हस्तशिल्प कौशल विकास प्रशिक्षण योजना : उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा Skill development training scheme for handicrafts की शुरुआत की गयी है| यह प्रशिक्षण भारत सरकार के राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार/राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार व दक्षता पुरस्कार प्राप्त शिल्पकारों तथा विकास आयुक्त हस्तशिल्प द्वारा शिल्पगुरू की उपाधि से अलंकृत शिल्पकारों के घरों पर उन्हीं के व्यक्तिगत निर्देशन व संरक्षण में संचालित किया जाता है। हस्तशिल्प क्षेत्र मे परम्परागत विधा से हो रहे कार्य को धीरे धीरे बेहतर तकनीकी से करना एवं इस हेतु उनको कौशल विकास की दर से प्रशिक्षित कराना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है| इस आर्टिकल में यूपी एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे इसलिए आप आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े|
What is The Skill development training scheme for handicrafts
हस्तशिल्प कौशल विकास प्रशिक्षण योजना, उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी ऐसी योजना है , जिसमें परम्परागत तरीके से होने वाले हस्तशिल्प कार्य को तकनिकी रूप से करवाया जा रहा है| यह योजना कार्य में प्रगति के साथ तीव्रता भी ला रही है| तकनिकी रूप से कार्य करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी इस योजना के द्वारा दिया जा रहा है| यह योजना रोजगार के अवसर पैदा कर रही है तथा साथ ही उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि कर रही है|
Skill Development Training Scheme Overview
योजना का नाम | हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना |
योजना के लौन्चकर्ता | उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी |
योजना का विभाग | सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग |
योजना का उद्देश्य | हस्तशिल्प क्षेत्र में परंपरागत तरीके से हो रहे कार्य को तकनिकी रूप से करना और इसके लिए कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण देना | |
Uttar Pradesh Skill development training scheme for handicrafts के उद्देश्य
- हस्तशिल्प क्षेत्र में परंपरागत तरीके से हो रहे कार्य को तकनिकी रूप से करना है|
- तकनिकी रूप से कार्य के लिए आवश्यक कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण देना है।
- प्रशिक्षण के द्वारा उत्पादकता में वृद्धि तथा कार्य में प्रगति लाना है|
- SDTSFH योजना के द्वारा बेरोजोगारों को रोजगार भी दिया जा रहा है|
- O.D.O.P. Scheme के द्वारा ऐसे हस्तशिल्प निर्माण कार्यों के लिए प्रशिक्षण देकर उनको बढ़ावा दिया जा रहा है, जो क्षेत्र विशेष के लिए बहुत लोकप्रिय हैं और उनको किसी दुसरे स्थान पर पहचान नहीं मिल रही है|
- One District One Product Scheme के अंतर्गत पशिक्षण के द्वारा हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देकर उनकी पहचान स्थापित की जा रही है|
हस्तशिल्प कौशल विकास प्रशिक्षण योजना उत्तरप्रदेश के कार्यक्षेत्र
handicrafts skill development training scheme की शुरुआत 28 जनपदों में की जाएगी लेकिन बजट के हिसाब से इस योजना के लिए प्रत्येक वर्ष उद्योग निदेशक द्वारा कुछ जिलों का ही चयन किया जायेगा| इस योजना के लिए एक वर्ष में 30 प्रशिक्षण केंद्र संचालित किये जायेंगे| वाराणसी, आगरा, मुरादाबाद, सहारनपुर, झाँसी, लखनऊ, गोरखपुर, मिर्जापुर,बरेली, मेरठ, चित्रकूट,आजमगढ़, संत रविदास नगर (भदोही), बुलन्दशहर( खुर्जा),अलीगढ,एटा, फिरोजाबाद, मथुरा, ललितपुर,बाँदा,फर्रुखाबाद, रामपुर,मैनपुरी,बाराबंकी,हमीरपुर, पीलीभीत,महोबा,बिजनोर आदि|
हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना के लिए पात्रता व शर्तें
उत्तरप्रदेश ओडीओपी हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना के लिए आवश्यक पात्रता व शर्तें इस प्रकार से हैं | यदि आप भी हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता को पूरा कर सकते हैं तो योजना का लाभ ले सकते हैं|
- आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए|
- अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदकों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की अतिरिक्त छुट दी गयी है|
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए|
- योजना का लाभ लेने के लिए शैक्षिक योग्यता अनिवार्य नहीं है|
हस्तशिल्प कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- प्रोजेक्ट योजना की सम्पूर्ण जानकारी सारांश के रूप में
- पासपोर्ट साइज़ की फोटो
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र / आयु प्रमाण
हस्तशिल्प कौशल विकास प्रशिक्षण योजना ऑनलाइन आवेदन
आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के उद्योग एवं प्रोत्साहन निर्देसालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है|
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ऐसा पेज ओपन होगा|
- इस पेज में या तो आप गोलाकार आकृति में लिखे हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना पर क्लिक कर सकते हैं या फिर आप निचे स्क्रोल डाउन करके हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना,उ0प्र0 के बॉक्स में दिए गए आवेदन करें के आप्शन पर क्लिक कर सकते हैं|
- दोनों ही स्थिति में आपके पास एक जैसा ही कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा|
- इसमें आपको नवीन उपयोगगकर्ता पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको योजना का नाम , आवेदक का नाम , जन्म तिथि , पिता का नाम, मोबाइल नंबर , ई-मेल, जिला, कैप्चर कोड आदि जानकारी भरनी हैं| और निचे दिए गए सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है|
- यदि आप पहले से पंजीकृत हैं तो आप अपनी लोग इन आईडी , पासवर्ड तथा कैप्चर कोड डालकर लोग इन कर सकते हैं|
- अब योजना के लिए निर्धारित सभी दस्तावेज ( डाक्यूमेंट्स ) अपलोड करने हैं।
- शपथ पत्र (यदि योजना में आवश्यक हो) का प्रिंट आउट निकाल कर नोटरी से सत्यापित प्रति को अपलोड करना होगा।
यूपी हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना रूपरेखा
Hastshilp Kausal Vikas Prashikshan Yojna Uttra pradesh के लिए इस प्रकार से रुपरेखा का निर्माण किया गया है|
- योजना के लिए उन्नत व तकनिकी औजारों का प्रयोग किया जायेगा|
- यह प्रशिक्षण भारत सरकार के राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार/राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार व दक्षता पुरस्कार प्राप्त शिल्पकारों तथा विकास आयुक्त हस्तशिल्प द्वारा शिल्पगुरू की उपाधि से अलंकृत शिल्पकारों के घरों पर उन्हीं के व्यक्तिगत निर्देशन व संरक्षण में संचालित किया जाता है।
- जिन प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा उन्हें 4000/- रुपये मासिक मानदेय तथा 1000/- रुपये कच्चे माल के लिए दिए जायेंगे|
- प्रत्येक प्रशिक्षक के पास 10 प्रशिक्षणार्थी होंगे|
- प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण अवधि के दौरान 500/- रु मासिक स्टाईपेंड मिलेगा। इससे अधिक किसी भी प्रकार की राशि नहीं दी जाएगी|
हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना के लाभार्थियों का वित्त पोषण
जिन लाभार्थियों ने हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना से प्रशिक्षण लिया उनको भविष्य में रोजगार के लिए सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं के लाभ लेने में आसानी होनी चाहिए ताकि उनके प्रशिक्षण का भी प्रयोग किया जा सके | इसके लिए सरकार द्वारा ऐसी योजनायें निर्धारित की गयी हैं जिनका लाभ हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना के प्रशिक्षण के बाद ले सकते हैं | उन योजनाओं के नाम इस प्रकार है-
- उद्योग निदेशालय की पी.एम.आर.वाई. योजना |
- खादी एवं ग्रामोद्योग की योजनायें |
- समाज कल्याण विभाग की मार्जिन मनी/ पूंजी उपादान योजनायें|
- समाज कल्याण विभाग की कार्यशाला ऋण/ अनुदान योजना |
- अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम की योजनायें |
- उतरप्रदेश अनुसूचित वित्त एवं विकास निगम की योजनायें |
- उत्तरप्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम की योजनायें |
हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना आवेदन स्थिति
यदि आपने एक जनपद एक उत्पाद हस्तशिल्प कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना ( HSDT Scheme) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं तो आपको निम्न पदों से गुजरना है|
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के उद्योग एवं प्रोत्साहन निर्देसालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है|
- इस पेज में या तो आप गोलाकार आकृति में लिखे हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना पर क्लिक कर सकते हैं या फिर आप निचे स्क्रोल डाउन करके हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना के बॉक्स में दिए गए आवेदन करें के आप्शन पर क्लिक कर सकते हैं|
- अब आपको अपनी आवेदन संख्या डालकर ‘अपने आवेदन की स्थिति देखें’ के आप्शन पर क्लिक करना है|
हस्तशिल्प कौशल विकास प्रशिक्षण योजना हेल्पलाइन नंबर
- Helpline No. :- 1800 1800 888
मैं पेशे से एक छात्र हूँ और इस ब्लॉग का एडमिन हूँ। मुझे लिखना बहुत पसंद है। इसलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपको राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं और ताज़ा खबरों की जानकारी देता हूँ। सरकारी योजनाओं की अन्य जानकारी के लिए आप बेहिचक हमें लिख सकते हैं।