Apna Khata Rajasthan: अगर आप अपनी जमीन से जुड़ी हर जानकारी को ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आपको जानकर खुसी होगी की राजस्थान सरकार ने इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुवात की है जिसे अपना खाता राजस्थान के नाम से जाना जाता है । इस पोर्टल को e-dharti पोर्टल भी कहा जाता है । इस पोर्टल की मदद से आप अपनी जमीन से जुड़ी पूरी जानकारी को ऑनलाइन चेक कर सकते है। अब आपको अपनी जमीन कई जानकारी देखने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से किसी भी व्यक्ति की जमीन की जानकारी ऑनलाइन देख सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको Apna khata Rajasthan के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बतायेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।
Apna Khata Rajasthan 2024
अब आप अपने जमीन से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन अपने घर पर बैठे देख सकते है। इसके लिए सरकार ने एक पोर्टल की शुरुवात की है जिसे ई धरती पोर्टल या फिर अपना खाता राजस्थान कहते है । इस पोर्टल पर से आप खसरा नंबर ,जमीन की जमाबंदी ,भूमि का नक्शा आदि ऑनलाइन अपने घर पर बैठे देख सकते है । आपके मन मे यह सवाल होगा की खाता खसरा नकल राजस्थान ऑनलाइन कैसे देखे तो हम इस सवाल का जवाब इस आर्टिकल मे कवर करेंगे । राज्य सरकार ने यह पोर्टल लोगो की सुविधा देने के लिए खोला है आप Apna Khata Rajasthan पोर्टल के जरिये यह पता कर सकते है की जमीन का मालिक कोन है और किसके नाम पर जमीन है आदि ।
लोगो की परेशानियों को समझते हुए राज्य सरकार ने इस पोर्टल को जारी किया है जिसे ई धरती पोर्टल भी कहते है। अब अपनी जमीन के बारे मे या फिर किसी और की जमीन के बारे मे सारी डिटेल्स जानने के लीये पटवारखाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब आप अपने घर पर बैठे ऑनलाइन पोर्टल के जरिये देख सकते है । लोगो का इससे समय की बचत होगी और राज्य को डिजिटल बनाने मे भी मदद मिलेगी । आप ऑनलाइन Rajasthan Apna Khata Jamabandi देख सकते है |
Bhulekh Rajasthan के लाभ
- राजस्थान के लोग को अब भूमि की जानकारी के लिए पटवारखाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ।
- लोगो के समय की बचत होगी ।
- राज्य के लोग राजस्थान अपना खाता के जरिये ऑनलाइन अपने घर पर बैठकर अपनी भूमि का सारा विवरण जमाबंदी नकल राजस्थान देख सकते है ।
- अब आप जमीन से जुड़ी सारी जानकारी जैसे खतोनि, जमाबंदी नकल, गिरदावरि रिपोर्ट, खसरा नक्शा आदि ऑनलाइन देख सकते है ।
- राज्य के लोग को डिजिटल बनाने मे मदद मिलेगी ।
- राजस्थान के लग अपनी जमीन की ऑनलाइन जानकारी लेकर के अपनी जमीन पर मालिकाना हक़ जमा सकते है |
Apna Khata Rajasthan का उद्देश्य
राजस्थान अपना खाता पोर्टल का मुख्य उद्देश्य लोगो को ऑनलाइन पोर्टल के जरिये अपने घर पर बैठे अपनी जमीन से जुड़ी सारी जानकारी देना है ताकि लोगो को पटवारखाने के चक्कर नहीं लगाने पड़े । अब राज्य का कोई भी नागरिक राज्य के किसी भी जगह से ऑनलाइन पोर्टल के जरिये अपने या किसी और के खेत की सारी जानकारी ऑनलाइन देख सकता है । इससे लोगो के समय की बच्चत होगी |
अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें?
- राजस्थान के जो लोग जमाबंदी नकल को ऑनलाइन देखना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले इसकी Apna khata Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट apnakhata.rajasthan.gov.in पर जान होगा ।
- इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वैबसाइट के होम पेज पर आ जाते है ।
- इसके होम पेज पर आपको राजस्थान का मेप दिखाई देगा इस मेप मे आपको अपने जिले का चयन करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने तहसील आ जाती है इनमे से आपको अपनी तहसील का चयन करना होता है ।
- तहसील का चयन करने पर आपके सामने उस तहसील के गाँव की लिस्ट आ जाती है । आपको अपना गाँव सेलेक्ट करना होगा।
- अपने गाव पर क्लिक करने पर आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होता है इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा।
- इस फॉर्म मे आपको मांगी गई जानकारी जैसे आवेदक का नाम, आवेदक का पता , आवेदक का शहर आदि जानकारी आपको इसमे देनी होती है ।
- इसके बाद आपको नीचे नकल जारी करने के लिए विकल्प का सेक्शन दिखाई देगा इसमे आपको विकल्प का चयन करना होगा ।
- अब आपके सामने एक विकल्प होगा इसमे आपसे जानकारी मांगता है की आप जमाबंदी के लिए क्या जानकारी देना चाहते है आप अपना नाम देना चाहते या खाता संख्या देना चाहते है या फिर खसरा संख्या देना चाहते है को चुनना होता है ।
- इस विकल्प मे अगर आप खाता संख्या चुनते है तो उसके बाद सारी जानकारी देने के बाद आप जमाबंदी नकल ऑनलाइन देख सकते है ।
भू नक्शा राजस्थान कैसे देखें?
अगर आप भू नक्शा देखना चाहते है या फिर भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड करना चाहते है तो आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:
- सबसे पहले आपको भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.rajasthan.gov.in पर आना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है ।
- यहाँ पर आपको कुछ जानकारी देनी होती है उसके बाद खसरा नंबर पर क्लिक करना होता है और आपके सामने ऑनलाइन नक्शा आ जाता है ।
- आप इस नक़्शे का प्रिंट या फिर download कर सकते है ।
Apna Khata Rajasthan राजस्थान फसल गिरदावरी रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे देखे?
- अगर आप राजस्थान फसल गिरदावरी रिपोर्ट देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले राजस्थान धरा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा |
- इस फॉर्म में आपको सबसे पहले जिले का चयन करना है उसके बाद तहसील, गाँव, फसल और संवत और खाता का चयन करना है और आगे बढे पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने राजस्थान फसल गिरदावरी रिपोर्ट ओपन हो जाएगी।
- आप डाउनलोड पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है |
अपना खाता Rajasthan नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- अगर आप नामांतरण के लिए आवेदन करना चाहते है और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले Apna khata Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होता है ।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको नामांतरण के लिए आवेदन करे का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आपको इस पर क्लिक करना होता है ।
- इस पेज पर आपको मांगी गयी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि देने होते है ।
- उसके बाद आप किस गाँव से नामांतरण के लिए आवेदन करना चाहते है आपको गाँव सेलेक्ट करना होता है ।
- उसके बाद नामांतरण के लिए किस प्रकार का आवेदन करना चाहते हैं ? मे विकल्प का चयन करना होता है । और उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे ।
राजस्व अधिकारी लॉग इन करने की प्रक्रिया
- इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्थान राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको राजस्व अधिकारी लॉग इन (लाइसेंस के लिए) का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- आपके समाने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जाता है इस फॉर्म में आपको यूजर नाम, पासवर्ड और केप्चा कोड डालकर के Login बटन पर क्लिक करना है | इस प्रकार से आपका लॉग इन हो जाता है |
Apna Khata Rajasthan धरा क्या है ?
“धरा” मोबाइल एप राजस्थान सरकार की एक अनूठी पहल है | “धरा” के माध्यम से आप राजस्थान के कृषि भू-अभिलेख के अंतर्गत जमाबंदी ऑनलाइन देख सकेंगे | उपलब्ध जमाबंदी केवल जानकारी हेतु है और इससे आप किसी न्यायालय या कार्यालय में प्रमाणित / प्राधिकृत प्रति के रूप में प्रयुक्त नहीं किया जा सकता |
राजस्थान धरा से आप क्या कर सकते है ?
- धरा के माध्यम से आप जमाबंदी देख सकते है |
- अपने गावं के एतिहासिक दस्तावेज देख सकते है |
- खुद के गावं को आधार से लिंक कर सकते है |
- अपने खसरे संख्या के लिए सीमा ज्ञान का आवेदन कर सकते है
- राजस्व अधिकारी की जानकारी देख सकते है
- अपने नज़दीकी ई मित्र केंद्र देख सकते है
- धरा से जुडी तकनिकी शिकायत दर्ज़ कर सकते है
Rajasthan Apna Khata App डाउनलोड कैसे करें?
- एप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का Google Play Store ओपन करना है | आपको सर्च बॉक्स में Rajasthan Apna Khata App टाइप करना है |
- आपके सामने एप आ जायेगा आप इनस्टॉल पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है और इसका उपयोग कर सकते है |
हेल्पलाइन नंबर
- हेल्पलाइन नंबर – 91-8005899843 ,+91-8005899842
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Apna Khata Rajasthan के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। आप भूलेख राजस्थान 2024 की मदद से अपनी जमीन से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। आप ऑनलाइन अपने जमीन का भू नक्शा भी डाउनलोड कर सकते है। अगर आपको अपनी जमीन कई जानकारी को चेक करने में परेशानी आ रही है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।
मैं पेशे से एक छात्र हूँ और इस ब्लॉग का एडमिन हूँ। मुझे लिखना बहुत पसंद है। इसलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपको राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं और ताज़ा खबरों की जानकारी देता हूँ। सरकारी योजनाओं की अन्य जानकारी के लिए आप बेहिचक हमें लिख सकते हैं।