RRB NTPC and D Group Exam Date 2020 : रेलवे में एनटीपीसी ( नॉन टेक्निकल पोपुलर केटेगरी ) तथा डी ग्रुप के लिए भर्ती निकाली गयी थी | इस भर्ती प्रक्रिया में NTPC के लिए 28 दिसंबर से परीक्षा का आयोजन शुरू किया जायेगा तथा मार्च के अंत तक चलेगी| डी-ग्रुप के लिए अप्रैल से जून 2021 के मध्य परीक्षा का आयोजन किया जायेगा| रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विनोद कुमार यादव ने रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा के आयोजन की जानकारी साझा की है | एनटीपीसी के लिए 35208 पद निर्धारित किये गए थे | इन पदों के लिए कुल आवेदन 1.26 करोड़ आये हैं|
स्टेनो एवं अध्यापकों के 1663 पदों (मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी) के लिए 15 से 18 दिसंबर के बीच कंप्यूटरीकृत परीक्षा आयोजित करने के बारे में भी बताया | जो अभ्यर्थी इस रेलवे की भर्ती के लिए आवेदन किये हुए हैं , उनके लिए खुशखबरी है | अब परीक्षा जल्द ही होने वाली है अतः अपना अध्ययन निरन्तर रूप से जारी रखें |
हालाँकि परीक्षा का आयोजन बहुत पहले किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी ले कारण परीक्षा के आयोजन में बाधा उत्पन्न हो गयी थी | कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होने के कारण इसके आयोजन के लिए बहुत प्रबंधन की आवश्यकता होती है | अतः परीक्षा का आयोजन करना सीधी भर्ती से थोड़ा कठिन होता है |हालाँकि रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने ट्विट के माध्यम से परीक्षा के आयोजन के लिए सभी आवेदनकर्ताओं को आश्वस्त किया है | जल्द ही परीक्षा के सम्बन्ध में शेड्यूल जारी किया जायेगा जिससे इसके बारे में और अधिक स्पष्टीकरण हो गया है |
RRB NTPC and D Group Exam Date 2020 : पियूष गोयल का ट्विट
15 दिसंबर से आरआरबी की मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी की परीक्षा शुरू होने जा रही हैं जैसा कि भारतीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से रेलवे की एनटीपीसी और डी ग्रुप की भर्ती के लिए परीक्षा के आयोजन के बारे में जानकारी दी है | उन्होंने कहा है कि परीक्षा का आयोजन 15 दिसम्बर से शुरू को किया जायेगा | जल्द ही परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा | रेलवे द्वारा निकाली गयी तीनों श्रेणी के लिए परीक्षा का आयोजन शुरू किया जा रहा है | रेलवे में विभिन्न पदों की तिन श्रेणियों की जाँच पूर्ण हो चुकी है , विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए
परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर से शुरू किया जायेगा |
RRB NTPC and D Group Exam Date 2020 :पद और आवेदन
रेल मंत्री पियूष गोयल के अनुसार रेलवे में एनटीपीसी और डी ग्रुप की भर्ती प्रक्रिया 1.4 लाख पदों के लिए
शुरू की गयी थी | इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 2.42 करोड़ आवेदन किये गए हैं | आवेदन बहुत अधिक
संख्या में किये गए हैं अगर भर्ती के पदों के मुकाबले देखा जाये तो |
RRB NTPC and D Group Exam Date 2020 : सामान्य दिशा-निर्देश
- रेलवे की भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा , लेकिन तब तक कोरोना का खतरा टल नहीं जायेगा | साथ
ही आवेदन भी बहुत अधिक किये गए हैं अतः परीक्षार्थी कोरोना से बचने के लिये सावधानी बरतें |क्योंकि परीक्षा
कक्ष में अधिक दूरी बनाये रखना आसान नहीं होगा जब 2.42 करोड़ आवेदन किये गए हों |ऐसे में खुद सतर्क
रहें और निम्न बिन्दुओं का पालन करें- - परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र मास्क लगाकर जाएँ |
- परीक्षा कक्ष व परीक्षा केंद्र में एक दुसरे व्यक्ति से दूरी बनाये रखें |
- सेनेटाईजर साथ लेकर जाएँ तथा अपने हाथों को सेनेटाइज करें |
- पानी की बोतल अपनी खुद की साथ लेकर जाएँ |
- अधिक जानकरी के लिए रेलवे की परीक्षा के सम्बन्ध में जारी की जाने वाली गाइडलाइन पढ़ें |
College PG and UG Final Year Exam Date 2020 : राजस्थान राज्य की सभी कॉलेजों की पीजी तथा यूजी
उतरार्द की परीक्षा तिथि जारी, जानिए कब होंगी परीक्षाएं
सरकार द्वारा इस इस सप्ताह बेरोजगारों के हित में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है | पुरानी अटकी हुयी भर्तियों को को सुलझाया जा रहा है | देश के युवाओं की आवाज के लिए सरकार अब कार्य करना शुरू कर रही है | सरकार द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019 की परीक्षा तिथि के लिए नोटिस जारी किया था | इससे देश के युवाओं को रोजगार के साथ देश की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा | इसके बाद reet भर्ती 2018 तथा एलडीसी भर्ती 2018 को लेकर बेरोजगारों के हित में फैसला सुनाया था | इस प्रकार के फैसले युवाओं के लिए आगे बढ़ने में मदद देते हैं |सरकार द्वारा reet 2020 के आयोजन को लेकर भी सुचना जारी की गयी थी |
RRB NTPC and D Group Exam Date 2020 : rrb ntpc exam date 2019 admit card download
परीक्षा के चार दिन पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिए जायेंगे| रेलवे में एनटीपीसी और डी ग्रुप की परीक्षा के लिए जब भी
प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा तो उसके लिए किसी भी प्रकार की मेल या सन्देश नहीं भेजा जायेगा | अतः आवेदनकर्ता
खुद इसकी जानकरी के लिए सचेत रहें | प्रवेश पत्र के जारी होने की सुचना आप तक पहुंचा दी जाएगी , इसके लिए
आप नोटिफिकेशन को अलाऊ कर सकते हैं साथ ही आप रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर देखते रहें , जो की निचे
दी जा रही है |
rrb group d exam date 2020
रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2020 के लिए परीक्षा के सम्बन्ध में नोटिस जारी किया गया है | जो अभ्यर्थी नोटिस देखना
चाहते हैं , वे निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें
यहाँ देखें