बैंकों में 12 वीं पास के लिए सरकारी नौकरी : Bank Jobs After Class 12

Bank Jobs After Class 12 : आज के समय में बहुत सारे युवा बैंकिंग सेक्टर में जॉब की तलाश कर रहे हैं| आजकल के समय में कॉम्पीटिशन का लेवल बहुत ऊँचा हो गया है| अतः ऐसे में जब जल्द से जल्द नौकरी हासिल हो जाये उतना ही अच्छा | आपके लिए bank jobs after class 12 के लिए बहुत सारे अवसर हैं, जिनके माध्यम से आप अपना कैरियर सेटल कर सकते हैं|

बहुत सारे बैंक समय समय पर भर्ती प्रक्रिया के लिए Class 12th bank vacancy के लिए कुछ पदों को जरुर मंजरी देते हैं| बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिनको अपनी योग्यता के अनुसार बैंक जॉब नहीं मील पाता है, इसका मुख्य कारण upcoming bank exams after 12th के बारे में जानकारी नहीं होना होता है|

12th pass के लिए जो बैंक job उपलब्ध करवाते हैं, उनके बारे में जानकारी देने वाले हैं|यकीनन यह जानकरी आपके जीवन में job search in bank after class 12 के लिए कारगर शाबित होगी| यदि आप भी banking exams for 12th pass students की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत काम आने वाली जानकारी देने वाले हैं| इस आर्टिकल में हम आपको 12वीं पास छात्रों को नौकरियां देने वाले बैंक हैं|

Bank Jobs After Class 12

IBPS ( इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ) के माध्यम से सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में जॉब के लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाता है| ibps job के लिए बहुत सारे विद्यार्थी हर वर्ष आवेदन करते हैं और बैंक में नौकरी प्राप्त करते हैं| यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जिसके माध्यम से bank jobs after class 12 प्राप्त कर सकते हैं| बैंकिंग सेक्टर में job पाने का सबसे अच्छा पोर्टल है| 12 वीं पास कक्षा पास के उम्मीदवार तभी job हासिल कर सकते हैं जब वे आईबिपीएस की और से आयोजित की जाने वाली परीक्षा को पास करें |

12 वीं पास के लिए बैंक में कौनसी नौकरियां है?

यदि आपने कक्षा 12 पास करके बैंक में नौकरी के लिए सोच रहेहैं, तो आपके लिए क्लर्क और डाटा एंट्री के पद लिए आवेदन करने की योग्यता मानी जाती है| डाटा एंट्री के लिए आपको कक्षा 12 के साथ कुच्ज कंप्यूटर की टाइपिंग का ज्ञान होना भी अनिवार्य है| अतः आपको कक्षा 12 के साथ कंप्यूटर का ज्ञान और टाइपिंग सीखनी चाहिए| यदि आप RS-CIT या कंप्यूटर का अन्य कोर्स करते हैं तो आपके लिए यह बहुत अच्छा रहेगा|

क्योंकि वर्तमान समय में होने वाली भर्तियों में लगभग सभी में कंप्यूटर कोर्स को अनिवार्य कर दिया गया है| कंप्यूटर आज जिन्दगी का अहम हिस्सा बन चुका है ऐसे में कहीं ऐसा न हो जाये की आपकी job कंप्यूटर के ज्ञान के बिना हाथ से निकल जाये| bank jobs after class 12 के लिए आपको कोइ भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए |

बैंकों में 12 वीं पास के लिए सरकारी नौकरियों के अवसर

बहुत सारे विद्यार्थियों के पास केवल कक्षा 12 तक की ही डिग्री होती है| bank jobs after class 12 के बारे में सोचते हैं| उनके पास या तो आगे की पढाई के लिए पैसे नहीं होते हैं या उन्हें किसी मज़बूरी के चलते आगे पढाई को छोड़ना पड़ता है| ऐसी स्थिति में अगर उनके लिए कक्षा 12 की डिग्री तक के job ही कारगर होते हैं| बहुत सारे जॉब्स हैं जो कक्षा 12 पास के लिए सरकारी नौकरी प्रदान करते हैं| इसी श्रृंखला में कक्षा 12 के बाद बैंक नौकरी भी शामिल है| आपके लिए सभी ऐसे बैंक जो कक्षा 12 के बाद सरकारी नौकरी देते हैं ,उनके बारे में बात करने वाले हैं|

bank jobs after class 12/Bank jobs For Class 12th Pass

निचे दिए गयी सभी बैंकों में आपको जॉब तभी मिलेगी जब आप IBPS की परीक्षा पास करेंगे| बैंकों में 12 वीं पास के लिए सरकारी नौकरियों के अवसर प्रदान करने वाले बैंकों की  जानकारी  इस प्रकार है-

बैंक ऑफ़ इंडिया जॉब / BOI job

  • कक्षा 12 पास करने के बाद Boi bank jobs के लिए तलाश करने वाले विद्यार्थी ibps के जरिये ही बैंक ऑफ़ इण्डिया में job प्राप्त कर सकते हैं|
  • इसके लिए आपको Boi bank Recruitment की जानकारी प्राप्त करते रहना बहुत जरुरी है|
  • इसके लिए आप समय समय पर Boi bank की ऑफिसियल वेबसाइट या Boi bank Career पर देख सकते हैं| यहाँ जाने के बाद आपको भर्ती प्रक्रिया के लिए जारीकिये गए सभी नोटिफिकेशन दिख जायेंगे|
  • जिनमें से आपको अपनी योग्यता के लिए उपयुक्त नोटिस को खोलकर सम्पूर्ण सुचना को ध्यान से पढना है| यदि आप भर्तीके लिए निर्धारित सभी मानदंडों को पूरा करने में सक्षम हैं, तो bank jobs after class 12 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

साउथ इंडियन बैंक जॉब

  • यदि आप साउथ इंडियन बैंक के लिए कक्षा 12 पास के लिए जॉब की तलाश में हैं, तो साउथ इंडियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट आपको South Indian Bank Career के ऑप्शन पर क्लिक करके सभी भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी किये गए नोटिफिकेशन देख सकते हैं|
  • जो आपकी योग्यता के अनुकूल हो उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| South Indian Bank Job के लिए आवेदन करने का सुनहरा अवसर प्राप्त करने के लिए आपको नियमित समय पर इसकी वेबसाइट पर विजिट करना अनिवार्य है|

बैंक ऑफ महाराष्ट्र जॉब

Bank Of Maharashtra Job के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने कक्षा 12 पास कर ली है, वे बैंक में जॉब के लिए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और वहां जाने के बाद आप Bank Of Maharashtra Career पर क्लिक करने के बाद current Opening पर नए job के बारे में देख सकते हैं| bank jobs after class 12 के लिए तथा जो job आपके लिए उपयुक्त हो उसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

सिटी यूनियन बैंक जॉब

जो अभ्यर्थी सिटी बैंक के लिए job के बारे में सोच रहे हैं, वे सिटी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं| वेबसाइट पर जो भी नयी भर्ती निकाली जाती है, उसकी सम्पूर्ण जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से दी जाती है| आप वहां से देख सकते हैं| सबसे जरुरी ये है की आप स्वयं वेबसाइट पर देखते रहें ताकि समय पर नयी भर्ती की जानकारी मिलती रहे|

आईसीआईसीआई बैंक जॉब

ICICI Bank Job के लिए सर्च करने वाले सभी अभ्यर्थियों को आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट या ICICI Career की लिंक पर क्लिक करके नए job की जानकारी देख सकते हैं| आपको वहां पर आपको Search And Apply का ऑप्शन मिलेगा| उस पर क्लिक करने पर आप अपनी योग्यता और रूचि के अनुसार सर्च भी कर सक्ते हैं|

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जॉब

  • यूनियन बैंक में 12 पास के लिए job पाने हेतु आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको निचे के तरफ recruitment का ऑप्शन दिखेगा|
  • उस क्लिक करने के बाद आपको current job के लिए पूछा जायेगा उस पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने सभी प्रकार की job वहां पर दिख जाएँगी|
  • जो अभी आवेदन के लिए सक्रिय हैं उनके बारे में आप वहां दी गयी लिंक पर क्लिक करके नोटीफिकेशन के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी पढ़ सकते हैं| और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

पंजाब नेशनल बैंक जॉब

पंजाब नेशनल बैंक में जॉब के लिए तलास करने वाले सभी अभ्यर्थियों द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है| पीएनबी बैंक में 12 पास के लिए job पाने हेतु आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको निचे के तरफ recruitment का ऑप्शन दिखेगा| उस क्लिक करने के बाद आपको current job के लिए बहुत सारे नोटिफिकेशन दिए हुए है|

अब आपके सामने सभी प्रकार की job वहां पर दिख जाएँगी| जो अभी आवेदन के लिए सक्रिय हैं उनके बारे में आप वहां दी गयी लिंक पर क्लिक करके नोटीफिकेशन के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी पढ़ सकते हैं| और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

इंडियन बैंक जॉब

इंडियन बैंक के लिए जॉब के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको सबसे पहले इंडियन बैंक कैरियर पर क्लिक करना है| इसके बाद आपके सामने सभी भर्तियों के लिए जारी किये गए नोटिस दिखेंगे| सबसे टॉप पर आपको नयी लेटेस्ट जॉब का नोटिफिकेशन दिखेगा| वहां पर आप अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं| bank jobs after class 12 के लिए भी आप भर्ती के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं|

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जॉब

यदि आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लिए कक्षा 12 पास के लिए जॉब की तलाश में हैं, तो आपको South Indian Bank Career के ऑप्शन पर क्लिक करके सभी भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी किये गए नोटिफिकेशन देख सकते हैं| जो आपकी योग्यता के अनुकूल हो उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| South Indian Bank Job के लिए आवेदन करने का सुनहरा अवसर प्राप्त करने के लिए आपको नियमित समय पर इसकी वेबसाइट पर विजिट करना अनिवार्य है|

विजया बैंक जॉब

विजया बैंक के लिए जॉब के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको सबसे पहले विजया बैंक कैरियर पर क्लिक करना है| इसके बाद आपके सामने सभी भर्तियों के लिए जारी किये गए नोटिस दिखेंगे| सबसे टॉप पर आपको नयी लेटेस्ट जॉब का नोटिफिकेशन दिखेगा| वहां पर आप अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं|

इंडियन ओवरसीज बैंक जॉब

यदि आप इंडियन ओवरसीज बैंक के लिए कक्षा 12 पास के लिए जॉब की तलाश में हैं, तो इंडियन ओवरसीज बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट आपको Indian Overseas Bank Career के ऑप्शन पर क्लिक करके सभी भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी किये गए नोटिफिकेशन देख सकते हैं| जो आपकी योग्यता के अनुकूल हो उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| South Overseas Bank Job के लिए आवेदन करने का सुनहरा अवसर प्राप्त करने के लिए आपको नियमित समय पर इसकी वेबसाइट पर विजिट करना अनिवार्य है|

यूको बैंक जॉब

पंजाब नेशनल बैंक में जॉब के लिए तलास करने वाले सभी अभ्यर्थियों द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है| पीएनबी बैंक में 12 पास के लिए job पाने हेतु आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको निचे के तरफ career का ऑप्शन दिखेगा| उस क्लिक करने के बाद आपको current job के लिए बहुत सारे नोटिफिकेशन दिए हुए है|

अब आपके सामने सभी प्रकार की job वहां पर दिख जाएँगी| जो अभी आवेदन के लिए सक्रिय हैं उनके बारे में आप वहां दी गयी लिंक पर क्लिक करके नोटीफिकेशन के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी पढ़ सकते हैं| और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

आईडीबीआई बैंक जॉब

आईडीबीआई बैंक के लिए कक्षा 12 पास के लिए जॉब की तलाश में हैं, तो आईडीबीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट आपको IDBI Bank Career के ऑप्शन पर क्लिक करके सभी भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी किये गए नोटिफिकेशन देख सकते हैं| जो आपकी योग्यता के अनुकूल हो उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| IDBI Bank Job के लिए आवेदन करने का सुनहरा अवसर प्राप्त करने के लिए आपको नियमित समय पर इसकी वेबसाइट पर विजिट करना अनिवार्य है|

एचडीएफसी बैंक जॉब

एचडीएफसी बैंक के लिए कक्षा 12 पास के लिए जॉब की तलाश में हैं, तो एचडीएफसी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट आपको HDFC Bank Career के ऑप्शन पर क्लिक करके सभी भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी किये गए नोटिफिकेशन देख सकते हैं| जो आपकी योग्यता के अनुकूल हो उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| HDFC Bank Job के लिए आवेदन करने का सुनहरा अवसर प्राप्त करने के लिए आपको नियमित समय पर इसकी वेबसाइट पर विजिट करना अनिवार्य है |

पंजाब एंड सिंध बैंक जॉब

यदि आप पंजाब एंड सिंध बैंक के लिए कक्षा 12 पास के लिए जॉब की तलाश में हैं, तो पंजाब एंड सिंध बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट आपको Punjab & Sind Bank Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करके सभी भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी किये गए नोटिफिकेशन देख सकते हैं| जो आपकी योग्यता के अनुकूल हो उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| Punjab & Sind Bank Job के लिए आवेदन करने का सुनहरा अवसर प्राप्त करने के लिए आपको नियमित समय पर इसकी वेबसाइट पर विजिट करते रहें|

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं आपको Bank Jobs After Class 12 के लिए दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके लिए बैंक job पाने में हेल्पफुल शाबित होगी| जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और जानकारी के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की दिक्क्कत हो तो कमेन्ट में बताएं| उचित जवाब जरुर दिया जायेगा|

3 thoughts on “बैंकों में 12 वीं पास के लिए सरकारी नौकरी : Bank Jobs After Class 12”

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

    Reply

Leave a Comment