छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना : CG Sanchar Kranti Yojana

CG Sanchar Kranti Yojana 2024 : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए बहुत प्रयास किया जा रहा है| इसी कदम को आगे बढ़ाते हुए सरकार द्वारा संचार के क्षेत्र में क्रांति लाने का प्रयास किया गया है| आपको बता दें कि सरकार की संचार क्रांति का अर्थ है प्रत्येक व्यक्ति संचार की सुविधा का लाभ ले सके अर्थात संचार क्रांति meaning – संचार का राज्य में एकसमान रूप से फैलाव हो सके | इस आर्टिकल में हम आपको छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना के लिए आवेदन कैसे कैसे करें , योजना का उद्देश्य क्या है, CG Sanchar Kranti Yojana क्या है, संचार क्रांति योजना मोबाइल लिस्ट आदि के बारे में बताएँगे| अतः इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें|

CG Sanchar Kranti Yojana 2024

जनगणना 2011 के अनुसार सबसे छत्तीसगढ़ में मोबाइल फ़ोन का घनत्व सबसे कम है|ग्रामीण परिवेश में मात्र 29% लोगों के पास ही मोबाइल फ़ोन था|इसके बजाय देश के मोबाइल घनत्व के बारे में बाट करें तो 72% घनत्व था |10 जिलों में नेटवर्क का कवरेज केवल 50 प्रतिशत ही था वही 4 जिले तो ऐसे थे जिनमें केवल 15% ही नेटवर्क कवरेज था|इन सभी बातों को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना (स्काई) की शुरुआत की गयी है| संचार क्रांति योजना मोबाइल वितरित करके संचार की कनेक्टिविटी को बढ़ाने का कार्य कर रही है| सरकार द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि आज के डिजिटल युग में कोइ भी नागरिक संचार की दृष्टि से कमजोर न हो| इस CG Sanchar Kranti Yojana के द्वारा लोगों को सरकारी योजनाओं के साथ जुड़कर लाभ लेने में सुविधा होगी|

CG Sanchar Kranti Yojana Overview

योजना का नाम छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना (SKY)
योजना का प्रकारराज्य स्तरीय योजना
राज्यछत्तीसगढ़
योजना की शुरुआत31 अगस्त 2017
लाभार्थीराज्य के 50 लाख गरीब परिवार के लोग और कॉलेज के विद्यार्थी
उद्देश्यराज्य में संचार की उचित व्यवस्था करना
लाभराज्य के नागरिकों को फ्री में स्मार्ट फ़ोन वितरण
अधिकारिक पोर्टलchips.gov.in

संचार क्रांति योजना की विशेषताएं व लाभ

  • राज्य के ऐसे स्थानों पर मोबाइल कनेक्टिविटी के द्वारा संचार की व्यवस्था करना, जहाँ पहले से नहीं है या बहुत कम है|
  • राज्य की आर्थिक गतिविधियों को छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट सब्सिडी स्कीम्स के द्वारा बढाया जायेगा|
  • CG Sanchar Kranti Yojana के द्वारा महिला सशक्तिकरण को भी इस योजना के द्वारा बढ़ावा मिलेगा|
  • महिलाओं को डिजिटल रूप से सिखने के अवसर प्रदान किये जायेगे व उनको भी डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ा जायेगा|
  • राज्य के नागरिकों के जन धन,आधार कार्ड और अन्य राज्य व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा|
  • सभी सरकारी योजनाओं के अंतर्गत दी जाने वाली लाभार्थी राशि को डीबीटी प्लेटफार्म द्वारा देखने की सुविधा प्रदान की जाएगी|
  • CSC केन्द्रों के द्वारा ऑनलाइन सेवाओं के लाभ के बारे में जानकारी प्रदान करना|
  • छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना शहरों व गांवों के बिच होने वाली दुरी को भी कम किया जा सकेगा|
  • इस योजना के क्रियान्वयन के लिए  छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (CHIPS) को चुना गया है|
  • यह योजना स्वास्थ्य सेवाओं , कानून व्यवस्था(दयाल 102) , पीडीएस आदि का क्रिन्वयन प्रभावी तरीके से कर सकेगी|
  • कई क्षेत्रों में जहां दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के पास टावर नहीं हैं, वहां टॉवर स्थापित किये जायेंगे|

CG Sanchar Kranti Yojana का उद्देश्य

sanchar kranti yojana chhattisgarh का मुख्य उद्देश्य राज्य में हो रही संचार की कमी को दूर कर करना है| इस योजना के तहत 45 लाख महिलाओं तथा 5 लाख कॉलेज के विद्यार्थियों को फ्री में स्मार्ट फ़ोन दिए जायेंगे| स्मार्ट फ़ोन के वितरण के लिए परिवार की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी|संचार क्रांति योजना फॉर्म भरने के बाद इस योजना का लाभ दिया जायेगा| इस योजना के तहत 1000 से अधिक लोगों की आबादी वाले गांवों में प्रथम चरण के तहत स्मार्ट फ़ोन वितरित किये जायेंगे| द्वितीय चरण के तहत 1000 से कम जनसंख्या वाले गांवों स्मार्ट फ़ोन वितरित किये जायेंगे|छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना के तहत बाद बाकि बचे हुए मोबाइल फ़ोन वितरित किये जायेंगे|

CG Sanchar Kranti Yojana Mobile Details

प्रभाग स्मार्टफोन की संख्या
सर्गुजा 7.29 लाख
बस्तर 4.79 लाख
बिलासपुर 13.60 लाख
दुर्ग 9.95 लाख
रायपुर 10.51 लाख
कुल 46.14 लाख

संचार क्रांति योजना मोबाइल लिस्ट

छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना की सूचि के तहत 13901 गांवों को कवर किया गया है| इन सभी गांवों को प्रथम चरण के तहत लाभ दिया जायेगा| इसके अलवा शहरी क्षेत्र की बात करें तो कुल 1349 वार्डों को इस योजना के तहत कवर किया गया है| आप निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके ग्रामीण व शहरी दोनों की संचार क्रांति लिस्ट देख सकते हैं| (sanchar kranti yojana name list) संचार क्रांति योजना नाम लिस्ट यहाँ देखें-

छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना पात्रता

  • छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी ही लाभ ले सकते हैं|
  • ग्रामीण व शहरी परिवेश के गरीब व BPL श्रेणी के लोगों को इस योजना के लिए पात्र माना है|
  • लाभार्थी की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए|
  • छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना का कॉलेज के विद्यार्थियों को लाभ दिया जायेगा|
  • परिवार की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी|
  • यदि महिला नहीं हैं तो परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति को इस योजना का लाभ दिया जायेगा|
  • कोर्सेपोंडेट कोर्स के विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं|

CG Sanchar Kranti Yojana दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • वोटर आई कार्ड
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस/सेना का लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • सरकारी कॉलेज / विश्वविद्यालय पहचान पत्र
  • एड्रेस प्रूफ
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक

sanchar kranti yojana mobile details

योजना के चरणमोबाइल वितरण का क्षेत्रलाभार्थी संख्या
प्रथम चरण1000 से कम जनसख्या वाले ग्रामीण क्षेत्र40.1 लाख
” “गरीब शहरी क्षेत्र5.6 लाख
” “कॉलेज के विद्यार्थी5.1 लाख
द्वितीय चरण1000 से अधिक जनसख्या वाले ग्रामीण क्षेत्र4.6 लाख
कुल 55.6 लाख

छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना में मोबाइल वितरण के लिए प्राथमिकता

यदि आप sky sanchar kranti yojana mobile के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो इस योजना में मोबाइल के वितरण के लिए प्राथमिकता का क्रम इस प्रकार रहेगा-

प्राथमिकता क्रम लाभार्थी
प्रथम परिवार की महिला मुखिया
द्वितीय परिवार में 18 से 60 वर्ष की वरिष्ट महिला
तृतीय परिवार द्वारा प्रस्तावित कोइ भी वरिष्ट महिला
चतुर्थ परिवार में 18 से 60 वर्ष के वरिष्ट पुरुष
पंचमपरिवार द्वारा प्रस्तावित कोइ भी वरिष्ट पुरुष

CG Sanchar Kranti Yojana की वारंटी

  • छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना मोबाइल फ़ोन की वारंटी 1 वर्ष की होगी|
  • यदि आपको स्मार्ट फ़ोन के बारे में कीसी प्रकार की समस्या आती है तो आप हितग्राही विकासखंड मुख्यालय या सर्विस सेंटर में संपर्क कर सकते हैं|
  • सर्विस सेंटर का मोबाइल नंबर आपके संचार क्रांति योजना मोबाइल के डिब्बे पर अंकित होंगे अथवा आप पोर्टल से भी देख सकते हैं|

Sanchar Kranti Yojana apply Online

  • छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
  • इसके बाद sanchar kranti yojana form download करना होगा|
  • आप इस लिंक पर क्लिक करके छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना मोबाइल आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं|
  • अब आपको इस sanchar kranti yojana online form का प्रिंट निकलवा लेना है|
  • इसके बाद इस आवेदन में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी है|
  • अब आपको इसके साथ सभी मांगे गए दस्तावेज अटेच करने हैं|
  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म सम्बंधित विभाग में जमा करवाना होगा|
  • इस प्रकार आप sky sanchar kranti yojana registration करके मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं|

संचार क्रांति योजना मोबाइल की विशेषताएं

महिलाओं को दिए जाने वाले मोबाइल फोन(sanchar kranti yojana mobile model) में निम्न विशेताएँ होंगी-

ब्रांड का नाम माइक्रोमैक्स अथवा जियो
डिस्प्ले4 इंच
रैम1 GB
रोम8 GB
प्रोसेसर1.2 गीगाहर्ट्ज 
फ्रंट कैमरा 2 MP
बेक कैमरा 5 MP

विद्यार्थियों को दिए जाने वाले मोबाइल में निम्न विशेषताएं होंगी-

ब्रांड का नाम माइक्रोमैक्स
डिस्प्ले5 इंच
रैम2 GB
रोम16 GB
प्रोसेसर1.4 गीगाहर्ट्ज 
फ्रंट कैमरा 5 MP
बेक कैमरा 8 MP

Sanchar Kranti Yojana Mobile Recharge Plan

अभी CG Sanchar Kranti Yojana के तहत स्मार्टफोन के साथ ही छह महीने तक हर महीने 1 GB 4G डेटा, 100 मिनट वॉइस कॉल्स और 100 एसएमएस की सुविधा फ्री में दी जाएगी। इसके बाद उन्हें Sanchar Kranti Yojana Recharge Plan सस्ते दर पर टैरिफ प्लान उपलब्ध करवाए जायेंगे| sanchar kranti yojana mobile recharge के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप सहायता केंद्र में संपर्क कर सकते हैं|

Helpline Number

  • फ़ोन: +91 (771) 4014158 /4023123
  • टेलीफैक्स: +91 (771) 4066205
  • ईमेल: ceochips[at]nic[dot]in

Leave a Comment

telegram group join