Aam Admi Bima Yojana: आम आदमी बीमा योजना, सरकार की नई योजना

इस योजना को LIC ने शुरू किया है | LIC ने देश के असंघठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो के लिए इस योजना को शूर किया है | जिन मजदूरो के पास अपनी खुद की जमीन नहीं है वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है | Aam Admi Bima Yojana का मुख्य उद्देश्य मजदूरो की माद करना है। इस आर्टिकल में हम आपको आम आदमी बिमा योजना में आवेदन की प्रक्रिया , पात्रता ,दस्तावेज के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Aam Admi Bima Yojana 2024

जैसा की दोस्तों आप जानते है की बहुत से मजदरू ऐसे होते है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब होती है जिसके कारन वो महंगा बिमा खरीद नहीं पाते है इसलिए LIC ने इस योजना को शुरू किया है | आम आदमी बीमा योजना के तहत वे ही आवेदन कर सकते है जिनकी उम्र 18 साल से 59 साला के बिच है | AABY में 30,000 रूपये के बिमा कवर के लिए प्रतिवर्ष आपको 200 रूपये का प्रीमियम देना होता है |

योजना के तहत सुरक्षा निधि से 50% राज्य सरकार या फिर संघ क्षेत्र के द्वारा वहन किया जाता है और अन्य पेशेवर समूह के मामले में शेष 50% प्रीमियम नोडल एजेंसी/सदस्य/राज्य सरकार या फिर संघ क्षेत्र के द्वारा वहन किया जाता है | 2 अक्टूबर 2007 को इस योजना को शुरू किया गया था | 1 जनवरी 2013 में भारत के वित्त मंत्रालय के द्वारा जन श्री बिमा योजना और आम आदमी बिमा योजना को मिलकर के Aam Admi Bima Yojana बनाया गया था |

Aam Admi Bima Yojana

आम आदमी बीमा योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के असंघठित क्षेत्र के मजदूरो को जीवन बिमा उपलब्ध करवाना है | यह के सामाजिक सुरक्षा योजना है | आर्थिक स्थिति के कमजोर होने से मजदुर हर कोई बिमा नहीं करवा सकता है | इसलिए भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने इस योजना को शुरू किया है | इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग ले सकते है जिन मजदूरो के पास जमीन नहीं है उनको इस योजना का लाभ दिया जायेगा ताकि उनकी परिवार की सुरक्षा हो सके |

Aam Admi Bima Yojana के लाभ

  • देश के असंघठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले भूमिहीन लोगो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
  • अगर बीमाधारक व्यक्ति की प्राक्रतिक रूप से मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 30,000 रूपये की मदद दी जाती है |
  • अगर बीमित व्यक्ति की किसी दुर्घटना में मोती हो जाती है या फिर पूर्ण विकलांगता हो जाती है तो उसके नॉमिनी को या फिर उसके परिवार को 75,000 रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है |
  • दुर्घटना में आंशिक विकलांगता होने पर उसके नॉमिनी को या फिर पोलिसिधारक को 37,500 रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है |
  • Aam Admi Bima Yojana के तहत अगर बिहा धारक की मोती हो जाती है या फिर पूर्ण विकलांगता हो जाती है तो उसके बच्चो को 9 th से 12 th पढाई करने वाले बच्चो को स्कोलरशिप दी जाती है या स्कोलरशिप उसके अधिकतम दो बच्चो को दी जाती है | यह राशी उसे 1 जनवरी को और 1 जुलाई को हर छमाही में दी जाती है |
  • अगर बीमाधारक की मृत्यु 60 वर्ष तक नहीं होती है तो उसे बिमा पालिसी कवर की राशी मिल जाती है |

आम आदमी बीमा योजना के तहत दी जाने वाली राशी

प्राक्रतिक मोत होने पर 30,000 रूपये
दुर्घटना में मोत होने पर या फिर पूर्णविकलांगता होने पर 75,000 रूपये
दुर्घटना में आंशिक विकलांगता होने पर 37,500 रूपये
बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मोत होने पर या फिर विकलांगता होने पर लाभार्थी के बच्चे जो की क्लास 9 th से 12 th में पढाई करने वाले 1200 रूपये प्रतिवर्ष

Aam Admi Bima Yojana के लिए पात्रता

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको निचे दी गई पात्रता का पालन करना होगा :-

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से 59 साल के बिच होनी चाहिए |
  • इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के व्यक्ति ले सकते है |
  • आवेदक जो भूमिहीन है वो इस योजना के लिए पात्र है |
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति परिवार का मुखिया होना चाहिए |
  • परिवार में को एक सदस्य कमाऊ होना चाहिए |

Aam Admi Bima Yojana के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • विद्यालय प्रमाण पत्र के साक्ष्य
  • राशन कार्ड
  • सरकारी विभाग के द्वारा प्रदान किया गया पहचान पत्र
  • वोटर कार्ड

आम आदमी बीमा योजना में आवेदन कैसे करें ?

अगर आप Aam Admi Bima Yojana में आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए नोडल एजेंसी यानि की केंद्रीय मंत्रालय विभाग /राज्य /भारत का संघशाहित क्षेत्र और कोई अन्य संस्थागत प्रबंध में जाकर के इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | शहरी क्षेत्र के वे लोग जिनके पर यह प्रमाण नहीं है की वे शहरी है वे भी इस योजना में आवेदन कर सकते है |

मृत्यु होने पर क्लेम की प्रक्रिया

अगर बीमाधारक की मोत हो जाती है तो उसेक क्लेम की प्रक्रिया उसके नॉमिनी के द्वारा की जाती है | नॉमिनी को क्लेम की राशी प्राप्त करने के लिए बीमाधारक की मृत्यु का प्रमाण पत्र और दावा राशी को प्रस्तूत करना होगा | आपको क्लेम का आवेदन फॉर्म भरकर के सम्बन्धित नोडल एजेंसी में देना होता है उसेक बाद नोडल एजेंसी के द्वारा सम्बन्धित व्यक्ति के घर पर जाकर के फॉर्म का सत्यापन किया जाता है | फॉर्म सत्यापन करने के बाद नोडल एजेंसी वह आवेदन फॉर्म बिमा एजेंसी में प्रस्तुत कर देती है |

एक्सीडेंट होने पर क्लेम की प्रक्रिया

अगर बिमा धारक का एक्सीडेंट हो जाता है तो उसके क्लेम के लिए FIR की प्रति ,पोस्टमोरटम की रिपोर्ट ,पुलिस के द्वारा पूछताछ की रिपोर्ट और पुलिस के द्वारा दी जाने वाली अंतिम रिपोर्ट पैस करनी होती है |

छात्रवृति पर क्लेम की प्रक्रिया

Aam Admi Bima Yojana के तहत लाभार्थी के बच्चे को छात्रवृति देने का प्रावधान है जिसके तहत आवेदक को एक साल में दो बार आवेदन फॉर्म नोडल एजेंसी में जमा करवाना होता है | नोडल एजेंसी आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन करता है उसके बाद इस फॉर्म को नोडल एजेंसी पि एंड GS के समक्ष पैस करती है जिसमे वो निचे दी गई चीजे सामिल होती है :-

  • लाभार्थी छात्र का नाम
  • उसके स्कूल का नाम
  • लाभारती की क्लास कोनसी है
  • बिमा योजना के सदस्य का नाम
  • सदस्य की पालिसी संख्या
  • सदस्य का कर्मांक
  • डायरेक्ट पेमेंट के लिए NEFT की डिटेल

Helpline Number

  • Helpline Number : 022 6827 6827

इस आर्टिकल में दोस्तों Aam Admi Bima Yojana in Hindi के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। योजना के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप इनके हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

Important Links

Leave a Comment