झारखण्ड वोटर लिस्ट 2024: Jharkhand Voter List, ऑनलाइन चेक

Jharkhand Voter List 2024: अगर अपने मतदाता सूचि में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है तो आपको बता दे की झारखण्ड निर्वाचन आयोग ने नई वोटर लिस्ट जारी कर दी है | आप अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते है | अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में आ जाता है तो आप राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव में अपना मत दे सकते है | इस आर्टिकल में हम आपको Jharkhand Voter list के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे की आप किस प्रकार से वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते है इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

jharkhand panchayat chunav

Jharkhand Voter List 2024

प्रदेश में आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव शुरू होने वाले है | इस बीच निर्वाचन आयोग ने नई मतदाता सूचि जारी कर दी है | नई मतदाता सूचि में 5 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम जोड़े गए है | एसे मतदाता जिनका नाम अभी भी मतदाता सूचि में नहीं है और जिनकी उम्र 18 साल या इससे अधिक हो गई है वे अपने BLO को form-6 भरकर के मतदाता सूचि में नाम जोड़ सकते है |

निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी की गई मतदाता सूचि में पिछली जनगणना में राज्य का लिंगानुपात 947 बताया गया है जबकि वर्तमान लिंगानुपात 931 दर्शाया गया है | न्यू Jharkhand Voter list के आधार पर झारखण्ड में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 35 लाख 328 है जिनमे से 337 मतदाता थर्ड जेंडर है | राज्य में महिला और पुरुष वोटरों की कुल संख्या 2 करोड़ 35 लाख 38 हजार 991 है | अगर आपने अब ही तक यह कार्ड नहीं बनाया है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

Jharkhand Voter List Overview

योजना का नाम झारखण्ड वोटर लिस्ट 2024
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य झारखण्ड
लाभार्थी राज्य की जनता
उद्देश्य जनता को वोटर लिस्ट ऑनलाइन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटceo.jharkhand.gov.in

Jharkhand Voter List का उद्देश्य

मतदाता सूचि में प्रतेक वर्ष नए नाम जोड़े जाते है और कुछ हटाये जाते है | जिनकी उम्र 18 साल की हो जाती है उनका नाम इसमें जोड़ा गया है | राज्य में आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव होने वाले है | जिन लोगो के नाम माता सूचि में है वे आने वाले चुनाव में अपना वोट कर सकते है | झारखण्ड वोटर लिस्ट 2024 देखने के लिए आपको कही जाना नहीं है बल्कि आप ऑनलाइन अपने घर पर बैठे इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते है |

झारखण्ड ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट कैसे देखें ?

अगर आप पंचायत वोटर लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

jharkhand panchayat chunav date
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Search Elector name in E-Roll का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
jharkhand panchayat chunav kab hoga
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें आपको सबसे पहले रोल टाइप का चयन करना है उसके बाद डिस्ट्रिक्ट ,AC,पार्ट ,और केप्चा कोड दर्ज करके ओके पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके डिवाइस में Jharkhand Voter List With Photo 2024 PDF Download हो जाएगी जो की आपको कुछ इस प्रकार से दिखाई देगी |
Jharkhand Voter List With Photo
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है |

अपने बूथ को जानने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ceo jharkhand की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Know Your Booth का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
jharkhand state voter list
  • इस पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले अपने जिले का चयन करना है उसके बाद निकटतम स्थान का नाम दर्ज करें और केप्चा कोड दर्ज करके सर्च पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद सम्बन्धित विवरण आपके सामने आ जायेगा |

Jharkhand Voter list एप्लीकेशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • अगर आपने voter आईडी कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप अपने आवेदन का स्टेटस देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track Application Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
jharkhand panchayat chunav ka
  • इस पेज पर आने के बाद आपको अपनी रेफ्रेसं आईडी दर्ज करनी है उसके बाद Track Status पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी |

झारखण्ड वोटर लिस्ट हेल्पलाइन नंबर

  • Ph.:0651-2440077/2444787/2444453
  • Email: ceo_jharkhand@eci.gov.in , ceocomputercel1@gmail.com

निष्कर्ष

इस आर्टिकल की मदद से आप आसानी से अपना और अपने परिवार में किसी भी व्यक्ति का नाम Jharkhand Voter List 2024 में चेक कर सकते है। यदि आपका नाम इस सूचि में आ जाता है तो आप आने वाले चुनाव में अपना वोट कर सकते है। आप अपने मोबाइल फोन से घर बैठे इसे लिस्ट को निकाल सकते है।

Leave a Comment

sarkari yojana