सीएनजी पंप डीलरशिप : CNG Pump Dealership रजिस्ट्रेशन

CNG Pump Dealership : यदि आप CNG पंप डीलरशिप लेने के बारे में सोच रहे हैं , तो आपके लिए सीएनजी पंप डीलरशिप विज्ञापन का पूरा विश्लेषण करने वाले हैं | cng pump dealership से आप लाखों रूपए प्रति महीने के हिसाब से कमा सकते हैं | cng pump dealership आप किस प्रकार से ले सकते हैं, क्या प्रक्रिया है,cng pump dealership License Price क्या है ? आदि प्रश्नों का उतर देंगे| तो आप इस आर्टिकल लो अंत तक जरुर पढ़ें|

CNG Pump Dealership

यदि आप लाखों रुपये प्रति महिना कमाना चाहते हैं और प्रकृति में बढ़ते पर्यावरण को कम करना चाहते हैं| तो आपके लिए cng पंप व (EV) इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन खोलने का सुनहरा अवसर है| इच्छुक सभी उम्मीदवार सीएनजी पंप डीलरशिप (CNG Pump Dealership ), इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लाइसेंस ((Electric Vehicle Charging Station License) और सीएनजी (Compressed natural gas) / सीबीजी (Compressed Biogas – CBG) गैस उत्पादन प्लांट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Nexgen Energia Limited की आधिकारिक वैबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Nexgen Energia कंपनी के नियमों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति जो देश के किसी भी जिलें में रहता हो नया CNG पंप, CBG उत्पादन प्लांट, डीजल उत्पादन संयंत्र, RDF प्लांट, ईंट बनाने का प्लांट, अपशिष्ट संग्रह संयंत्र, EV चार्ज पंप, डीजल वितरण / जैव-उर्वरक (carbon black) खोल सकता है। अधिक जानकारी के लिए nexgenenergia.com पर जरुर विजिट करें| कंपनी की जानकारी के मुताबिक जो इच्छुक उम्मीदवार नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं या पहले से कारोबार कर रहे हैं, वे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कंपनी से संपर्क कर सकते हैं|

सीएनजी पंप डीलरशिप विज्ञापन

कंपनियां CNG पंप खोलने के लिए इच्छुक लोगों के लिए समय समय अख़बार में विज्ञापन के माध्यम से जानकारी देती रहती हैं| इसी प्रकार अख़बार में कंपनी द्वारा जारी किये गए विज्ञापन की झलक निचे दिखाई जा रही है| यदि आपको भविष्य में इस प्रकार का विज्ञापन दीखता है तो आप विज्ञापन देने वाली कंपनी से बात करके CNG पंप खोल सकते हैं|

CNG Pump Dealership Application

CNG Pump Dealership के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आवेदक कम से कम क्लास 10 पास होना चाहिए |
  • व्यक्ति के पास जमीन के कागजात होने चाहिए |

सीएनजी पंप डीलरशिप लाइसेंस कीमत / सीएनजी पंप डीलरशिप कुल लागत

जो इच्छुक आवेदनकर्ता नए कारोबार के रूप में CNG पंप खोलना चाहते हैं, उनको नये CNG पंप के लिए लागत/ निवेश राशि का विवरण निचे दिया जा रहा है| आवेदनकर्ता सारणी को ध्यान से देख सकते हैं|

व्यवसाय / Businessनिवेश राशिव्यवसाय की विशेषताएँ
CBG Production Plant / सीबीजी उत्पादन संयंत्र2.99 करोड़ (लाइसेंस शुल्क शामिल नहीं है)बैंक योग्य परियोजना और सरकारी सब्सिडी उपलब्ध है|
DIESEL Production Plant / डीजल उत्पादन संयंत्र4.99 करोड़बैंक योग्य परियोजना (लाइसेंस लागत शामिल नहीं)
CNG Pump / सीएनजी पंप 75 लाखजिसमें लाइसेंस लागत और पंप की परिचालन लागत शामिल है|
EV Charging Pump / इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पंप 30 लाखलाइसेंस फीस और मशीन की लागत शामिल है|
Brick Making Plant /ईंट बनाने का प्लांट30 लाखमशीन और लाइसेंस लागत शामिल है|
Waste Collection and Segregation Plant / अपशिष्ट संग्रह और अलगाव संयंत्र2.50 करोड़ 
Distribution Diesel / Bio-Fertilizer / Carbon Black / RDF / Brick (वितरण डीजल / जैव-उर्वरक / कार्बन ब्लैक / आरडीएफ / ईंट)15 लाख

सीएनजी पंप डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

यदि आप CNG पंप खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा| कंपनी के मुताबिक यदि आप cng पंप खोलते हैं तो आपको 5 साल के लिए आयकर में छुट दी जाएगी| सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाएगी तथा इसके साथ राष्ट्रीय बैंकों से लोन भी मिलेगा| आएये जानते हैं किस प्रकार से cng पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

  • सबसे पहले आपको nexgenenergia की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है|
  • इसके बाद APPLICATION FORM पर क्लिक करना है|
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म खुलेगा|
  • आपको सम्पूर्ण जानकारी भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • कुछ दिनों बाद कंपनी आपसे संपर्क करेगी और आपको cng pump लगाने के बारे में जानकारी देगी|
  • आप इस वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा आप अपनी जानकारी कस एक व्यवस्थित और सुनियोजित डाटा बनाकर business@nexgenenergia.com या businessnge@gmail पर ई-मेल भी कर सकते हैं|

सीएनजी पंप हेल्पलाइन नंबर

यदि आप cng pump खोलने के लिए इंटरेस्ट रखते हैं तो आपके लिए निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर जानकारी जुटाने में बहुत कारगर शाबित होंगे| आप इन सभी कांटेक्ट के साधनों से फायदा उठा सकते हैं|

फ़ोन नंबर +91-7065225577
बिजनेस ई-मेल आईडी business@nexgenenergia.com
सुचना ई-मेल आईडी business@nexgenenergia.com
वेबसाइट https://nexgenenergia.com
मिस्ड कॉल नंबर 7419502123

15 thoughts on “सीएनजी पंप डीलरशिप : CNG Pump Dealership रजिस्ट्रेशन”

  1. टोहाना फतेहाबाद में सीएनजी पंप लड़ना चाहता हूं

    Reply
  2. Sir up se hu mujhe CNG pump chitrkoot me kholna hai sir please help 7607413156 sir mere address se 150 km ke renz me nhi hai charo taraf

    Reply
  3. मै फैज़् जिलानी ,
    बिल्थरारोड तुर्तिपार् बलिया उ0प्रा0 में CNG PUMP खोलना चाहता हु।

    Reply

Leave a Comment

telegram group join