प्रधानमंत्री युवा योजना : PM Youth Scheme ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

PM Youth Scheme : प्रधानमंत्री युवा योजना 2016 में शुरू की गयी थी | pm yuva yojana ( PMYY) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट & इंटरप्रेन्योरशिप) के द्वारा शुरू की गयी है| PM युवा योजना के लिए सरकार द्वारा 499.94 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है| युवा योजना के द्वारा 5-7 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकें| बेरोजगारी के स्तर को कम करने में कारगर शाबित होने वाली prime minister youth scheme का लाभ सबसे अधिक युवा वर्ग को हो रहा है| इस आर्टिकल में हम आपको PM Youth Scheme के बारे में विस्तार से बताएँगे , इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें|

प्रधानमंत्री युवा योजना 2020-21 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

PM Youth Scheme

सरकार द्वारा राष्ट्र विकास के लिए समय – समय पर बहुत सारी सरकारी योजनाओं को शुरू किय जाता है| इन्ही प्रधानमंत्री योजनाओं की सूचि में प्रधानमंत्री यूथ योजना शामिल है| PM Skims का उद्देश्य राष्ट्र कस चहुंमुखी विकास करना होता है| पीएम यूथ स्कीम भारत के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार प्राप्त करने के काबिल बनाने के लिए शुरू की गयी योजना है| यह योजना हुनर वाले युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए अपने खुद के व्यवसाय को शुरू करने के लिए सहायक सिद्ध हो रही है| PM Youth Scheme के तहत 2200 महाविद्यालय , 500 आईटीआई संस्थान, 300 विद्यालय और 50 कौशल विकास & उद्यमिता (Entrepreneurship) केन्द्रों की सहायता से छात्रो को उद्यमों के बारे में प्रशिक्षण व शिक्षा दी जाएगी| pm youth yojna के द्वारा ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से भी शिक्षा व प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है|

PM Yuva Rojgar Yojana Highlights

योजना का नाम प्रधानमंत्री युवा योजना ( PM- Youth Scheme)
योजना के लौन्चकर्ताप्रधानमंत्री जी
लौंच करने की तिथि9 नवम्बर 2016
योजना का विभाग कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
योजना का उदेश्ययुवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार देना|
लाभार्थी देश के युवा

प्रधानमंत्री युवा योजना के उद्देश्य

  • युवा योजना का उद्देश्य देश के युवाओं को कौशल प्रदान करके उनको रोजगार पाने के काबिल बनाना है|
  • pm scheme for youth के अंतर्गत उद्यम स्थापित करने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण व शिक्षण दिया जाता है|
  • prime minister scheme for unemployed youth के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इस योजना के तहत खुद तो रोजगार प्राप्त कर ही सकता है साथ में दूसरों को भी रोजगार दे सकता है|
  • योजना के अंतर्गत विशाल खुले ऑनलाइन पाठ्यक्रम (MOOCs) के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा|
  • पी.एम. युवा योजना का उद्देश्य युवाओं को प्रोत्साहित करके उच्च स्तर का कौशल विकास करना है|
  • प्रधानमंत्री युवा योजना के माध्यम से देश की गरीबी को कम करके आर्थिक स्थिति में सुधार करना है|

पीएम युवा योजना के घटक

PM-YUVA YOJANA के तीन घटक(3 key Components) हैं| इन तीन की-कम्पोनेंट्स में योजना को शुरू किया गया है| ये घटक इस प्रकार हैं-

Entrepreneurship Mart (उद्यमिता बाजार)

Massive Open Online Courses (MOOCs) के द्वारा कक्षा के भीतर चर्चा और अनुभव पूर्ण शिक्षा के भीतर संकाय द्वारा सुविधा दी जाएगी| इसमें फैकल्टी के साथ इन-क्लास डिस्कशन, प्रैक्टिकल लर्निंग जैसे की एप्लीकेशन, मोक बुसिनेस, इंटर्नशिप & इन्टर ट्रेनिंग्स आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी|

yuva yojna 2020

Creating Mentors (सलाहकार बनाना)

PM Youth Scheme इस प्रकार के अच्छे मेंटर तैयार किये जायेंगे, जो किसी कार्य को अच्छी प्रकार से विश्लेषित कर सकें तथा जाँच कर सकें| मेंटर ये भी चेक करते है कि लोकल इंटरप्रेन्योर की सक्सेस और उनके नेटवर्क की लेवेराजिंग भी करते है|

pm- youth scheme 2020-21

Social Entrepreneurship (सामाजिक उद्यमिता)

इस योजना के तहत सोशियल इंटरप्रेन्योरशिप के लिए भी पाठ्यक्रम उपलब्ध है| इस प्रकार की इंटरप्रेन्योर की ट्रेनिंग वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर पर उपलब्ध करवाई गयी है|

प्रधानमंत्री युवा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • Padhan Mantri Yuva Yojana Online Registration के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसको सही जानकारी के साथ भरना है|

PM Youth Scheme के लाभ 

यदि आप प्रधानमंत्री युवा योजना के फायदे/ लाभ के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें, पीएम-युवा योजना  के लाभ निम्न हैं-

  • युवाओं के कौशल में विकास होगा|
  • देश की गरीबी को कम किया जायेगा|
  • राष्ट्र की आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार देखने को मिलेगा|
  • बेरोजगारी की समस्या को हल किया जायेगा|
  • स्वयं के व्यवसाय से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सकेगा|
  • रोजगार प्राप्त करने वाले और देने वाले दोनों श्रेणियों में वृद्धि होगी|
  • भारत में तकनिकी रूप से विकास हो सकेगा|

Leave a Comment

sarkari yojana