हरियाणा बैटरी स्प्रे पंप सब्सिडी योजना : Haryana Battery Spray Pump Subsidy Scheme

Haryana Battery Spray Pump Subsidy Scheme: हरियाणा सरकार किसानो के लिए अनेक क्षेत्र मे अनेक प्रकार की योजना ला रही है हरियाणा बैटरी स्प्रे पंप सब्सिडी योजना के तहत कृषि और किसान कल्याण विभाग ने कृषि यंत्र बैटरी चालित स्प्रे पंप पर 50% सब्सिडी देने के निर्णय लिया है वे किसान जो अनुसूचित जाती के तहत आते है योजना के तहत बैटरी चालित स्प्रे पंप की सब्सिडी हेतु कृषि एव किसान कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट agriharyanacrm.com जाकर Haryana Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इस आर्टिकल मे हम आपको एच.आर. बैटरी स्प्रे पंप सब्सिडी योजना क्या है इसकी पात्रता डॉक्युमेंट आदि के बारे मे पूरी जानकारी देंगे

हरियाणा बैटरी स्प्रे पंप सब्सिडी योजना

Haryana Battery Spray Pump Subsidy Scheme

राज्य की कृषि एव किसान कल्याण विभाग कृषि यंत्र जेसे बैटरी चालित स्प्रे पंप पर किसानो को 50% सब्सिडी देगी राज्य मे SC वर्ग के किसानो की हालत को सुधारने के लिए सरकार ने Haryana Battery Spray Pump Subsidy Scheme को चलाया है एससी वर्ग का कोई भी किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है बैटरी चालित स्प्रे पंप के तहत सब्सिडी के लिए हरियाणा मे ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से शुरू हो गए है |

इस योजना के तहत किसानो को 50% सब्सिडी देने का फेसला राज्य के कृषि एव किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने आधिकारियों के साथ बैठक मे लिया इस बैठक मे इन अधिकारिओ ने इस योजना के अलावा किसानो की आर्थिक स्थिति के बारे मे खेती से जुड़ी हुई सुविधा के बारे मे भी चर्चा की है | अगर किसान भाई कृषि यंत्र बैटरी चालित स्प्रे पंप पर 50% सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है तो उनको इसके लिए निम्न प्रकार के स्टेप फॉलो करने होंगे जो की नीचे दिये गए है |

Haryana Battery Spray Pump Subsidy Scheme highlights

योजना का नाम बैटरी स्प्रे पंप सब्सिडी योजना
स्थानहरियाणा
लाभार्थी राज्य के किसान भाई
उद्देश्यकिसानो को कृषि यंत्र पर सब्सिडीउपलब्ध करवाना
योजना का प्रकारCM योजना
ओफ़्फ़िसियल वेबसाइटwww.agriharyanacrm.com

Haryana Battery Spray Pump Subsidy Scheme का उद्देश्य

किसानो की हालत केसी है ये बात तो किसी से छुपी नहीं है लेकिन SC वर्ग के किसानो की आर्थिक स्थिति सबसे ज्यादा खराब है ये किसान अपनी खेती के लिए किसी भी प्रकार का कृषि यंत्र खरीदने मे असमर्थ है इनकी आर्थिक स्थिति को सुधारणा ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है इसलिए सरकार Haryana Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme के तहत किसानो को 50% तक सबसिडी देती है |राज्य के किसानो की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार अनेक प्रकार की लाभकारी योजना लेकर के आ रही है |

बैटरी स्प्रे पंप सब्सिडी योजना के लिए पात्रता

  • लाभार्थी हरियाणा राज्य का स्थायी निवाशी होना चाहिए |
  • आपको यह बता देते है की Haryana Battery Spray Pump Subsidy Scheme का लाभ केवल किसान ले सकता है किसान के अलावा कोई और इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है |
  • आवेदक किसान अनुसूचित जाती का होना चाहिए |
  • पहले से इस प्रकार की कोई योजना का लाभ अगर आवेदक ले रहा है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा |

Haryana Battery Spray Pump Subsidy Scheme के लिए दस्तावेज

  • किसान प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • रिहायसी प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक की फोटो कॉपी
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो

हरियाणा बैटरी स्प्रे पंप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

Haryana Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको बैटरी चालित स्प्रे पंप पर अनुदान हेतु आवेदन करे का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करे जिसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाता है |
h2
  • न्यू पेज पर आपको SC Scheme का चयन करके Proceed to Apply पर क्लिक करना होता है।
h3
  • न्यू बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने इस योजना का एप्लीकेसन फॉर्म खुल जाता है इस आवेदन पत्र मे मांगी गयी जानकारी जेसे की नाम, आधार नंबर, पिता/पत्ति का नाम, श्रेणी आदि की जानकारी आपको इस फॉर्म मे भरनी होती है |
  • फिर आपसे इस फॉर्म मे बैंक का नाम, मोबाइल नंबर, ब्रांच का नाम, खाता संख्या, IFSC कोड, PAN आदि की जानकारी आपको इस मे डालनी होती है और ये सारी जानकारी देने के बाद Submit Details पर क्लिक कर देना होता है |
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदक के पास मोबाइल नंबर पर एक मैसेज के जरिये जानकारी मिलती है की आपका फॉर्म है वो स्वीकार कर लिया गया है इसके बाद सरकार आपके फॉर्म मे दी गयी सारी जानकारी को स्त्यापित करती है और उसके बाद आपके खाते मे सब्सिडी की राशि ट्रान्सफर कर देती है।
  • इस प्रकार से आप Haryana Battery Spray Pump Subsidy Scheme के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Helpline Number

  • कृषि भवन नंबर – 0172-2521900 or 18001802117
  • किसान कॉल सेंटर – 1800-180-1551
  • हेल्पलाइन नंबर – 0172-2571553,0172-2571544
  • ईमेल आईडी -agriharyana2009@gmail.com or psfcagrihry@gmail.com

Leave a Comment

sarkari yojana