Delhi Labour Card Online Apply करने के लिए आप दिल्ली के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है | दिल्ली श्रमिक कार्ड प्रदेश के मजदूरो के लिए जो की दिहाड़ी मजदुर है उनके लिए सरकार ने चलाया है | सरकार Delhi labour Card के तहत मजदुर लाभार्थी को अनेक प्रकार की सुविधा जैसे की चिकित्सा, स्वास्थ्य सम्बन्धित सुरक्षा, सरकरी योजनाओ के लाभ,बच्चो की पढाई के लिए आर्थिक मदद प्रदान करती है | इस आर्टिकल के जरिये हम आपको बताएँगे की आप की प्रकार से ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023 कर सकते है और इसकी पात्रता, दस्तावेज, लाभ क्या है इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े |
Delhi labour Card Online Apply
लेबर कार्ड /मजदुर कार्ड /श्रमिक कार्ड तीनो एक ही कार्ड के नाम है | यह कार्ड उन लोगो को दिया जाता है जो की श्रमिक है जो दिहाड़ी मजदुर है | दिल्ली सरकार ने अपने राज्य के श्रमिको के लिए यह कार्ड जारी किया है | वे से तो देश के सभी राज्य ने अपने अपने राज्य के श्रमिको के लिए Delhi labour Card योजना चला रखी है | प्रदेश के जो असंघठित मजदुर है उनके लिए यह कार्ड जारी किया है |
इस कार्ड से प्रदेश के मजदूरो को सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान किया जाता है साथ ही उनके बच्चो की पढाई के लिए आर्थिक मदद दी जाती है | अगर आपका labour card नहीं बना हुआ है तो आप दिल्ली के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आकर के दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |
आप भारत सरकार के द्वारा शुरू किये गए ई श्रमिक कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते है जिसका आवेदन आप ई श्रम पोर्टल की मदद से कर सकते है।
Delhi labour Card Highlights
योजना का नाम | दिल्ली लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन |
योजना टाइप | राज्य सरकारी योजना |
स्थान | दिल्ली |
लाभार्थी | प्रदेश के मजदुर |
विभाग | दिल्ली श्रम विभाग |
ऑफिसियल वेबसाइट | labourcis.nic.in |
दिल्ली लेबर कार्ड के फायदे
- Delhi Labour Card 2023 का उद्देश्य ही मजदूरो को सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करना है।
- दिल्ली लेबर कार्ड के तहत पंजीकृत मजदुर लाभार्थी की दो बेटियो को कन्या विवाह योजना के तहत 55-55 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है।
- लाभार्थी मजदुर के बच्चो को पढाई में आच्छा प्रदर्सन करने पर प्रोत्साहन राशी दी जाती है।
- क्लास 5 से 7 तक के छात्र को 4000 रूपये ,क्लास 8/9/10 में आछा प्रदर्शन करने पर 5000 रूपये ,क्लास 11 और 12 में 8000 रूपये ,स्नातक /स्नातकोतर/डिप्लोमा/इंजीनियरिंग /और इससे ऊपर के डिप्लोमा करने पर 11 हजार से 22 हजार तक की वित्तीय मदद दी जाती है।
- delhi labour card के तहत लाभार्थी के बच्चो को B.A. में 13 हजार से 15 हजार और M.A. के स्टूडेंट को 15 हजार से 17 हजार रूपये की प्रोत्सहान राशी दी जाती है।
- दिल्ली मातृत्व हितलाभ योजना के तहत श्रमिक महिला के शिशु होने पर महिला को 12 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है और अगर बेटा होता है तो 10 हजार रूपये और बेटी होने पर 12 हजार रूपये की वित्तीय मदद दी जाती है।
- लाभार्थी पंजीकृत श्रमिक को आवास बनाने के लिए दिल्ली आवास योजना के तहत 1 लाख रूपये की मदद दी जाती है और घर की मरमत्त करने पर 15 हजार रूपये की मदद दी जाती है।
- अगर आपने अभी तक delhi shramik card नहीं बनाया है तो आप दिल्ली के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के इसके लिए आवेदन कर सकते है।
Delhi labour Card के तहत आने वाले श्रमिक
- प्रदेश के सभी असंहठित मजदुर
- भवन और सड़क का निर्माण करने वाले मजदुर
- पेंटर,बढई ,नाई ,लौहार आदि
- राज मिस्त्री और उनके हेल्पर
- मनरेगा के मजदुर
- सीमेंट मिटटी का गारा करने वाले मजदुर
- औटो चालक
- वेल्डिंग का काम करने वाले
- रिक्शा चालक ,धोभी आदि
- दैनिक मजदुर ,कृषि मजदुर ,दूध बेचने वाले मजदुर
दिल्ली लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- अगर मनरेगा श्रमिक है तो जॉब कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- श्रमिक को 12 महीने में 90 दिन के कार्य करने का प्रमाण पत्र देना होगा |
- पहचान पत्र
- वोटर आईडी
e District Delhi Labour Card के लिए पात्रता
- दिल्ली के असंघठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी मजदुर इस योजना के लिए पात्र है।
- प्रदेश के सभी महिला श्रमिक और पुरुष श्रमिक इस कार्ड के लिए पात्र है।
- आवेदक की उम्र 18 साल से 60 साल होनी चाहिए।
- अगर को कृषि मजदुर है तो उसके पास 1 हेक्टेयर से कम भूमि होनी चाहिए।
Delhi labour Card वर्ग के लोग इन सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है
अगर आप एक श्रमिक है और आपके पास श्रमिक कार्ड है तो आप निचे दी गयी सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है :-
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
- मातृत्व हितलाभ योजना
- निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना
- निर्माण कामगार बालिका मदद योजना
- शिशु हितलाभ योजना
- मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना
- कौशल विकास तकनीकी योजना
- आवासीय विद्यालय योजना
- कन्या विवाह योजना
- चिकित्सा सुविधा योजना
- सोर ऊर्जा सहायता योजना
- आवास सहायता योजना
- अक्षमता पेंशन योजना
- गंभीर बीमारी सहायता योजना
- पेंशन सहायता योजना
- निर्माण कामगार अन्ते यष्टि योजना
- निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना
लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दिल्ली 2023 कैसे करें ?
अगर आपका Delhi labour Card नहीं बना हुआ है और आप लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई दिल्ली करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करे :-
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले दिल्ली श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट labourcis.nic.in पर जाना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Registration का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है | इस पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है |
- इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी सही सही भरनी है उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद आप रजिस्ट्रेशन के अगले चरण में पहुँच जाते है |
Delhi labour Card Status check कैसे करें?
आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके लेबर कार्ड ऑनलाइन चेक दिल्ली की स्थिति देख सकते है:
- सबसे पहले दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track your Application का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर मांगी गई जानकारी आपको दर्ज करनी है और सर्च पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी |
Delhi labour card download कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको दिल्ल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोरटल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Print/Download Certificate का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- न्यू पेज पर आने के बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करके आप लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
लेबर कार्ड लिस्ट दिल्ली 2023 कैसे देखे
- अगर अपने लेबर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और आप लेबर कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले आना होगा श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर List of Registered Shops का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है | इस पेज पर आपको delhi labour card Status of Submitted Applications लिस्ट दिखाई देगी |
शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर आपको Register Grievances का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आने के बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करके आपको फॉर्म को सबमिट करना है |
शिकायत की स्थिति कैसे देखें ?
- इसके लिए सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track Grievances का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- न्यू पेज पर आने के बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करके आपको सर्च पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके समाने शिकायत की स्थिति आ जाती है |
Delhi labour Card Search Online
- अगर अपने दिल्ली मजदुर कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है और आप अपने कार्ड को खोजना चाहते है तो आपको आना होगा दिल्ली श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Shops and Establishment Search का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है | इस फॉर्म में आपको मांगी गयी जानकारी भरनी है उसके बाद Submit करना है |
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में दोस्तों हमने आपको Delhi labour Card 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। अगर आप एक श्रमिक है तो आप इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है और देश के किसी भी कोने में जाकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
1
Sajan
mujhe apna labour card banana ha
Mujhe sahayata ki jarurat hai labour card se
Mera labour card bna huva h uska application n. Nhi h mere pass
contact helpline number
Please apply and My levar card sir
aap apne najdiki CSC center par jakar ke registration kar skte hai
Sar mujhe apna Labour card online banwana hai kaise banvayen plise my help thank you sar
Sar jee namaskar mujhe apna Labour card banwana hai plise my help
Official website par helpline number hai ,un par samprk kare
हमारी मदत कीजिए सर
मेने लेबर कार्ड बनवाया था
R n, 513800005969
Hamari madd kijiye sar
Garev
Muay jarut hay