बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2024 : Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana

Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana: बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी ने किसानो को लाभ प्रदान करने के लिए राज्य फसल सहायता योजना को शुरू किया है | इस योजना के तहत राज्य के किसानो को प्राक्रतिक आपदा के कारन फसल का नुकसान होने पर सहायता राशी देती है | अगर किसान की फ]सल की वास्तविक उपज का 20% नुकसान होता है तो सरकार प्रतिहेक्टेयर 7500 रूपये और वास्तविक फसल का 20% से अधिक नुकसान होने पर योजना के तहत किसानो को प्रतिहेक्टेयर 10,000 रूपये की धन राशी सरकार प्रदान करती है। इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की हम किस प्रकार से Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana में आवेदन कर सकते है और इसका लाभ ले सकते है।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना

Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana

बिहार सरकार किसानो के लिए अनेक लाभकारी योजना लेकर आ रही है इनमे से एक है बिहार राज्य फसल सहायता योजना है | इस योजना के तहत बिहार सरकार किसानो के लिए सहायता देगी | किसानो को इस योजना के तहत सरकार किसानो की फसल के नुकसान होने पर सहायता देती है | अनेक प्रकार की प्राक्रतिक आपदा जैसे आधी , बाढ़ आदि के कारण किसानो की फसल तबाह हो जाती है | जिसका सारा बोझ किसानो के कंधे पर आ जाता है | किसान की आर्थिक स्थिति तो पहले से ही ख़राब होती है लेकिन फसल के नुकसान से और हो जाती है जिससे किसान कोई गलत कदम उठाने को मजबूर हो जाता है |

इसलिए बिहार सरकार ने किसानो की परेशानी को देखते हुए बिहार राज्य फसल सहायता योजना की शुरुवात की है | इस योजना के तहत सरकार किसानो की सहायता करेगी ताकि किसानो की आर्थिक स्थिति को सुधार जाये | अगर किसी किसान भाई के वास्तविक उपज दर का 20% तक नुकसान होता है तो सरकार 7500 रूपये प्रतिहेक्तेयर की दर से और वास्तविक उपज का 20% से अधिक नुकसान होने पर 10,000 रूपये प्रतिहेक्टेयर की दर से धन राशी किसानो को देती है |यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana highlights

योजना का नाम बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2024
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य बिहार
लाभार्थी राज्य के किसान भाई
उद्देश्य किसानो की आर्थिक मदद करना
Official Websitepacsonline.bih.nic.in

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Online Registration

राज्य का कोई भी किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है राज्य का वो हर किसान जिसकी फसल प्राक्रतिक आपदा के कारन नस्ट हो गयी है वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है | आवेदक का बैंक में खता होना जरुरी है सरकार के द्वारा दी जाने वाली सहायता राशी किसानो के खातो में सीधे ट्रान्सफर होगी | आवर लाभार्थी का खाता बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए |

इस योजना के लिए आप किस प्रकार से बिहार राज्य फसल सहायता योजना ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और इसकी पात्रता क्या है इन सबके बारे में हम इस आर्टिकल में जानेगे | इस योजना में आवेदन करने वाले को किसी भी प्रकार का कोई प्रीमियम नहीं देना होता है | किसी भी फसल जैसे चाहे रभी की फसल के मौसम हो या फिर खरीफ की फसल का मौसम हो आवेदक ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |

Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana के लाभ

  • इस योजना से किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा |
  • फसल नस्ट का सारा भार किसानो को नहीं उठाना पड़ेगा |
  • योजना के तहत किसानो की वास्तविक उपज दर में 20% तक का नुकसान होने पर 7500 रूपये प्रतिहेक्टेयर की दर से धन राशी दी जाती है |
  • किसानो की वास्तविक उपज दर में 20% से अधिक नुकसान होने पर 10,000 रूपये की धन राशी प्रतिहेक्टेयर की दर से दी जाती है |
  • राज्य के वे सभी किसान जिनकी फसल आंधी ,तूफान ,बाढ़ के कारन नस्ट हो गयी है वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकत है |
  • किसानो की मिलने वाली धनराशी सीधे किसानो के खाते में आएगी |

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana का उद्देश्य

प्राकर्तिक आपदा के कारन किसानो की फसल नस्ट हो जाती है जिसका सारा भार किसानो के ऊपर पढता है जिससे किसानो की आर्थिक स्थिति और कमजोर हो जाती है | किसानो हताश होकर के आत्महत्या करने की सोचता है इसलिए सरकार इन किसान भाइयो की समस्या को सुलझाने के लिए Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana की शुरुवात की है | किसानो की अगर फसल का नुकसान होता है तो उसकी भरपाई सरकार करेगी जिससे फसल नस्ट का सारा बोझ किसानो पर नहीं पड़ता है | सरकार का उद्देश्य इस योजना से किसानो को आत्मनिर्भर बनाना है आवर किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार करना है |

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के लिए पात्रता

  • बिहार सरकार की योजना के तहत राज्य का केवल वो ही किसान पात्र है जिसकी फसल किसी प्राक्रतिक आपदा के कारन नस्ट हो गयी है |
  • आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • पहचान पत्र
  • खेत के जमीन के कागजात
  • भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र ,स्वघोसना प्रमाण पत्र (रेयत कृषक के लिए )
  • स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (गैर रेयत कृषक के लिए )

आवेदन भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश

अगर आप Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे की जो आपका पहचान पत्र होगा वो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए आवर उसका साइज 400kb से कम होना चाहिए तथा PDF फोर्मेट में होना चाहिए |जो आप अपनी फोटो दे रही है उसका साइज 50 kb से कम होना चाहिए | आपको इसमें बैंक पासबुक के पहले पृष्ठ की फोटोकॉपी देनी है जिसक साइज 400 kb से कम होना चाहिए तथा वो PDF फोर्मेंट में होना चाहिए |

बिहार राज्य फसल सहायता योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना कहते है तो आप ऑनलाइन पोर्टल के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

  • इसके लिए आपको सबसे पहले बिहार राज्य फसल सहायता योजना एव अधिप्राप्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
बिहार राज्य फसल सहायता योजना एव अधिप्राप्ति
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाकर के रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है जिससे आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाता है।
  • इसमें आपको क्या आपके पास आधार संख्या है ? के आप्शन में हा या फिर नो अक आप्शन दिखाई देगा अगर आपके पास है तो आपको हा पर क्लिक करना है |
  • इतना करने के बाद आपके सामने अगला पेज ओपन हो जाता है इस पेज में आपको अपने आधार नंबर आवर नाम भरना है उसके बाद सबमिट कर दे आवर इस प्रकार से आपका आवेदन हो जाता है |

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana खरीफ एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको राज्य के फसल सहायता की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | वेबसाइट पर आपको लिस्ट ऑफ़ एलिजिबल ग्राम पंचायत का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
  • इस पेज पर आपको बिहार राज्य फसल निरिक्षण खरीफ का आप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है |
BRFSY Inspection Kharif
  • जो आप न्यू पेज पर आते है यह पेज google प्ले स्टोर का पेज है इसमें आपको यह एप मिल जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है |

सहायता योजना रबी एप कैसे डाउनलोड करे ?

  • सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आये | वेबसाइट में आपको लिस्ट ऑफ़ एलिजिबल ग्राम पंचायत का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
  • इस पेज पर आपको बिहार राज्य फसल निरिक्षण रबी का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
BRFSY Inspection Rabi
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने google प्ले स्टोर का आप्शन दिखाई देगा आप इस पेज से BRFSY Inspection Rabi डाउनलोड कर सकते है |

योग्य ग्राम पंचायतों की सूचि कैसे देखे ?

  • अगर आप योग्य ग्राम पंचायतो की सूचि देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले राज्य फसल सहायता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाते है|
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको योग्य ग्राम पंचायतो की सूचि का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
bihar rajya fasal sahayata yojana list
  • इस पेज पर आपको Season,District Name और Block Name सेलेक्ट करके View पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने योग्य ग्राम पंचायतो की सूचि आ जाती है |

हेल्पलाइन नंबर

  • helpline number : (0612)-2200693.,1800-345-6290  
  • kisanreghelp@gmail.com

निष्कर्ष

बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana की पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में दी है। आप ऑनलाइन आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment