Assam Ration Card list 2024 : राशन कार्ड भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है | बिना राशन राशन कार्ड के आप कई प्रकार की सरकारी योजनाओ के लाभ ले वंचित रह सकते है | राशन कार्ड से ही आप सरकार के द्वारा वितरण किया जाने वाला राशन जैसे की गेहू, तेल, चावल आदि बहुत ही कम दर पर राशन की दूकान से प्राप्त कर सकते है | अगर अपने असम राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बताएँगे की आप किस प्रकार से Assam Ration Card New List देख सकते है।
Assam Ration Card list 2024
राशन कार्ड भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया के महत्वपूर्ण दस्तावेज है | अगर आपने Assam Ration Card के लिए आवेदन किया है तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के Assam Ration Card List 2024 देख सकते है | अगर आपका नाम इस लिस्ट में आ जाता है तो आपक राशन कार्ड दे दिया जाता है ओर आप सरकार की योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है | राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करने वाले लोगो की मदद करना है | अगर आपके पास असम राशन कार्ड है तो आप सरकार के द्वारा वितरति किया जाने वाला सब्सिडी राशन बाजार के भाव से कम दर पर प्राप्त कर सकते है | असम के खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आप इस लिस्ट को देख सकते है | अगर आपका लिस्ट में नाम होता है तो आप आसानी से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
Assam Ration Card List Overview
योजना का नाम | असम राशन कार्ड लाभार्थी सूचि |
योजना टाइप | राज्य सरकार की योजना |
राज्य | असम |
लाभार्थी | राज्य के लोग |
उद्देश्य | नागरिको को राशन कार्ड का लाभ प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | pds.assam.gov.in |
असम राशन कार्ड के प्रकार
राशन कार्ड को देश के सभी राज्यों ने कुछ श्रेणियो में विभाजित कर रखा है | राशन कार्ड को लोगो की आय और लोगो की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए श्रेणी में विभाजित किया जाता है उसी प्रकार से असम राज्य ने राशन कार्ड को तीन श्रेणी में विभाजित किया है जो की इस प्रकार से है :-
BPL (Below Poverty Line) Ration Card
- Assam BPL Ration Card उन लोगो को दिए जाते है जो गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करते है |
APL (Above Poverty Line) Ration Card
- यह राशन कार्ड सरकार उन लोगो को देती है जो की गरीबी रेखा से उपर जीवन व्यापन करते है |
AAY (Antyodaya Anna Yojana) Ration Card
- असम AAY राशन कार्ड उन लोगो के लिए जारी किया गया है जो की बहुत गरीब होते है जिनके पास कोई आय का साधन नहीं है |
- इस प्रकार से लोगो को सरकार प्रतिमाह 35 किलो अनाज बहुत ही कम दर पर देती है |
Assam Ration Card list के लिए पात्रता
- आवेदन असम राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- परिवार की महिलाये भी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकती है |
असम राशन कार्ड के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- गाँव के मुखिया / गाँव के पंचायत अध्यक्ष / वार्ड आयुक्त / निरीक्षक, एफसीएस और सीए / संबंधित प्राधिकरण से बिना राशन कार्ड के प्रमाण को देना होता है |
- वोटर आईडी
- जन्म प्रमाण पत्र
- BPL प्रमाण पत्र
- पेन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- भूमि राजस्व की कर भुगतान रसीद
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
Assam Ration Card list 2024 कैसे देखें ?
अगर अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप राशन कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे :-
- List देखने के लिए सबसे पहले आपको असम के खाद्द आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Ration Card Report का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाती है |
- इस लिस्ट में आप अपना जिला ,तहसील ,ग्रामं सेलेक्ट करे उसके बाद आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाती है |
Assam Ration Card आवेदन कैसे करें ?
अगर आप Assam Ration Card के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी राशन की दूकान या फिर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के ऑफिस में जाना होगा | वहा पर आप राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है | इस फॉर्म को आपको भरना है उसके बाद फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करने है और जमा करवाना है इस प्रकार से आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | 15 दिन के अंदर अंदर आपको राशन कार्ड मिल जाता है |
उचित मूल्य दुकान डीलर्स देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपोक खाद्द एवं आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर PDS Stake Holders के आप्शन में PDS Stake Holders का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें स्टेट , डिस्ट्रिक्ट और ब्लाक का चयन करके आपको View Report पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद सम्बन्धित विवरण आपके सामने आ जायेगा |
Contact Us
- The Director,
- Food, Civil Supplies & Consumer Affairs Department
- Bhangagarh, Guwahati-781005, Assam
- Toll free no(s)- 1. 18003453611
- 2. 1967 (BSNL only)
Toll Free Number
- टोल फ्री नंबर – 18003453611 / 1967