सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम : Senior Citizen Saving Scheme

Senior Citizen Saving Scheme – भारत सरकार के द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को दिया जाता है | यह एक बचत योजना है | SCSS योजना की अवधि 5 साल के लिए होती है लेकिन 3 साल लीये और बढाया जा सकता है | इस योजना का लाभ सार्वजनिक / निजी क्षेत्र के बेंको और भारत के डाकघरों के माध्यम से इसका लाभ लिया जाता है | आप इस योजना का लाभ चाहे बैंक से ले या फिर पोस्ट ऑफिस से इस योजना के नियम और शर्ते एक सामान लागू है | अब इस योजना में SCSS interest rate 8.2% है | इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की Senior Citizen Saving Scheme का लाभ कैसे ले ,पात्रता ,दस्तावेज आदि के बारे में इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Senior Citizen Saving Scheme 2024

भारत सरकार के द्वारा चलाई गई यह एक बचत योजना है | इस योजना में वित्त मंत्रालय के द्वारा ब्याज की गणना हर 3 महीने में की जाती है | इस योजना में ब्याज दर हरी तीन महीने में जमा और भुगतान किया जाता है | Senior Citizen Saving Scheme के लिए 60 वर्ष अधिक उम्र के लोग पात्र है | SCSS योजना में आप न्यूनतम 1000 रुपए का निवेश कर सकते है और अधिकतम 15 लाख रुपए है | अगर आप 1 लाख रूपये से अधिक राशी जमा करते है तो आपको इसके लिए चेक डिमांड ड्राफ्ट का उपयोग करना अनिवार्य है | खाता खोलने से 5 वर्ष तक इस योजना की अवधि है | हालाँकि यह अवधि 3 साल के लिए और बढाई जा सकती है | यह एक विश्वसनीय और सुरक्षित योजना है |

Senior Citizen Saving Scheme

Senior Citizen Saving Scheme का उद्देश्य

वृद्ध होने के बाद व्यक्ति के पास कोई काम नहीं होता है जिससे उसकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब हो जाती है | उसका जीवन आराम से नहीं कट पाता है | वृद्ध व्यक्ति के पास कोई आय का साधन ना होने के कारन उसको पैसो की कमी का सामना करना पड़ता है उसको अपना जीवन जीने के लिए दुसरो पर निर्भर रहना पड़ता है | इसलिए भारत सरकार ने इन लोगो के लिए Senior Citizen Saving Scheme को शुरू किया है ताकि व्यक्ति इस योजना में निवेश कर सकते और अपने बुढापे के लिए बचा सके |

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की पात्रता/शर्तें

  • इस पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम का लाभ केवल 60 वर्ष से अधिक कोई भी व्यक्ति ले सकता है |
  • ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 55 वर्ष से अधिक है लेकिन 60 वर्ष से कम है वे भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है बस शर्त यह है की वे रिटायर्मेंट या वीआरएस नियमों के तहत रिटायर हुए हो |इस स्थिति में उन्हें 1 रिटायर के लाभों की प्राप्ति के 1 महीने के भीतर खाता खोलना जरुरी होता है |
  • जो रिटायर रक्षा कर्मी है वो 50 वर्ष से अधिक उम्र के है लेकिन 60 वर्ष से कम है तो वे इस योजना में आवेदन कर सकते है |
  • PIO और NRI व्यक्ति वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए पात्र नहीं है |
  • जो HUF (हिंदू अविभाजित परिवार) के सदस्य है वे भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है |
  • Senior Citizen Saving Scheme में निवेश करने पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 C के तहत आयकर कटौती का लाभ प्रदान किया जाता है |
  • इस योजना में ब्याज पूरी तरह से टेक्स लाभ योग्य है |
  • अगर एक वित्त वर्ष में 50,000 रूपये से अधिक की ब्याज राशी कमाई जाती है तो उस पर कमाए गए ब्याज पर TDS लागू होगा |जोकि 2020-21 के बाद से लागु है |

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम Interest Rate कुछ इस प्रकार है

वर्तमान समय में8.2%
जुलाई से 2019 (तिमाही 2 वित्त वर्ष 2019-20)8.6%
अप्रैल 2019 तक (तिमाही 1 वित्त वर्ष 2019-20)8.7%
जनवरी से मार्च 2019 (तिमाही 4 वित्त वर्ष 2018-19)8.7%
अक्टूबर से दिसंबर 2019 (तिमाही 3 वित्त वर्ष 2018-19)8.7%
जुलाई से सितंबर 2018 (तिमाही 2 वित्त वर्ष 2018-19)8.3%
अप्रैल से जून 2018 (तिमाही 1 वित्त वर्ष 2018-19)8.3%
जनवरी से मार्च 2018 (तिमाही 4 वित्त वर्ष 2018-19)8.3%
अक्टूबर से दिसंबर 2017 (तिमाही 3 वित्त वर्ष 2017-18)8.3%
जुलाई से सितंबर 2017 (तिमाही 2 वित्त वर्ष 2017-18)8.3%
अप्रैल से जून 2017 (तिमाही 1 वित्त वर्ष 2017-18)8.4%

SCSS योजना के तहत पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें ?

इसके लिए आपको सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में जाना होगा | डाक घर में जाने के बाद आपको इस योजना का खाता खोलने का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा उसके बाद आपको यह फॉर्म सही सही भरना है और इस फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करने है और इसे जमा करवाना है इस प्रकार से आप भारतीय डाक घर में खाता खोल सकते है |

Senior Citizen Saving Scheme में बैंक में आवेदन कैसे करें ?

  • अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा चाहे वो सार्वजनिक बैंक हो या फिर निजी बैंक हो |
  • बैंक में जाने के बाद आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है उसके बाद आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरनी है और इस फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करके इसे बैंक में जमा करवाना है और आपका बचत खाता खोल दिया जाता है |
  • अगर आप इस योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो आप भारतीय डाक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से SCSS आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है |

SCSS के तहत आने वाले बैंको की लिस्ट

निचे दिए गए बैंको में आप वरिष्ठ नागरिक बचत योजना बचत खाता खोल सकते है :-

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • इलाहाबाद बैंक
  • केनरा बैंक
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • विजय बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यूको बैंक
  • सिंडीकेट बैंक
  • देना बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • आईडीबीआई बैंक
  • इंडियन बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

इस आर्टिकल में हमने आपको Senior Citizen Saving Scheme के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। उमीद करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करना ना भूलें।

Leave a Comment

telegram group join