पालनहार योजना राजस्थान 2023: Palanhar Yojana Rajasthan

पालनहार योजना राजस्थान 2023 PDF | Palanhar Yojana Form | Palanhar Form | राजस्थान पालनहार योजना 2023 फॉर्म पीडीएफ | Palanhar Form Download PDF

राजस्थान पालनहार योजना 2023 – राजस्थान सरकार राज्य में प्रतेक वर्ग के लोगो को लाभ प्रदान करने के लिए समय समय पर कई प्रकार की कल्याण कारी योजना लेकर के आ रही है | सरकार ने अब राज्य में ऐसे बच्चो के लिए जो अनाथ है ,बेघर है उनके लिए एक नई योजना की शुरुवात की है जिसका नाम है पालनहार योजना है | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान पालनहार योजना 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया , पात्रता ,उद्देश्य आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

इस पोस्ट में क्या है: hide
1 Palanhar Yojana Rajasthan Online Registration

Palanhar Yojana Rajasthan Online Registration

राज्य के अनाथ बच्चो की आर्थिक मदद करने के लिए राजस्थान सरकार ने इस योजना को शुरू किया है | जिन बच्चो के माता पिता मर जाते है उसके बाद वो अनाथ हो जाते है उनका पालन पोषण करने वाले कोई नहीं होता है जिससे उनकी शिक्षा पर बहुत बढ़ प्रभाव पड़ता है | जो लोग अनाथ बच्चो का पालन पोषण करेंगे ,अनाथ बच्चो के पालनहार बनेगे सरकार उनको Rajasthan Palanhar Yojana के तहत पालनहार परिवार को 5 साल की आयु तक के बच्चे हेतु 500 रूपये प्रतिमाह देगी | इसके अलावा अतिरिक्त वस्‍त्र, जूते, स्‍वेटर एवं अन्‍य आवश्‍यक कार्य हेतु भी सरकार वितीय मदद देगी |

Palanhar Yojana Rajasthan In Hindi Highlights

योजना का नाम राजस्थान पालनहार योजना 2023
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य राजस्थान
लाभार्थी राज्य के अनाथ बच्चे
उद्देश्य अनाथ बच्चो की मदद करना
ऑफिसियल वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in

राजस्थान पालनहार योजना के तहत दी जाने वाली मदद

जो अनाथ बच्चो का पालन पोषण करता है यांकी अनाथ बच्चो का पालनहार बनता है सरकार उस पालनहार परिवार को 5 वर्ष की आयु तक के बच्चे के लिए 500 रूपये प्रतिमाह देगी | बच्चे की 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद स्कूल में प्रवेश करने के बाद 1000 रूपये की प्रतिमाह मदद देगी | इसके अलावा वस्‍त्र, जूते, स्‍वेटर एवं अन्‍य आवश्‍यक कार्य हेतु 2000 रूपये की अतिरिक्त मदद प्रतिवर्ष देगी | Rajasthan Palanhar Yojana 2023 का लाभ लेने के लिएआपको इसमें आवेदन करना होगा | योजना के तहत अनाथ बच्चो को 2 वर्ष की आयु में आंगनबाड़ी और 6 वर्ष की आयु में स्कूल में भेजना अनिवार्य है |

पालनहार योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनाथ बच्चो की आर्थिक मदद करना है | माता पिता की मृत्यु के बाद बच्चे जब अनाथ हो जाते है तो उनको पालने वाला कोई नहीं होता है | अनाथ बच्चो के पालन पोषण ,शिक्षा आदि की व्यवस्था संस्थागत ना करके समाज के भीतर ही बालक-बालिकाओं के निकटतम रिश्‍तेदार/परिचित व्‍यक्ति के परिवार में करने के लिए इच्‍छुक व्‍यक्ति को पालनहार बनाकर राज्‍य की ओर से पारिवारिक माहौल में शिक्षा, भोजन, वस्‍त्र एवं अन्‍य आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है। इस प्रकार राज्‍य सरकार द्वारा संचालित यह योजना सम्‍पूर्ण भारत वर्ष में अनूठी है| राजस्थान सरकार राजस्थान पालनहार योजना 2023 जैसे कई सरकारी योजना समय समय पर लेकर आती है |

    राजस्थान में पालनहार योजना के लाभ

    • राज्य के अनाथ बच्चो की आर्थिक मदद करने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है |
    • माता पिता की मृत्यु के बाद बच्चे अनाथ हो जाते है उनको इस योजना के तहत मदद मिल सकेगी |
    • इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनाथ बच्चो का पालन पोषण शिक्षा आदि की व्यवस्था संस्थागत न करके समाज के भीतर करना है |
    • सरकार अनाथ बच्चे का पालनहार को 5 वर्ष की आयु तक के बच्चे के लिए 500 रूपये प्रतिमाह देगी |
    • Rajasthan Palanhar Yojana 2023 के तहत वस्‍त्र, जूते, स्‍वेटर एवं अन्‍य आवश्‍यक कार्य हेतु 2000 रूपये की मदद अतिरिक्त देगी |
    • बच्चे की 18 साल की उम्र होने के बाद स्कूल में प्रवेश लेने के बाद 1000 रुपए की मदद सरकार प्रतिमाह देगी |
    • राजस्थान सरकार ने 8 फरवरी 2005 को इस योजना को अनुसूचित जाती के अनाथ बच्चो के लिए शुरू की थी लेकिन बाद में इस योजना का लाभ सभी वर्ग के बच्चो को दिया जाने लगा |

    पालनहार योजना की लिस्ट – बच्चो की लिस्ट

    • अनाथ बच्‍चे
    • न्‍यायिक प्रक्रिया से मृत्‍यु दण्‍ड/ आजीवन कारावास प्राप्‍त माता-पिता की संतान
    • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने
    • नाता जाने वाली माता की अधिकतम तीन संताने
    • पुर्नविवाहित विधवा माता की संतान
    • एड्स पीडित माता/पिता की संतान
    • कुष्‍ठ रोग से पीडित माता/पिता की संतान
    • विकलांग माता/पिता की संतान
    • तलाकशुदा/परित्‍यक्‍ता महिला की संतान

    राजस्थान पालनहार योजना के नियम और पात्रता

    • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए |
    • पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
    • योजना के तहत 2 वर्ष की आयु में आंगनबाड़ी केन्‍द्र पर तथा 6 वर्ष की आयु में स्‍कूल भेजना अनिवार्य है |

      पालनहार योजना के दस्तावेज

      • मूल निवास प्रमाण पत्र
      • पालनहार का आधार कार्ड
      • भामाशाह कार्ड
      • बच्चे के आधार कार्ड
      • अनाथ बच्चे के पालन पोषण का प्रमाण पत्र
      • मोबाइल नंबर
      • बैंक खाता पासबुक
      • पासपोर्ट साइज फोटो
      • स्चूल में दाखिल होने का प्रमाण पत्र
      • बच्चे का आंगनबाड़ी में पंजीकरण का प्रमाण पत्र
      • आय प्रमाण पत्र
      • राशन कार्ड

      Rajasthan Palanhar Yojana श्रेणीवार दस्तावेज

      • अनाथ बच्चे – माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
      • न्यायिक दंडादेश – माता पिता के दंडादेश की प्रति
      • निराश्रित विधवा माता – पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र
      • पुनर्विवाहित माता की संतान – विधवा माता का पुनर्विवाहित प्रमाण पत्र
      • नाते जाने वाली माता के संतान के – माता को नाते गए एक बर्ष से अधिक समय होने का प्रमाण पत्र | सम्बन्धित ग्रामं सभा /नगरपालिका / नगर परिषद / नगर निगम द्वारा जारी प्रमाण पत्र
      • एड्स पीड़ित माता पिता की संताने – पीड़ित व्यक्ति का राजस्थान एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी में पंजीयन का प्रमाण |
      • कुष्ठ रोग से पीड़ित माता पिता की संताने – पीड़ित व्यक्ति को समक्ष चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र |
      • विकलांग माता पिता की संताने – पीड़ित व्यक्ति को समक्ष चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी किया गया चिकित्सा प्रमाण पत्र |
      • तलाकशुदा महिला के सम्भन्ध में – न्यायालय का आदेश /तलाकनामा का प्रमाण पत्र
      • परित्याक्ता महिला के सम्बन्ध में – जो महिला तीन साल से अधिक समय से पति से अलग रह रही है एवं पति से कोई सम्बन्ध नहीं है का प्रमाण पत्र की प्रति |

      राजस्थान पालनहार योजना आवेदन कैसे करें ?

      यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

      rajasthan palanhar yojana form
      • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है उसके बाद फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करने है और इस फॉर्म को शहरी क्षेत्र में विभागीय जिला अधिकारी द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्र में सम्‍बन्धित विकास अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाना है |
      • आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या ई मित्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है | इस प्रकार से आपका आवेदन पूरा हो जाता है |

        पालनहार भुगतान की स्थिति देखने की प्रक्रिया

        • इसके लिए सबसे पहले आपको Social Justice and Empowerment Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
        rajasthan palanhar yojana status
        • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Palanhaar Payment Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
        Palanhaar Payment Status
        • आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें आपको शैक्षणिक वर्ष का चयन करना है उसके बाद एप्लीकेशन नंबर या भामाशाह नंबर दर्ज करने है उसके बाद केप्चा कोड डालकर के Get Status पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने विवरण आ जायेगा |

        राजस्थान पालनहार योजना हेल्पलाइन नंबर

        • Toll Free Number 1800-180-6127

        FAQs

        राजस्थान में पालनहार योजना क्या है ?

        यह योजना राज्य की सरकार के द्वारा अनाथ बच्चो के लिए शुरू की गई है | जो परिवार अनाथ बच्चो का पालनहार बनता है सरकार उस परिवार को वित्तीय मदद प्रदान करती है |

        पालनहार योजना के हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

        टोल फ्री नंबर – 1800-180-6127

        पालनहार योजना का फॉर्म कैसे भरें ?

        इस लेख को पूरा पढ़े |

        राजस्थान पालनहार योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

        हमने इस लेख के माध्यम से पालनहार योजना के दस्तावेज के बारे में जानकारी प्रदान की है |

        Leave a Comment