अटल पेंशन योजना 2023: Atal Pension Yojana फॉर्म, आवेदन प्रक्रिया

Atal Pension Yojana in Hindi: वे लोग जिनकी आय कम है उनके भविष्य को ध्यान मे रखते हुये सरकार ने इस योजना को चालू किया है। इस योजना मे वह प्रतेक भारतीय भाग ले सकता है जिसकी उम्र 18 साल से 40 साल है या इनके बीच की है। इसीलिए इस योजना का नाम 18 से 40 वर्ष पेंशन योजना भी है।

इस योजना के तहत आपको कुछ निवेश करना होता है जो की उम्र के हिसाब से अलग अलग होता है और आपके 60 साल होने के बाद मे आपको यह राशि पेंशन के रूप मे प्राप्त होती है। 60 साल के बाद अटल पेंशन योजना के तहत लाभार्थी को हर महीने 1 हजार से लेकर 5 हजार रुपए तक की पेंशन राशि मिलती है

इस आर्टिकल में हम आपको अटल पेंशन योजना 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

Atal-Pension-Yojana

Atal Pension Yojana 2023

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के प्रतेक प्रकार के नागरिक के लिए कोई न कोई योजना जरूरु चलाई है। इन्ही मे से एक योजना है अटल पेंशन योजना है। सरकार ने इस योजना को असंगठित मजदूरो के लिए चालू किया है लेकिन इस योजना का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है। योजना के तहत लाभार्थी को 60 साल के बाद एक हजार से लेकर पाँच हजार रुपए तक की राशि पेंशन के रूप मे मिलती है। वह व्यक्ति जो की असंगठित क्षेत्र मे काम करता है वो इस योजना का लाभ ले सकता है।

इस योजना के लिए लाभार्थी की उम्र 18 साल ये इससे अधिक से लेकर 40 साल या इससे कम होनी चाहिए | Atal Pension Yojana 2023 के तहत लाभार्थी को 60 वर्ष की उम्र होने के बाद 1000 रूपये से 5000 रूपये की पेंशन धनराशी प्रतिमाह दी जाती है | आप अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट PDF की मदद से इस योजना में दिए जाने वाले प्रीमियम को समझ सकते है। आप अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर की मदद से अपनी पेंशन योजना को कैलकुलेट कर सकते है।

Atal Pension Yojana Overview

योजना का नामअटल पेंशन योजना
उद्देश्यपेंशन के रूप मे आर्थिक मदद
योजना का प्रकारपीएम योजना
लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग
लाभ लेने की उम्र 18 से 40 वर्ष
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

अटल पेंशन योजना 2023 का उद्देश्य

यह के प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजना है इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंघठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के भविष्य को बनाना है | लोगो को 60 वर्ष के बाद किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए इस योजना को शुरू किया गया है | व्यक्ति जब बुडा हो जाता है तो उसका अपना जीवन जीने के लिए दुसरो पर निर्भर रहना पड़ता है लेकिन सरकार की इस योजना के तहत उनको अब किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा | अब आप अटल पेंशन योजना में आवेदन करके बूढ़े होने पर पेंशन प्राप्त कर सकते है |

Atal Pension Yojana 2023 की हुई शुरुवात

9 मई 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना को शुरू किया था और इस 9 मई 2020 को इस योजना के पाँच साल पूरे हो गए है इस योजना का संचालन PFRDA (Pension Fund Regulatory and Development Authority) करता है 2.2 करोड़ से अधिक लोग इस योजना से जुड़ चुके है इस योजना की अधिक जानकारी के लिए आप PFRDA की आधिकारी वैबसाइट pfrda.org.in पर जाकर भी देख सकते है | अटल पेंशन योजना में आपको प्रीमियम का भुगतान करना होता है जो की आपकी उम्र के हिसाब से होता है और उस प्रीमियम पर ही आपको दी जाने वाली पेंशन निर्भर करती है |

Atal Pension Yojana के तहत मिलने वाली पेंशन

योजना के तहत मिलने वाली पेंशन की रकम आपके द्वारा किया गए निवेश और अप्पकी उम्र पर निर्भर करती है अटल पेंशन योजना मे पेंशन की रकम कम से कम 1000 रुपए है और अधिकतम 5000 हजार रुपए है यह पेंशन आपको 60 साल की उम्र के बाद मिलती है आपको यह भी बता देते है की आप जितना जल्दी Atal Pension Yojana 2023 से जुड़ेंगे उतना की आपको जल्दी इस योजना का लाभ मिलेगा अगर आप 60 साल की उम्र के बाद प्रति माह 5 हजार रुपए पेंशन के रूप मे प्राप्त करना चाहते है तो आपको 18 साल की उम्र मे प्रतेक माह 210 रुपए जमा करने होते है |

किस प्रकार से होता है निवेश और किस प्रकार से मिलती है पेंशन

Atal Pension Yojana मे यह तो तय है की 1000 रुपए से लेकर 5000 हजार रुपए तक की पेंशन प्रति माह मिल सकती है। 60 के बाद मे आपको कित्तनी पेंशन की राशि प्राप्त करनी है यह आपके उम्र के हिसाब से निवेश करने पर निर्भर करता है। यदि आप प्रति माह 1000 रुपए की पेंशन राशि प्राप्त करना चाहते है तो आपको आपकी उम्र के हिसाब से 42 रुपए से लेकर 291 रुपए तक की राशि प्रति माह निवेश करना होता है |

उसी प्रकार यदि आप प्रत्ति माह 2 हजार रुपए की पेंशन राशि प्राप्त करना चाहते है तो आपको 84 रुपए से लेकर 582 रुपए तक निवेश करने होते है। अगर आप 5 हजार रुपए की पेंशन प्राप्त करना चाहते है तो आपको प्रति माह 210 रुपए से लेकर 1454 रुपए जमा करने होते है जो की आपकी उम्र के हिसाब से होता है। अगर इस दौरान निवेशक की डैथ हो जाती है तो उसके द्वारा किए गए संतान को 8,50,000 रुपए की राशि मिलेगी | Atal Pension Yojana 2023 के तहत प्रीमियम की राशी आपके बैंक खाते से ऑटो डेबिट के माध्यम से काट ली जाती है |

कोन ले सकता है अटल पेंशन योजना का लाभ

यह योजना सरकार ने समाज के कमजोर वर्ग के लोगो के लिए चलाई है ताकि 60 साल की उम्र एक बाद इस वर्ग के लोगो को परेशानियों का सामना न करना पड़े। 18 साल से 40 साल के बीच के वे सभी लोग जो की अटल पेंशन योजना 2023 के पात्र है इस योजना से जुड़ सकते है। इस योजना मे आपको कम से कम 20 साल तक निवेश करना होता है। इस योजना से जुड़ने के लिए आपके पास आधार कार्ड और किसी भी बैंक मे एक बचत खाता होना जरूरी है।

अटल पेंशन योजना के लिए कोन पात्र नहीं है ?

इस योजना के लिए पात्रता इस प्रकार है:

  • वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओ के लाभार्थी इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है |
  • कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1948
  • कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952
  • सीमन्स प्रोविडेंट फंड एक्ट, 1966
  • जम्मू कश्मीर कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1961
  • असम चाय बागान भविष्य निधि और विविध प्रावधान, 1955
  • APY योगदान चार्ट
  • अन्य कोई वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना

Atal Pension Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का निवाशी होना चाहिए |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से 40 साल होनी चाहिए |
  • दी जाने वाली राशी लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रान्सफर होती इसलिए आवेदक के पास बैंक खाता हों चाहिए जो की आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
  • अटल पेंशन योजना 2023 के तहत लाभार्थी को इनकम टेक्स एक्ट 80C के तहत टेक्स में छुट प्रदान की जाती है |
  • इस योजना में आपको प्रतिमाह 210 रूपये का निवेश करना होता है यानि की प्रतिदिन सिर्फ 7 रुपए आपको बचाने है |
  • अटल पेंशन योजना के तहत आप सालाना 60,000 रूपये तक की पेंशन प्राप्त कर सकते है |
  • अगर आपकी उम्र 18 साल है तो 210 रूपये हर महीने प्रीमियम देने पर 1000 रूपये की पेंशन प्राप्त होगी |
  • यदि आपकी उम्र 40 साल है तो इस योजना में 297 रूपये से 1454 रुपए का प्रीमियम प्रतिमाह जमा करना होता है |
  • आवेदक का एक बच्चत खाता बैंक में या पोस्ट ऑफिस में होना जरुरी है |

अटल पेंशन योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र

अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट PDF

Age of entryYears of contributionFirst Monthly pension of Rs.1000/-Second Monthly pension of Rs.2000/-Third Monthly pension of Rs.3000/-Fourth Monthly pension of Rs.4000/-Fifth Monthly pension of Rs.5000/-
18424284126168210
19414692138183224
204050100150198248
213954108162215269
223859117177234292
233764127192254318
243670139208277346
253576151226301376
263482164246327409
273390178268356446
283297194292388485
2931106212318423529
3030116231347462577
3129126252379504630
3228138276414551689
3327151302453602752
3426165330495659824
3525181362543722902
3624198396594792990
37232184366548701087
38222404807209571196
392126452879210541318
402029158287311641454

अटल पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें ?

  • अगर आप भी Atal Pension Yojana में आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे किसी राष्ट्रीय बैंक में जाना होगा |
  • बैंक में जाने के बाद आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है |
  • आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके यह फॉर्म डाउनलोड कर सकते है:
  • Atal Pension Yojana Form PDF Hindi
atal pension yojana application form
  • उसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरनी है उसके बाद आपको फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करने है और फॉर्म को बैंक में जमा करवाना है उसके बाद आपको अटल पेंशन योजना का खाता खोल दिया जाता है |
  • आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर के इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है |

सम्पर्क करें

  • अगर आपको अटल पेंशन योजना में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर सकते है ।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको सम्पर्क करें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
atal pension yojana in hindi
  • न्यू पेज पर आपके सामने अटल पेंशन योजना के हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट ओपन हो जाएगी |

अटल पेंशन योजना का टोल फ्री नंबर

  • Toll Free Number -1800-110-069

Atal Pension Yojana State Wise Helpline number

राज्य का नाम बैंक का नाम टोल फ्री नंबर
आंध्र प्रदेशAndhra Bank1800-425-8525
अंडमान और निकोबार द्वीपState Bank of India1800-345-4545
अरुणाचल प्रदेशState Bank of India1800-345-3616
असमState Bank of India1800-345-3756
बिहारState Bank of India1800-345-6195
चंडीगढ़Punjab National Bank1800-180-1111
छत्तीसगढState Bank of India1800-233-4358
दादरा और नगर हवेलीDena Bank1800-225-885
दमन और दीवDena Bank1800-225-885
दिल्लीOriental Bank of Commerce1800-1800-124
गोवाState Bank of India1800-2333-202
गुजरातDena Bank1800-225-885
हरियाणाPunjab National Bank1800-180-1111
हिमाचल प्रदेशUCO Bank1800-180-8053
झारखंडBank of India1800-345-6576
कर्नाटकSyndicate Bank-SLBC1800-4259-7777
केरलCanara Bank1800-425-11222
लक्षद्वीपSyndicate Bank1800-4259-7777
मध्य प्रदेशCentral Bank of India1800-233-4035
महाराष्ट्रBank of Maharashtra1800-102-2636
मणिपुरState Bank of India1800-345-3858
मेघालयState Bank of India1800 – 345 – 3658
मिजोरमState Bank of India1800-345-3660
नगालैंडState Bank of India1800-345-3708
ओडिशाUCO Bank1800-345-6551
पुदुचेरीIndian Bank1800-4250-0000
पंजाबPunjab National Bank1800-180-1111
राजस्थानBank of Baroda1800-180-6546
सिक्किमState Bank of India1800-345-3256
तेलंगानाState Bank of Hyderabad1800-425-8933
तमिलनाडुIndian Overseas Bank1800-425-4415
उत्तर प्रदेशBank of Baroda1800-102-4455 /1800-223-344
उत्तराखंडState Bank of India1800-180-4167
पश्चिम बंगाल और त्रिपुराUnited Bank of India1800-345-3343

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में दोस्तों हमने आपको Atal Pension Yojana in Hindi के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। यदि आप भी इस योजना के तहत जुड़ना चाहते है तो आप किसी भी बैंक में जाकर इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है। इस योजना के तहत आपको 60 वर्ष के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी जो आपकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करेगी।

FAQs

अटल पेंशन योजना की शुरुवात कब हुई थी ?

9 मई 2015 को इस योजना की शुरुवात देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की थी अब तक 2.2 करोड़ से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़ चुके है।

अटल पेंशन का क्या स्कीम है?

भारत सरकार की इस योजना के तहत लाभार्थी को 60 वर्ष पुरे होने के बाद 1000 रूपये से 5000 रूपये की पेंशन राशी दी जाती है |

अटल पेंशन योजना में समय पर योगदान ना देने पर क्या होगा ?

इस योजना के तहत अगर आप समय पर प्रीमियम की राशी जमा नहीं करते है तो आपका 6 महीने के बाद फ्रिज दिया जायेगा और 12 महीने के बाद आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जायेगा और 24 महीने के बाद पूरा अकाउंट बंद हो जायेगा | इस स्थिति में आपको 1 रूपये से लेकर के 10 रूपये प्रतिमाह पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है |

अटल पेंशन योजना के बारे में अधिक जानकारी कैसे प्राप्त करें ?

इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-110-069 पर सम्पर्क कर सकते है |

सबसे अच्छा पेंशन प्लान कौन सा है?

अगर आप 18 से 40 वर्ष के है तो आपके लिए अटल पेंशन योजना का प्लान सबसे बेस्ट प्लान हो सकता है।

अटल पेंशन योजना में प्रीमियम के भुगतान की प्रक्रिया क्या है ?

योजना के तहत प्रीमियम की राशी आपके बैंक खाते से ऑटो डेबिट की प्रक्रिया के माध्यम से काट ली जाती है | आप मासिक ,त्रेमासिक या अर्धवार्षिक के आप्शन का चयन कर सकते है | आपके अकाउंट में प्रीमियम की राशी जितने पैसे होने चाहिये आपको भुगतान की दिनांक याद रखने की जरूरत नहीं है |

1 thought on “अटल पेंशन योजना 2023: Atal Pension Yojana फॉर्म, आवेदन प्रक्रिया”

Leave a Comment