मध्यप्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एव दुर्घटना समूह बिमा योजना आवेदन

स्वास्थ्य एव दुर्घटना समूह बिमा : मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी वर्ग के लोगो के लिए अनेक प्रकार की योजना चला रखि है | सरकार ने राज्य के कैमरामैन ,फोटोग्राफर और पत्रकार के लिए मध्यप्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एव दुर्घटना समूह बिमा योजना की शुरुवात की है | इसके तहत सरकार इन लोगो को दुर्घटना बिमा देगी और स्वास्थ्य बिमा देगी | पत्रकार बीमा योजना के अंदर एक व्यक्ति एक ही पालिसी के तहत वो स्वं ,पति या फिर पत्नी और बच्चो को सामिल कर सकता है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेगे की यह योजना क्या है और इस योजना का लाभ हम किस प्रकार से ले सकते है इसलिए आप बने रहिये हमारे साथ और आर्टिकल को पूरा पढ़े |

Madhya Pradesh Patrakar Swasthya Evm Durghatna Samuh Bima Yojana

दोस्तों जैसा की अप जानते है की मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के प्रतेक लोगो के लिए अनेक प्रकार की सरकारी योजना चला रखी है और इन योजनाओ का लाभ भी इन लोगो को मिल रहा है | आज हम आपको बताएँगे की मध्यप्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बिमा योजना क्या है | योजना के तहत दोस्तों सरकार राज्य के फोटोग्राफर ,पत्रकार और कैमरामैन को स्वास्थ्य और दुर्घटना बिमा उपलब्ध करवाती है |

योजना के तहत इन लोगो को सरकार 4 लाख रूपये का स्वास्थ्य बिमा और 10 लाख रूपये का दुर्घटना बिमा उपलब्ध करवाती है | इस योजना में व्यक्तिगत स्वास्थय बिमा के लिए 2 लाख रूपये का और दुर्घटना बिमा के लिए 5 लाख रूपये का आप्शन भी है | अगर लाभार्थी इस योजना में अपने पत्नी या पति या बच्चो को भी सामिल करना चाहता है तो उसे अतिरिक्त प्रीमियम देना होता है |

बिमा योजना के तहत राज्य का पत्रकार 2 लाख से 4 लाख रूपये का बिमा करवा सकता है | इस स्वास्थ्य और दुर्घटना बिमा की अवधि दोस्तों 1 साल के लिए होगी | और दोस्तों आपको बता दे की 60 वर्ष तक के संचार प्रतिनिधि की वार्षिक बिमा किस्त का 75% और 61 से 70 वर्ष के संचार प्रतिनिधि का वार्षिक बिमा क़िस्त 85% भुगतना जनसंपर्क संचालनाल के द्वारा किया जायेगा |

पत्रकार बीमा योजना मध्यप्रदेश Overview

योजना का नाम मध्यप्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एव दुर्घटना समूह बिमा योजना
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य मध्यप्रदेश
किसने शुरू की श्री शिवराज सिंह चौहान ने
लाभार्थी राज्य के पत्रकार ,कैमरामैन और फोटोग्राफर
उद्देश्य पत्रकार ,कैमरामैन और फोटोग्राफर को स्वास्थ्य बिमा और दुर्घटना बिमा उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइट mdindiaonline.com

MPPSEDSBY का उद्देश्य

दोस्तों सरकार ने प्रतेक वर्ग के लोगो के लिए योजना चला रखी है | चाहे वो प्रदेश का आम आदमी हो या फिर किसान हो सरकार ने सब के लिए कोई ना कोई योजना की शुरुवात करा रखी है | इसी प्रकार राज्य की सरकार ने प्रदेश के पत्रकार ,फोटोग्राफर और कैमरामैन को लाभ प्रदान करने के लिए इनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत की है | ये लोग इस योजना का लाभ लेकर के अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते है |

मध्यप्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एव दुर्घटना समूह बिमा योजना के लिए आवेदन

अगर दोस्तों आप एक पत्रकार है या फिर फोटोग्राफर है या फिर कैमरामैन है और आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है | दोस्तों आप एमपि पत्रकार बिमा योजना के लिए सम्बन्धित बिमा कम्पनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है | पहले इस योजना में आवेदन करने के अंतिम दिनांक 25 सेप्टेम्बर रखि गयी थी लेकिन अब इसकी अंतिम तारीख 30 सितम्बर 2020 है इसलिए आप इस तारीख से पहले पहले इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

एमपि पत्रकार स्वास्थ्य एव दुर्घटना समूह बिमा योजना की मुख्य बाते

  • दोस्तों आपको बता की लाभार्थी को जो इस योजना के तहत धनराशी दी जाएगी वो लाभार्थी के चिकित्स्य खर्च के प्रपुर्ती के लिए पालिसी अवधि के दौरान कवर की जाएगी |
  • इस योजना के तहत एक व्यक्ति एक पालिसी के तहत स्वं पति पत्नी या फिर बच्चो को शामिल कर सकता है |
  • योजना का लाभ भारत के किसी भी अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज के दौरान होने वाले खर्च को कवर करती है |
  • इस पालिसी में किसी भी प्रकार का कोई विराम ना होने पर इसे जीवन भर के लिए नवीनीकरण किया जा सकता है |
  • सभी प्रकार के रोगों को इस पालिसी के तहत कवर किया गया है |
  • योजना के तहत मेजर सर्जरी की दशा में बीमाकृत व्यक्ति को चाहे वो किसी भी उम्र का हो उसे बिमा राशी का 100% देय होगा |
  • मध्यप्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एव दुर्घटना समूह बिमा योजना में जो प्रीमियम दर होगी वो 2018-19 के तहत जो है वो ही रहेगी |

योजना की विशेषता

  • इस योजना में जो प्रीमियम देना होगा उसका 50% ही पत्रकार को देना होगा और बाकि का 50% जनसंपर्क विभाग देगा जो गैर अधिमान्य पत्रकार है उनको भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • योजना के तहत दैनिक समाचार पत्र के चार साप्ताहिक / पाक्षिक / मासिक पत्र पत्रिका और इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया के दो-दो प्रतिनिधियों को योजना में पात्र होंगे |
  • इस योजना के तहत पुरानी जो बिमा पालिसी है वो 3 अक्टूबर 2020 को समाप्त हो जाएगी | और नयी पालिसी 4 अक्तूबर 2020 से शुरू होगी |

एमपि पत्रकार योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक मध्यप्रदेश का स्थाई निवाशी होना चाहिए |
  • प्रदेश का केवल 21 साल से लेकर के 70 साल तक का आवेदक ही इस योजना के लिए पात्र है और जो पहले से लाभ प्राप्त कर रहा है वो 80 साल की उम्र तक इस योजना के लिए पात्र होगा |
  • अगर लाभार्थी अपने बच्चे ,पति या पत्नी को भी इसमें समिल्र करना चाहता है तो उसको इसके लिए अलग से प्रिमियम देना होगा |
  • पत्रकार योजना के तहत अधितकम 25 साल के बच्चे लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • बीमाधारक को अस्पताल में कम से कम 24 घंटो तक रहना होगा |
  • इस योजना में दन्त चिकित्सया केवल दुर्घटना की स्थिति में ही मान्य होगी |
  • लिस्‍टेड नेटवर्क अस्पतालों में बीमित व्यक्ति के इलाज के लिए केश्लेश की सुविधा रहेगी और नॉन नेटवर्क अस्पतालों में इलाज के खर्च की वापसी होगी |

मध्यप्रदेश पत्रकार योजना के लिए दस्तावेज

दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की इस योजना का लाभ अधिमान्यता पत्रकार और गैर अधिमान्यता पत्रकार दोनों ले सकते है और दोनों को लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज देने होते है जो की अप निचे देख सकते है :-

गैर अधिमान्यता

  • 12th Marksheet/Aadhar card/Voter Card/PAN Card/Driving Licenseपहचान पत्र
  • SAMPADAK KI ANUSHANSA
  • RNI CERTIFICATE
  • OLD INSURNACE CARD COPY(If Available)

अधिमान्यता

  • 12th Marksheet/Aadhar card/Voter Card/PAN Card/Driving Licenseपहचान पत्र
  • FORM 16
  • OLD INSURNACE CARD COPY(If Available)
  • अधिमान्यता कार्ड कॉपी या PPF स्लिप कॉपी

मध्यप्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एव दुर्घटना समूह बिमा योजना में में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

इस योजना में आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करे :-

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले मध्यप्रदेश शासन के लिए चिकित्सा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
मध्यप्रदेश शासन के लिए चिकित्सा पोर्टल
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Nominate Yourself का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करने पर आपको इसमें दो आप्शन दिखाई देंगे जिनमे एक होगा Adhimanyata और दूसरा होगा Gairadhimanyata का|
  • Adhimanyata पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी जैसे की नाम ,संसथान का नाम ,आधार संख्या आदि देनी होती है उसके बाद आपको बिमा राशी सेलेक्ट करनी है जो की आप 2 लाख रूपये या फिर 4 लाख रूपये सेलेक्ट कर सकते है |
  • उसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज अपलोड करने होते है | सभी प्रक्रिया होने के बाद आपको Confirm पर क्लिक करना होता है और इस प्रकार से आपका आवेदन हो जाता है |
  • इसी प्रकार से आप GairAdhimanyata के लिए आवेदन कर सकते है |

पत्रकार स्वास्थ्य एव दुर्घटना समूह बिमा योजना हेल्पलाइन नंबर

  • दोस्तों अगर आपको इस योजना के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो अप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :-
  • नवीन श्रीवास्तव ,सीनियर डिविजनल मैनेजर,यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी भोपाल  – फ़ोन नंबर – 0755 -2555338 , 9691851082
  • राजेशरावत , प्रशासनिक अधिकारी , यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी भोपाल – फ़ोन नंबर – 0755 -2492757 , 7305015820
  • पत्रकार कल्याण शाखा ,जनसम्पर्क संचालनालय ,भोपाल – फोन नंबर -0755 -4096320
  • बीमा कंपनी के कार्ड और क्लेम सम्बन्धी जानकारी के लिए एम डी इंडिया – फ़ोन नंबर – 0755 -4936991 मोबाइल नंबर – 9300101780

Leave a Comment