सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ 2024: Chhattisgarh solar sujala आवेदन फॉर्म

Chhattisgarh solar sujala: प्रदेश के किसानो को सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले सिंचाई पंप कम दर पर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार राज्य एक योजना लाई है जिसका नाम है सौर सुजला योजना । छत्तीसगढ़ मे एसे गाव अब भी बहुत है जहा पर बिजली नहीं पहुंचाई जा रही है वहा के किसान अगर अपनी खेती के लिए पानी की सिंचाई करे तो उनको दिक्कत आती है। लेकिन इस योजना के आ जाने से सरकार किसानो को कम दर पर सोलर सिंचाई पंप देगी ताकि यह किसान अपने खेत के लिए आसानी से सिंचाई कर सके। इस आर्टिकल मे हम जानेगे की सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ क्या है इसके लाभ क्या क्या है इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।

Chhattisgarh solar sujala Yojana 2024

अपने प्रदेश के किसानो के लिए राज्य सरकार ने इस योजना को शुरू किया है । यह योजना किसानो के लिए और प्रदेश के उन लोगो के लिए जो कृषि क्षेत्र से जुड़े हुये है उनके लिए एक वरदान साबित होगी । राज्य की सरकार के अनुसार आगे दो साल मे इस सौर सुजला योजना से प्रदेश के 51 हजार से भी ज्यादा किसान लाभान्वित होंगे । सरकार Chhattisgarh solar sujala के तहत 3HP और 5HP क्षमता वाले पंप उपलब्ध करवाएगी जिसकी लागत 3.5 लाख से 4.5 लाख तक हो सकती है । सौर सूजला योजना को छतीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (CREDA) ने लागू किया है।

Chhattisgarh solar sujala के उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को कम दर पर सोलर पंप देना है इससे किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी । वे क्षेत्र जहा पर अभी तक बिजली नहीं पहुँच पायी है वहा पर इस योजना को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाएगा । इस योजना से किसान की हालत मजबूत होगी राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो का विकास होगा । अगर प्रदेश के किसान मजबूत होंगे तो राज्य की फसल उत्पादन की क्षमता मे विकास होगा ।

कम दर पर उपलब्ध होंगे सोलर पंप

सरकार किसानो को सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ 2024 के तहत कम दर पर सोलर पंप देगी 5HP के सोलर पंप की अगर बात की जाए तो इसकी बाजार मे कीमत 4.5 लाख रुपए है और वही कम क्षमता वाले 3HP के सोलर पंप की बात की जाए तो इसकी बाजार मे कीमत 3.5 लाख रुपए है ये सोलर पंप एक गरीब किसान के द्वारा बाजार से खरीदना बहुत मुश्किल है लेकिन सरकार इस योजना के तहत 5HP वाले सोलर पंप किसानो को 10,000-20,000 रुपए के बीच और 3HP वाले सोलर पंप 7 हजार से 18 हजार के बीच बहुत ही कम दर पर उपलब्ध करवाएगी

सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ के लाभ

  • राज्य की कृषि और ग्रामीण क्षेत्रो का विकास होगा
  • किसान की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा जिससे किसान ससस्क्त बनेगा
  • गरीब किसान को सोलर पंप लाने के लिए कर्जा नहीं लेना पड़ेगा
  • अगर कृषि उत्पादन बदेगा तो किसानो की आमदनी भी बड़ेगी

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • भूमि का खसरा
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अपने बैंक खाते की जानकारी

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवाशी होना चाहिए |
  • इस योजना का लाभ प्रदेश का कोई भी किसान ले सकता है |

सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर आप Chhattisgarh solar sujala का लाभ लेना चाहते है तो आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है

ऑफलाइन आवेदन

अगर आप इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप किसी भी कृषि कार्यालय से इसके फॉर्म को आप प्राप्त कर सकते है । अपने डॉक्युमेंट्स के साथ सही सही से इस फॉर्म को भर्ना होता है । उसके बाद आप इस फॉर्म को कृषि कार्यालया मे जमा करवा देवे । फिर कृषि कार्यालय आपके फॉर्म का सत्यापन करता है और अगर आप इसके लिए पात्र होते हो तो आपको सोलर पंप उपलब्ध करवाए जाते है ।

ऑनलाइन आवेदन

अगर आप इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले क्रेडा विभाग छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वैबसाइट creda.in पर जाना होता है इस वैबसाइट से आपको सौर सुजला योजना का फॉर्म मिल जाएगा उसको सही से भरे और सबमिट कर देवे और आप इसका प्रिंट भी अपने साथ रख सकते है

सरकार की सौर सुजला योजना के तहत किसानो को दो टाइप के सोलर पंप दिये जाएगे जिन किसानो के पास कृषि योग्य भूमि अधिक है उनको 5HP वाले सोलर पंप दिये जाएगे और जिन किसानो के पास कृषि योग्य भूमि कम है उनको 3HP वाले सोलर पंप उपलब्ध कराये जाएंगे |

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –

Helpline Number

  • Phone : 8370009931
  • Email  : contact.creda@gov.in

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Chhattisgarh solar sujala के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इस योजना का फॉर्म डाउनलोड करके आवेदन कर सकते है। फॉर्म का लिंक इस आर्टिकल में दिए गया है। आप इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में सही से जानकारी मिल सके।

Leave a Comment