SC/ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना झारखण्ड 2023 आवेदन

SC/ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना: झारखण्ड सरकार का UPSC की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए दीवाली पर खास तोहफा भेंट किया है | जो विद्यार्थी UPSC की तैयारी कर रहें है और उनका प्री एग्जाम पास हो गया है उनको सरकार द्वारा मैन्स की तैयारी करने के लिए 1 लाख रुपये की सहायता राशि छात्रवृति के रूप में दी जाएगी | विद्यार्थी इन पैसों से अच्छे कोचिंग इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेकर मैन्स एग्जाम तथा इंटरव्यू की तैयारी कर सकते हैं | सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए दी जाए वाली यह छात्रवृति वरदान के रूप में साबित होगी |

SC/ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना झारखण्ड 2021

झारखण्ड SC/ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2023

जो विद्यार्थी UPSC की तैयारी कर रहे हैं तथा जिनका प्री का एग्जाम क्लियर हो गया है, जो कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी हैं, उनको सरकार द्वारा मैन्स एग्जाम तथा इंटरव्यू की तैयारी के लिए 1 लाख ररुपये दिए जायेंगे ताकि वे अपनी मुख्य परीक्षा की तैयारी अच्छी कोचिंग में कर सकें जिससे उनका सपना साकार हो सके | इस योजना के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को खर्चे की चिंता से मुक्त करके तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित करेगी | यह योजना विद्यार्थियों के UPSC के सपने को साकार करने में एहम भूमिका अदा करेगी |

Jharkhand Civil Service Incentive Scholarship Scheme 2023 Highlight

योजना का नाम सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना झारखण्ड 2023
राज्य झारखण्ड
योजना का विभाग आदिवासी कल्याण विभाग
प्रोत्साहन राशि 1 लाख रुपये
लाभार्थी वर्ग SC/ST के अभ्यर्थी, जो झारखण्ड के निवासी हों
पात्रता UPSC प्री एग्जाम पास
अधिकारिक वेबसाइट dopjharkhand.gov.in

झारखण्ड UPSC(Civil Serivce) के लिए दी जाने वाली छात्रवृति के उदेश्य व लाभ

  • झारखण्ड आईएएस छात्रवृति योजना के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( SC, ST) के विदार्थियों को सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित करना है |
  • Jharkhand Civil Service Incentive Scheme के द्वारा एस.सी./एस.टी. वर्ग के विद्यार्थियों का सिविल सेवा में प्रतिशत को बढाया जायेगा |
  • शिक्षा के क्षेत्र में साक्षारत का प्रतिशत भी बढेगा तथा इसके द्वारा गरीब विद्यार्थियों को पढाई करने में सुविधा भी मिलेगी |
  • RPSC प्री के पेपर को पास करने के बाद विद्यार्थियों के उत्साह को मैन्स एग्जाम के लिए बनाये रखने में इस योजना का विशेष महत्त्व रहेगा |
  • Jharkhand IAS Aspirant Scheme के द्वारा विद्याथियों के टेलेंट को आगे आगे बढ़ने में विशेष योगदान रहेगा |

सिविल सर्विस प्रोत्साहन योजना झारखण्ड के लिए पात्रता

  • आवेदनकर्ता झारखण्ड का मूल निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना का लाभ SC तथा ST के विद्यार्थी ले सकते हैं |
  • लाभार्थी का UPSC प्री का एग्जाम पास होना चाहिए |
  • आवेदाकर्ता ने इंटरमीडिएट और स्नातक की परीक्षा झारखण्ड से उतीर्ण की हो |
  • आवेदनकर्ता की परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • जो आवेदाकर्ता केंद्र या राज्य सरकार द्वारा विशेष रूप से चलायी जा रही कोचिंग संसथान में अध्ययन कर रहे हैं, इस योजना के लिए पत्र नहीं हैं |
  • इस योजना का लाभ अभ्यर्थी जीवन में केवल एक बार ही ले सकते हैं |

झारखण्ड UPSC प्रोत्साहन योजना के लिए दस्तावेज

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • RPSC प्री का एग्जाम पास होने का प्रमाण पत्र ( RPSC प्री का एग्जाम गत महीने ही हुआ है, परिणाम जल्द ही जारी करने की सम्भावना है |)
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी

सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना झारखण्ड आवेदन करने की अंतिम तिथि

यदि आपने UPSC प्री का एग्जाम पास कर लिया है तो आप मैन्स के लिए तैयारी करने हेतु सरकार द्वारा 1 लाख की छात्रवृति प्रदान की जाती है जिसके लिए आपको 31 दिसंबर 2021 तक आवेदन करने का अवसर दिया जायेगा | अतः आप UPSC झारखण्ड प्रोत्साहन योजना लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकते हैं |

SC/ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना झारखण्ड आवेदन

यदि आपको इस योजना के लिए आवेदन करना है तो आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा | आवेदन आपको आदिवासी समाज कल्याण विभाग से आवेदन लेना है तथा इसको पूर्ण रूप से भरकर, साथ में सभी जरुरी दसतावेज अटेच करके वहीँ पर कार्यालय में जमा करवाना है अथवा आप इस आवेदन को आदिवासी समाज कल्याण के पते पर भी भरकर भेज सकते हैं |

1 thought on “SC/ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना झारखण्ड 2023 आवेदन”

Leave a Comment

sarkari yojana