है और अधिकतम की को सीमा नहीं है |योजना का लाभ लेने के लिए अकाउंट होल्डर हो अपनी पहचान के रूप में आधार कार्ड देना अनिवार्य है |

Kisan Vikas Patra Highlights

योजना का नाम किसान विकास पत्र योजना 2024
योजना टाइप केंद्र सरकार की योजना
कब शुरू की गयी वर्ष 2014 में
लाभार्थी देश की जनता
उद्देश्य देश के लोगो की मदद करना

Kisan Vikas Patra Yojana Yojana में कोन निवेश कर सकते है ?

यह योजना खास किसानो के लिए बनाई गयी है ताकि देश के किसान भाई पाने पैसो को लम्बे समय के लिय बचा सके |किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने के लिए निवेशक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए |इस योजना का लाभ नाबालिग और जॉइंट अकाउंट होल्डर्स भी ले सकते है | किसान विकास योजना HUF या NRI को छोड़कर के ट्रस्ट के लिए भी लागु है | किसान विकास पत्र योजना में 1000 रूपये ,5000 रूपये 10,000 रूपये और 50,000 रूपये तक के निवेश किये जा सकते है |मिनिमम निवेश की सीमा 1000 रूपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है |

Kisan Vikas Patra की विशेषताएँ

  • यह एक छोटी बचत योजना है |
  • केवीपी में आप कम से कम 1000 रूपये का निवेश कर सकते है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है |
  • किसान भाई अगर अपने पैसो को लम्बे समय के लिए बचाना चाहता है तो वो इस योजना में निवेश कर सकता है |
  • किसान विकास पत्र योजना भारत सरकार की योजना है इसलिए इसमें कोई जोखिम नहीं है |
  • निवेशक को मेच्योरिटी पीरियड के बाद निवेश की गयी रकम का दोगुना मिलता है |
  • केवीपी योजना PPF और SCSS की तरह ही एक बचत योजना है |
  • KVP योजना इनकम टेक्स अधिनियम 80C के तहत नहीं आती है |लिहाजा जो भी रिटर्न आएगा उस पर टेक्स लगेगा |
  • Kisan Vikas Patra में TDS की कटौती नहीं होती है |
  • केवीपी में बीते मार्च तिमाही में ब्याज दर 7.7 थी लेकिन अब ब्याज दर 6.9 फीसदी सालाना है |
  • इस योजना में रिटर्न मिलने की पूरी गारंटी होती है |
  • निवेशक को उसके द्वारा किये गए निवेश पर चक्रवर्धि ब्याज भी मिलेगा |

Kisan Vikas Patra Yojana Yojana Documents

  • आपकी पहचान के रूप में आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदन फॉर्म

किसान विकास पत्र योजना खाता कैसे खोलें

  • खाता खोलने के लिए आप किसी भी डाकघर में जाकर के इस योजना का फॉर्म प्राप्त कर सकते है आप इस योजना का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है |
  • फॉर्म भरने के बाद इसके साथ मांगे गए डॉक्यूमेंट अटेच करके जमा करवाना होता है |यह एक एसी योजना है जिसमे अगर आप एकमुश्त 10 लाख रूपये का निवेश करते है तो आपको मेच्योरिटी पीरियड के बाद 20 लाख रूपये मिलते है |

केवीपी में पिछले साल की ब्याज दर कुछ इस प्रकार से है

वित्त वर्ष सालाना ब्याज दर
वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही     7.6%  (113 महीनों में मेच्योरिटी)
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही     7.7% (112 महीने में मेच्योरिटी)
वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही7.7% (112 महीने में मेच्योरिटी)
वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही       7.7% (112 महीने में मेच्योरिटी)
वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही   7.3% (118 महीनों में मेच्योरिटी)
वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही     7.3% (118 महीनों में मेच्योरिटी)

किसान विकास पत्र से समय से पहले पैसा कैसे निकाले

आप इस योजना में समय से पहले भी पैसे निकाल सकते है लेकिन इसके कुछ नियम है जो की इस प्रकार से है :-

  • अगर आप एक साल से पहले पैसा निकालते है तो आपको इसमें कोई ब्याज नहीं मिलेगा |और योजना के नियमो के अनुसार निवेशक को जुरमाना भी देना पड़ सकता है |
  • अगर आप 1 साल से 2.5 साल के बीच पैसा निकालते है तो आपको ब्याज मिलेगा लेकिन कम दर पर मिलेगा |
  • और अगर आप 2.5 साल के बाद समय से पहले पैसा निकालते है तो आपको पूरा लागू ब्याज मिलता है और किसी भी प्रकार का कोई दंड नहीं लगेगा |

Kisan Vikas Patra Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • अगर आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस या बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको इन्वेस्टमेंट प्लान का आप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
  • उसके बाद आपको Kisan Vikas Patra Yojana का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है इस पेज पर आपको फॉर्म दिखाई देगा |
  • आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है उसके बाद आपको अपने दस्तावेज अटेच करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है | इस प्रकार से आपका आवेदन हो जाता है |

किसान विकास पत्र ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस के कार्यालय में जाना होगा |
  • उसके बाद आपको वहां से इस योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा | आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी है उसके बाद आपको इस फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करने है और फॉर्म को ऑफिस में जमा करवा देना है |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Kisan Vikas Patra Yojana के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। यदि आपको भी इस योजना का लाभ लेना है तो आप इसमें आवेदन कर सकते है। इस योजना के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

Leave a Comment

sarkari yojana