कृषि छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना : Krishi Chhatra Protsahan Rashi Yojana

कृषि छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना agriculture girl scholarship 2024 : राजस्थान सरकार के द्वारा समय समय पर कई प्रकार की सरकारी योजना लौंच की जा रही है। छात्रा और छात्रों के हित के लिए सरकार ने कई योजना को शुरू किया है जिनमे आवेदन करके आप वित्तीय मदद प्राप्त कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी प्रकार की एक योजना जिसका नाम प्रोत्साहन राशी योजना है के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन पत्र भरना होगा।

कृषि छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2024

राजस्थान सरकार द्वारा समय समय पर विद्यार्थियों के हित के लिए बहुत ही महत्वकांक्षी योजनायें चलायी जा रही हैं | इन्हीं योजनाओं की सूचि में अब सरकार द्वारा एक और योजना का शुभारम्भ किया गया है जो कि कृषि के क्षेत्र में अध्यनरत बालिकाओं को सहायता राशि प्रदान करेगी | इस योजना का लाभ एग्रीकल्चर संकाय के विषयों का अधयन करने वाली लड़कियों को दिया जायेगा | यह योजना शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देगी तथा साथ ही बालिका शिक्षा को भी प्रोत्साहित करेगी | इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषि विषय में प्रवेश होना जरुरी है |

AG Girls Incentive Scheme Rajasthan Overview

योजना का नाम कृषि छात्राओं के लिए प्रोत्साहन छात्रवृति योजना 2024
योजना का उद्देश्यकृषि के क्षेत्र में बालिकाओं को पढाई हेतु सहायता प्रदान करना
योजना का प्रकारछात्रवृति योजना, राजस्थान
योजना की वैद्यताचालू वितीय वर्ष
लाभार्थी वर्ग राजस्थान की क्रषि संकाय में अधयन करने वाली बालिकाएं
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटrajkisan.rajasthan.gov.in

कृषि छात्रा प्रोत्सहन योजना का उद्देश्य

यह योजना कृषि संकाय में अध्ययन करने वाले सभी बालिका अभ्यर्थियों को इस योजना के द्वारा लाभ प्रदान किया जायेगा | इस योजना का उदेश्य छात्राओं को उच्च अधयन के लिए प्रोत्साहित करना है | इस योजना के द्वारा कृषि के क्षेत्र में अधयन का और अधिक रुझान हो पायेगा | यह योजना एग्रीकल्चर के क्षेत्र में बालिकाओं को अध्ययन के लिए प्रेरित करेगी तथा उनके आगे बढ़ने में सहायता राशि भी प्रदान करेगी |

कृषि छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि

  • सीनियर सेकेंडरी में अध्ययनरत बालिकाओं को कक्षा 11 व 12 प्रतिवर्ष के हिसाब से 5000 रुपये प्रदान किये जायेंगे|
  • कृषि स्नातक शिक्षा जैसे उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी खाद्य प्रसंस्करण व श्री नरेन्द्र व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय जोनबेर में अध्ययनरत बालिकाओं को 4/5 वर्ष के लिए 12000 रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से दिए जायेंगे|
  • कृषि स्नातकोतर शिक्षा ( M.Sc.) में अध्ययनरत बालिकाओं को 2 वर्ष के लिए 12000 रुपये के हिसाब से दिए जायेंगे|
  • पी.एच.डी. विषय में अधयन करने वाली बालिकाओं को अधिकतम 3 साल के लिए 15000 रुपये प्रदान किये जायेंगे |

कृषि छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना के लिए आवेदन कौन कर सकते हैं?

  • आवेदन करने वाली बालिका राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए |
  • बालिका किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी कृषि विद्यालय, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में अध्ययनरत होनी चाहिए |
  • लाभार्थी का कृषि संकाय में प्रवेश होना चाहिए |

Agriculture Girls Students Incentive Scheme के लिए आवेदन कौन नहीं कर सकते

  • जो बालिकाओं गत वर्ष में फैल हो जाती है तथा वापिस उसी कक्षा में अधयन करें तो वे इस योजना के लिए आवेदन करने की पात्र नहीं हैं |
  • जिन बालिकाओं द्वारा कक्षा में श्रेणी को सुधारने के लिए वापिस उसी कक्षा में अधयन कर रही हो |
  • सत्र के मध्य में विद्यालय या महाविद्यालय को बिच में छोड़ कर जाने वाली बालिकाओं को इस योजना का लाभ नही मिलेगा |
  • जो बालिकाएं नियमित रूप से अध्यनरत नहीं हैं|

कृषि छात्रा प्रोत्साहन राशि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • लाभार्थी का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता की गत वर्ष की उतीर्ण अंकतालिका
  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • जन-आधार कार्ड
  • SSO ID

कृषि छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2022 लास्ट डेट

यदि आपको एजी गर्ल्स इन्सेन्टिव स्कालरशिप स्कीम के लिए आवेदन करना है तो इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022 है अतः आपको इससे पहले आवेदन करना होगा ताकि इस योजना का लाभ उठा सकें |

कृषि छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको स्क्रॉल डाउन करना है और छात्राओं के लिए प्रोत्साहन के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज कुछ इस तरह से दिखाई देगा |
  • अब आपको “आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें” के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
एजी गर्ल्स छात्रवृति योजना राजस्थान 2021
  • इसके बाद आपको इस तरह का नया पेज दिखाई देगा |
एग्रीकल्चर छात्रवृति फॉर गर्ल्स 2021 राजस्थान ऑनलाइन अप्लाई
  • अब आप अपनी SSO ID या जन आधार आईडी का उपयोग करके लोग इन कर सकते हैं | यदि आपकी एस एस ओ आईडी नहीं है तो आप निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके आईडी बना सकते हैं |
  • इसके बाद आपको पासवर्ड दर्ज करने हैं तथा यूजर का चयन करना है |
krishi-balika-chhatravriti-2021-online-apply
  • अब आपको आपका जन आधार आईडी नंबर या भामाशाह कार्ड आईडी नंबर डालकर सुन्मित करना है |
  • इसके बाद आपको मेम्बर का चयन करना है, जिस मेम्बर के लिए आपको छात्रवृति हेतु आवेदन करना है|
  • अब आपकी मेम्बर आईडी दिखाई देगी तथा आपको अब सेंड OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगी , वो दर्ज करनी है |
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करना है कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं ?
  • इसके बाद आपको फीचर सेवाओं के आप्शन पर क्लिक करना है|
राजस्थान-मुख्यमंत्री-कृषि-बालिकाओं-के-लिए-प्रोत्साहन-योजना-ऑनलाइन-आवेदन
  • अब आपको कृषि अनुदान सेवाओं के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद लड़कियों को प्रोत्साहन पर अनुदान के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने दिशा-निर्देश आयेंगे जिहें आपको ध्यान से पढना है तथा बॉक्स पर क्लिक करके अगले पेज पर जाना है|
कृषि बालिकाओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना के दिशा-निर्देश
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन ओपन हो जायेगा | आपको इस आवेदन को ध्यान से भरना है तथा दस्तावेज अपलोड करने हैं |
कृषि छात्राओं के लिए प्रोत्साहन योजना 2021 एप्लीकेशन फॉर्म
  • आवेदन को भरने के बाद निचे दी बॉक्स को टिक करना है |
  • अंत में आपको आवेदन सबमिट करना है |

हेल्पलाइन नंबर

  • पोर्काटल का काम करने का समय सोमवार से शुक्रवार ,09:30 AM-06:00 PM
  • आईपी ​​फोन 27047
  • ईमेल helpdesk.rajkisan@rajasthan.gov.in
  • हेल्पडेस्क नंबर (कृषि) 0141-2927047
  • हेल्पडेस्क नंबर (उद्यान) 0141-2922613

4 thoughts on “कृषि छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना : Krishi Chhatra Protsahan Rashi Yojana”

  1. Sir, mere last year kr li pr abi tk degree nhi mili..to kya m es bar bi form lga skti hu kya…..yaani ki meri last year ki scholership le li to es bar bi muje mil skti h kya

    Reply
  2. Sir mane scholarship ka form bhar diya tha 29 November ko lekin abhi tak bi scholarship nhi aayi mere baad bhra unki to aa gyi mane status cheak kiya tha post verification completed bta reha he sir plzzz help me sir me kya karu ab bta dijiye sir

    Reply

Leave a Comment

sarkari yojana