मध्य प्रदेश भू नक्शा 2024: MP Bhu Naksha ऑनलाइन देखें

MP Bhu Naksha in Hindi, एमपी भूलेख नक्शा: अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी है और आप भी अपने खेत, जमीन या भूमि का नक्शा ऑनलाइन देखना चाहते है तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है। मध्य प्रदेश सरकार ने इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है जिसकी मदद से प्रदेश का कोई भी नागरिक ऑनलाइन अपने जमीन का नक्शा चेक कर सकता है और इसे डाउनलोड भी कर सकता है। प्रदेश का चाहे कोई भी नागरिक हो वह एमपी भूलेख की मदद से ऑनलाइन घर बैठे अपने जमीन से जुड़ी कोई भी जानकारी चेक कर सकता है। हमे कई प्रकार के सरकारी कामो के लिए अपने जमीन का नक्शा चाहिए होता है इसलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से MP Bhu Naksha को देखने और उसे डाउनलोड करने के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बतायेंगे इसलिए आप यह आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है।

MP Bhu Naksha

MP Bhu Naksha 2024

जब हमे किसी भी सरकारी या निजी काम के लिए जमीन की नक्शे की जरूरत होती है तो हम दुविधा में फंस जाते है क्यूंकि बहुत से लोगो को यह पता नहीं है की उन्हें किस प्रकर से अपने जमीन या प्लाट का नक्शा देखना है या फिर उसे डाउनलोड करना है। आपको बता दे की आप कुछ ही मिनटों में अपने जमीन का पूरा bhu naksha mp भू नक्शा पोर्टल की मदद से देख सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते है।

दिन प्रतिदिन सभी जरुरी कार्यों को ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि लोगो को जमीन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सरकारी कार्यालय के चकर ना काटने पड़े। सरकारी कार्यालय के चकर काटने से लोगो के समय और पैसो दोनों की बर्बादी होती थी लेकिन अब सरकार के द्वारा शुरू किये गये इस MP Bhu Naksha पोर्टल की मदद से आप घर बैठे सारी जानकारी ऑनलाइन और फ्री में प्राप्त कर सकते है।

MP Bhu Naksha Overview

आर्टिकल का नाममध्य प्रदेश भू नक्शा कैसे देखें?
राज्यमध्य प्रदेश
नक्शा चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थीप्रदेश के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटlandrecords.mp.gov.in

भू नक्शा मध्यप्रदेश 2024 ऑनलाइन कैसे देखें?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके आसानी से अपनी MP Bhu Naksha ऑनलाइन चेक कर सकते है:

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश भुलेख पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट landrecords.mp.gov.in पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “नक्शा(अक्स)” का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
MP Bhu Naksha
  • अगले पेज पर आपको आपने के बाद आपको अपना जिला, तहसील और गाँव को सेलेक्ट करना है।
मध्य प्रदेश भू नक्शा
  • इसके बाद आपको बॉक्स में खसरा नंबर दर्ज करना होगा और जमा करें के आप्शन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपके सामने क्षेत्रफल और धारक/भूमि स्वामी का विवरण आ जायेगा और राईट साइड में आपको आपकी भूमि का नक्शा दिखाई देगा।
  • MP Bhu Naksha Download करने के लिए आपको अपने डिवाइस में तीन डॉट पर क्लिक करना है।
  • फिर प्रिंट के आप्शन पर क्लिक करना है और पीडीऍफ़ फोर्मेट में अपने जमीन का नक्शा डाउनलोड कर लेना है।
  • इस प्रकार से आप अपनी भूमि का नक्शा चेक कर सकते है और इसे डाउनलोड भी कर सकते है।

जिलों के अनुसार MP Bhu Naksha

आप इस आर्टिकल में दिए गये स्टेप फॉलो करके राज्य के किसी भी जिले का भू नक्शा चेक कर सकते है:

खरगौननरसिंहपुर
मुरैनाअलीराजपुर
बालाघाटबैतूल
छतरपुरबड़वानी
रायसेनअशोकनगर
बुरहानपुरअनूपपुर
पन्नामंडला
सागरहोशंगाबाद
आगर मालवानीमच
भोपालनिवाड़ी
छिंदवाड़ामंदसौर
दमोहभिण्‍ड
रीवाश्योपुर
दतियासिवनी
शाजापुरराजगढ़
सतनारतलाम
जबलपुरदेवास
सीहोरग्वालियर
इंदौरगुना
धारशहडोल
सिंगरौलीउमरिया
टीकमगढ़उज्जैन
डिंडौरीविदिशा
शिवपुरीहरदा
कटनीसीधी
खण्‍डवाझाबुआ

निष्कर्ष

इस आर्टिकल की मदद से दोस्तों आप आसानी से अपने भूमि का MP Bhu Naksha चेक कर सकते है और इसे ऑनलाइन अपने डिवाइस में डाउनलोड भी कर सकते है। इस नक्शे की मदद से आप अपने भूमि से जुड़े सारी जानकारी देख सकते है। भूमि की जानकारी चेक करने के लिए आपके पास खसरा नंबर होना जरुरी है जिसे आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते है।

Leave a Comment

telegram group join