प्रधानमंत्री स्कूटी योजना फॉर्म 2023 – तमिलनाडू राज्य मे महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए पीएम मोदी ने एक योजना की शुरुवात की थी जिसे प्रधानमंत्री स्कूटी योजना या फिर अम्मा स्कूटी योजना कहते है । योजना के तहत सरकार महिलाओ को स्कूटी देती है । तमिलनाडू मे वर्ष 2018 मे PM Scooty Yojana की शुरुवात हुई थी । हम आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से बताएँगे की प्रधानमंत्री स्कूटी योजना क्या है इस योजना के लिए आवेदन कैसे करे पात्रता ,डॉक्युमेंट्स आदि के बारे मे जानेगे ।
Amma Two Wheeler Scheme 2023
तमिलनाडू मे कामकाजी महिलाओ के लिए जो की काम करने के लिए मजदूरी करने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाती है उनके लिए मोदी सरकार ने वर्ष 2018 को प्रधानमंत्री स्कूरी योजना की शुरुवात की थी । Amma Scooty Yojana के तहत सरकार महिलाओ को सो पहिया वहाँ उपलब्ध करवाती है ताकि उनको आने जाने मे कोई दिक्कत न हो ।
महिलाओ को मजदूरी करने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना होता है जो की काफी दूर भी होता है वहा पर महिलाए रोज पैदल तो जा नहीं सकती है और न ही किसी यातायात के साधन मे जा सकती है जहा पर किराया लगता है क्यूकी जितना वो कमाएगी वो तो किराए मे चला जाएगा इसलिए सरकार ने इस महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए और उनकी मदद करने के लिए पीएम स्कूटी योजना की शुरवात की है ।
वे महिलाए जो शारीरिक रूप से कमजोर है या फिर जो विकलांग है उनको सरकार तीन पहिया वाहन उपलब्ध करवा रही है । सरकार एसे महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए तीन पहिया वाला स्कूटी दे रही है ताकि इन महिलाओ को आने जाने मे कोई दिक्कत न आए । अगर आप प्रधानमंत्री स्कूटी योजना फॉर्म 2023 मे आवेदन करना चाहते है और आप किस प्रकार से आवेदन कर सकते है आइये जानते है ।
Amma Two Wheeler Scheme Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री स्कूटी योजना फॉर्म 2023 |
किसने शुरू की | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने |
विभाग | महिला विकास निगम (TNCDW) तमिलनाडू |
कब शुरू की गयी | वर्ष 2018 मे |
योजना का दूसरा नाम | Amma Two Wheeler Scheme |
लाभार्थी | राज्य की महिलाए |
Pradhan Mantri Scooty Yojana 2023
तमिलनाडू मे अम्मा स्कूटी योजना से प्रतिवर्ष 1 लाख महिलाए लाभान्वित होती है । महिलाओ को इस योजना के तहत 50% की छुट दी जाती है यानि की 25,000 रुपए की छुट दी जाती है । अब महीलाओ को रात के टाइम मे देर होने पर सार्वजनिक वाहनो का इंतजार नहीं करना पड़ेगा । अब महिलाए अपने मन से कभी भी अपने काम पर जा सकती है । इस स्कूटी का उपयोग महिलाए अपने दैनिक जीवन मे अनेक कामो के लिए कर सकती है ।
इस योजना को जयललिता अम्मा टू व्हीलर स्कीम 2023 के नाम से भी जाना जाता है । तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की 70 वी पुनयतिथि पर हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री स्कूटी योजना को शुरू किया गया था । तमिलनाडू मे सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री स्कूटी वितरण योजना हर साल की जाती है ।
अम्मा टू व्हीलर स्कीम का उद्देश्य
अक्सर क्या होता है की महिलाओ को काम करने के लिए और मजदूरी करने के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर जाना होता है । काही काही पर सार्वजनिक वाहन नहीं मिल पाते है और कही कही जगह पर सार्वजनिक वाहनो का किराया बहुत अधिक होता है । प्रदेश की महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री जी ने तमिलनाडू की पूर्व सीएम जयललिता की पुनयतिथि पर अम्मा स्कूटी योजना की शुरुवात की है । सरकार का उद्देश्य इस योजना का हर साल 1 लाख महिलाओ को लाभ देना है । वे महिलाए जो की निश्क्त है और जो विकलांग है उनको इस योजना के तहत तीन पहिया वाला स्कूटर दिया जाता है ।
प्रधानमंत्री स्कूटी योजना फॉर्म 2023 का लाभ
- महिलाओ को अब एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने पर कोई दिक्कत नहीं होगी ।
- महिलाए आर्थिक रूप से और सशक्त बनेगी ।
- सार्वजनिक वाहनो का इंतजार नहीं करना पड़ेगा ।
- काम करने के लिए और मजदूरी करने के लिए महिलाए अब अपने घर से दूर भी जा सकती है ।
- कामकाजी महिलाओ को देर रात तक सार्वजनिक वाहनो का इंतजार नहीं करना होगा ।
- अक्षम महिलाओ को शेष रेट्रो-फिटेड थ्री-व्हीलर स्कूटर दिये जाएगे ।
- अब महिलाए अपनी इछानुसार कही पर भी जा सकती है ।
Amma Two Wheeler Scheme 2023 Specifications
योजना के तहत कुछ Specifications जारी किए गए है आपके वाहन मे वो होने चाहिए :-
- 1988 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पंजीकृत होने योग्य होना चाहिए ।
- इंजन की अधिकतम क्षमता 125cc होनी चाहिए ।
- लिए जाने वाले वाहन का निर्माण 01-01-2018 के बाद होना चाहिए ।
- प्रदान किए जाने वाले वाहनो का विवरण संबन्धित जिले के परियोजन निदेशक (पीडी),तमिलनाडू राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा एकत्रित किया जाएगा ।
पीएम स्कूटी योजना के लिए पात्रता
- आवेदक तमिलनाडू का स्थायी निवाशी होना चाहिए ।
- लाभार्थी को वाहन चलाना आना चाहिए ।
- लाभार्थी की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए ।
- आवेदक की सालाना आय 2,50,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- आवेदक को मजदूरी रोजगार या आजीविका गतिविधि के किसी एक समूह से व्यक्तिगत रूप से या समूहिक रूप से जुड़ा हुआ होना चाहिए ।
- परिवार की आय महिला की कमाई पर निर्भर होनी चाहिए ।
- प्रतिष्ठानो और दुकानों मे काम करने वाली महिलाए इस योजना के लिए पात्र है ।
- महिला के पास टू व्हीलर का ड्राइविंग लाइसेन्स होना चाहिए ।
- एसी महिलाए जो कामकाज के लिए दूर जाती है , जो महिलाए विधवा है ,अनुशुचित जाती की महिलाओ को इस योजना के लिए प्राथमिकता दी जाती है ।
प्रधानमंत्री स्कूटी योजना फॉर्म 2023 के लिए दस्तावेज
योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट्स देने होते है जो की है :-
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेन्स
- जाती प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट
- वेतन प्रमाण पत्र
- शिक्षा प्रमाण पत्र
- प्राथमिकता श्रेणी प्रमाणपत्र
- वाहन का चालान
- खाता नंबर और IFSC कोड के साथ बैंक पासबूक
प्रधानमंत्री स्कूटी योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- अगर आप अम्मा टू व्हीलर योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है वो इस प्रकार से :-
- आपको बता दे की आप इस योजना के लिए कलेक्टर ,शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय ,ब्लॉक कार्यालय से प्राप्त कर सकते है जो की बिलकुल फ्री होता है ।
- नीचे कुछ लिंक दिये गए है जहा से आप इस फोरम को डाउनलोड कर सकते है । इस फॉर्म को भरने के बाद इसके साथ डॉक्युमेंट्स अटेच करने के बाद आपको इसे शहरी स्थानीय निकाय (ULB), या फिर ब्लॉक कार्यालय मे जमा करना होता है आप इसे स्पीड पोस्ट के जरिये भी जमा करा सकते है ।
FAQs
इस योजना के तहत सरकार महिलाओ को टू व्हीलर स्कूटी प्रदान करती है जो की कामकाज महिलाए होती है उनको सरकार के द्वारा दी जाती है।
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2018 को तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की पुण्यतिथि पर पीएम स्कूटी योजना की शुरुवात की ।
तमिलनाडू
Bhot khub
Sir mai up ka rhane vala hu me B.S.C second year mai hu vill=
khairanasirr post = parsupur thana =madhuban dist =mau pin code =275307 mere viklgta 70% hai hme kaise scooter ka form bhare jaya mobile number=9569876609 aur whatsapp number=7571930554
Sir mera name Manish kannaujiya hai aur mai up ka rhane vala hu me B.S.C second year mai hu vill=
khairanasirr post = parsupur thana =madhuban dist =mau pin code =275307 mere viklgta 70% hai hme kaise scooter ka form bhare jaya mobile number=9569876609 aur whatsapp number=7571930554
helpline number par smprk kare
Prathan mantri Scooty yojana
Sir mujhe bi scooty chahiye plz
Name- Rasmita Mohapatra
Pin code-757049
At- Dhanpur
Class- +2 second year
Number- 9668778655
Obc walo k liye bhi last date 31sep.h kya
Mala scuti yajnachi free gadi havi aahe tari manniya Narendra hi modi sahebani mala free gadi dyavi hich namra vintai aahe
Ani mala aarthik madat madat Havi aahe