यूपी बीसी सखी योजना 2023: UP BC Sakhi Yojana

UP BC Sakhi Yojana Online Registration 2023 | UP BC Sakhi Yojana Form | यूपी बीसी सखी योजना ऑनलाइन फॉर्म 2023 | BC Sakhi Yojana In Hindi

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी ने राज्य की महिलाओ को रोजगार देने के लिए BC Sakhi Yojana की शुरुवात की है | इस योजना का लाभ प्रदेश की महिलाओ को दिया जायेगा | इस योजना की शुरुवात 22 मई 2020 को की गयी थी | इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओ को लाभ प्रदान करना है | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | योजना के तहत बैंकिंग सुविधाओ को इन सखी के माध्यम से लोगो के घर घर तक पहुँचाया जायेगा | दोस्तों इस आर्टिकल में हम UP BC Sakhi Yojana Online Registration 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन , पात्रता ,दस्तावेज आदि के बारे में जानेगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

UP BC Sakhi Yojana 2023

प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार अनेक प्रकार के प्रयास कर रही है | राज्य की महिलाओ को रोजगार देने के लिए सरकार ने BC Sakhi Yojana की शुरवात की है | BC का पूरा नाम होता है बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट होता है | ग्रामीण क्षेत्रो में बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार इस योजना के तहत बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी तैनात करेगी | बीसी सखी ग्रामीण क्षेत्रो में घर घर जाकर के लोगो को बैंक की सुविधा प्रदान करेगी यानि की अब गावं के लोगो को किसी भी बैंक के काम के लिए बैंक में नहीं जाना पड़ेगा | राज्य में सरकार 58 हजार बीसी सखी तैनात करेगी | बीसी सखी योजना के तहत महिला को 4,000 रूपये प्रतिमाह दिया जायेंगे और समूह सखी के रूप में कार्य करने पर 1200 रूपये अतिरिक्त दिए जायेंगे यानि की 5200 रूपये प्रतिमाह दिया जायेंगे |

UP BC Sakhi Yojana Overview

योजना का नाम बीसी सखी योजना 2023
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य उत्तरप्रदेश
किसने शुरू की सीएम योगी आदित्य नाथ ने
लाभार्थी राज्य की महिलाएं
उद्देश्य महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करना

एक BC सखी पर होने वाला खर्च

योजना के तहत एक बीसी सखी पर 1,02,200 रूपये खर्च होंगे | ओवर ड्राफ्ट और इक्यूपमेंट की धनराशी ब्याज रहित लोन के रूप में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी | BC सखी पर आने वाला खर्च कुछ इस प्रकार से है :-

  • 2400 रूपये प्रशिक्षण के पर
  • पुस्तक और सर्टिफिकेशन पर 800 रूपये
  • उपकरणों पर 50,000 रूपये
  • ओवर ड्राफ्ट फेसिलिटी पर 25,000 रूपये
  • 6 माह के मानदेय पर 24,000 रूपये

BC Sakhi Yojana Apply Online

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप रोजगार प्राप्त करना चाहते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इस योजना के तहत अब बीसी सखी ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो के घर घर जाकर के उनके पैसे पहुंचाएगी इस लिए बीसी सखी को हर महीने 4000 हजार रुपए मिलेगी | BC Sakhi को डिवाइस खरीदने के लिए 50 हजार रूपये दिय जायेंगे बैंक से भी इनको कमीशन दिया जायेगा | ये बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी घर घर जाकर के पैसो को लेनदेन करेगी | 35,938 स्वयं सहायता समूहों केलिए राज्य सरकार ने इस योजना के तहत 218.49 करोड़ रूपये का फंड जारी किया है |

उत्तर-प्रदेश-बीसी-सखी-योजना-2020

BC सखी योजना ट्रेनिंग

15 दिसम्बर 2020 से इस योजना की ट्रेनिंग शुरू होने जा रही है | इस ट्रेनिंग के पहले चरण के लिए 56,875  महिलाओ का चयन किया गया है | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा की बीसी सखी योजना महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी | मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह कहा की इस योजना के लिए प्रदेश के आवेदन मंगवाए जा रहे है अब तक 2 लाख से अधिक महिलाओ ने इस योजना के लिए आवेदन किया है | योजना के तहत हर जिले में 30-30 के दो बैच हर सप्ताह प्रशिक्षित किये जायेंगे | प्रशिक्षण पूरा होने के बाद IIBF ऑनलाइन परीक्षा करवाएगी |

BC Sakhi Yojana के तहत सखी को ब्याज रहित ऋण दिया जायेगा | लाभार्थी महिला को इस योजना के तहत 6 महीने तक 4 रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे और 1200 रूपये प्रतिमाह समूह सखी के रूप में काम करने के लिए दिए जायेंगे | लाभार्थी महिला को ट्रांजेक्शन पर 0.2 प्रतिशत कमीशन मिलेगा और 25 हजार रूपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी |

बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को रोजगार प्रदान करना है | योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाये आवेदन कर सकती है | जैसा की आप जानते है देश में कोरोना संकट छाया हुआ है जिसके कारन लोगो के पास रोजगार नहीं है | इस योजना से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे साथ ही योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को अब बैंक के किसी काम के लिए बैंक के चकर नहीं काटने पड़ेंगे अब लोगो को घर घर बैंक की सुविधा दी जाएगी | इस योजना के तहत लिए सरकार ने 430 करोड़ रुपए का बजट रखा है | सरकार ने महिलाओ को लाभ प्रदान करने के लिए एक अप्प लौंच किया है जिसकी मदद से आप आवेदन कर सकते है |

बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी योजना के लाभ

  • प्रदेश की सिर्फ ग्रामीण महिलाये इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है |
  • उत्तरप्रदेश सरकार 58,000 महिलाओ को बीसी सखी के रूप में तैनात करेगी |
  • सरकार ने इस योजना के लिय 430 करोड़ रूपये का बजट रखा है |
  • योगी आदित्य नाथ में 35,938 स्वयं सहायता समूहों को 218.49 करोड़ रूपये का रिवोल्विंग फंड दिया जायेगा |
  • योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं बेंको से जुड़कर पैसो के लेनदेन घर घर जाकर के करवाएगी |
  • ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को अब बैंक के काम के लिए बेंको के चकर नहीं काटने पड़ेंगे |
  • BC सखी योजना के तहत लाभार्थी महिलाओ को 6 महीने तक प्रतिमाह 4 रूपये की मदद दी जाएगी |
  • बैंक लाभार्थी महिलाओ को कमीशन भी देगा जिससे उनकी हर महीने की आय निश्चित हो जाएगी |
  • डिवाइस खरीदने के लिए बैंक महिलाओ को 50 हजार रूपये की मदद देगी |
  • स्वयं सहायता समूहों को दिया जाने वाला पैसा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दिया जायेगा जिससे मास्क की सिलाई करने वाली महिलाओ को ,कढाई , पतल और मसालों का उत्पादन करने वाले एनजीओ महिलाओ को इस ससे मदद मिलेगी |
  • इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोग बेंको की और जागरूक बनेगे |

    BC सखी योजना के कार्य

    • लोगो को लोन मुहैया करवाना
    • जनधन सेवाएँ प्रदान करना
    • लोन रिकवरी करवाना
    • स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं प्रदान करना है।
    • बीसी सखि का मुख्य कार्य लोगो के घर घर जाकर के पैसो का लेनदेन करना है |

    UP BC Sakhi Yojana के लिए पात्रता

    • आवेदक उत्तरप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |
    • राज्य की सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है |
    • आवेदक महिला कम से कम 10 पास होनी चाहिए |
    • जो महिलाये बैंकिंग काम को अच्छी तरह से समझ सकती है उनको इस योजना के लिए पात्र माना जायेगा |
    • महिला बैंक से जुड़कर के पैसो को लेनदेन आसानी से कर सके |
    • आवेदक महिला को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की जानकारी होनी चाहिए |

    UP BC Sakhi Yojana Online Registration 2023 कैसे करें ?

    अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

    आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले BC Sakhi Yojana App डाउनलोड करना होगा इसके लिए आपको सबसे पहले मोबाइल फोन में Google Play Store ओपन करना है उसके बाद सर्च बॉक्स में BC Sakhi टाइप करना है | अप्प आपके सामने आ जायेगा आपको इनस्टॉल पर क्लिक करके इस अप्प को डाउनलोड कर लेना है | आप इस लिंक क्लिक करके यह अप्प डाउनलोड कर सकते है – यहाँ पर क्लिक करें

    अप्प डाउनलोड होने के बाद आपको अप्प को ओपन करना है ओपन होने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉग इन करना होगा | उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वो आपको दर्ज करना है | आपके सामने कुछ दिशा निर्देश ओपन हो जायेगा सभी दिशा निर्देश पढ़ने के बाद Next पर क्लिक करना है |

    आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जायेगा इस पेज पर आने के बाद आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है और सबमिट पर क्लिक करना है इसी प्रकार सभी जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें | उसके बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने है फिर आपके सामने कुछ प्रशन आयेगे जिनके उत्रर आपको देने है | आपका आवेदन होने के बाद आपको इस एप्प के माध्यम से सूचना मिल जाएगी की आपका चयन इस योजना के लिए हुआ है या नहीं |

    हेल्पलाइन नंबर

    अगर आपको इस योजना में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :-

    • टोल फ्री नंबर – 8005380270

    1 thought on “यूपी बीसी सखी योजना 2023: UP BC Sakhi Yojana”

    Leave a Comment

    Join Telegram

    Sarkari Yojana Telegram