Nikshay Poshan Yojana In Hindi : जैसा की आप जानते है की केंद्र सरकार देश के हर वर्ग के लोगो के लिए अनेक प्रकार की लाभकारी योजना शुरू की है | देश के प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी ने देश के टीबी रोग से ग्रषित लोगो के लिए निक्षय पोषण योजना 2023 को शुरू किया है |
बहुत से ऐसे लोगो होते है जिनकी परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब होती है जिसके कारन वो अपना इलाज करवाने में असमर्थ होते है इस लिए सरकार इस योजना के तहत टीबी से ग्रषित लोगो को प्रति माह 500 रूपये उनके इलाज के दौरान देगी | दोस्तों इस आर्टिकल में हम निक्षय पोषण योजना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया , पात्रता , लाभ आदि के बारे में जानेगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
Nikshay Poshan Yojana 2023
टीबी रोगियों के लिए उनके पोषण के लिए चलाई गई यह योजना एक केंद्र सरकार की योजना है | इस योजना के तहत टीबी से ग्रसित लोगो को उनके पोषण के लिए 500 रूपये की आर्थिक मदद प्रति माह दी जाएगी | अगर कोई व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो वो टीबी मरीज स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर के Nikshay Poshan Yojana के लिए आवेदन कर सकता है जहाँ वे इलाज ले रहे है | केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई निक्षय पोषण योजना 2023 राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के द्वारा वित्त पोषित योजना है | देश में लगभग 13 लाख से अधिक रोगी टीबी के मरीजो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
Nikshay Poshan Yojana 2023 Overview
योजना का नाम | निक्षय पोषण योजना 2023 |
योजना टाइप | केंद्र सरकार की योजना |
लाभार्थी | देश के टीबी के मरीज |
उद्देश्य | टीबी के मरीजो के इलाज के लिए आर्थिक मदद देना |
ऑफिसियल वेबसाइट | nikshay.in |
NPY लाभार्थी निर्माण समय रेखा सूची
प्रत्येक टीवी पेशेंट की बैंक अकाउंट तथा आधार कार्ड के साथ निक्षय में एंट्री तथा फॉलोअप डिटेल्स | उसी दिन |
लाभार्थी सूची प्रेपरे करने का दिन | हर महीने की 1 तारीख |
लाभार्थी सूची की जांच करने का दिन | हर महीने की 3 तारीख |
लाभार्थी सूची अप्रूव होने का दिन | हर महीने की 5 तारीख |
भुगतान करने का दिन | हर महीने की 7 तारीख |
निक्षय पोषण योजना 2023 का उद्देश्य
डॉक्टर का कहना है की जो टीबी का मरीज होता है उसके लिए पोष्टिक आहार जरुरी होता है | अच्छी दवाई के साथ अच्छा पोष्टिक भोजन भी होना जरुरी है | देश में हजारो टीबी के मरीजो की मोत हर साल हो जाती है | बहुत से ऐसे लोग होते है जिनकी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारन वो अच्छा पोष्टिक आहार प्राप्त नहीं कर सकते है |
इस लिए केंद्र सरकार ने इन लोगो को लाभ देने के लिए Nikshay Poshan Yojana 2023 को शुरू किया है | इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी को इलाज के दौरान प्रतिमाह 500 रूपये प्रदान करेगी ताकि वे अपना इलाज अच्छे से करवा सके | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप जहा पर इलाज करवा रहे है उस टीबी मरीज स्वास्थ्य केंद्र पर पंजीकरण और नामांकन करवा सकते है |
Nikshay Poshan Yojana के लाभ
- इस योजना का लाभ टीबी मरीजों को दिया जायेगा |
- योजना में अब तक 13 लाख से अधिक आवेदन हो चुके है |
- निक्षय पोषण योजना को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शुरू किया गया है |
- लाभार्थी को हर महीने इलाज के दौरान 500 रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी |
- इस योजना के तहत केंद्र सरकार के डेटाबेस बनाएगी जिसमे रोगियों के आवश्यक रिकॉर्ड समय समय पर तैयार किये जायेंगे |
- टीबी के मरीज इस योजना का लाभ लेकर के उनमे आत्मविश्वास बढेगा |
- लाभार्थी को दी जाने वाली राशी लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे DBT के जरिये ट्रान्सफर की जाएगी इस लिए लाभार्थी के पास बैंक खाता होना जरुरी है |
निक्षय पोषण योजना के लिए पात्रता
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको निचे दी गई पात्रता का पालन करना होगा :-
- जो टीबी से ग्रसित है वो ही इस योजना के लिए पात्र है |
- आवेदक को इस योजना का लाभ लेने से पहले निक्षय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जो की 1 अप्रेल 2018 को या इसके बाद किया हो |
- अगर कोई टीबी मरीज इस पोर्टल पर पंजीकृत नहीं करता है तो वो इस योजना के लिए पात्र नहीं होगा |
Nikshay Poshan Yojana भुगतान की सूचि
मरीजों की श्रेणी | पहला प्रोत्साहन | दूसरा प्रोत्साहन | तीसरा प्रोत्साहन | चौथा प्रोत्साहन |
---|---|---|---|---|
नये मरीज | नामांकन के साथ | आईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 2 महीने के लिए | फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 6 महीने के लिए | NA |
औपचारिक रूप से रोगियों का ईलाज | नामांकन के साथ | आईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 3 महीने के लिए | ईलाज के बाद 5 महीने के लिए | फॉलो – अप क्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 8 महीने के लिए |
टीबी से पीड़ित व्यक्ति | नामांकन के साथ | फॉलो – अप एग्जामिनेशन के 2 महीने के लिए | क्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 4 महीने के लिए | फॉलो – अप सेशन के दौरान 6 महीने के लिए |
NPY के लिए दस्तावेज
आवेदन करने वाले व्यक्ति को डॉक्टर के द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र देना होगा जिससे यह साबित हो सके की आवेदक टीबी का मरीज है और इसके साथ बैंक खाता विवरण देना होगा | अगर मरीज का खुद का बैंक खाता नहीं है तो वो किसी दुसरे बैंक खाते को ऐड कर सकता है इसके लिए उसे लिखाकर के एक पत्र देना होगा |
निक्षय पोषण योजना में आवेदन कैसे करें ?
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट nikshay.in पर जाना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
- इस पेज पर आने के बाद आपको New Health Facility Registration का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
- इस पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता है | इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको देनी है जैसे की Facility Level , स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट आदि का चयन करना है उसके बाद आपको कंटिन्यु पर क्लिक करना है |
- उसके बाद अगला पेज ओपन हो जाता है इसमें आपको आपके उनिक आईडी नंबर मिलते है जो आपको अपने पास सुरक्षित रखने है |
- आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको होम पेज पर आना है और लॉग इन पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके समाने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको यूजर नाम और पासवर्ड डालकर के लॉग इन कर लेना है और आपके पजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाती है |
निक्षय पोषण योजना चेक स्टेटस कैसे करें?
यदि आपने इस योजना में आवेदन किया है तो आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है। आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस योजना के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने आवेदन की स्थिति पता कर सकते है। ये हेल्पलाइन नंबर आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे। इसके अलावा आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ASK FOR HELP के आप्शन पर क्लिक करके भी अपने स्टेटस का पता कर सकते है।
Nikshay Poshan Yojana Login कैसे करें?
- लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- आप फॉर्म में यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन कर सकते है।
Helpline Number
- Toll Free Number – 1800116666
उमीद करता हूँ दोस्तों की आपको यह Nikshay Poshan Yojana का आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इसमें आवेदन कर सकते है।
FAQs
केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ टीबी से ग्रसित लोगो को दिया जाता है उनके पोषण के लिए सरकार उनको वित्तीय मदद देती है.
इस योजना के तहत लाभार्थी को 500 रूपये की मदद प्रतिमाह उसके इलाज के दौरान दी जाती है |
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप टीबी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर के पंजीकरण और नामांकन करवा सकते है जहाँ पर आपका इलाज हो रहा है |