Rajasthan SSO Id 2024 : एसएसओ आईडी कैसे बनाएं ?

Rajasthan SSO Id : जैसा की आप जानते है की भारत दिन प्रति दिन डिजिटल बनाता जा रहा सभी काम ऑनलाइन हो रहे है उसी प्रकार भी अगर राजस्थान मे सभी सरकारी और गैर सरकारी काम ऑनलाइन हो रहे है चाहे वो कॉलेज मे एड्मिशन हो , किसी जॉब के लिए अप्लाई करना हो यह फिर कोई और सरकारी काम हो । अगर आप ऑनलाइन सेवा का लाभ प्राप्त करते है तो आपको आवेदन भी ऑनलाइन करना होगा इसलिए राजस्थान सरकार ने राज्य मे SSO ID चलाया है । एसएसओ आईडी क्या है इस आर्टिकल के जरिये हम जानेगे ।

Rajasthan SSO Id

SSO आईडी एक एसी आईडी है जिसमे आपको सभी जानकारी रहती है जैसे आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,राशन कार्ड संख्या आदि इस एक मे ही होती है । अगर आप राजस्थान सरकार के किसी भी सरकारी काम के लिए आवेदन करते है तो आपको एसएसओ आईडी की सख्त जरूरत होती है । बिना Rajasthan SSO Id से आप किसी भी प्रकार का आवेदन राजस्थान मे नहीं कर सकते है । राजस्थान सरकार की यह एक बहुत ही सानदार सर्विस है जिसके लिए राजस्थान सरकार को स्मार्ट गोवेर्नेंस अवार्ड द्वारा 2017 मे नवाजा भी गया था ।

आप काही पर भी किसी भी सरकारी काम के लिए आवेदन करते है तो आपको एसएसओ आईडी की जरूरत होती है । SSO ID का पूरा नाम Single Sign On होता है । एसएसओ आईडी से आप अपने घर पर बैठे भी कोई योजना के लिए आवेदन कर सकते है या फिर किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है । अगर आपके पास एसएसओ आईडी बनी हुई है तो आपको इमित्र की सेवा लेने की जरूरत नहीं होगी ।

SSO ID के फायदे

  • राजस्थान एसएसओ आईडी से आप ऑनलाइन स्कोलरशिप फॉर्म भर सकते है ।
  • भामाशाह कार्ड ,वोटर आईडी के लिए अप्लाई कर सकते है ।
  • राजस्थान पुलिस ,RPSC का फॉर्म राजस्थान एसएसओ आईडी की मदद से भरे जाते है ।
  • मजदूर कार्ड बना सकते है ।
  • अपने घर बैठे बिजली का बिल ,पानी का बिल ,टेलीफोन का बिल भर सकते है ।
  • SSO ID से आप GST/ITR filing कर सकते है ।
  • अब आप को इमित्र पर जाने की जरूरत नहीं होगी क्यूकी आप इस एसएसओ आईडी से वो सारे काम कर सकते है जो इमित्र पर होते है ।
  • राजस्थान का प्रतेक नागरिक एसएसओ आईडी बना सकता है ।
  • SSO यानि की सिंगल साइन ऑन यानि की एक ही जगह पर बहुत सारे काम करना ।
  • राजस्थान के किसी भी स्कूल ,कॉलेज या विश्वविधाल्य मे आप SSO ID की मदद से बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है ।

Rajasthan SSO ID Overview

योजना का नाम राजस्थान एसएसओ आईडी कैसे बनाएं ?
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य राजस्थान
लाभार्थी राज्य के सभी लोग
उद्देश्य राज्य के लोगो को सिटीजन सर्विस की पहुँच ऑनलाइन करवाना
स्टेट्स चालू
Official Websitesso.rajasthan.gov.in

राजस्थान SSO ID बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • Facebook Login Credentials
  • Google Login Credentials
  • Twitter Login Credentials
  • Udhyog Aadhaar (उधोग के लिए)
  • SIPF ID (सरकारी कर्मचारियों के लिए)
  • BRN नंबर (उधोग के लिए)

Rajasthan एसएसओ आईडी कैसे बनाएं ?

अगर आप भी Rajasthan SSO Id बनाना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें –

  • SSO ID आप अपने लैपटाप से या फिर जियो फोन से ,या सामान्य फोन ,स्मार्ट फोन से इस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन बना सकते है ।
  • आप भामाशाह कार्ड से ,फेसबूक अकाउंट से ,गूगल अकाउंट से ,या फिर आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करके SSO ID बना सकते है ।
single sign on sso
  • SSO ID बनाने के लिए सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।
  • वेबसाइट पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक होगा Login का और दूसरा है Registration का ।
sso id login registration
  • अगर आपकी पहले से SSO ID बनी हुई है तो आप लॉगिन कर सकते है और अगर नई एसएसओ आईडी बना रहे है तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे ।
  • sso ID rajasthan बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान आप ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करके PDF फ़ाइल की मदद से raj SSO ID के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

Rajasthan एसएसओ आईडी लॉगिन कैसे करें ?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके SSO लॉगिन कर सकते है:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Rajasthan Single Sign On की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको राईट साइड में Login का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
rajasthan sso id login
  • इस पेज पर आपके समाने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको SSO ID ,पासवर्ड डालकर के लॉग इन पर क्लिक करके लॉग इन कर सकते है |

उद्दोग क्षेत्र के लिए पंजीकरण कैसे करे

  • अगर आपके पास उद्दोग आधार या फिर बीएनआर है तो आप Rajasthan SSO Id के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है । रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको उद्दोग का चयन करना होता है ।
sso id udhyog xetr ke liye
  • उध्योग के लिए आपको sso की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के Udhyog के बटन पर क्लिक करना है । क्लिक करने पर आपके सामने दो ऑप्शन आ जाते है एक Udhyog Aadhaar (UAN) और दूसरा व्यवसाय पंजीकरण संख्या (BRN) का आता है ।
  • आप इन दोनों ऑप्शन मे से किसी से भी sso id रजिस्ट्रेशन कर सकते है । रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके पास Username और Password आ जाते है आप इनसे लॉगिन कर सकते है और SSO का लाभ उठा सकते है ।

Rajasthan SSO Id टोल फ्री नम्बर

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Rajasthan Single Sign On की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको फूटर में Helpdesk Details का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
Rajasthan SSO ID Help Desk Number
  • क्लिक करने के बाद हेल्पलाइन नंबर पौप window में आपके सामने ओपन हो जाते है |

सरकारी कर्मचारी के लिए पंजीकरन कैसे करे

  • अगर आप एक एसईपीएफ़ के कर्मचारी है और आप SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो आपको Govt.Employee के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
sso id Govt.Employee
  • क्लिक करने पर आपके सामने SIPF का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है ।इतना करने के बाद आपको SIPF Number और SIPF Password डालने होते है । रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप अपनी आईडी पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर सकते है ।

राजस्थान SSO ID फॉरगॉट करने की प्रक्रिया

  • अगर आप अपनी Rajasthan SSO ID Forgot करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले Rajasthan Single Sign On की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको राईट साइड में Login/Registration फॉर्म में निचे I Forgot my Digital Identity (SSOID) का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार से आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है |
राजस्थान SSO ID फॉरगॉट
  • यहाँ पर आने के बाद आपको जन आधार कार्ड , भामाशाह , आधार कार्ड ,फेसबुक ,google अकाउंट और ट्विटर का आप्शन दिखाई देगा आपको अपनी सुविधानुसार आप्शन का चयन करना है और जिस आईडी का चयन आप करते है उसके नंबर दर्ज करने है और आप अपनी SSO ID रिसेट कर सकते है |
  • इसके अलावा आप SSOID को पुनर्प्राप्त करने के लिए, आप 9223166166 पर एसएमएस भेज सकते हैं। यानी RJ SSO टाइप करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 9223166166 पर भेजें।नोट: इस सेवा का उपयोग करने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि आपको कम से कम एक बार w.e.f पर SSO पोर्टल पर लॉग-इन करना चाहिए।

Rajasthan SSO ID Forgot Password करने की प्रक्रिया

  • अगर आप अपने Rajasthan SSO ID पासवर्ड भूल जाते है तो आप अपने पासवर्ड पुनह प्राप्त भी कर सकते है यानि की आप पासवर्ड फॉरगॉट कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्थान SSO की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको राईट साइड में I Forgot my Password ka आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
Rajasthan SSO ID Forgot Password
  • इस पेज पर आने के बाद आपको तीन आप्शन दिखाई देंगे मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी और आधार कार्ड का आप अपनी सुविधानुसार आप्शन का चयन कर सकते है |
  • अगर आप मोबाइल नंबर का चयन करते है तो आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने है और सबमिट पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आप अपने पासवर्ड बदल सकते है |
  • इसके लिए आप सीधे अपने मोबाइल नंबर से पासवर्ड रिसेट कर सकते है इसके लिए आपको मोबाइल में SMS बॉक्स में RJ SSO PASSWORD टाइप करना है और 9223166166 पर भेज देना है | नोट: इस सेवा का उपयोग करने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि आपको कम से कम एक बार w.e.f पर SSO पोर्टल पर लॉग-इन करना चाहिए।

हेल्पलाइन नंबर

  • helpdesk number : 0141 5153 222 , 0141 512 3717
  • helpdesk Email : helpdesk.sso@rajasthan.gov.in

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको new sso id kaise banaye in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। राजस्थान के नागरिको के लिए यह आईडी बहुत जरुरी है। इस आईडी की मदद से आप राज्य सरकार की किसी भी सरकारी योजना के लिए एक पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।

26 thoughts on “Rajasthan SSO Id 2024 : एसएसओ आईडी कैसे बनाएं ?”

  1. गांव स्वरूपपुरा पंचायत मोहनपुरा तहसील मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा राज्य राजस्थान

    Reply

Leave a Comment

sarkari yojana