कौशल पंजी क्या है? : Kaushal Panjee, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Kaushal Panjee: यह केंद्र सरकार ने ग्रामीण युवाओ को कौशल और व्यवसाय प्रदान करने के लिए शुरू की है | अब देश का कोई भी व्यक्ति Kaushal Panjee Online Application Form इसके DDUGKY / RSETI के पोर्टल पर जाकर के पर रजिस्ट्रेशन कर सकता है | जो ग्रामीण युवाओ बेरोजगार है वो भारत सरकार की इस योजना का लाभ प्राप्त करके फ्री में स्किल ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है इच्छुक उमीदवार निः शुल्क कौशल पंजीकरण कर सकता है | ग्रामीण युवाओ के लिए DDUGKY कोस्ट प्लेसमेंट लिंक्ड स्किल ट्रेनिंग स्कीम के तहत है | इसमें कई प्रकार के विकल्प है जैसे की IT सेक्टर ,अंग्रेजी प्रशिक्षण ,एप्टिट्यूड आधारित है | आज हम आपको आर्टिकल के जरिये कौशल पजीकरण की जानकरी देंगे की इसकी पात्रता, दस्तावेज, लाभ क्या है इसलिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Kaushal Panjee Kya Hai?

यह पोर्टल केंद्र सरकार के द्वारा चलाया गया है जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओ को कौशल और व्यवसाय प्रदान करना है | अगर आप भी इसके तहत आवेदन करना चाहते है तो आप Kaushal Panjee के पोर्टल पर जाकर के रजिस्ट्रेशन कर सकते है | Kaushal Panjee में आवेदन आप फ्री कर सकते है | आवेदन करके लाभार्थी ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहयोग से बेंको से जुड़ सकते है | इस आर्टिकल में हम आपको Skill Development Training , Skill Registration, कौशला पंजीकरण, कौशला योजना, DDUGKY पोर्टल, ग्रामीण कौशला योजना के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे | जो लोग kaushal panjee के तहत आवेदन करना चाहते है वो ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर के आवेदन कर सकते है | लाभार्थी को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDUGKY) और ग्रामीण स्वरोगर प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) के तहत रोजगार मिलेगा और कौशल प्रशिक्षण मिलेगा |

Kaushal Panjee Highlights

योजना का नाम Kaushal Panjee Kya Hai
योजना टाइप भारत सरकार की योजना
लाभार्थी देश के सभी युवा लोग
उद्देश्य ग्रामीण युवाओ को कौशला प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट kaushalpanjee.nic.in

कौशल पंजी कर लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए |
  • देश के हर राज्य का कोई भी व्यक्ति इसके kaushal panjee registration कर सकता है |
  • आवेदक की उम्र 18 से 35 साल होनी चाहिए |
  • आवेदक कम से कम 8 th पास होना चाहिए |
  • जो व्यक्ति आवेदन करना चाहता है उसको DDUGKY / RSETI के तहत Koushal Panjee पाठ्यक्रम को पूरा करना होगा |

Kaushal Panjee के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

कौशल पंजीकरण के लाभ

  • जो इस योजना के लिए आवेदन करता है उनको Kaushal Panjee पर जो रोजगार मेले होते है उन पर उनको जानकारी दी जाएगी |
  • आप प्रशिक्षण करने के लिए फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
  • जन आवेदक का प्रशिक्षण पूरा हो जाता है तो उसे लगभग 3 महीने तक के लिए 8000 रूपये का वेतन मिलेगा |
  • लाभार्थी को मल्टी नेशनल कम्पनी में प्रशिक्षण के लिए मोका भी मिलेगा |
  • आवेदक अपनी पसंन्द के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन कर सकता है |
  • kaushal panjee के तहत 50 सेक्टर ऐसे है जहा से आवेदक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है |
  • अगर कोई इस योजना के तहत आवेदन करके प्रशिक्षण प्राप्त करता है तो वह अपने खुद का बिजनेस कर सकता है स्वरोजगार कर सकता है |
  • आपको बता दे की अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करते है तो आपको कम से कम 6 से 10 महीने का प्रशिक्षण लेना जरुरी है |
  • कौशल पंजी के तहत अगर आप आवेदन करते है तो लाभार्थी के नौकरी के अवसर बढ़ जाते है |

कौशल पंजी रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे :-

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट kaushalpanjee.nic.in पर आना होगा |
kaushal panjee
  • वेबसाइट पर आने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको Candidate Registration का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा |
kaushal panjee के लिए आवेदन
  • इस पेज पर आपको Next का बटन दिखाई देगा आपको next करना है |
kaushal panjee
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी सही सही देनी है | उसके बाद Save & Proceed पर क्लिक करना है |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको submit करना है और इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है |

कौशल पंजी स्टेटस कैसे देखे?

  • अगर आपने kaushal panjee online registration किया है और आप अपने रजिस्ट्रेशन कर स्टेटस चेक करना चाहते है तो आप कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • kaushalpanjee.nic.in पर आने के बाद आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर Candidate Registration Status पर क्लिक करना होगा |
  • इसमें आपको एक फॉर्म दिखाई देगा आपको इसमें अपनी Enter Registration ID डालनी है उसके बाद केप्चा कोड डालने है उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके आवेदन का स्टेटस आपके सामने आ जाता है |

कौशल पंजी सेण्टर कैसे खोजे

  • अगर आप इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है और आप अपने नजदीक Kaushal Panjee Center खोजना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Training Centre Near me का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
Kaushal Panjee Training Centre
  • इस पेज पर आने के बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगा आपको इसमें स्टेट,डिस्ट्रिक्ट और सेक्टर का चयन करना है उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके नजदीक जितने भी Kaushal Panjee Center है उनकी लिस्ट आपके सामने आ जाती है और आपको इसमें फोन नंबर भी मिलते है जिस से आप उनसे सम्पर्क कर सकते है |

Kaushal Panjee Candidate Registration Summary

  • अगर आप इस योजना के तहत Candidate Registration Summary देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Candidate Registration Summary का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने राज्य के अनुसार Summary आ जाएगी आप अपने राज्य का चयन करके registration summary देख सकते है |

कौशल पंजी लोगिन कैसे करे

  • लोगिन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा |
kaushal panjee login
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको लॉग इन फॉर्म दिखाई देगा आपको इसमें यूजर टाइप सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालने है उसके बाद केप्चा कोड डालकर के Sign in के बटन पर क्लिक करना है |और इस प्रकार से आप लॉग इन कर सकते है |

Kaushal Panjee Employer Registration करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको कौशल पंजी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको Employer Registration का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
Employer Registration
  • इस पेज पर आपके सामने Employer Registration फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको मांगी गई जानकारी जैसे की श्रेणी , बिजनेस का प्रकार आदि आपको सही सही दर्ज करना है |
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है |

ट्रेनर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Trainer Registration का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
Trainer Registration
  • इस पेज पर आपके सामने Trainer Registration फॉर्म ओपन हो जाता है इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे की नाम आदि सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है उसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है |

कौशल पंजी आईडी सर्च करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको kaushal panjee की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको साईट के होम पेज पर Search Your Kaushal Panjee Id का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
Search Your Kaushal Panjee Id
  • इस पेज पर आने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है इस फॉर्म में आप मांगी गई जानकारी जैसे की राज्य का नाम , डिस्ट्रिक्ट का नाम , Candidate का नाम आदि जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है उसके बाद आपको Sign Up पर क्लिक करना है |

हेल्पलाइन नंबर

  • Email ID – helpdesk[dot]kaushalpanjee[at]gmail[dot]com

2 thoughts on “कौशल पंजी क्या है? : Kaushal Panjee, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”

  1. Hello sir koushal panjee ka from online karte time meri d.o.b galt ho gaya hai aur category me bhi thodi si problem hai sir use obc karna hai

    Reply

Leave a Comment

telegram group join