राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना: National Apprenticeship Promotion Scheme

राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना: राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा 5 जुलाई 2016 को गयी है| इस सरकारी योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार प्राप्त करने के काबिल बनाती है| NAPS Portal पर इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है| National Apprenticeship Promotion Scheme के तहत प्रशिक्षणार्थियों को उनके क्षेत्र में ही रूचि के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाता है | NAP scheme के तहत दिए जाने वाले प्रशिक्षण का 25% खर्च सरकार उठाएगी तथा 75% खर्च प्रशिक्षणार्थी को उठाना पड़ेगा| इस आर्टिकल में हम आपको उत्तरप्रदेश राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तार से बताएँगे इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें|

राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना | ऑनलाइन आवेदन | National Apprenticeship Promotion Scheme

What is National Apprenticeship Promotion Scheme

Rsatriya Shikshuta Protsahan Yojna के द्वारा युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में बहुत कारगर शाबित हो रही है| इसके माध्यम से रोजगार के लिए ओद्योगिक प्रशिक्षण के साथ प्रोत्साहन के रूप राशि भी दी जा रही है| प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना( RSPY ) के तहत केंद्र सरकार 1500 रुपये देगी| अतः यह योजना प्रशिक्षण के साथ रोजगार भी प्रदान कर रही है| Pradhan Mantri Shikshuta Protsahan Yojana के तहत सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करने के लिए दिए हैं| पी.एम. शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत इस राशि में से 25% कंपनी को तथा 50% प्रशिक्षण केंद्र को दिए जायेंगे| यह सरकार द्वारा प्रशिक्षण केन्द्रों के विकास तथा प्रगति के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे|

National Apprenticeship Promotion Scheme Overview

योजना का नाम राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना 2023
योजना की स्थितिकेंद्र सरकार की योजना
योजना के लौंच करने की तिथि5 जुलाई 2016
लांचकर्तापी.एम. नरेन्द्र मोदी जी
योजना का प्रकारइंटर्नशिप / ट्रेनिंग स्कीम
योजना से संबंधित विभागकौशल विकास विभाग

पीएम प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के उद्देश्य

  • पीएम प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के तहत राज्य के लगभग 5,00,000 प्रशिक्षणार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा|
  • राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना द्वारा बेसिक ट्रेनिंग प्रोवाइडर्स को बेसिक ट्रेनिंग कॉस्ट के लिए अधिकतम रु. 7500 रुपये , 500 घंटे / 3 महीने प्रति अपरेंटिस के हिसाब से दिए जा रहे हैं|

राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के फायदे

  • राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कम्पनियों को उनके कारोबार में वृद्धि करने के लिए सहायता मिल रही है|
  • pm National Apprenticeship Promotion Scheme के तहत रोजगार के अवसर तो मिल ही रहे हैं तथा इसके साथ आर्थिक सहायता भी मिल रही है|
  • Shikshuta Prashikshan Yojana PM के तहत वर्ष के अंत तक लगभग 50 लाख नागरिकों को अपने कार्य में दक्षता हासिल हो जाएगी|
  • national apprenticeship promotion scheme (naps) राष्ट्र को तकनिकी रूप से आगे की और बढ़ने में मदद कर रही है|
  • योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को स्टाईपेंड के रूप में 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं|
  • पी.एम. राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना द्वारा बेसिक ट्रेनिंग प्रोवाइडर्स को बेसिक ट्रेनिंग कॉस्ट के लिए अधिकतम रु. 7500 रुपये , 500 घंटे / 3 महीने प्रति अपरेंटिस के हिसाब से दिए जा रहे हैं|

राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना एम्प्लोयर के लिए पात्रता की आवश्यकता

राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के लिए एम्प्लोयेर्स के पास निचे दी गयी पात्रता होनी चाहिए| यदि एम्प्लायर पात्रता पूर्ण करते हैं तो इस योजना के लिए प्रशिक्षण केंद्र के लिए आवेदन कर सकते हैं|

  • टिन / टैन और ईपीएफओ / ईएसआईसी / लिन / सरकार द्वारा निर्धारित किसी भी अन्य पहचानकर्ता के माध्यम से नियोक्ता सत्यापन।
  • आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए|

राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना प्रशिक्षणार्थियों के लिए पात्रता

Eligibility For National Apprenticeship Promotion Scheme : इस योजना के लिए यदि कोइ प्रशिक्षु आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए निचे दी गयी सारणी के सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा|

प्रशिक्षणकर्ता की श्रेणीन्यूनतम आयु अधिकतम 
आयु 
न्यूनतम शैक्षिक
 योग्यता 
आधार नंबर आधार कार्ड बैंक
खाते से लिंक
आईटीआई पास 14 वर्षलागू नहींव्यापार के अनुसार अनिवार्यअनिवार्य
दोहरी ट्रैड आईटीआई 14 वर्षलागू नहींव्यापार के अनुसारअनिवार्यअनिवार्य
PMKVY / MES पास 14 वर्षलागू नहींव्यापार के अनुसारअनिवार्यअनिवार्य
अन्य प्रशिक्षणकर्ता14 वर्ष21 वर्षव्यापार के अनुसारअनिवार्यअनिवार्य

बुनियादी प्रशिक्षण प्रदाताओं के लिए पात्रता और आवश्यकताएँ

  • प्रशिक्षण के लिए सरकारी और निजी आईटीआई के पास अतिरिक्त सीटें (कुल स्वीकृत सीटों के साथ) होनी चाहिए |
  • यदि प्रशिक्षण प्रदाता अपने घर में प्रशिक्षण संस्थान बनाना चाहते हैं तो इसके लिए घर में बुनियादी प्रशिक्षण सुविधायें होनी चाहिए|
  • बुनियादी प्रशिक्षण प्रदाताओं के पास BTP सेट अप / समर्थित द्वारा उद्योग क्लस्टर होना चाहिए|
  • RDAT द्वारा बुनियादी प्रशिक्षण सुविधाओं का भौतिक सत्यापन पत्र होना चाहिए|
  • BTP के पास  आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट होना चाहिए |

राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको NAPS की ऑफिसियल वेबसाइट पर  जाना है|
  • इसके बाद आपको इस प्रकार का व्यू नजर आएगा|
naps
  • इसके बाद आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने Candidate/ establishment / third party aggregator/ BTP आदि आप्शन आयेंगे |
  • आपको अपने हिसाब से किसी एक आप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपके पास लोग इन id नंबर आ जायेंगे जिसको आप लोग इन में डालकर लोग इन कर सकते हैं|
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसको भरने के बाद सबमिट करना है|
  • इसके बाद आपका national apprenticeship promotion scheme upsc के लिए पंजीयन पूर्ण हो जायेगा|
  • यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो आपको Log In पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको अपने ई-मेल आईडी और पासवर्ड लगाकर लोग इन कर लेना है|

Leave a Comment

sarkari yojana