Bihar Bakri Palan Yojana 2023: बिहार बकरी पालन योजना आवेदन करें

Bakri Palan Loan Yojana 2023 Bihar | बिहार बकरी पालन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन | bihar bakri palan yojana 2023 online apply

बिहार सरकार राज्य के किसानो के लिए अनेक प्रकार की योजना लेकर के आ रही है दोस्तों आज हम आपको बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गयी बकरी पालन योजना के बारे में बताएँगे | बकरी पालन पर सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | अब राज्य का कोई भी व्यक्ति बकरी पालन करके रोजगार प्राप्त कर सकता है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम बिहार बकरी पालन योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया , पात्रता , लाभ आदि के बारे में जानेगे इस लिए आप से निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

बिहार बकरी पालन योजना 2023

बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गयी इस योजना को समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना 2023 भी कहते है | इस योजना के लिए सरकार ने 266.359 का बजट रखा है | अगर आप एक बकरी पालन फार्म ( Goat Farm ) खोलना चाहते है जिनमे 20 बकरी +1 बकरा क्षमता या फिर 40 बकरी+ 2 बकरा क्षमता होती है तो सरकार आपको सब्सिडी प्रदान करेगी | बकरी पालन योजना के तहत सामान्य जाती के लाभार्थी को 50% और अनुसूचित जाती अनुसूचित जन जाती के लाभार्थी को 60% अनुदान देगी | लाभार्थी को योजना के तहत कम से कम 5 वर्षो तक बकरी फार्म चलाना अनिवार्य है | इस Bihar Bakri Palan Yojana 2023 का लाभ लेने के लिए आपको इसमें आवेदन करना होगा जिसके बारे में हम आगे आपको बताएँगे |

Bakri Palan Yojana 2023 Overview

योजना का नाम बकरी पालन योजना 2023
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य बिहार
लाभार्थी राज्य के लोग
उद्देश्य प्रदेश में बकरी पालन को बढ़ावा देना

बिहार बकरी पालन योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बकरी पालन को बढ़ावा देना है | योजना के तहत प्रदेश में बकरी की उन्नत नस्लों को विकसित करना है | बहुत से बेरोजगार व्यक्ति है ऐसे है जिनके पास कोई रोजगार नहीं है ऐसे लोग बकरी फार्म ओपन करके रोजगार प्राप्त कर सकते है | योजना के तहत बकरी से पशुजन्य प्रोटीन की उपलब्धता में वृद्धि एवं रोजगार के अतिरिक्त अवसर प्रदान करना है | राज्य का कोई भी नागरिक Bihar Bakri Palan Yojana के तहत आवेदन करके रोजगार प्राप्त कर सकता है | बकरी पालन करने पर सरकार लोन दे रही है |

बकरी फार्म की विशेषताएं

  • राज्य का कोई भी नागरिक किसान भाई या पशुपालक Goat Farm ओपन करके रोजगार प्राप्त कर सकता है |
  • बकरी पालन योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बकरी की उन्नत नस्लों को सुनिश्चित करना है |
  • सरकार बकरी फार्म ओपन करने पर लोन देगी |
  • Goat Farm ओपन करने पर सामान्य जाती के लाभार्थी को 50% और अनुसूचित जाती और अनुसूचित जाती जाते के लोगो को 60% तक अनुदान सरकार की और से दिया जायेगा |
  • Bakri Palan Yojana योजना के तहत बकरी फार्म ओपन करने वाले लाभार्थी को कम से कम 5 वर्ष तक यह फार्म चलाना होगा |

Goat Farm ओपन करने पर दी जाने वाली राशी

बकरी फार्म खोलने पर उस पर लगने वाले खर्च और मिलने वाला अनुदान कुछ इस प्रकार से है :-

श्रेणी बकरी फार्म
की क्षमता
अनुमानित लागत
राशी
अनुदान की दर अधिकतम अनुदान
की राशी
सामान्य20 बकरी+1बकरा

40बकरी+2बकरा
2.05 लाख रूपये

4.09 लाख रूपये
50%1.025 लाख रूपये

2.045 लाख रूपये
अनुसूचित जाती20बकरी+1बकरा

40बकरी+2बकरा
2.05 लाख रूपये

4.09 लाख रूपये
60%1.230 लाख रूपये

2.454 लाख रूपये
अनुसूचित
जन जाती
20बकरी+1बकरा

40बकरी+2बकरा
2.05 लाख रूपये

4.09 लाख रूपये
60%1.230 लाख रूपये

2.454 लाख रूपये

बकरी फार्म ओपन करने के लिए पात्रता

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवास होना चाहिए |
  • योजना के तहत लाभार्थी का चयन करने हेतु समाचार पत्रों का माध्यम से विज्ञापन का प्रकाशन किया जाएगा जो की सहायक निदेशक पशुपालक सूचना एवं प्रसार ,बिहार पटना के माध्यम से करवाया जायेगा |
  • अवेदन आप को ऑनलाइन करना होगा जो की आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के कर सकते है |
  • एक आवेदक एक ही बार आवेदन कर सकता है |
  • अगर आवेदक सरकारी कर्मचारी है तो वो बकरी पालन योजना 2023 के तहत आवेदन नही कर सकता है |
  • अगर पहले इस योजना के तहत आपने अनुदान लिया है तो आप दुबारा अनुदान नहीं ले सकते है |
  • इस योजना के तहत लाभार्थी के चयन की प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी |

Bihar Bakri Palan Yojana 2023 के लिए दस्तावेज

  • आवेदक का फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड की छाया प्रति
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल SC/ST के लिए अनिवार्य है )
  • आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशि की छाया प्रति
  • लीज/निजी/पैत्रिक भूमि का ब्यौरा की छाया प्रति
  • प्रशिक्षण संबंधी साक्ष्य
  • बकरी फार्म के लिए भूमि की जानकारी देनी अनिवार्य है |
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • वोटर आईडी
  • आवास प्रमाण पत्र

Goat Farm खोलने के लिए इतनी जगह होनी चाहिए

अगर आप एक बकरी फार्म ओपन कर रहे है तो आपके पास बकरी पालन के लिए निम्न प्रकार से जगह होनी चाहिए और बकरी फार्म ओपन करने के लिए आवेदक के पास इतने रूपये होने चाहिए :-

श्रेणी बकरी फार्म की
क्षमता
आवेदक की स्वयं
लागत
बैंक ऋण भूमि की आवश्यकता
सामान्य20 बकरी+1 बकरा

40बकरी+2 बकरा
60,000 रूपये

1,20,000 रूपये
20,000 रूपये

40,000 रूपये
1800 वर्गफीट

3600 वर्गफीट
अनुसूचित जाती20 बकरी+1 बकरा

40बकरी+2 बकरा
48,000 रूपये

96,000 रूपये
20,000 रूपये

40,000 रूपये
1800 वर्गफीट

3600 वर्गफीट
अनुसूचित
जन जाती
20 बकरी+1 बकरा

40बकरी+2 बकरा
48,000 रूपये

96,000 रूपये
20,000 रूपये

40,000 रूपये
1800 वर्गफीट

3600 वर्गफीट

और अगर आप फार्म ओपन कर रहे है तो आपके पास बकरी रहने , खाने , पानी की , मेडिकल की सुविधा होनी चाहिए |

बकरी फार्म के लिए चयन की प्रक्रिया

आपके द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने पर आपके आवेदन की जिला स्तर पर जाँच की जाती है | आवेदक के दस्तावेजो और आवेदन फॉर्म की प्रारम्भिक जाँच सहायक कुकुट पदाधिकारी/प्रभारी सहायक कुकुट पदाधिकारी/जिला पशुपालन पदाधिकारी के स्तर से प्राधिकृति पदाधिकारी के द्वारा की जाती है | लाभार्थी का चयन होने के बाद लाभार्थी को बैंक के द्वारा ऋण स्वीकृत हेतु सम्बन्धित जिला पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा सम्बन्धित बैंक को अग्रसारित किया जायेगा |

बकरी फार्म का निर्माण और अनुदान की राशी का भुगतान

सामान्य श्रेणी के लिए 50% अनुदान की राशी का भुगतान 2 किस्तों में किया जायेगा | 20 बकरी + 1 बकरा और 40 बकरी + 2 बकरा के लिए प्रथम क़िस्त में अनुदान राशी का 40 प्रतिशत क्रमश 41,000 रूपये और अधिकतम 81,800 रूपये का भुगतान किया जायेगा और दूसरी क़िस्त में शेष अनुदान राशी का भुगतान कर्मश अधिकतम 61,500 रूपये और अधिकतम 1,22,700 रूपये का भुगतान किया जायेगा |

अनुसूचित जाती और जन जाती के लिए 60% अनुदान की राशी का भुगतान 2 किस्तों में किया जायेगा | 20 बकरी + 1 बकरा और 40 बकरी + 2 बकरा के लिए प्रथम क़िस्त में अनुदान राशी का 40 प्रतिशत क्रमश 49,200 रूपये और अधिकतम 98,160 रूपये का भुगतान किया जायेगा और दूसरी क़िस्त में शेष अनुदान राशी का भुगतान कर्मश अधिकतम 73,800 रूपये और अधिकतम 1,47,240 रूपये का भुगतान किया जायेगा |

बिहार बकरी पालन योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें? ?

  • अगर आप भी बकरी पालन करना चाहते है और आप बकरी फार्म ओपन करना चाहते है तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-
  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
bakri palan yojna bihar
  • वेबसाइट के होम पेज पर Latest News के सेक्शन में बकरी पालन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते है:
  • बिहार बकरी पालन हेतु आवेदन पत्र PDF
bakri palan bihar sarkar
  • आप आधार नंबर या वोटर आईडी में से किसी एक आप्शन का चयन कर सकते है | उसके बाद आपको आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके Register पर क्लिक करना है |
  • आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है आपके मोबाइल नंबर पर पासवर्ड भेज दिए जाते है | उसके बाद आपको लॉग इन करना है लॉग इन होने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है उसके बाद दस्तावेज अपलोड करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है और आपका आवेदन हो जाता है |

बिहार बकरी पालन योजना हेल्पलाइन नंबर

  • अगर आपको इस योजना का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस योजना में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर सकते है |
  • इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर मेनू में Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना क्लिक करने के बाद अगले पर आपके सामने कांटेक्ट डिटेल आ जाती है |

इस योजना में बकरी पालन योजना बिहार 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। यदि आप भी बकरी पालन करके रोजगार प्राप्त करना चाहते है तो आप सरकार की इस योजना के तहत 60% तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा जिसके लिए फॉर्म का लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है जिसे डाउनलोड करके आप आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़े:

FAQs

बकरी पालन योजना क्या है ?

बिहार सरकार ने अपने राज्य में बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को शुरू किया है राज्य का कोई भी नागरिक Goat Farm खोल सकता है जिसके लिए सरकार उसे 60% तक सब्सिडी देगी |

बकरी फार्म ओपन करने लिए आवेदन कैसे करें ?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में विस्तार से दी गई है।

बिहार में बकरी पालन पर कितना सब्सिडी है?

इस योजना के तहत 60% तक सब्सिडी दी जाती है।

बिहार में बकरी पालन कैसे शुरू करें?

बिहार सरकार बकरी पालन करने पर सब्सिडी प्रदान करती है, इसलिए सरकार की इस योजना से जुड़कर आप बकरी पालन कर सकते है।

21 thoughts on “Bihar Bakri Palan Yojana 2023: बिहार बकरी पालन योजना आवेदन करें”

  1. मै बिहार पूरबी चम्पारण का निवासी हू मुझे बकरी पलने के लिये लोन की आवस्यकता है कृप्या कर सही सुझाव देने का कस्ट करे

    Reply
    • मैं बिहार लखीसराय जिला के निवासी हूं मुझे बकरी पालन करना है उसके लिए सुझाव देने की कष्ट करें

      Reply
    • मैं बिहार रोहतास जिला के निवासी हु मुझे बकरी पालन करना है उसके लिए सुझाव देने की कष्ट करे

      Reply
  2. मैं बिहार रोहतास जिला के निवासी हु मुझे बकरी पालन करना है उसके लिए सुझाव देने की कष्ट करे

    Reply
  3. हमको बकरी पालन करना है उसके लिए लोन चाहिए बिहार से बोल रहे है

    Reply

Leave a Comment