एमपी हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2023: Hamara Ghar Hamara Vidyalaya

हमारा घर हमारा विद्यालय साप्ताहिक समय सारणी | Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Scheme | हमारा घर हमारा विद्यालय योजना मध्य प्रदेश ऑनलाइन | Hamara Ghar Hamara Vidyalaya pdf Download

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Yojana 2023 – मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता को लाभ प्रदान करने के लिए उनकी मदद करने के लिए समय समय पर अनेक प्रकार की लाभकारी योजना लेकर के आ रही है | जैसा की दोस्तों आप जानते है की हमारे देश में कोरोना सक्रमण छाया हुआ है और इस कोरोना के कारन काफी समय से देश भर में school बंद पड़े हुए है | इसी बीच प्रदेश के स्कूल के बच्चो को शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2023 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस विडिओ को पूरा देखें |

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Yojana 2023

इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य कोरोना के कारन बच्चो के पढाई के हो रहे नुकसान की भरपाई करना है |इस योजना की घोषणा 27 जून 2020 को प्रमुख सचीव रश्मि और प्रदेश की सरकार के द्वारा की गई थी | इस योजना को 6 जुलाई 2020 से लागु कर दिया गया है | इस योजना के तहत बच्चो को उनके घरो में ही शिक्षा प्रदान की जाएगी | हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के तहत छात्रों की सुबह 10 बजे से क्लास शुरू की जाएगी | योजना के तहत क्लास घंटी बजाकर के शुरू की जाएगी | इस योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चो को सभी विषयों की पढाई कराई जाएगी |

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Scheme Highlight

योजना का नाम हमारा घर हमारा विद्यालय योजना
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य मध्य प्रदेश
लाभार्थी राज्य के छात्र
उद्देश्य छात्रों को उनके घर पर शिक्षा प्रदान करना
कब शुरू की गई 6 जुलाई 2020
ऑफिसियल वेबसाइट educationportal.mp.gov.in

एमपी हमारा घर हमारा विद्यालय योजना का उद्देश्य

जैसा की दोस्तों आप जानते है की पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है | इसके कारन देश के में काफी समय से स्कूल बंद पड़े हुए है इससे बच्चे को उनकी पढाई का भरी नुकसान उठाना पड़ रहा है | मध्य प्रदेश सरकार ने बच्चो की पढाई की भरपाई करने के लिए इस योजना को शुरू किया है | इस योजना के तहत छात्रों को उनके घर पर भी पढाई कराई जाएगी छात्रों को नोट्स तैयार करवाए जायेंगे ,निबन्ध आदि प्रक्रिया पूरी की जाएगी | Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Scheme 2023 के तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को लाभ दिया जायेगा |

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Scheme के लाभ और विशेषताएं

  • प्रदेश के 1 से 8 तक के छात्रों को उनके घर पर भी पढाई करवाई जाएगी |
  • बच्चो को सभी विषयों की पढाई कराई जाएगी |
  • योजना के तहत प्रतेक सब्जेक्ट की 1 घंटे की क्लास होगी |
  • इस योजना से छात्रों को उनके घर में ही स्कूल का माहोल मिलेगा |
  • घर में रहकर कोई भी छात्र बोर ना हो तनाव में ना आये इस लिए हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के तहत छात्रों को शनिवार को मनोरजंन से जुडी गतिविधिया करवाई जाएगी |
  • छात्रों की पढाई में रूचि बनाने के लिए उनको योग शिक्षा भी दि जाएगी |
  • सुबह 10 बजे से 1 बजे तक छात्रों की कक्षा आयोजित की जाएगी |
  • योजना के तहत छात्रों के घर में घंटी बजाई जाएगी उसके बाद शिक्षक पढाना शुरू करेंगे |

हमारा घर हमारा विद्यालय साप्ताहिक समय सारणी

इस योजना के तहत छात्रों को दी जाने वाली ऑनलाइन शिक्षा की समय सरणी निम्न प्रकार से रहेगी :-

hamara-ghar-hamara-vidyalaya-time-table

Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Time Table 2023

  • योजना के तहत प्रतेक दिन अलग अलग सब्जेक्ट के लिए विडिओ का लिंक दिया जायेगा |
  • रेडिओ स्कूल के सुनने का कार्यक्रम – 11 से 12 बजे तक
  • पाठ्यक्रम के अध्यन का समय – 12 बजे से 1 बजे तक
  • खेल ,कहानियां और मनोरंजन जैसी गतिविधियों के लिए – 4 से 5 बजे तक
  • शनिवार को पूरा दिन मनोरंजन करवाया जायेगा |
  • योजना के तहत शिक्षक छात्र के साथ साथ उनके अभिभावकों से भी फीडबैक लेंगे |

Leave a Comment