J&K Ration Card List 2023: जम्मू-कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट

J&K Ration Card List 2023: जम्मू कश्मीर के जिन लोगो ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था अब वो अपने घर पर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देख सकते है | जम्मू कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट आप राज्य के खाद्द एव नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के देख सकते है | इस वेबसाइट पर आप ऑनलाइन घर बैठे जिला, ग्राम, पंचायत, डिपो के अनुसार J&K Ration Card List 2023 देख सकते है | आप ऑनलाइन राशन कार्ड किस तरह से देख सकते है यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |

जम्मू-कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट

J&K Ration Card List 2023

दोस्तों राशन कार्ड भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया के बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है | देश के प्रतेक व्यक्ति के पास राशन कार्ड होता है चाहे वो आमिर हो या फिर गरीब हो राशन कार्ड सब के पास होता है |बिना राशन कार्ड के हम सरकार की कई प्रकार की योजनाओ से वंचित रह सकते है | राशन कार्ड से ही हम सरकार के द्वारा वितरण किया जाने वाला राशन जैस की गेहू ,तेल ,चावल ,दाल आदि बाजार के भाव से कम दर पर प्राप्त कर सकते है | जिन लोगो ने जम्मू कश्मीर राशन कार्ड 2023 के लिए आवेदान किया था अब वे जम्मू कश्मीर राशन कार्ड सूचि 2023 में अपना नाम देख सकते है |अगर आपका नाम इस लिस्ट में आता है तो आपको राशन कार्ड दे दिया जाता है |

Jammu & Kashmir APL/BPL Ration Card List Highlights

योजना का नाम जम्मू कशमीर राशन कार्ड सूचि 2023
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना 
राज्य जम्मू कश्मीर 
लाभार्थी प्रदेश के सभी लोग 
ऑफिसियल वेबसाइट jkfcsca.gov.in

जम्मू कश्मीर राशन कार्ड सूचि 2023 का उद्देश्य 

दोस्तों राशन कार्ड वे से तो भारत के हर नागरिक के पास होता है लेकिन राशन कार्ड का सबसे बड़ा लाभ उन लोगो को है जो की गरीब है जिनकी आर्थिक स्थिति ख़राब है या फिर जिनके पास कोई आय के साधन नहीं है | राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य लोगो को कम दर पर राशन उपलब्ध करवाना है ताकि लोगो को बाजार में जाकर के अधिक दामो में राशन ना खरीदना पड़े | अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर दीजिये ताकि आपको सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त हो सके |

J&K Ration Card List के लाभ 

  • अगर अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप जम्मू कश्मीर के खाद्द एव नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के लिस्ट देख सकते है |
  • लिस्ट देखने के लिए अब आपको कही सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे अब आप अपने घर पर बैठेकर के ऑनलाइन अपने फोन से जम्मू कश्मीर राशन कार्ड सूचि 2023 देख सकते है |
  • अगर आपना नाम राशन कार्ड सूचि में आ जाता है तो आपको राशन कार्ड दे दिया जाता है और आप सरकार की और से दिया जाने वाला राशन जैसे की गेहू ,तेल ,दाल, आदि कम दर पर प्राप्त कर सकते है |
  • राशन कार्ड से गरीबो की आर्थिक स्थिति में सुधार हुवा है | अनेक प्रकार के दस्तावेज जैसे की पेन कार्ड ,पासपोर्ट आदि बनाने के लिए राशन कार्ड की मांग होती है |
  • जो गरीबी रेखा से निचे आते है उनको सरकारी कामो में आरक्षण भी मिलता है |जम्मू कश्मीर BPL राशन कार्ड धारक को पढाई करने पर स्कोलरशिप भी मिलती है |

जम्मू कश्मीर राशन कार्ड के प्रकार 

दोस्तों राशन कार्ड को नागरिको की आय के आधार पर जारी किया जाता है | उनकी आय को ध्यान में रखते हुए और उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हए प्रदेश की सरकार ने राशन कार्ड को मुख्य तीन प्रकार में विभाजित किया है जो की आप देख सकते है :-

BPL Ration Card 

  • प्रदेश के वे लोग जो गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करते है उनो जम्मू कश्मीर BPL राशन कार्ड दिया जाता है |इस राशन कार्ड वाले धारक के परिवार की वार्षिक आय 10 हजार रूपये से कम होती है |

AAY Ration Card

  • वे लोग जो बहुत गरीब होते है जीने पास कोई रोजगार के साधन नहीं है जिनकी कोई वार्षिक आय नहीं है उनको जम्मू कश्मीर अन्त्योदय राशन कार्ड दिया जाता है |
  • इस राशन कार्ड वाले धारक को 35 किलो अनाज सरकार की और से दिया जाता है |

APL Ration Card

  • वे लोग जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन व्यापन करते है उनको जम्मू कश्मीर APL राशन कार्ड दिया जाता है |इस राशन कार्ड वाले धारक के परिवार की वार्षिक आय 10 हजार रूपये से अधिक होती है |
  • सरकार की और से 15 किलो अनक इस राशन कार्ड धारक को दिया जाता है |

J&K Ration Card List 2023 के लिए दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • टेलीफोन बिल 
  • एलपीजी कनेक्शन की रशीद 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • निवास प्रमाण पत्र 

Jammu kashmir ration card list 2023 ऑनलाइन कैसे देखे ?

दोस्तों अगर अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप र्शन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे :-

  • इसके लिए आपको सबसे पहले जम्मू कश्मीर के खाद्द एव रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट jkfcsca.gov.in पर जाना होगा |इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
Department of Food, Civil Supplies & Consumer Affairs
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Service का आप्शन दिखाई देगा| इस पर क्लिक करने पर आपको निचे Online Ration Card Management System (ePDS) का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने पर आपके सामने न्यू पेज ओपन होता है |
जम्मू कश्मीर राशन कार्ड सूचि
  • इस पेज पर आपको MIS & REPORTS का आप्शन दिखाई देगा आपको इसमें जो Reports का आप्शन है उस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन होता है |
  • इस पेज पर आपको RATION CARD DRILLDOWN REPORT का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन होती है |
DFSO NAME
  • इस पेज पर आपके सामने DFSO NAME wise लिस्ट ओपन हो जाती है इसमें आपको अपने जिले पर क्लिक करना है | जैसे ही आप जिले पर क्लिक करते है आपके सामने इस जिले में आने वाले सभी AFSO (Assistant Food and Supply Officer) की लिस्ट आ जाती है |
AFSO NAME
  • इस लिस्ट में आपको अपने क्षेत्र के AFSO पर क्लिक करना है |क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन होती है इसमे आपको FPS ID और FPS Owner के नाम दिखाई देंगे | आपको अपने क्षेत्र के FPS ID और FPS Owner पर क्लिक करना है |
FPS Owner
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने जम्मू कश्मीर के राशन कार्ड धारको की लिस्ट आ जाती है यहाँ पर आप अपना नाम देख सकते है |
RATION CARD HOF WISE REPORT

जम्मू कश्मीर राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

अगर आप राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड करना चाहते है तो आपको ऊपर दिए गए स्टेप के आधार पर जम्मू कश्मीर राशन कार्ड की सूचि के निचे Print का आप्शन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करके राशन कार्ड सूचि डाउनलोड कर सकते |

अगर आप राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस लिस्ट में अपने राशन कार्ड के आगे View का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे |क्लिक करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड ओपन हो जाता है अप इस राशन कार्ड को Print बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते है |

J&K राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?

  • अगर आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप आपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आप सबसे पहले इस वेबसाइट पर आना होगा |क्लिक करने के बाद आपके समने एक पेज ओपन होता है |
  • इस पेज पर आपको RATION CARD APPLICATION STATUS REPORT का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जाता है |
RATION CARD APPLICATION STATUS REPORT
  • इस पेज पर आपको डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करना है उसके बाद date और बाद में आपको Generate Report बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके आवेदन की स्थिति ओपन हो जाती है |

जम्मू कश्मीर राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर 

  • Toll Free Number : 1800-180-7106

Leave a Comment