Majhi ladki Bahin Yojana 2025: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना में आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार समय समय पर अनेक प्रकार की योजना लेकर आ रही है जिनमे से एक मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना (Mukhyamantri Majhi ladki Bahin Yojana) है। इस योजना को वर्ष 2024 में शुरू किया गया था। इस योजना का लाभ प्रदेश की महिलाओं को बेटियों को दिया जाता है।

यह योजना महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को बेटिओं के लिए शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये की वित्तीय मदद देती है। इस योजना में आवेदन करने के लिए सरकार ने ऑफिसियल पोर्टल ladakibahin.maharashtra.gov.in को भी शुरू किया है।

इस पोर्टल के माध्यम से आप माझी लाडकी बहीण योजना में आवेदन करने के साथ साथ अपने आवेदन का स्टेटस भी पता कर सकते है। अगर आप एक महिला या बेटी है और आपकी आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच है तो आप इस आर्टिकल में दिए गये स्टेप फॉलो करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Majhi ladki Bahin Yojana 2025

इस योजना का लाभ राज्य की सभी 21 वर्ष से 65 वर्ष की महिलाएं जो शादीशुदा है, परित्यक्ता, विधवा, परिवार की एक अविवाहित महिला आदि महिलाओं को लाभ दिया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को हर प्रकार से शश्क्त बनाना, उनकी परिवार में भागीदारी को सुनिश्चित करना, उनके स्वास्थय और पोषण को ध्यान में रखते हुए उनकी मदद करना है।

माझी लाडकी बहीण योजना में आवेदन करने के लिए और इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता को सुनिश्चित किया है जिसको आपको पूरा करना होता है तभी आप इस योजना के लिए पात्र बन सकते है और लाभ ले सकते है। महाराष्ट्र के महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है।

महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट 2025

योजनामाझी लाडकी बहीण योजना
राज्यमहाराष्ट्र
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थीमहिलाएं
लाभ1500 रूपये प्रतिमाह
आवेदन मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटladakibahin.maharashtra.gov.in

माझी लाडकी बहीण योजना के लाभ

इस योजना के तहत सभी महिलाओं को सरकार 1500 रूपये की राशी प्रतिमाह देगी है। यह राशी सीधे महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेज दी जाएगी इसलिए महिला को इस योजना का लाभ लेने के लिए उसके पास बैंक खाता भी होना जरुरी है।

जिन महिलाओं के परिवार की वार्षिक स्थिति बहुत खराब है, जिनकी आय बहुत कम है उन महिलाओं के लिए यह योजना सबसे अधिक फायदेमंद साबित होगी क्यूंकि इस योजना के तहत मिलने वाली राशी का उपयोग महिला अपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर करने के लिए कर सकती है और अपने परिवार की स्थिति को बेहतर कर सकती है।

आवेदन के लिए पात्रता

हर कोई महिला इस योजना में आवेदन नहीं कर सकती है आवेदन करने के लिए आपको कुछ पात्रता को पूरा करना होगा जो इस प्रकार से है:

  • आवेदक महिला महाराष्ट्र की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • सभी शादीशुदा, परित्यक्ता, विधवा, अविवाहित महिलाये पात्र है।
  • परिवार में कोई सदस्य आयकर दाता ना हो।
  • सरकारी कर्मचारी पात्र नहीं है।

आवेदन के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • महिला की फोटो
  • विवाह प्रमाण पत्र

माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप इस योजना के लिए पात्रता रखते है तो आप ऑनलाइन इस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है:

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको माझी लाडकी बहीण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर आपको क्रिएट अकाउंट का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, गाँव आदि जानकारी को दर्ज करना होगा और सबमिट करना होगा।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वो आपको दर्ज करना है और वेरीफाई करना है।
  • इतना करने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा और अब आपको यूजर नाम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा।
  • लॉग इन होने के बाद अगले पेज पर आपको मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जायेगा जिसमे महिला को जरुरी विवरण दर्ज करना होगा और जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार से आपका आवेदन हो जायेगा और अब आप अपने आवेदन का स्टेटस तत्काल इसी पोर्टल की मदद से चेक कर सकते है।

आवेदन का स्टेटस चेक करें

आवेदन करने के बाद आपको रिफरेन्स नंबर मिलेगा इन नंबर की मदद से आप अपने आवेदन का स्टेटस पता कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको माझी लाडकी बहीण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • फिर आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना लेना है।
  • आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा जहाँ पर आपको आवेदन का स्टेटस चेक करने के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर या फिर रिफरेन्स नंबर दर्ज करना होगा।
  • फिर चेक स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन का स्टेटस आ जायेगा।
  • इस प्रकार से कोई भी महिला इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है और लाभ ले सकती है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

telegram group join