मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2024: चिरंजीवी योजना राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत 1 मई 2021 से की गयी है | इस योजना के तहत 25 लाख रु. तक का फ्री इलाज प्रदेश के नागरिको को दिया जाता है। आपको बता दे दोस्तों की पहले इस योजना के तहत 10 लाख तक का इलाज फ्री दिया जाता है लेकिन अब इस राशी को बढाकर के 25 लाख रु. कर दिया गया है। आपको इस योजना के तहत स्वास्थ्य की चिकित्सा सेवाओं का लाभ देने हेतु बीमा कवर प्रदान किया जायेगा | आप इस योजना के माध्यम से जुड़कर मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं| चिरंजीवी हेल्थ इन्स्योरेन्स स्कीम के अन्दर जुड़े सभी अस्पतालों पर कैश लेश ईलाज करवाने की सुविधा प्रदान की गयी है|

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बिमा योजना 2021 ऑनलाइन पंजीकरण

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है?

राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई यह एक कल्याणकारी योजना है. इस योजना के तहत सरकारी और निजी अस्पतालों में कैंसर, हार्ट, न्यूरो, कोबिड, ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बिमारिओं एवं बोनो मेरो ट्रांसप्लांट, किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लांट, लीवर ट्रांसप्लांट, घुटना प्रत्यारोपण, कोकलियर इम्प्लांट आदि महंगे इलाज निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाते है. इस योजना के तहत 25 लाख रूपये तक का निःशुल्क बिमा उपलब्ध करवाया जाता है और बीमित परिवार को 10 लाख रूपये तक का निःशुल्क दुर्घटना बिमा उपलब्ध करवाया जाता है. आप ऑनलाइन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते है जिसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे.

सरकार ने इस Chiranjeevi Yojana 2024 के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल chiranjeevi.rajasthan.gov.in भी शुरू किया है ताकि आप आसानी से उस पोर्टल के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सके और लिस्ट में अपना नाम चेक कर सके. NFSA और SECC के पात्र परिवार, संवेदाकर्मी, लघु और सीमांत किसान परिवार, कोवीड अनुग्रह राशी प्राप्त करने वाले निराश्रित और असहाय परिवारों को फ्री में बिमा उपलब्ध करवाया जायेगा. अन्य श्रेणी के नागरिको को 850 रूपये का प्रीमियम देना होगा. आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चिरंजीवी योजना में अपना नाम चेक कर सकते है।

Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Highlight

योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
योजना का विभाग चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्थान
योजना का प्रकार राज्य स्तरीय स्वास्थ्य योजना
शुरुआतकर्तामुख्यमंत्री अशोक गहलोत
योजना की शुरुआत 1 मई 2021
पंजीकरण करवाने का तरीका ई-मित्र के द्वारा या स्वयं ऑनलाइन द्वारा
अधिकारिक वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आवश्यकता

जैसा की आप सभी को पता ही है वर्तमान समय में सबसे अधिक सवास्थ्य की सेवाओं पर बल दिया जा रहा है| सरकार द्वारा हर प्रकार की सेवाओं को जनता के लिए उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाता है| जब से कोरोना वायरस ने दस्तक दी है, उसके बाद सभी प्रकार की सेवाओं में प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाओं को दी जा रही है| इसी मुहीम के तर्ज पर राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गयी है| यह योजना राजस्थान के हर नागरिक को पंजीकृत अस्पतालों में कैश-लेश ईलाज करवाने हेतु शुरू की गयी है|

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की खाश बातें

  • यह योजना राज्य के हर परिवार का 25 लाख तक की राशि का कैश-लेश ईलाज करवाने की सुविधा प्रदान करती है|
  • चिरंजीवी योजना राजस्थान के तहत 10 लाख रूपये तक का निःशुल्क दुर्घटना बिमा उपलब्ध करवाया जायेगा.
  • चिरंजीवी योजना के तहत पंजीकृत निजी तथा सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को कैश लेश ईलाज करवाया जायेगा|
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के तहत आने वाले परिवारों तथा लघु सीमांत किसानों व संविदाकर्मियों का पूरा बिमा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा| अर्थात इस श्रेणी के लोगों का फ्री में बिमा किया जायेगा|
  • इसके अलावा अन्य परिवार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए मात्र 850 रुपये के प्रीमियम शुल्क का भुगतान करके योजना से जुड़ सकते हैं|
  • अब इस योजना के अंतर्गत कोरोना का ईलाज भी फ्री में किया जा रहा है, इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा|
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास जन आधार नंबर या जन आधार पंजीयन रशीद होना जरुरी है. अगर आपके पास जन आधार कार्ड नहीं है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है.

चिरंजीवी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता राजस्थान राज्य का मूल-निवासी होना चाहिए|
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड /जन आधार संख्या/जन आधार कार्ड रशीद

चिरंजीवी योजना के लिए पात्रता

राजस्थान का प्रतेक परिवार इस योजना से जुड़ सकता है और इस योजना का लाभ ले सकता है. अगर आप एक सरकारी कर्मचारी है तो आपको इस योजना से जुड़ने की जरूरत नहीं है क्युकी आपके लिए सरकार ने पहले से राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम योजना चला रखी है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास जन आधार कार्ड का होना जरुरी है.

CM Chiranjeevi Health Insurance Scheme Online Registration Process

यदि आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की लाभार्थी सूचि के अंतर्गत आते हैं तो आपको पंजीकरण करवाने की जरुरत नहीं है| आपके आंकड़े इस सूचि से ले लिए जायेंगे और आपका बीमा कर दिया जायेगा| लेकिन इसके अलावा बाकि सभी राज्य के नागरिकों को पंजीकरण करवाना होगा| पंजीकरण आप तिन प्रकार से कर सकते हैं, हम आपको तीनों प्रकार के बारे में बताएँगे-

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

आप इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन आप खुद से इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन आप निम्न प्रकार से कर सकते है:

1. ई-मित्र के द्वारा पंजीकरण

  • आपको अपना आधार कार्ड तथा जन आधार कार्ड लेकर ई-मित्र पर जाना है|
  • आप ई-मित्र संचालक के माध्यम से चिरंजीवी योजना के लिए बिमा हेतु रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं|
  • यदि आपका जन आधार कार्ड नहीं बना हुआ है तो आपको पहले जन आधार कार्ड बनवाना होगा|

2. शिविर के माध्यम से

सरकार ने कोरोना की महामारी के नियमों को ध्यान में रखते हुए जनता की सुविधा हेतु हर ग्राम पंचायत स्तर पर चिरंजीवी योजना पंजीकरण शिविर का आयोजन करने का फैसला लिया है| समय समय पर सरकार इन शिविर का आयोजन करेगी.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें?

अगर आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करके कर सकते है:

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “ऑनलाइन पंजीकरण” का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना ऑफिसियल वेबसाइट
  • इसके बाद आपके क्लिक हियर के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस आएगा|
चिरंजीवी बिमा योजना राजस्थान 2021
  • इसके बाद आपको Redirect To SSO पर क्लिक करना है|
rajasthan sso
  • इसमें आपको अपने पंजीकृत आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करने हैं |
  • अब आपके सामने SSO खुल जाएगी यदि नहीं खुले तथा आपकी स्क्रीन पर Go Back तथा Send Anywhere के दो आप्शन आये तो आपको Send Anywhere पर क्लिक करना है|
चिरंजीबी स्वास्थ्य बिमा योजना राजस्थान 2021
  • अब आपको Registration For Chiranjeevi Yojna के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको केटेगरी तथा सब केटेगरी का चयन करना है और निचे दिए गए बॉक्स को टिक करके जन आधार कार्ड की डिटेल भरकर सर्च बेनेफिशरी पर क्लिक करना है|
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बिमा योजना
  • इसके बाद आपके सामने आपके जन आधार कार्ड का स्टेटस आ जायेगा , यदि आपके कार्ड में NFSA आता है या आप SECC 2011 की सूचि में शामिल हैं तो आपको पंजीकरण करवाने की जरुरत नहीं है| आपको लाभ दिया जायेगा| क्योंकि आपके स्टेटस में User is already seeded लिखा हुआ।
जन आधार कार्ड से चिरंजीवी योजना में पंजीकरण करना
  • यदि आपके स्टेटस में ऐसा नहीं आता है तो आपको पंजीकरण करवाना होगा|
  • पंजिकरण के लिए आप सीधे sso id को भी ओपन कर सकते हैं इसके बाद आपको sso में ABMGRSBY के आप्शन पर क्लिक करना है|
chiranjeevi-swasthya-bima-yojna-online-registration
  • अब आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस आएगा| आपको इसमें MMCSBY पर क्लिक करना है, यदि स्क्रीन पर यह योजना नहीं दिखाई दे तो आपको सर्च करना है और फिर इस पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको Send Anywhere पर क्लिक करना है तथा आगे की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर बताये अनुसार ही होगी|
  • इस प्रकार से आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Chiranjeevi Yojana Status Check कैसे करें?

इस योजना में आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है:

  • स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in पर आना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजे” का एक बॉक्स आपको दिखाई देगा.
चिरंजीवी योजना का स्टेटस कैसे चेक करें
  • इसमें आपको अपना जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और सर्च के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी.

हेल्पलाइन नंबर

  • हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-6127 \ 181

निष्कर्ष

राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से हमने आपको दी है। राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई यह एक सराहनीय योजना है जिसका लाभ प्रदेश का कोई भी नागरिक ले सकता है। अनेक प्रकार के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana के साथ पंजीकृत है जिनमे जाकर आप 25 लाख तक का फ्री इलाज प्राप्त कर सकते है। आप इस योजना को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान PDF फोर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते है।

Leave a Comment

telegram group join