अंत्योदय अन्न योजना : Antyodaya Anna Yojana

Antyodaya Anna Yojana : प्रधानमंत्री ने देश के अत्यंत गरीबो के लिए एक योजना चलाई है जिसका नाम अंतयोदया अन्न योजना है । इस योजना की शुरुवात 25 दिसंबर 2000 को खाद्द आपूर्ति और उपभोगता मामलो के मंत्रालय के तहत 10 लाख गरीब परिवारों को मदद देने के लिए शुरू की गयी । इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी को अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड देती है । सरकार इस योजना के तहत गरीब परिवार को 35 किल्लो गेहु प्रति माह देती है जो की बहुत कम दर पर देती है । इस आर्टिकल मे हम जो जानेगे की Antyodaya Anna Yojana क्या है, अंत्योदय आन योजना राशन कार्ड किनको दिया जाता है आदि के बारे मे जानेगे।

अंत्योदय अन्न योजना

Antyodaya Anna Yojana

सरकार देश के अत्यंत गरीब जो की गरीबी रेखा से बहुत नीचे आते है उनके लिए इस योजना की शुरुवात 25 दिसंबर 2000 को की गयी । इस योजना के तहत लाभार्थी को 35 किलो गेहु दी जाती है । गेहु 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से और धान 3 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दिया जाता है । आपको बता दे की जो दिव्यांग है या फिर जो शारीरिक रूप से कमजोर है वो भी इस योजना के लिए पात्र है ।

Antyodaya Anna Yojana के तहत सरकार लाभार्थी को अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड देती है । आपको बता दे की केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है की अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड के तहत कोण लाभार्थी होंगे और प्राथमिकता वाले राशन कार्ड के लिए कोन लाभार्थी होंगे इसकी जीमेवारी राज्य सरकार की होगी ।

Antyodaya Anna Yojana Highlights

योजना का नाम अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड
योजना टाइप केंद्र सरकार की योजना
कब शुरू की गयी 25 दिसंबर 2000
लाभार्थी देश के एसे परिवार जो अत्यंत गरीब है
राशन की मात्र 35 किलो

अंत्योदय कार्ड के लाभ

  • इस योजाना को सरकार ने अत्यंत गरीब लोगो के लिए चलाया है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मे सुधार आए ।
  • लाभार्थी को सरकार की इस योजना के तहत 35 किलो राशन हर महीने मिलेगा जिनमे से 20 किलो गेहु और 15 किलो धन मिलेगा ।
  • अन्तोदय अन्न योजना के तहत मिलने वाला गेहु 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से और धान 3 रुपए किलो के हिसाब से मिलता है । एक गरीब परिवार को बाजार की दर से बहुत ही कम दर पर राशन मिलता है ।
  • पहले यह योजना सिर्फ गरीब परिवार के लिए थी लेकिन अब सरकार ने इस योजना का लाभ दिव्यंगों और जो शारीरिक रूप से कमजोर है उनको भी देने का निश्चय किया है ।
  • Antyodaya Anna Yojana के तहत सरकार लाभार्थी को अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड देगी जिससे वह इस योजना का लाभ ले सकते है ।
  • केंद्र सरकार ने प्र्तेक राज्य की सरकार को यह निर्देश दिया है की कोई भी दिव्यांग इस योजना से वचित न रहे ।
  • देश का वो हर परिवार जो अत्यंत गरीब है चाहे वो शहरी हो या फिर ग्रामीण हो इस योजना के लिए पात्र है ।

Antyodaya Anna Yojana का उद्देश्य

देश मे अनेक एसे परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है जो की राशन भी नहीं खरीद पाते है एसे लोगो के लिए सरकार ने अंतयोदया अन योजना की शुरुवात की है इस योजना का मुख्य उद्देश देश के गरीबो का और दिव्याङ्गो की आर्थिक मदद करना उनकी सहायता करना है । जैसा की आप जानते है की केंद्र सरकार देश के लोगो के लिए अनेक प्रकार की लाभकारी योजना शुरू रखि है | देश में बहुत से ऐसे परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है जिसके पास कोई रोजगार का साधन ना होने के कारन वे अपने परिवार का पालन पोषण नही कर पाते है |

अंत्योदय कार्ड की पात्रता

  • यह योजना गरीबो के लिए है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करते है ।
  • देश का प्रतेक गरीब वो चाहे शहरी हो या फिर ग्रामीण हो इस योजना के लिए पात्र है ।
  • दिव्यांग हो या फिर शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति हो इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा ।

AAY के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • संबन्धित पटवारी के द्वारा जारी किया गया लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक के पास इस बात का कोई सबूत होना चाहिए की उसने कोई राशन कार्ड नहीं धारण किया है ।

अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड के लिए आवेदन केसे करे

  • अगर आप अंत्योदय अन्न योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे की प्रतेक राज्य की अलग अलग खाद्द आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वैबसाइट बनी हुई है इस वैबसाइट पर जाकर के आप इस अंतोदय अन्न योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा |
  • उसके बाद इस फॉर्म को सही सही भरना है बाद मे आपको इस फॉर्म के साथ डॉक्युमेंट्स अटेच करके इस फॉर्म को विभाग मे जमा करवा देवे ।
  • फिर विभाग इस फॉर्म को स्त्यापित करेगा और देखेगा की आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं अगर है तो आपको इस योजना का राशन कार्ड दे दिया जाता है और आप इस योजना के तहत राशन प्राप्त कर सकते है ।

Antyodaya Anna Yojana ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी

  • ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 15,000 रूपये है वे इस योजना में आवेदन कर सकते है |
  • छोटे और सीमांत किसान , भूमिहीन किसान इस योजना में आवेदन कर सकते है |
  • विधवा महिलाएं , विकलांग व्यक्ति इस योजना में आवेदन कर सकते है |
  • जो वृधावस्था पेंशन प्राप्त करते है |
  • ग्रामीण क्षेत्र के कारीगर , लौहार ,बढाई ,बुनकर आदि |

अंत्योदय अन्न योजना के लिए शहरी लाभार्थी

  • निर्माण श्रमिक ,घरेलू नौकर
  • ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 15 हजार रूपये है
  • स्नेक चार्मर ,रैग पिकर ,कॉबलर पात्र है |
  • दैनिक वेतन भोगी , फूटपाथ पर रहने वाले , झुगी झोपडी में रहने वाले

Leave a Comment

sarkari yojana