CLSS Awas Portal : CLSS आवास पोर्टल, लाभ कैसे लें

CLSS Awas Portal – आज हम आपको CLSS आवास पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे की यह पोर्टल किया है और इस पोर्टल के लाभ क्या है और कोन इस पोर्टल लाभ ले सकता है | इस पोर्टल की शुरुवात प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बन्धित अधिकारिओं के द्वारा किया गया है | इस पोर्टल का मुख्य काम आवेदन की स्थिति देखना , सब्सिडी की गणना करना और अन्य इससे जुड़े हुए कामो की देख रेख करना है | इस आर्टिकल के जरिये हम आपको CLSS Awas Portal के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

pmayuclap-gov-in

CLSS Awas Portal क्या है ?

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सब्सिडी को गणना करने के लिए ,आवेदन की स्थिति देखने के लिए शुरू किया गया है | जिन लोगो ने प्रधानमंत्री आवास योजना में ऋण-लिंक सब्सिडी योजना के लिए आवेदन किया है उनके लिए इस पोर्टल को शुरू किया गया है | यह पोर्टल केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया है | pm आवास योजना के सम्बन्धित अधिकारियो के द्वारा आम जनता को लाभ प्रदान करने के लिए clss awas portal (clap) को शुरू किया गया है | अगर आप सब्सिडी की गणना करने चाहते है या फिर अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है या pm आवास योजना से जुडी हुई जानकारी लेना चाहते है तो आप इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के यह गतिविधि कर सकते है |

CLSS Awas Portal CLAP पोर्टल के लाभ

  • यह पोर्टल जनता के बिच पारदर्शिता उत्पन करता है |
  • जिन लोगो ने pm आवास योजना के तहत सब्सिडी योजना के लिए आवेदन किया था वे इस योजना का लाभ ले सकते है |
  • आप इस पोर्टल की मदद से अपने घर पर बैठे ऑनलाइन सब्सिडी की गणना कर सकते है |
  • इस पोर्टल की मदद से आप आवेदन की स्थिति देख सकते है |
  • सब्सिडी की गणना करने के लिए अब आपको सरकारी कार्यालय के चकर नहीं काटने पड़ेंगे |

pmayuclap.gov.in का उद्देश्य

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य लोगो को लाभ प्रदान करना है | लोग अब अपनी घर पर बैठे ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देख सकते है और सब्सिडी की गणना कर सकते है अब लोगो को किसी भी कार्यालय के चकर नहीं काटने पड़ेंगे | इसमें प्रतेक रिकॉर्ड के लिए एक यूनिक एप्लीकेशन आईडी बनती है | अगर आपको भुगतान में देरी का रिकॉर्ड देखना हो तो आप इस पोरटल की मदद से देख सकते है | CLSS Awas Portal से आवेदक की समय की बचत होगी | यह पोर्टल भुगतान में देरी होने से बचाता है | इस पोर्टल की मदद से ह UIDAI, PMAY (U) MIS, सेंट्रल नोडल एजेंसी और PLIs सर्वर के साथ वास्तविक समय का एकीकरण का लाभ मिलता है |

CLSS Awas Portal Registration के लिए पात्रता

जो पिछड़े वर्ग के और निम्न आय वर्ग के लोग है वे इस योजना के लिए पात्र है वे इसमें आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है पात्रता निचे दी गई तालिका के हिसाब से कुछ इस प्रकार से है :-

CategoryAnnual Household IncomeMinimum Carpet Area (sq.mt)Reduction in EMI per monthOverall Savings (INR)
EWSUpto Rs. 3 lakh60 sq.mtRs. 2500More than 6 lakh
LIGRs. 3 to 6 lakh60 sq.mtRs. 2500More than 6 lakh
MIG-IRs. 6 to 12 lakh160 sq.mtRs. 2250More than 5.4 lakh
MIG-IIRs. 12 lakh to Rs. 18 Lakh200 sq.mtRs. 2200More than 5.3 lakh

CLSS PM Awas CLAP प्रोग्रेस

Houses sanctionedRs 107.96 lakh
Houses groundedRs 66.81 lakh
Houses completedRs 38.1 lakh
Central assistance committedRs 1.72 lakh Cr.
Central assistance releasedRs 76775 Cr.
Total investmentRs 6.51 lakh Cr

CLSS Awas Portal के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • अधिमान प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • गरीबी रेखा प्रमाण पत्र के नीचे

CLSS Awas CLAP पोर्टल पर एप्लीकेशन की स्थिति देखने की प्रक्रिया

अगर आपने लिंक क्रेडिट सब्सिडी के लिए आवेदन किया है और आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

launch of clss awas portal
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको CLSS Tracker के सेक्शन में एप्लीकेशन नंबर दर्ज करने है उसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है आपको वो दर्ज करने है उसके बाद आपको Get Status पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद स्टेटस आपके सामने आ जाता है |

पात्रता जानने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको clap portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Eligibility का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
clap Eligibility
  • आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है इसमें आपको पात्रता श्रेणी के अनुसार पात्रता दिखाई देती है |

CLSS Awas Portal सब्सिडी कैलकुलेट करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Clap Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Subsidy Calculator का आप्शन दिखाई देता है आपको इस पर क्लिक करना है |
pmay clss awas portal
  • इस पेज पर आने के बाद आपको Annual Family Income ,Loan Amount ,Tenure(Months) का चयन करना होगा उसके बाद आपके सामने आपकी सब्सिडी कैलकुलेट हो जाती है |

Clss Awas Portal Login करने की प्रक्रिया

  • अगर आप लॉग इन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले CLSS Awas Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Login का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
clss awas portal login
  • आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको यूजर नाम , पासवर्ड और केप्चा कोड डालकर के लॉग इन कर लेना है |

CNA PLI लिस्ट देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर CNA PLI List का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
CNA PLI List
  • इस पेज पर आने के बाद आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाती है |

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको CLSS Awas Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको lodge Public Grievance  का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
  • इस पेज पर आने के बाद आपको रजिस्टर करना होगे इसके लिए आपको Click here to register पर क्लिक करना है | इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता है आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड मिल जाते है |
  • यूजर नाम और पासवर्ड की मदद से आपको लॉग इन कर लेना है उसके बाद आप शिकायत दर्ज कर सकते है |

शिकायत की स्थिति कैसे देखें ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको प्रशाशनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर शिकायत के आप्शन में View Status का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है आपको इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर , मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और केप्चा कोड डालकर के सबमिट पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाती है |

Contact Number

  • Phone No: 011-23063285,011-23060484
  • Email: pmaymis-mhupa@gov.in
  • MIS: https://pmaymis.gov.in, Website: https://mohua.gov.in

Toll Free Number

  • अगर आपको टोल फ्री नंबर जानने है तो आपको इसके लिए सबसे पहले आपको इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Toll Free का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
toll-free-number
  • आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है इसमें आपको कांटेक्ट डिटेल दिखाई देती है |

Leave a Comment

telegram group join