Delhi Rojgar Bazaar: दिल्ली रोजगार बाजार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Delhi Rojgar Bazaar 2024: बेरोजगार लोगो को रोजगार देने के लिए दिल्ली सरकार ने रोजगार बाजार पोर्टल की शुरुवात की है कोरोना से देश जकड़ा हुआ है इस कोरोना के संकट मे लोगो के पास से उनके रोजगार चले गए है सरकार का यह पोर्टल बेरोजगार लोगो को रोजगार देने के काम आएगा रोजगार बाज़ार पोर्टल मे आवेदन करने के लिए आप इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है दिल्ली रोजगार बाजार पर हर वो व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो बेरोजगार है |

Delhi Rojgar Bazaar 2024

जेसा की आप जानते है की पूरे देश को कोरोना संकट ने जकड़ा हुआ है इस कोरोना के कारण देश मे लोकडाउन लगा हुआ था इस लोकडाउन मे अनेक लोगो के पास से उनके रोजगार चले गए है लोग बेरोजगार हो गए है इसी बात को ध्यान मे रखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने लोगो के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की है जिसका नाम है दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल है रोजगार पाने के लिए आप इस पोर्टल की वैबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है अब लोगो को बेरोजगार होना नहीं पढ़ेगा आप बता दे की वे एप्लोयर जिनको अपनी कंपनी के लिए कामगारों की जरूरत है वो भी इस योजना के तहत अपना आवेदन कर सकते है |

दिल्ली सीएम ने की रोजगार बाजार पोर्टल की शुरुवात

इस पोर्टल की शुरुवात दिल्ली के सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रैस कोन्फ्रेंस के द्वारा की थी सीएम ने इस कोंफ्रेस के जरिये यह भी कहा की अब वे लोग को रहडी पटरी वाले है वो अपना काम शुरू कर सकते है दिल्ली सरकार ने इस पोर्टल के बारे मे बताते हुये कहा की कोरोना के करना जिन लोगो के रोजगार चले गए है उनको इस पोर्टल से रोजगार मिल पाएगा इस पोर्टल को कुछ इस प्रकार से बनाया गया है की इसमे दोनों प्रकार के लोग जेसे की वे लोग जो रोजगार की तलाश मे और और वे लोग या कंपनी जिनको अपनी कंपनी के लिए कामगारों की जरूरत है वे सब दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल मे रोजगार के लीये आवेदन कर सकते है

जेसे ही इस पोर्टल की शुरुवात दिल्ली सरकार ने की है इसका नतीजा भी अच्छा आ रहा है सिर्फ 6 घंटो मे ही 51,403 कर्मचारियो ने इसके तहत अपना आवेदन किया है और 1071 नियोक्ताओ ने अपनी कंपनी के लिए 18585 वेकन्सी दी है दिल्ली सरकार ने इस रोजगार बाजार पोर्टल को 27 जुलाई 2020 को लॉन्च किया था

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल के लाभ

  • इस पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ उन लोगो को मिलेगा जिनका रोजगार इस कोरोना संकट के करना चला गया था इन लोगो को अब रोजगार मिल पाएगा
  • इस पोर्टल के लिए आवेदन ऑनलाइन होता है इसलिए आप घर पर बैठे भी इसके लिए आवेदन कर सकते है आपको कोरोना के संकर्मण भी बचाव हो सकता है
  • पोर्टल मे वे नियोक्ता भी आवेदन कर सकते है जो अपने कंपनी के लिए कामगारों की तलाश कर रहे है
  • इससे दिल्ली की अर्थव्यवस्था मे सुधार होगा

रोजगार बाजार दिल्ली पात्रता

  • आवेदक दिल्ली का रहने वाला हो
  • दिल्ली का वो हर व्यक्ति जो बेरोजगार है इस पोर्टल के लिए आवेदन कर सकता है

दिल्ली रोजगार बाजार के उद्देश्य

  • दिल्ली के बेरोजगार लोगो को रोजगार देना
  • कोरोना के कारण दिल्ली की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है इसलिए आर्थवयवस्था को मजबूत बनाना
  • कंपनी और ऊमीद्वारों को एक साथ सुनियोजित करना
  • आवेदन करने के लिए लोगो को सरकारी ऑफिस का चकर न काटना पड़े इसलिए आवेदन को ऑनलाइन रखा है ताकि आप अपने घर पर बैठकर अपने मन पसंद जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है
  • सरकार के द्वारा चलाया गया यह पोर्टल एम्पोल्यमेंट एक्सचेंज की तरह कार्य करेगा

दिल्ली रोजगार बाजार के लिए डॉक्युमेंट

  • आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक की शेक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र

दिल्ली रोजगार बाजार पर जॉब के प्रकार

पोर्टल पर विभिन प्रकार के जॉब के लिए आप अप्लाई कर सकते है इन जॉब की नीचे आपको लिस्ट दी गयी है आप उसे देख सकते है –

  • बैंक ऑफिस और डाटा एंट्री
  • वास्तुकार अथवा इंटीरियर डिज़ाइनर
  • अकाउंटेंट
  • कृषि क्षेत्र और पशुपालन
  • बावर्ची अथवा रसोइया
  • कन्स्ट्रकशन
  • मैड ,घरेलू सहायिका या केयरटेकर
  • स्पा ,वेलनेस ,ब्यूटीसियन
  • डिलीवेरी
  • शिक्षा
  • टेलर या डिज़ाइनर
  • स्टुवर्ड ,वेटर
  • गोदाम अथवा रशद
  • फोटोग्राफर,डांसर ,आर्टिस्ट
  • चपरासी
  • माली ,पेंटर ,प्लंबर ,इलेक्ट्रिशियन ,कॉर्पोरेट सेर्विसेज
  • वेब या ग्राफिक डिज़ाइनर
  • फिटनेस ट्रेनर
  • इवैंट मेनेजमेंट
  • चालक
  • वर्ड बॉय ,नर्स
  • विनिर्मान
  • कानूनी
  • लेब टेकनीशियन ,फ्रमासिस्ट
  • आईटी ,हार्डवेयर ,नेटवर्क इंजीनियर
  • admin ,एचआर
  • सुरक्षा कर्मी
  • सफाई कर्मी ,सेनिटेशन
  • मार्केटिंग ,बिक्री ,व्यसाय बिक्री
  • Receptionist

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल के लिए आवेदन केसे करे

  • अगर आप इस पोर्टल के जरीए रोजगार प्राप्त करना चाहते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल की ऑफिसियल वैबसाइट पर जाना होता है |
delhi rojgar bazar
  • वैबसाइट के होम पेज पर आपको मुझे नौकरी चाहिए / i want a job का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना होता है |
  • क्लिक करने पर एक न्यू पेज ओपन होता है इस पर आपको अपने मोबाइल नंबर देने होते है आपके इन मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है इसके द्वारा आपके मोबाइल नंबर को verify किया जाता है
rojgar mobile number
  • मोबाइल वेरिफिकेसन के बाद आपकी जॉब की श्रेणी ओपन हो जाती है आपका जिस जॉब मे मन है या फिर जिस जॉब के लिए आप अप्लाई कर रहे है उस पर क्लिक कर दे क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन हो जाता है |
  • इस फॉर्म मे पूछि गयी सारी जानकारी आपको देनी होती है जेसे नाम ,पत्ता आदि फॉर्म सही सही पूरा भरने के बाद लास्ट मे submit के बटन पर क्लिक कर देवे ओर आपका आवेदन हो जाता है

स्टाफ के लिए पोर्टल पर आवेदन केसे करे

  • अगर आप एक नियोक्ता है और आप अपने कंपनी के लिए कोई वर्कर देख रहे है तो आप इस पोर्टल मे केसे आवेदन कर सकते है आइये जानते है –
  • इसके लिए सबसे पहले आप इस पोर्टल की वैबसाइट पर जाए और आपको इस बार मुझे स्टाफ चाहिए / i want to hire पर क्लिक करना होता है
मुझे स्टाफ चाहिए
  • क्लिक करने पर आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होता है इस पेज पर आपको अपने मोबाइल नंबर verify करना होता है और आपके सामने एक पेज ओपन होता है इस पेज पर आपसे पूछि गयी सारी जानकारी आपको देनी होती है आवेदन करने के बाद वह नियोक्ता अपनी जरूरत के हिसाब से वर्कर को इंटरव्यू के लिए बुलाता है |
  • आपको यह जानकारी दे देते है की पहले 6 घंटो मे उन लोगो ने आवेदन किया है जो जॉन की तलाश मे है और इनकी संख्या 51403 है और 1071 एम्प्लोयर्स ने इस पोर्टल मे अपना रेजिस्ट्रेसन किया है |

हेल्पलाइन नंबर

  • हेल्पलाइन नंबर – 011-22389393 / 25841782 (सोम-शुक्र 10:00 से 6:00 बजे)
  • Email ID – rojgarbazaar2020@gmail.com

2 thoughts on “Delhi Rojgar Bazaar: दिल्ली रोजगार बाजार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”

Leave a Comment

sarkari yojana