गौरा देवी कन्या धन योजना 2024: Gaura Devi Kanya Dhan Yojana ऑनलाइन आवेदन

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana: उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य की गरीब कन्याओ के लिए इस योजना ओ शुरू किया है | इस योजना के तहत जो राज्य की अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति की लड़कियां है उनको सरकार वित्तीय मदद देगी | इस योजना में राज्य की वे लड़कियां आवेदन कर सकती है जो राज्य में स्थित केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय में इंटरमीडिएट की पढाई कर रही है | इस आर्टिकल में हम इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को विस्तार से जानेंगे।

Nanda Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2024

यह योजना उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य की गरीब लडकियों के लिए जो की अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाति के तहत आती है उनको आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए शुरू की है | इस योजना के तहत लाभार्थी कन्या को सरकार 50,000 रूपये तक की आर्थिक मदद प्रदान करती है | Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2024 का लाभ केवल वे है कन्या ले सकती है जी राज्य में स्थिति केंद्र सरकार या राज्य सरकार से प्राप्त बोर्ड के अधीन विद्यालय में क्लास 12 th की पढाई कर रही है | योजना का लाभ लेने के लिए इस योजना में आवेदन करना होगा | इस योजना में अब तक 2675 विद्यालय पंजीकृत और इन विद्यालयों से अब तक 32870 आवेदन सरकार को प्राप्त हुए है |

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Overview

योजना का नाम नंदा गौरा कन्या धन योजना
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य उत्तराखंड
विभाग महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थी राज्य की गरीब कन्या
उद्देश्य गरीब कन्याओ को आर्थिक मदद प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट escholarship.uk.gov.in

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana का उद्देश्य

राज्य में बहुत से ऐसे परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है जिसके कारन वो अपनी बेटियों को पढ़ा नहीं पाते है जिसे कारन बेटियों को अपनी पढाई को बिच में ही छोड़ना पड़ता है | इस लिए राज्य की सरकार ने प्रदेश की SC/ST कन्यायो को गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करने वाली बालिकाओं को आर्थिक मदद देने के लिए इस योजना को शुरू किया है | गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत लाभार्थी को सरकार 50,000 रूपये की आर्थिक मदद देगी ताकि बेटी अपनी आगे की पढाई को पूरा कर सके और अपने शादी का खर्च उठा सके | इस योजना के तहत जो आवेदक को धन राशी दी जाएगी और क्लास 12 th पास करने के बाद दी जाएगी | जिस साल छात्र आवेदन कर रही है उस साल के 1 जुलाई को छात्रा की उम्र 25 साल से कम होनी चाहिए |

नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना में आवेदन की तारीख

इस योजना में हर साल 1 अप्रेल से 30 नवम्बर तक आवेदन करना होता है | यानि की जो बालिका इस योजना का लाभ लेना चाहती है उस्कोक 30 नवम्बर से पहले आवेदन करना होगा | अगर इस साल किसी कन्या ने क्लास 12 th पास कर ली है तो वो इस योजना के लिए पात्र है | Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के तहत बालिका के जन्म के 6 महीने के अदंर आवेदन करने वाले परिवार को 11,000 रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है |

गौरा देवी कन्या धन योजना के लाभ

  • प्रदेश की सभी गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करने वाली बालिकाओ को इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
  • जो बालिका अनुसूचित जाती जन जाती के तहत आती है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • लाभार्थी बालिका को इस योजना के तहत 50,000 रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है |
  • इस योजना का लाभ लेकर के बालिका को अपनी पढाई बिच में नहीं छोडनी पड़ेगी |
  • दी जाने वाली राशी लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे DBT के जरिये ट्रान्सफर की जाएगी इस लिए लाभार्थी बालिका के पास बैंक खाता होना चाहिए जो की आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • प्रदेश की बालिकाएं ही इस योजना के लिए पात्र है |
  • आवेदक क्लास 12 th की छात्रा होनी चाहिए |
  • प्रदेश की अनुसूचित जाती ,अनुसूचित जनजाति और गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करने वाली बालिकाएं ही इस योजना के लिए पात्र है |
  • गौरा देवी कन्या धन योजना वो ही बालिका आवेदन कर सकती है जो राज्य में स्थित केंद्र सरकार या राज्य सरकार बोर्ड मान्यता प्राप्त संस्थान से पढाई कर रही है |
  • जिस साल बालिका आवेदन कर रही है उस साल के 1 जुलाई को आवेदक की उम्र 25 साल से कम होनी चाहिए |
  • आवेदन करने वाली छात्रा अविवाहित होनी चाहिए |
  • आवेदक अगर ग्रामीण क्षेत्र से है तो उसके परिवार की वार्षिक आय 15976 रूपये और अगर आवेदक शहरी क्षेत्र से है तो उसके परिवार की वार्षिक आय 21206 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदक BPL श्रेणी से होना चाहिए |

गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • BPL राशन कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • परिवार रजिस्टर की नक़ल की मूल प्रति
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • वोटर आईडी
  • विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा निर्गत नमनाकन संख्या /रोल नंबर की प्रति
  • हाई स्कूल अंक तालिका की छायाप्रति
  • अविवाहित प्रमाण पत्र

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana में आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आवेदन आप अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से या फिर ऑनलाइन कर सकते है |
gaura devi kanya dhan yojana application form
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको आवेदन पत्र का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
  • आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते है:
  • नंदा गौरा योजना फॉर्म PDF
nanda gaura devi kanya dhan yojana
  • यह फॉर्म PDF फोर्मेट में ओपन हो जायेगा आपको यह फॉर्म डाउनलोड कर लेना है | फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही भरनी है |
  • उसके बाद आपको फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करने है और इस फॉर्म को सम्बन्धित जन कल्याण विभाग में जमा करवाना है और इस प्रकार से आपका आवेदन हो जाता है |

स्कूल का पंजीकरण करने की प्रक्रिया

  • स्कूल का पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले गौरा देवी कन्या धन योजना ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर स्कूल का पंजीकरण का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
स्कूल का पंजीकरण
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज पर आपके सामने पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाता है | इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी भरनी है उसके बाद पंजीकृत करें के आप्शन पर क्लिक करना है |

पंजीकृत स्कुलो की सूचि कैसे देखें ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Gaura devi kanya dhan yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर पंजीकृत स्कुलो की सूचि का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
पंजीकृत स्कुलो की सूचि कैसे देखें
  • इस पेज पर आने के बाद आपको पाने जिले का चयन करना होता है | उसके बाद आपको लिस्ट दिखाई देगी |

सुझाव देने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले नंदा गौरा कन्या धन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको आपके सुझाव का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
nanda devi gaura kanya dhan yojana
  • आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें आपो मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है और फॉर्म को सबमिट कर देना है |

Gaura devi kanya dhan yojana Login करने की प्रक्रिया

  • लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
nanda devi kanya dhan yojana scheme
  • आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें आपको यूजर टाइप , यूजर आईडी , पासवर्ड और केप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन कर लेना है |

Contact Us

  • Designation Name
  • Nodal Officer IT Cell-Social Welfare and Tribal Welfare
  • Office Address
  • Bhagat Singh Colony, MDDA ,Dalanwala Dehradun-248001, Uttarakhand
  • Phone/Fax
  • Phone: 0135-2674121, 2674122, 2669764
  • WhatsApp No: 6395221188
  • Toll free No: 1800-180-4236
  • E-Mail
  • itcell[hypen]swd[hypen]uk[at]nic[dot]in or swditcell[at]gmail[dot]com

निष्कर्ष

उत्तराखंड सरकार के द्वारा शुरू Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2024 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से हमने आपको इस आर्टिकल में दी है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल की मदद से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment