बकरी पालन योजना 2024: Bakri Palan Yojana आवेदन फॉर्म

Bakri palan yojana 2024 – नमस्कार प्रिय पाठको आज लेख में हम आपको बकरी पालन योजना के बारे में बताएँगे| अगर आप आप बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो सरकार आपको इसके लिए सब्सिडी भी प्रदान करती है| बहुत से ऐसे लोग होते है जो की बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो पर वो कर नहीं पाते है, इसक मुख्य कारन आर्थिक स्थिति का कमजोर होना है | पैसो की कमी के कारन वो खुद का Bakri Palan व्यवसाय शुरू नहीं कर पाते है | Bakri Palan Yojana में आवेदन कैसे करें , पत्रता ,लाभ क्या है आदि जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Bakri Palan Yojana 2024

केंद्र सरकार देश के लोगो के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के लिए अनेक प्रकार की लाभकारी योजना लेकर के आ रही है | इन योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो की इनकम बढ़ाना है ताकि किसान की आर्थिक स्थिति को सुधार जा सके | सरकार देश में ज्यादा से ज्यादा पशुपालन पर जोर दे रही है | सरकार ने किसानो को पशुपालन पर लोन उपलब्ध करवाने के लिए एक योजना की शुरवात की है इस योजना पर सरकार लाभार्थी को लोन पर सब्सिडी भी प्रदान करती है |

अगर आप बकरी या भेड़ पालन करते है तो आपको इसमें कम लगता पर अधिक मुनाफा मिलता है | Bakri Palan Yojana से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढे है | केंद्र सरकार ने देश में बकरी पालन और भेड़ पालन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) की शुरुवात की है |

Bakri Palan Yojana 2024 Highlights

योजना का नाम Bakri Palan Yojana
योजना टाइप केंद्र सरकार की योजना
लाभार्थी देश में लोगो को रोजगार प्रदान करना
उद्देश्य देश की लोग

बकरी पालन – भेड़ पालन योजना का उद्देश्य

Bakri palan yojana का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करना और देश में पशुपालन को बढ़ावा देना है | ग्रामीण क्षेत्र में बहुत ऐसे किसान भाई है जो की भेड़ पालन या फिर बकरी पालन करना चाहते है वो बकरी पालन फार्म का निर्माण करना चाहते है लेकिन पैसो की कमी होने के कारन वो एसा कर नहीं पाते है | इन किसान भाइयो की इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन की शुरुवात की इ जिसके तहत लाभार्थी को बकरी पालन या फिर पशुपालन पर लोन दिया जाता है और इस लोन पर लाभार्थी को सब्सिडी भी प्रदान की जाती है |

राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission)

नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के तहत केंद्र सरकार देश में भेड़ पालन और बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए इस इस योजना को शुरू किया गया है | इस मिशन का मुख्य उद्देश्य देश में पशुपालन को बढ़ावा देना है | इस योजना के तहत सरकार सब्सिडी प्रदान करती है | राष्टीय पशुधन मिशन के तहत अनके प्रकार की योजनायें है और अलग अलग योजना के तहत लिए अलग अलग सब्सिड प्रदान की जाती है | National Livestock Mission के तहत योजना में दी जाने वाली सब्सिडी की मात्र अलग अलग राज्य में अलग अलग हो सकती है क्युकी यह केंद्र सरकार की योजना है लेकिन इसमें राज्य सरकार भी कुछ हिसा जोड़ देती है |

UP Bakri Palan Yojana 2024

उत्तरप्रदेश सरकार ने अपने राज्य में भेड़ पालन के लिए और बकरी पालन योजना के तहत राज्य में National Livestock Mission की शुरुवात की है | इस bakri palan loan yojana के तहत 10 बकरी और एक बकरा या फिर 10 भेड़ 1 भेडा दिया जाता है | जो किसान भाई बकरी पालन या फिर भेड़ पालन करता है उसको लगत का 10% हिसा की देना होता है बाकि का सरकार देती है |

Bakri Palan Yojana के लागत लगभग 66,000 रूपये होती है इनमे से 6,000 रूपये ही किसान को देने होते है बाकि के सरकार देती है | लाभार्थी को दी जाने वाली राशी आवेदक के खाते में DBT के माध्यम से सीधे ट्रान्सफर की जाती है इस लिए आवेदक के पास बैंक खाता होना जरुरी है जो की आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होना चाहिए |

Bakri Palan Yojana के लिए आवेदन कैसे करें ?

आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले एक एप्लीकेशन लिखना होगा | उसके बाद यह एप्लीकेशन आपको विकास खंड के पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जमा करवाना होता है |पशु चिकित्सा अधिकारी यह एप्लीकेशन जिला स्तरीय जिला पशुधन मिशन समिति के पास भेजता है उसके बाद यह समिति ही चयन की प्रक्रिया करती है |

40 thoughts on “बकरी पालन योजना 2024: Bakri Palan Yojana आवेदन फॉर्म”

  1. मुझे बकरी पालन करने के लिए कर्ज लेना है और मैं बकरी पालन हेतु र्टेनिग भी की है

    Reply
  2. हम बकरी पालन करते हैं किसान के बेटे हैं एक ही धंधा कर दें बकरे को पालने की करते हैं पानी भी डालते हैं बकरियों के पालन पोषण करते हैं

    Reply
  3. सर मुझे बकरी पालन करनी है। ट्रेनिग कहाँ पर होता है लोन कैसे मिलेंगा सर पुरा प्रकिया बताये कृपया

    Reply
  4. सर बकरी पालन करना है और मेरे पास खुद की जमीन है। जिसपर पसु सेड नहीं है मैं ग्रामीण क्षेत्र से हूं। पहले से गाय और भेंस पालन कर रहा हूं। अब बकरी पालन करना है। जिसके लिए लोन लेना है।

    Reply
  5. Mujhe 10 bakri lena hai jis ke liye mere paas Rupiya nahi hai mujhe lon lena hai 60000 Rupai
    Mob…6207640139

    Reply

Leave a Comment

sarkari yojana