PM WANI Yojana : केंद्र सरकार अनेक लाभकारी योजना लेकर के आ रही है | देश में wifi की नई लहर शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने pm wani योजना को शुरू किया है | जैसा आप जानते है की आज के समय में इन्टरनेट की के बिमा कुछ भी नहीं है | अगर किसी देश को डिजिटल बनाना है तो वहां का इन्टरनेट मजबूत होना चाहिए इस लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है | अब देश के आम आदमी को इन्टरनेट के लिए बड़ी कम्पनी के प्लान की जरूरत नहीं होगी इस आर्टिकल में हम PM WANI Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया , पात्रता ,दस्तावेज आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेगें इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
PM-WANI Yojana 2024
इस योजना का पूरा नाम पीएम-पब्लिक वाई-फाई एक्सिस नेटवर्क इंटरफेस है यांनी की PM WANI योजना है | डिजिटल इंडिया के बाद अब देश में फ्री वाई फाई क्रांति आने वाली है | इस योजना के तहत सरकार देश के हर सार्वजनिक क्षेत्र में फ्री वाई फाई देने वाली है | अब देश के हर कोने में आपको हाई स्पीड फ्री WIFI की सुविधा मिलेगी | देश को डिजिटल बनाने के लिए और डिजिटल के क्षेत्र में मजबूत करने के लिए फ्री वाई-फाई वाणी योजना को शुरू किया गया है | यह योजना देश में wifi क्रांति की दिशा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है |
PM-WANI Yojana Highlights
योजना का नाम | पीएम वाणी योजना 2024 |
योजना टाइप | केंद्र सरकार की योजना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pmwani.gov.in/wani |
PM WANI Yojana
सरकार इस योजना के तहत पब्लिक डेटा ऑफिस ओपन करेगी जो की एक किराना की दूकान से लेकर के चाय की दूकान हो सकती है | फ्री वाई-फाई वाणी योजना की घोषणा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की है उन्हीने बताया की यह योजना तीन स्तर पर काम करेगी जो की पब्लिक डेटा ऑफिस, पब्लिक डेटा एग्रीगेटर और ऐप प्रोवाइडर है | देश में इस योजना से नए रोजगार के अवसर पैदा होने लोगो को हाई स्पीड इन्टरनेट मिलेगा | PM WANI Yojana के तहत देश में सार्जनिक स्थानों पर पब्लिक डेटा ऑफिस खोले जायेगे जिसके लिए ना तो कोई रजिस्ट्रेशन होगा न को फीस होगी और ना को लाइसेंस बनवाना होगा | केंद्रीय मंत्रिमंडल के द्वारा 9 दिसम्बर 2020 को इस योजना की घोषणा की गई है |
PM-WANI seeks to bring public Wi-Fi hotspot revolution in India.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) December 9, 2020
Users will be able to conveniently access WiFi at public places and make payments through mobile apps. pic.twitter.com/flJGAZpfS0
प्रधानमंत्री वाणी योजना के तहत लाभ /विशेषताएं
- देश के हर कोने कोने तक अब फ्री ने wifi की सुविधा मिलेगी |
- डिजिटल इंडिया के बाद अब देश में wifi क्रांति आने वाली है |
- सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक डेटा ऑफिस खोले जायेंगे जो की किराना की दूकान से लेकर के चाय वाले की दूकान तक हो सकती है |
- पब्लिक डेटा ऑफिस ओपन करने के लिए किसी भी प्रकर का कोई लाइसेंस , रजिस्ट्रेशन या फीस नही देनी होगी |
- पीएम वाणी योजना तीन स्तर पब्लिक डेटा ऑफिस, पब्लिक डेटा एग्रीगेटर और ऐप प्रोवाइडर पर काम करेगी |
- पब्लिक डेटा ऑफिस ओपन करने के लिए आपको पीडीओए और प्रदाताओं को दूरसंचार विभाग के साथ पंजीकृत होना जरुरी है जो की यह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रीया 7 दिन के अंदर आपको करनी होगी |
- इस योजना से निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी बने रहेगी |
- फ्री वाई-फाई वाणी योजना केंद्रीय मंत्रिमंडल के द्वारा 9 दिसम्बर 2020 को की गई है |
- वो हर व्यक्ति जिसके पास कमर्शियल ब्रॉडबैंड कनेक्शन की सुविधा होगी वो व्यक्ति इस योजना के तहत सेवा दे सकता है |
- देश में इस योजना से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे |
कैसे काम करेगी योजना
योजना के तहत आपको सार्वजनिक स्थानों पर फ्री wifi का उपयोग करने के लिए वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (वाणी) ऑथराइज्ड एप डाउनलोड करना होगा | इसके लिए आपको वाईफाई प्रोडवाइर के साथ पंजीकृत होना जरुरी है पेमेंट एप के माध्यम से वोलेट के जरिये किया जायेगा |
PM-WANI Yojana का उद्देश्य
अगर देश को डिजिटल दुनिया में मजबूत बनान है तो हाई स्पीड इन्टरनेट की बहुत जरूरती होती है | इस योजना के तहत अब सार्वजनीक स्थानों पर फ्री में wifi की सुविधा प्रदान करना है लोगो को हाई स्पीड इन्टरनेट देना है | इस योजना से देश में रोजगार ने नए अवसर पैदा होंगे | जो लोग बेरोजगार है वो इस योजना में आवेदन करके रोजगार प्राप्त कर सकते है | इस योजना से लोगो को व्यापार करने में आसानी होगी | हाई स्पीड इन्टरनेट से लोगो की आय में वृद्धि होगी |
PM-WANI Yojana के लिए आवेदन कैसे करें ?
अगर अप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे की अभी इस योजना की घोषणा की गई है भी इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया के बारे में नहीं बताया गया है और न ही इस योजना में आवेदन के लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट जारी की है जैसे ही इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू होती है हम आपको हमारे इस लेख के माध्यम से सूचित कर देंगे |
मैं पेशे से एक छात्र हूँ और इस ब्लॉग का एडमिन हूँ। मुझे लिखना बहुत पसंद है। इसलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपको राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं और ताज़ा खबरों की जानकारी देता हूँ। सरकारी योजनाओं की अन्य जानकारी के लिए आप बेहिचक हमें लिख सकते हैं।