झारखण्ड लेबर कार्ड 2023: Jharkhand Labour Card List Download

Jharkhand Lebar Card list 2023 | Jharkhand Labour Card Online Apply | Jharkhand Labour Card Online Registration | Jharkhand Labour Card Download

झारखण्ड लेबर कार्ड 2023 – राज्य सरकार ने राज्य के असंघठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो के लिए लेबर कार्ड जारी किया है | अगर आपका लेबर कार्ड नहीं बना हुआ है तो आप झारखण्ड के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के इसके लिए आवेदन कर सकते है | दोस्तों इस आर्तिकाल में हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार से झारखण्ड लेबर कार्ड 2023 बना सकते है और मजदुर कार्ड के लाभ,पात्रता ,दस्तावेज क्या क्या है इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े |

Jharkhand Labour Card Online Apply 2023

झारखण्ड सरकार ने लेबर कार्ड प्रदेश के मजदूरो के लिए जारी किया है ताकि उनको सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त हो सके | साथ ही सरकार यह भी पता लगा सकती है की राज्य में मजदूरो की संख्या कितनी है | मजदुर कार्ड से सरकार राज्य के मज्दुरू को वित्तीय सहायता प्रदान करती है | श्रमिको के बच्चो को पढाई कर लिए वित्तीय मदद देना ,श्रमिक की बेटी की शादी पर वित्तिय सहायता प्रदान करना आदि और भी बहुत से लाभ है जो सरकार इस कार्ड के जरिये लाभार्थी को देती है | अगर आपका लेबर कार्ड नहीं बना हुआ है तो आप झारखण्ड के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के इसके लिए आवेदन कर सकते है |

Jharkhand Labour Card List 2023 Highlights

योजना का नाम झारखण्ड लेबर कार्ड
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य झारखण्ड
लाभार्थी राज्य के मजदुर
ऑफिसियल वेबसाइट https://shramadhan.jharkhand.gov.in/home

Jharkhand labor codes न्यू अपडेट

झारखण्ड सरकार प्रदेश में मजदूरो की मदद करने के लिए कई र्पकर के नियम ला रही है |सरकार श्रमिको के कल्याण के लिए जल्द ही चार लेबर कोड जारी करेगी | प्रदेश में नए कानून लागु होने से असंगठित  क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिको को इएसआइसी की सुविधा मिलेगी साथ में श्रमिको के परिवार की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जायेगा |झारखण्ड सहित देश के 8 राज्यों ने इस कानून के लिए सहमती जताई है | इस चार लेबर कोड में ऑक्यूपेशनल सेफ्टी, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशन कोड, इंडस्ट्रियल रिलेशन कोड, सोशल सिक्यूरिटी कोड और वेज कोड शामिल हैं |

Jharkhand Majdur Card के लिए पात्रता

  • झारखण्ड राज्य का मजदुर ही इस योजना के लिए पात्र है |
  • राज्य का कोई भी महिला मजदुर या पुरुष इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है |
  • आवेदक की उम्र 18 साल से लेकर के 60 साल होनी चाहिए |

झारखण्ड मजदुर कार्ड के तहत आने वाले मजदुर

  • राज्य के वे सभी मजदुर जो असंघठित क्षेत्र में काम करते है |
  • भवन निर्माण और सड़क निर्माण करने वाले श्रमिक
  • पेंटर ,बढई, लौहार का काम करने वाले मजदुर
  • वेल्डिंग लोहा बांधने वाल श्रमिक
  • बिजली का काम करने वाले
  • सीमेंट मिटटी का गारा बनाने वाले
  • रोलर चालक ,पुल आदि का निर्माण करने वाले
  • राजमिस्त्री और उने हेल्पर
  • मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदुर (बागवानी और वानिकी मजदुर को छोड़कर)

झारखण्ड लेबर कार्ड के दस्तावेज

मजदुर कार्ड बनाने के लिए आपको निम्न प्रकार के document की जरूरत होगी :-

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पेन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अगर कोई मनरेगा मजदुर है तो जॉब कार्ड देना होगा
  • ठेकेदार के तहत 90 दिन के कार्य करने के प्रमाण पत्र

झारखण्ड मजदुर कार्ड के तहत आने वाली योजनाये -Labour Department Jharkhand Schemes

झारखण्ड लेबर कार्ड के तहत कोन कोन सी योजनाये आती है अगर आपको यह जानना है तो अप राज्य की श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के भी पता कर सकते है निचे कुछ योजनाओ के नाम बताये गए है जो की आप देख सकते है :-

  • समेकित आम आदमी बीमा सहायता योजाना
  • साईकिल सहायता योजाना
  • झारखण्ड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजाना
  • श्रामिक औजार सहायता योजाना
  • मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजाना
  • चिकित्सा सहायता योजाना
  • चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजाना
  • अंत्येष्टि सहायता योजाना
  • मातृत्व प्रसुविधा योजाना
  • विवाह सहायता योजना
  • पेंशन योजाना
  • निःशक्तता पेंशन योजाना
  • परिवार पेंशन योजाना
  • अन्नाथ पेंशन योजना
  • निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना

Jharkhand Labour Card Ke Fayde क्या है ?

  • अगर आप के मजदुर है तो आपके पास लेबर कार्ड होना जरुरी है |
  • लेबर कार्ड की मदद से आप राज्य सरकार और केंद्र सरकर के द्वारा चलाई जाने वाली कई प्रकार की लाभकारी योजना का लाभ ले सकते है |
  • लेबर कार्ड की मदद से आपके बच्चो को छात्रवृति योजना , शादी अनुदान योजना जैसी योजना का लाभ सरकार की और से दिया जाता है |
  • झारखण्ड लेबर कार्ड से आपको चिकित्सा सहायता , मातृत्व सहायता जैसे योजनाओ का लाभ सरकार की ओर से दिया जाता है |
  • अगर आपके पास लेबर कार्ड नहीं नहीं है तो आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके लेबर कार्ड बना सकते है |

झारखंड लेबर कार्ड 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • अगर आपका labour card नहीं बना हुआ है और आप लेबर कार्ड बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले झारखण्ड की श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए आपको लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जाता है इस फॉर्म के निचे आपको Not Registered? Register here का आप्शन दिखाई देगा कुछ इस प्रकार से :-
झारखण्ड लेबर कार्ड ऑनलाइन
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा | जो की आपको कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा |
User Registration
  • इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे की नाम ,ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर ,यूजर नाम , पासवर्ड आदि दर्ज करके Register पर क्लिक करना है |
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉग इन करना है | लॉग इन करने के लिए आपको लॉग इन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें आपको यूजर नाम और पासवर्ड डालकर के लॉग इन कर लेना है |
  • उसके बाद आपके सामने झारखण्ड लेबर कार्ड का फॉर्म ओपन हो जायेगा आपक उसमे मांगी गई सभी जांनकारी दर्ज करनी है उसके बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है |

आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

  • अगर आपने jharkhand shramik card के लिए आवेदन की है और आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको सबसे पहले लॉग इन करना होगा लॉग इन करने के लिए आपको यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जायेगा इस पेज पर आने के बाद आपको आवेदन की स्थिति का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जायेगा इस पेज पर आने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सर्च पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन कि स्थिति आ जाती है |

झारखंड प्रवासी मजदूर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • अगर आप एक प्रवासी मजदुर है और झारखण्ड मजदुर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले झारखण्ड श्रमाधान की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर प्रवासी श्रमिक के पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
प्रवासी मजदूर ऑनलाइन फॉर्म
  • न्यू पेज पर आपके सामने प्रवासी मजदूर ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जायेगा |इसमें मांगी गई जानकारी जैसे की मुलभुत जानकारी ,बैंक खाता विवरण , घर का पता ,काम के स्थान का पता आदि सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है |

Contact Us

  • अगर आपको झारखण्ड लेबर कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क भी कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले झारखण्ड श्रमाधन की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
contact us
  • क्लिक करने के बाद इस पेज पर आपके सामने सारी कांटेक्ट डिटेल आ जाती है आप सम्बन्धित विभाग से कांटेक्ट कर सकते है |

FAQs

Q. झारखण्ड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजाना क्या है ?

Ans. इस योजना के तहत पंजीकृत मजदुर को दुर्घटना होने पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है | अगर पंजीकृत मजदुर को मोती हो जाती है तो उसके द्वारा नामित/क़ानूनी व्यक्ति 4 लाख रूपये की वित्तीय सहायता दी जाती है | दुर्घटना में पूर्ण अपंगता या फिर आंशिक अपंगता होने पर 3 लाख रूपये और सामान्य मृत्यु होने पर 1 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है |

Q. मजदुर मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजाना क्या है ?

Ans. मजदुर के दो मेधावी छात्रों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है | अगर कामगार का बेटा या बेटी क्लास अच्छे नंबर लाते है तो उन्हें प्रोत्शाहन राशी दी जाती है | क्लास 1 से 8 तक के बच्चे को 4000 रूपये ,क्लास 9 से 12 तक के छात्र या छात्रा को 10,000 रूपये ,स्नातक /स्नातकोतर /डिप्लोमा छात्र या छात्रा को 20,000 रूपये ,इंजीनियरिंग /मेडिकल के स्टूडेंट को 40,000 रूपये की वित्तीय मदद दी जाती है |

8 thoughts on “झारखण्ड लेबर कार्ड 2023: Jharkhand Labour Card List Download”

Leave a Comment