अंत्योदय अन्न योजना 2023: Antyodaya Anna Yojana

अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड | अंत्योदय अन्न योजना PDF | Antyodaya Anna Yojana Ration Card

प्रधानमंत्री ने देश के अत्यंत गरीबो के लिए एक योजना चलाई है जिसका नाम अंतयोदया अन्न योजना है । इस योजना की शुरुवात 25 दिसंबर 2000 को खद्द आपूर्ति और उपभोगता मामलो के मंत्रालय के तहत 10 लाख गरीब परिवारों को मदद देने के लिए शुरू की गयी । Antyodaya Anna Yojana के तहत सरकार लाभार्थी को अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड देती है । सरकार इस योजना के तहत गरीब परिवार को 35 किल्लो गेहु प्रति माह देती है जो की बहुत कम दर पर देती है । इस आर्टिकल मे हम जो जानेगे की Antyodaya Anna Yojana 2023 क्या है, अंत्योदय आन योजना राशन कार्ड किनको दिया जाता है आदि के बारे मे जानेगे।

Antyodaya Anna Yojana 2023

सरकार देश के अत्यंत गरीब जो की गरीबी रेखा से बहुत नीचे आते है उनके लिए इस योजना की शुरुवात 25 दिसंबर 2000 को की गयी । इस योजना के तहत लाभार्थी को 35 किलो गेहु दी जाती है । गेहु 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से और धान 3 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दिया जाता है । आपको बता दे की जो दिव्यांग है या फिर जो शारीरिक रूप से कमजोर है वो भी इस योजना के लिए पात्र है । अंत्योदय अन्न योजना के तहत सरकार लाभार्थी को अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड देती है । आपको बता दे की केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है की अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड के तहत कोण लाभार्थी होंगे और प्राथमिकता वाले राशन कार्ड के लिए कोन लाभार्थी होंगे इसकी जीमेवारी राज्य सरकार की होगी ।

Antyodaya Anna Yojana Highlights

योजना का नाम अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड
योजना टाइप केंद्र सरकार की योजना
कब शुरू की गयी 25 दिसंबर 2000
लाभार्थी देश के एसे परिवार जो अत्यंत गरीब है
राशन की मात्र 35 किलो

अंत्योदय कार्ड के लाभ

  • इस योजाना को सरकार ने अत्यंत गरीब लोगो के लिए चलाया है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मे सुधार आए ।
  • लाभार्थी को सरकार की इस योजना के तहत 35 किलो राशन हर महीने मिलेगा जिनमे से 20 किलो गेहु और 15 किलो धन मिलेगा ।
  • अंतयोदया अन्न योजना के तहत मिलने वाला गेहु 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से और धान 3 रुपए किलो के हिसाब से मिलता है । एक गरीब परिवार को बाजार की दर से बहुत ही कम दर पर राशन मिलता है ।
  • पहले यह योजना सिर्फ गरीब परिवार के लिए थी लेकिन अब सरकार ने इस योजना का लाभ दिव्यंगों और जो शारीरिक रूप से कमजोर है उनको भी देने का निश्चय किया है ।
  • अंत्योदय अन्न योजना के तहत सरकार लाभार्थी को अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड देगी जिससे वह इस योजना का लाभ ले सकते है ।
  • केंद्र सरकार ने प्र्तेक राज्य की सरकार को यह निर्देश दिया है की कोई भी दिव्यांग इस योजना से वचित न रहे ।
  • देश का वो हर परिवार जो अत्यंत गरीब है चाहे वो शहरी हो या फिर ग्रामीण हो इस योजना के लिए पात्र है ।

Antyodaya Anna Yojana का उद्देश्य

देश मे अनेक एसे परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है जो की राशन भी नहीं खरीद पाते है एसे लोगो के लिए सरकार ने अंतयोदया अन योजना की शुरुवात की है इस योजना का मुख्य उद्देश देश के गरीबो का और दिव्याङ्गो की आर्थिक मदद करना उनकी सहायता करना है । जैसा की आप जानते है की केंद्र सरकार देश के लोगो के लिए अनेक प्रकार की लाभकारी योजना शुरू रखि है | देश में बहुत से ऐसे परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है जिसके पास कोई रोजगार का साधन ना होने के कारन वे अपने परिवार का पालन पोषण नही कर पाते है |

अंत्योदय कार्ड की पात्रता

  • यह योजना गरीबो के लिए है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करते है ।
  • देश का प्रतेक गरीब वो चाहे शहरी हो या फिर ग्रामीण हो इस योजना के लिए पात्र है ।
  • दिव्यांग हो या फिर शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति हो इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा ।

AAY के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • संबन्धित पटवारी के द्वारा जारी किया गया लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक के पास इस बात का कोई सबूत होना चाहिए की उसने कोई राशन कार्ड नहीं धारण किया है ।

अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड के लिए आवेदन केसे करे

  • अगर आप अंत्योदय अन्न योजना 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे की प्रतेक राज्य की अलग अलग खाद्द आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वैबसाइट बनी हुई है इस वैबसाइट पर जाकर के आप इस अंतोदय अन्न योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा |
  • उसके बाद इस फॉर्म को सही सही भरना है बाद मे आपको इस फॉर्म के साथ डॉक्युमेंट्स अटेच करके इस फॉर्म को विभाग मे जमा करवादेवे ।
  • फिर विभाग इस फॉर्म को स्त्यापित करेगा और देखेगा की आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं अगर है तो आपको इस योजना का राशन कार्ड दे दिया जाता है और आप इस योजना के तहत राशन प्राप्त कर सकते है ।

अंतोदय अन्न योजाना के लिए प्रतेक राज्य की अलग अलग वैबसाइट बनी हुई है जिन पर आप जाकर के आवेदन कर सकते है कुछ नीचे दी गयी है जिनहे आप देख सकते है —

वेस्ट बंगाल Click Here
उतराखंड Click Here
उत्तर प्रदेश Click Here
तमिलनाडू Click Here
राजस्थान Click Here
पंजाब Click Here
ओड़ीशा Click Here
महाराष्ट्र Click Here
मध्य प्रदेश Click Here
केरला Click Here
कर्नाटक Click Here
झारखंड Click Here
जम्मू कश्मीर Click Here
हिमाचल प्रदेश Click Here
हरियाणा Click Here
गुजरात Click Here
दिल्ली Click Here
छतीसगढ़ Click Here
बिहार Click Here
आंध्र प्रदेश Click Here

Antyodaya Anna Yojana ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी

  • ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 15,000 रूपये है वे इस योजना में आवेदन कर सकते है |
  • छोटे और सीमांत किसान , भूमिहीन किसान इस योजना में आवेदन कर सकते है |
  • विधवा महिलाएं , विकलांग व्यक्ति इस योजना में आवेदन कर सकते है |
  • जो वृधावस्था पेंशन प्राप्त करते है |
  • ग्रामीण क्षेत्र के कारीगर , लौहार ,बढाई ,बुनकर आदि |

अंत्योदय अन्न योजना के लिए शहरी लाभार्थी

  • निर्माण श्रमिक ,घरेलू नौकर
  • ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 15 हजार रूपये है
  • स्नेक चार्मर ,रैग पिकर ,कॉबलर पात्र है |
  • दैनिक वेतन भोगी , फूटपाथ पर रहने वाले , झुगी झोपडी में रहने वाले

कुछ जरूरी सवाल

अंतयोदय अन्न योजना क्या है ?

केंद्र सरकार क यह योजना देश के उन परिवारों के लिए है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करते है । सरकार इस योजना के लाभार्थी को बहुत ही कम दर पर राशन उपलब्ध करवाती है ।

लाभार्थी को इस योजना के तहत सरकार कितना राशन देती है ?

35 किलो राशन प्रति माह के हिसाब से देती है ।

अंत्योदय अन्न योजना कब शुरू हुई ?

25 दिसंबर 2000 को ।

Leave a Comment