Assam Sneha Sparsh Yojana 2024: असम स्नेह स्पर्शा योजना

Assam Sneha Sparsh Yojana 2024 – असम सरकार राज्य के लोगो को लाभ देने के लिए अनेक प्रकार की लाभकारी योजना लेकर के आ रही है। यह एक स्वास्थ्य सम्बन्धित योजना है। अगर आप भी असम स्नेह स्पर्शा योजना आवेदन फॉर्म पीडीएफ प्राप्त करना चाहते है तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के प्राप्त कर सकते है। इस योजना का लाभ उन लोगो को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करते है। इस आर्टिकल में हम Assam Sneha Sparsh Yojana में आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज आदि के बारे में जानेगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Assam Sneha Sparsh Yojana In Hindi

Assam Sneha Sparsh Yojana In Hindi 2024

इस योजना को 2013 में असम के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के द्वारा शुरू किया गया है। यह योजना एक सार्वजनिक स्वास्थ्य पहल है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य उद्देश्य थैलेसीमिया जैसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट, लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट और कोक्लियर इम्प्लांट जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज ना कर पाने वाले लोगो की मदद करना है। जो BPL परिवार के तहत आते है यानि की जो गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करते है उनको Assam Sneha Sparsh Yojana में प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन करने के लिए आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा जो की आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट nhm.assam.gov.in से डाउनलोड कर सकते है।

Assam Sneha Sparsh Yojana Application Form Highlights

योजना का नामअसम स्नेह स्पर्शा योजना 2024
योजना टाइपराज्य सरकार की योजना
राज्यअसम
विभागस्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग
लाभार्थीराज्य के लोग
ऑफिसियल वेबसाइटnhm.assam.gov.in

असम स्नेह स्पर्शा योजना का उद्देश्य

स्नेह स्पर्शा का मतलब होता है प्यार का स्पर्श। बहुत से परिवार ऐसे होते है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब होती है जो महंगे इलाजं नहीं करवा पाते है। इन लोगो को इस योजना के तहत सरकार की और से मदद दी जाएगी। 12 साल के कम उम्र के बच्चो के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। 15 अप्रेल 2013 को इस योजना को शुरू किया गया था। 2012-13 में इस योजना के लिए 5 करोड़ रूपये का बजट रखा गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया जैसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट, लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट जैसे महंगे इलाज के लिए सुविधा उपलब्ध करवाना है।

Assam Sneha Sparsh Yojana की भौतिक स्थिति

सालशारीरिक उपलब्धि
2013-1450
2014-1556
2015-1661
2016-1775
2017-1898
2018-19127
2019-2066
2020-216
संपूर्ण539

असम स्नेह स्पर्शा योजना के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ लेने से पहले आपको इसकी पात्रता का पालन करना होगा जो की इस प्रकार से है :-

  • आवेदक असम राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहीये।
  • BPL परिवार के व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • आवेदक को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र देना होगा।

असम स्नेह स्पर्शा योजना के लिए दस्तावेज

आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजो की जरूरत आपको होगी :-

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • ओपीडी सलाह पर्ची / निर्वहन सारांश / प्रिस्क्रिप्शन
  • आवास प्रमाण पत्र

Assam Sneha Sparsh Yojana में अनुमत प्रक्रिया और स्वीकार्य अधिकतम राशि

  • बॉन मेरो ट्रांसप्लाट :- बच्चो में ब्लड केंसर और थैलेसीमिया की स्थिति होने पर बॉन मेरो ट्रांसप्लाट को उपचार का एक तरीका माना जाता है। इस तरह की बीमारी होने पर योजना के तहत 10 लाख रूपये तक की मदद दी जाएगी।
  • लीवर ट्रांसप्लांट :- इस स्थिति में BPL श्रेणी के लोगो को 16 लाख रूपये तक की मदद और APL श्रेणी के लोगो को 10 लाख रूपये तक की मदद दी जाती है और जरूरत पड़ने पर राज्य के बाहर अत्याधुनिक सुविधाओ के साथ भेजा जाता है।
  • कोक्लियर इम्प्लांट :- BPL श्रेणी के बच्चो को 5.35 लाख रूपये तक की मदद दी जाती है और APL श्रेणी के बच्चो को 3 लाख रूपये की मदद दी जाती है यदि जरूरत पड़े तो बाहर भेजा जा सकता है।
  • किडनी ट्रांसप्लांट :- इस स्थिति में BPL श्रेणी के बच्चो के लिए 3 लाख रूपये तक की मदद और APL श्रेणी के बच्चो को 2 लाख रूपये तक की मदद दी जाती है।
  • आर्टिफिशियल लिम्ब :- इस स्थिति में लाभार्थी को 1 से 2.50 लाख रूपये की मदद दी जाती है।
  • रक्त कैंसर :- रक्त कैंसर के उपचार के लिए योजना के तहत 1 लाख रूपये की मदद दी जाती है।
  • स्पेशलाइज्ड आई सर्जरी :- इस स्थिति में बच्चे को 15 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है।
  • ट्यूमर :- ट्यूमर से पीड़ित बच्चो को 25 हजार से 50 हजार रूपये तक की मदद दी जाती है।
  • न्यूरोलॉजिकल विसंगतियाँ :- विसंगतियों के साथ पैदा होने वाले बच्चो को 50 हजार रूपये तक की मदद दी जाती है।
  • थैलेसीमिया :- थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चो को 1 लाख रूपये की मदद दी जाती है।
  • इनमें से, राज्य के बाहर रेफरल के लिए पहले पाँच शर्तों पर विचार किया जाएगा और बाकी प्रक्रियाएँ (स्लि वी से स्लेव एक्स) उपचार राज्य के अंदर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और अन्य अस्पतालों में उपलब्ध है।

स्नेहा स्पर्ष योजना में सिफारिश

यह समिति उन मामलों के लिए सिफारिश करती है जो राज्य के बाहर या फिर राज्य के अंदर उपचार पर होने वाले खर्चे की पूर्ति पर विचार करती है। इस प्रकार के दोनों मामलों में स्नेहा स्पर्ष समिति वित्तीय मदद देने की पेशकश करती है। अधिकतम मामले ल्यूकेमिया और थैलेसीमिया से सम्बन्धित होते है और इनके उपचार में 13 लाख रूपये खर्च होते है। कभी कभी विशेष मामलों में 19 लाख रूपये तक खर्च होते है। अन्य बिमारिओ के लिए सरकार जैसे बीएमटी, लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट मामलों के लिए 1 लाख रूपये तक की मदद देती है। लेकिन इस स्थिति में परिवारों को समिति द्वारा मूल्यांकन के लिए बिल जमा करना आवश्यक है।

असम स्नेह स्पर्शा योजना में आवेदन कैसे करें ?

  • अगर आप भी Assam Sneha Sparsh Yojana का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-
  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा जिसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
असम स्नेह स्पर्शा योजना में आवेदन कैसे करें
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Snehasparsh का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
  • न्यू पेज पर आपको Assam sneha sparsh yojana Application Form PDF का आप्शन दिखाई देगा कुछ इस प्रकार से :
Assam sneha sparsh yojana Application Form PDF
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर या फॉर्म आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगा जो की कुछ इस प्रकार से आपको दिखाई देगा :-
application form
  • आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जांनकारी सही सही दर्ज करनी है इस फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेज अटेच करने है और इस फॉर्म को प्रधानाध्यापक / वाइस प्रिंसिपल, गौहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, भानगढ़, गुवाहाटी, असम -781032 को हाथ से या डाक से जमा करना होता है। “ स्नेहा स्पर्ष योजना के लिए आवेदन ” को ब्लॉक पत्रों में लिफाफे पर लिखा जाना चाहिए।

Assam sneha sparsh yojana के तहत उपचार के स्थान

इस योजना के तहत इलाज अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज आदि में किया जाता है। लेकिन कुछ अन्य बीमारियों के लिए मरीजो को राज्य के बाहर भी भेजा जाता है जहाँ पर उन्हें मेडिकल की अच्छी सुविधाएँ मिल सके। स्नेहा स्पर्शा समिति योग्यता के आधार पर राज्य से बाहर सुपर स्पेशिएलिटी ट्रीटमेंट सिफारिश करेगी और मेडिकल, चिकित्स्य सुविधाओ के अन्य खर्चो पर विचार करेगी।

Contact Us

अगर आपको Assam Sneha Sparsh Yojana का लाभ लेने के लिए कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप सम्बन्धित विभाग से कांटेक्ट भी कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको sneha sparsha scheme की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा इस पेज पर आपके सामने सारी कांटेक्ट डिटेल आ जाएगी।

Leave a Comment