बिहार लेबर कार्ड 2024: Bihar Labour Card ऑनलाइन अप्लाई

Bihar Labour Card 2024: अगर आप करना चाहते है तो आप बिहार के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है | labour Card प्रतेक मजदुर को सरकारी योजनाओ का लाभ देने के लिए दिया जाता है | इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार से बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कर सकते है | अब आपके मन में यह सवाल होगा की Bihar Labour Card कैसे बनाये तो हम आपको इस आर्टिकल में इसकी जानकारी देंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े |

बिहार लेबर कार्ड

Bihar Labour Card 2024

अगर आपका बिहार श्रमिक कार्ड नहीं बना हुआ है तो आप बिहार के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार कर सकते है | अगर आप बिहार लेबर कार्ड के लिए आवेदन करते है तो आपके रजिस्टर्ड नंबर पर 7 दिन के अदंर अदंर लेबर कार्ड नंबर आ जाता है | लेबर कार्ड के मजदुर सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकता है | Bihar Labour Card के तहत सरकार मजदूरो के बच्चो को पढाई के लिए 60,000 रूपये तक की आर्थिक मदद प्रदान करती है | मजदुर के बेटी की शादी के लिए 55,000 रूपये तक की आर्थिक मदद सरकार देती है | सरकार लाभार्थी को वित्तीय सहायता प्रदान करती है |

Bihar Labour Card Overview

योजना का नाम बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन 2024
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य बिहार
लाभार्थी प्रदेश के मजदुर
उद्देश्य मजदूरो को सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट blrd.skillmissionbihar.org / bocw.bihar.gov.in

Bihar Labour Card के फायदे

  • जो महिला मजदुर है उनको प्रथम दो प्रसव पर सरकार 90 दिन की मजदूरी के सामान मजदूरी देती है |
  • जी छात्र या छात्रा के क्लास 10 th प्रथम स्थान आता है उनको उनके नंबर के आधार पर प्रोत्सहान राशी दी जाती है |
  • अगर मजदुर के बेटे या बेटी के 80% आते है तो उसे 25,000 रूपये की राशी ,70%आने पर 15,000 रूपये और 60% आने पर 10,000 रूपये की प्रत्शाहन राशी दी जाती है |
  • आई टी आई करने वाले छात्र को 5000 रूपये की राशी प्रदान की जाती है |
  • नर्स या सरकारी पोलिटेक्निक डिप्लोमा के लिए 10,000 रूपये की राशी ,बी टेक या इससे मिलते जुलते कोर्स करने के लिए किसी भी सरकारी संसथान में दाखिला लेने पर 20,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है |
  • मजदुर की पहली दो बेटियो को उनकी शादी के लिए 50,000 रूपये की वित्तिय मदद प्रदान की जाती है |
  • अगर को मजदुर भाई साइकिल खरीदता है तो उसे 35,00 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है |
  • भवन की मरमत करने के लिए 20,000 रूपये और ओजार खरीदने पर 15 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है |
  • मजदूरो को चिकित्सया सुविधा प्रदान की जाती है |
  • लाभार्थी के 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद 1 हजार रूपये की पेंशन राशी प्रदान की जाती है |
  • अगर आप इसका लाभ लेना चाहते है तो आप इसके लिए बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

बिहार राज्य के निर्माण कार्य के तहत आने वाले असंगठित कामगार

  • लौहार
  • बढई
  • पेंटर
  • राज मिस्त्री और उसके हेल्पर
  • भवन निर्माण और सडक निर्माण के कामगार
  • शल कोटि के कामगार
  • भवनों में बिजली का काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन
  • लोहा बाँधने वाले सेटरिंग का काम करने वाले गेट ग्रिल वेल्डिंग का काम करने वाले कामगार
  • महिला कामगार जो की गार सीमेंट आदि का मिश्रण करने वाले
  • रोलर चालक ,सड़क ,बांध ,पुल का निर्माण करने वाला मजदुर
  • पत्थर तोड़ने वाला इंट का निर्माण करने वाले मजदुर
  • हवाई अड्डा ,टेलीफ़ोन ,रेलवे आदि का निर्माण करने वाले
  • मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदुर

Bihar Labour Card Documents

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • उम्र का प्रमाण पत्र
  • 90 दिन के कार्य करने का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप एक मजदुर है और आपका Bihar Labour Card नहीं बना हुया है और आप लेबर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे :-

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार राज्य के श्रम संसाधन की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
बिहार श्रम संसाधन
  • इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको तीन आप्शन श्रमिक पंजीकरण ,श्रमिक लोगिन और आधिकारी लोगिन आप्शन दिखाई देंगे |
  • अगर आपका लेबर कार्ड नहीं बना है और आप नए लेबर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको श्रमिक पंजीकरण के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता है |
बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म
  • इस फॉर्म में आपको मांगी गयी जानकारी जैसे की नाम जो की आपके आधार कार्ड में होना चाहिए ,पति या पिता का नाम ,आधार नंबर ,जन्म तिथि ,लिंग ,वैवाहिक स्थिति उसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालने है आपके मोबाइल नंबर पर OTP आता है वो आपको दर्ज करने है उसके बाद रजिस्टर करे बटन पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपको लोगिन करना होता है लोगिन बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लोगिन फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके लोगिन करना है |

Bihar Labour Card status check कैसे करें?

  • अगर अपने बिहार लेबर कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप आपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले Labour Welfare Department Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट bocw.bihar.gov.in पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको View Registration Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
bihar labour card status
  • इस पेज पर आने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करके show पर क्लिक करना है आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी |

बिहार लेबर कार्ड लिस्ट 2024 कैसे देखें ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Labour Welfare Department Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Registration Report का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
bihar labour card list
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको मांगी गई जानकारी जैसे की जिला , क्षेत्र आदि का चयन करके सर्च पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद विवरण आपके सामने आ जायेगा |

हेल्पलाइन नंबर

  • Bihar Building and Other Construction Worker Welfare Board
  • C Wing, Fourth Floor, Niyojan Bhawan,
  • Near Income Tax Golamber, Patna
  • Patna – 800001
  • Phone No:- 0612-2525558
  • biharbhawan111[at]gmail[dot]com

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में Bihar Labour Card बनाने के बार में पूरी जानकारी दी गई है। लेबर कार्ड बनाने के लिए आपको बिहार लेबर डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट bocw.bihar.gov.in पर आना है। उसके बाद Labour Registration के आप्शन पर क्लिक करना है, फॉर्म भरना है और फॉर्म को सबमिट करना है। इस प्रकार से आप आसानी से लेबर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। यदि आपको इस आर्टिकल के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

Leave a Comment

sarkari yojana