पंजाब राशन कार्ड 2024: Punjab Ration Card, ऑनलाइन अप्लाई

Punjab Ration Card 2024: राशन कार्ड लोगो के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स है । देश के सभी लोगो के पास राशन कार्ड होता है अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप पंजाब सरकार के द्वारा वितरण किया जाने वाला राशन बहुत ही कम दर पर प्राप्त कर सकते है । जिन लोगो ने पंजाब राशन कार्ड नहीं बनवाया है वो पहले राशन कार्ड बनवा लेवे । पंजाब सरकार ने अब अपने राशन कार्ड को वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत जोड़ दिया है जिससे अब पूरे देश का एक राशन कार्ड होगा । इस आर्टिकल मे हम जानेगे की आप किस प्रकार से Punjab Ration Card ऑनलाइन अप्लाई बना सकते है ।

पंजाब राशन कार्ड
Contents hide
1 Punjab Ration Card 2024

Punjab Ration Card 2024

देश का चाहे अमीर व्यक्ति हो या फिर गरीब हो राशन कार्ड सभी के पास होता है । अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप कई प्रकार की सरकारी योजनाओ से वंचित रह सकते है । राशन कार्ड होने पर आप कई प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है । इसलिए जिनहोने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है वो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है । अगर आपने पहले से आवेदन किया है तो आप अपना नाम पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते है.

राशन कार्ड से ही हमे सरकारी राशन जैसे तेल ,चावल ,गेहु आदि बहुत ही कम दर पर प्राप्त होता है । Punjab Ration Card के इन सरकारी योजनाओ के अलावा और भी बहुत जगह पर काम मे लिया जाता है । वे तो राशन कार्ड सभी के पास होता है लेकिन राशन कार्ड का सबसे अधिक लाभ उन लोगो को है जो गरीब है जिनकी आय बहुत कम है या फिर जिनकी कोई वार्षिक आय नहीं है ।

Punjab Ration Card Overview

योजना का नाम पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य पंजाब
लाभार्थी राज्य के लोग
उद्देश्य राज्य के लोगो को सस्ते दर पर राशन उपलब्ध करवाना
ऑफिसियल वेबसाइट epos.punjab.gov.in

Punjab Ration Card के प्रकार

सब लोगो की आर्थिक स्थिति एक समान नहीं होती है और न ही सब लोगो की आय एक समान होती है कुछ लोग अमित होते है तो ज़्यादातर लोग वे है जो की समानय जीवन जीते है । लोगो की आय के आधार पर पंजाब सरकार ने राशन कार्ड को तीन भागो मे बांटा है जो की आपको नीचे दिये गए है :-

BPL Ration Card

  • वे लोग जो की गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करते है उनको सरकार बीपीएल राशन कार्ड देती है ।
  • इस राशन कार्ड वाले परिवार की वार्षिक आय 10 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  • इस राशन कार्ड वाला धारक राशन की दुकान से रियायति दरो पर 25 किलो राशन प्राप्त कर सकता है ।

APL Ration Card

  • पंजाब के वे लोग जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन व्यापन करते है उनको सरकार एपीएल राशन कार्ड देती है ।
  • इस राशन कार्ड के तहत कार्ड धारक प्रतिमाह 15 किलो अनाज सरकारी राशन की दुकान से प्राप्त कर सकता है ।

AAY Ration Card

  • वे लोग जो बहुत गरीब है जिनकी कोई वार्षिक आय नहीं है जो गरीबी रेखा से बहुत नीचे जीवन व्यापन करते है उनको सरकार एएवाई राशन कार्ड देती है इस राशन कार्ड वाले लाभार्थी को सरकार की और से 35 किलो अनाज प्रतिमाह बहुत ही कम दर पर दिया जाता है ।

पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई के लाभ

  • बिना Punjab Ration Card के हम सरकार के द्वारा दिया जाने वाला राशन प्राप्त नहीं कर सकते है अगर हमारे पर राशन कार्ड है तो ही हम राशन प्राप्त कर सकते है ।
  • अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप पहले राशन कार्ड बनवालेवे जिससे आप सरकार के द्वारा जारी होने वाली प्र्तेक सरकारी योजना का लाभ ले सकते है ।
  • राशन कार्ड हमारे लिए हमारी पहचान का काम करता है इसका उपयोग हम हमारी पहचान के रूप मे कर सकते है ।
  • जो परिवार पंजाब बीपीएल राशन कार्ड या फिर पंजाब एएवाई राशन कार्ड की श्रेणी मे आते है उनको सरकारी नौकरी मे आरक्षण भी मिलता है ।
  • अनेक प्रकार के डॉक्युमेंट्स जैसे पेन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेन्स , पासपोर्ट आदि बनाने के लिए आप राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है ।
  • किसी भी सरकारी संस्थान मे दाखिला लेने से पहले राशन कार्ड की मांग होती है ।
  • पंजाब सरकार ने राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए अब ऑनलाइन पोर्टल जारी किया जिस पर आप जाकर के अब अपने घर पर बैठे भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।

Punjab Ration Card के लिए पात्रता

  • आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी निवाशी होना चाहिए ।
  • आवेदन करता किसी भी सरकारी पद पर नहो ।
  • वे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे आते है उनको प्राथमिकता दी जाती है ।

Punjab Ration Card Documents

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • परिवार के सभी लोगो का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • बैंक खाता
  • ग्रुप मे फोटो
  • बिजली बिल
  • ड्राइविंग लाइसेन्स

पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको पंजाब खाद्द एव नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा ।
खाद्द एव नागरिक आपूर्ति विभाग पंजाब
  • वैबसाइट पर आपको ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे और आपके सामने एक फॉर्म आएगा जो की पंजाब राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म है इस फॉर्म को पूरा भरे और इसके साथ डॉक्युमेंट्स अटेच करे और लास्ट मे सबमिट बटन पर क्लिक कर देवे और इस प्रकार से आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाता है ।

Punjab Ration Card के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले राशन कार्ड फॉर्म लेना होगा | आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड कर सकते है |
  • राशन कार्ड फॉर्म पंजाब पीडीऍफ़ डाउनलोड करें
Punjab-Ration-Card-Application-Form-PDF-Download
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है उसके बाद इस फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज अटेच करने है और इसे सम्बन्धित विभाग में जमा करवाना है | इस प्रकार से आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |

स्मार्ट राशन कार्ड पंजाब के लिए आवेदन कैसे करे

  • अगर आप स्मार्ट Punjab Ration Card के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले epds पंजाब विभाग की आधिकारिक कार्यालय मे जाना होगा ।
  • इस कार्यालय से आप ration card punjab application form प्राप्त करे और इसे सही सही भरे ।
  • इस फॉर्म मे मांगे गए सारे डॉक्युमेंट्स अटेच करे और इसे खाद्द विभाग के कार्यालय मे जमा कराये । और वहा से आपको एक रशीद प्राप्त होती है वो प्राप्त कर लेवे ताकि आप अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते है ।
  • विभाग आपके फॉर्म का सत्यापन कर्ता है उसके बाद अगर आप इसके लिए पात्र होते है तो आप राशन कार्ड दे दिया जाता है ।

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2024 कैसे देखें ?

  • अगर आप राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले Aadhaar enabled Public Distribution System Punjab की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
खाद्द एव नागरिक आपूर्ति विभाग पंजाब
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर Month Abstract का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
punjab smart ration card 2020
  • इस पेज पर आने के बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन हो जाती है इसमें आपको अपने जिले का चयन करना है |
punjab ration card status 2020
  • इस पेज पर आने के बाद आपको INSPECTOR ( निरीक्षक ) का चयन करना है | उसके बाद आपको FPS ID का चयन करना है |
panjab rashn kard list
  • उसके बाद आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाती है आप इसमें अपना नाम देख सकते है |

Punjab Ration Card लाभार्थी विवरण देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको AePDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर लेफ्ट साइड में Beneficiary Details का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
food supply punjab ration card list 2020
  • इस पेज पर आने के बाद आपको अपने SRC  नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने विवरण आ जाता है |

स्टॉक विवरण देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको AePDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको FPS के आप्शन में Stock Details का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
STOCK DETAILS
  • इस पेज पर आने के बाद आपको Alloted Month ,डिस्ट्रिक्ट और एफपीएस आईडी का चयन करके सबमिट पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद विवरण आपके सामने आ जाता है |

सेल्स ट्रांजेक्शन देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको AePDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको Sales के आप्शन में Sales Register का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
SALES TRANSACTION DETAILS
  • इस पेज पर आने के बाद आपको Alloted Month सेलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद विवरण आपके सामने आ जाता है |

पोर्टेबिलिटी विवरण देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको AePDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको Portability Details का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
PORTABILITY ABSTRACT
  • इस पेज पर आने के बाद आपको Alloted Month का चयन करना है उसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने विवरण आ जाता है |

Punjab Ration Card एफपीएस स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको AePDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको FPS Status का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
एफपीएस स्टेटस
  • इस पेज पर आने के बाद आपको एफपीएस आईडी डालकर के सबमिट पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद स्टेटस आपके सामने आ जाता है |

मंथ वाइज सेल्स देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Punjab Ration Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको Sales के आप्शन में Month Wise Sales का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
MONTH WISE SALES
  • इस पेज पर आने के बाद आपको मंथ और वर्ष का चयन करके सबमिट पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद विवरण आपके सामने आ जाता है |

दिनांक वार सार देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको AePDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर Date Wise Abstract का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
Date Wise Abstract
  • इस पेज पर आने के बाद आपको date का चयन करना है उसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद विवरण आपके सामने आ जाता है |

राशन ड्राॅल स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको AePDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर RC Drawl Status का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
RC Drawl Status
  • इस पेज पर आने के बाद आपको Alloted Month , डिस्ट्रिक्ट और इंस्पेक्टर का चयन करना है उसके बाद आपको सबमिट क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने स्टेटस आ जाता है |

स्कीम वाइज अलॉटमेंट जानने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको सबसे पहले AePDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद
  • आपको Allotment के आप्शन में Scheme Wise Allotment का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
SCHEME WISE ALLOTMENT ABSTRACT
  • इस पेज पर आने के बाद आपको alloted month , और कमोडिटी का चयन करना है उसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद विवरण आपके सामने आ जाता है |

डे वाइज कार्ड इश्यु देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको AePDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको FPS के आप्शन में Day Wise Trans Abstract का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
DAY WISE CARDS ISSUE DETAILS
  • इस पेज पर आने के बाद आपको Alloted Month , डिस्ट्रिक्ट और एफपीएस आईडी का चयन करना है उसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |

हेल्पलाइन नंबर

  • Helpline Number : 180030011007 

निष्कर्ष

यदि आप पंजाब के निवासी है और आपने अभी तक Punjab Ration Card के लिए अप्लाई नहीं किया है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते है। एक बार आपका राशन कार्ड बन जाने के बाद आप इसकी मदद से अनेक प्रकार के सरकारी और निजी लाभ ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप पंजाब खाद्द विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment

sarkari yojana